मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर से ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं क्या अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं है? दरअसल, भीड़ ने एक पुलिसकर्मी को ही अधमरा कर दिया। इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने देखा कि वो जिंदा है या मर गया? पूरा मामला मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना इलाके के तुर्की ओपी स्थित तारसन गांव का है, जहां पिछले दिनों काफी बवाल हुआ था। उस बवाल के बाद अलग-अलग एक के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वायरल वीडियो की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं।
ऐसे ही एक वायरल वीडियो में भीड़ हिंसक भेड़िया बन चुकी है। भीड़ इतनी बेकाबू हो चुकी है कि पुलिस वालों को ही पीट कर अधमरा कर दिया। खून से लथपथ जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़े पुलिसकर्मी को एक महिला नब्ज पकड़ कर यह देख रही है कि क्या वह जिंदा है या मर गया। दावा किया जा रहा कि यह वीडियो उसी तारसन गांव के बवाल के समय का है। एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कैसे पुलिस वाले हवा में फायरिंग करते हुए अपनी जान बचाकर भीड़ से भाग रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:- सड़क किनारे खेत से तीन शव मिलने के बाद हड़कंप, हत्या की आशंका
चौंकाने वाली बात ये है कि पूरे मामले पर उस समय एसएसपी ने कहा था कि कोई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है, जबकि वायरल वीडियो में नजर आ रहा कि भीड़ कैसे पुलिस को खदेड़ रही है। पुलिसकर्मी भी हवा में फायरिंग करते हुए जान बचाकर भाग रहे हैं। वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस ने जांच की बात कही है। साथ ही इस मामले में 16 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, 79 लोगों को नामजद किया गया है।
(वैशाली से चंद्रमणि के साथ मुजफ्फरपुर से के रघुनाथ की रिपोर्ट)
via WORLD NEWS