बारासात की BJP रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंगाल CM ममता बनर्जी पर दुर्गा पूजा को रोकने के प्रयास का आरोप लगाया। योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'यूपी में भी दुर्गा पूजा और मुहर्रम एक साथ हुआ। अधिकारियों ने कहा यह कैसे होगा? मैंने कहा कि पूजा का समय नहीं बदलेगा मुहर्रम के जुलूस का समय बदल दो। एक भी वारदात नहीं हुई न तब और न पिछले दो साल में। प्रशासन ने मुझे वहां भी पाठ पढ़ाने का प्रयास किया। मैंने कहा पूजा समय पर ही होगी, वह भी भव्य तरीके से होगी। आवश्यकता पढ़े तो हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी होगी। मैंने यह भी कहा कि मुहर्रम के जुलूस पर उद्दंडता करोगे तो ये आखिरी जुलूस होगा। यूपी में मुहर्रम और दुर्गा पूजा एक साथ हो सकती है तो कोलकाता और बारासात में क्यों नहीं?'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment