Featured Post
Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.
Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS
Sunday, November 28, 2021
‘Encanto’ Reaches No. 1, but Moviegoers Are Tough to Lure Back
Jamshedpur News : अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत, ठंड में कोहरे के चलते 6 ट्रेनें रद्द, देखिए जमशेदपुर की 5 बड़ी खबरें
रवि झा, जमशेदपुर
झारखंड (Jharkhand News) के जमशेदपुर में दिनभर की 5 बड़ी खबरों (Jamshedpur Latest News) पर नजर डालें तो रविवार का दिन हादसों से भरा रहा। अलग-अलग हादसों में जिले में चार लोगों की मौत हो गई, वही पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी खबर पर नजर डालें तो बिष्टुपुर के जुगसलाई स्थित पंप हाउस में खराबी होने के कारण पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से बागबेड़ा के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। जिससे यहां को लोग काफी परेशान हैं। अब लोगों ने डीसी कार्यालय के घेराव का फैसला लिया है। अगली खबर का रूख करें तो जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय (Saryu Rai) रविवार को जमशेदपुर के गोलमुरी मार्केट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानदारों की समस्या को सुनी और जल्द से जल्द उसे ठीक करने का अश्वासन दिया। वहीं बिष्टुपुर स्थित शहर का सबसे पुराना मंदिर आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम अब पूरी तरह डिजिटल हो गया है। वहीं रेल यात्रियों के अहम खबर है कि रेलवे ने जाड़े के मौसम में होने वाले कुहासे को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया। इसमें झारखंड से खुलने या गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। कुल 6 ट्रेनों को रद्द (Train Cancel News) किया गया है। जबकि एक ट्रेन के परिचालन की अवधी में कमी की गई है।
via WORLD NEWS
Phil Saviano, Survivor of Clergy Sex Abuse, Dies at 69
Stephen Sondheim, as Great a Composer as He Was a Lyricist
Israel and Morocco impose blanket bans on all foreign travelers.
‘Daddy at Your Service:’ Candidates promise a new era, but are tied to the past.
Hondurans seek a break from graft and despair in an election with repercussions for the United States.
Rohtas News : RJD विधायक फतेह बहादुर सिंह के होटल में छापेमारी, शराब की खाली बोतलें मिलने से मचा हड़कंप
अमित कुमार, सासाराम
बिहार के रोहतास में पुलिस (Rohtas Police) ने आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह (RJD MLA Fateh Bahadur Singh) के आवासीय होटल 'बुद्धा विहार' पर छापेमारी की। इस दौरान होटल (Bihar Police Rain in Hotel) से शराब की कई खाली बोतलें और डिब्बे बरामद हुए हैं। डेहरी की एएसपी डॉ. नवजोत सिमी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम बुद्धा विहार में जब छापेमारी करने पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया।
इस दौरान होटल के विभिन्न कमरों और स्टोर रूम की तलाशी ली गई। जहां से अंग्रेजी और देशी शराब की खाली बोतलें मिली हैं।शराबबंदी पर सख्ती को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बाद पुलिस एक्शन में है। उसी कड़ी में इस कार्रवाई को देखा जा रहा है। लेकिन जिस तरह से आरजेडी विधायक के आवासीय होटल से शराब के खाली बोतलें मिली ये शराबबंदी पर कई सवाल खड़े करती हैं। वहीं डेहरी की एएसपी डॉ. नवजोत सिमी मामले में कुछ खास बोलने से बचती हुई दिखी।
via WORLD NEWS
‘Papi a la orden’: los candidatos prometen una nueva era, pero están atados al pasado
Los hondureños buscan un alivio de la desesperación en unas elecciones con repercusiones para Estados Unidos
Virgil Abloh, Bold Designer of Men’s Wear, Dies at 41
Elecciones presidenciales en Honduras: ¿qué está en juego hoy?
Jennifer Nettles Had Sung ‘She Used to Be Mine.’ But Not While Crying.
Viral Video: आपने नोरा फतेही का दिलबर-दिलबर डांस देखा क्या, नहीं तो छत्तीसगढ़ के इस स्कूली छात्र को देखिए
गौरेला पेंड्रा, मरवाही
छत्तीसगढ़ के मरवाही जिले में सातवीं क्लास के एक बच्चे के डांस का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। माध्यमिक शाला, सरखोर पेंड्रा में पढ़ने वाले विवेक चतुर्वेदी (Vivek Chaturvedi Dance Video) ने डांस की ट्रेनिंग नहीं ली। उसने केवल वीडियो देखकर इसे सीखा है। इसके बावजूद उसके स्टेप्स किसी ट्रेंड डांसर पर भी भारी हैं। सत्यमेव जयते फिल्म का गाना दिलबर-दिलबर (Dilbar Song Dance Video) पर उसका डांस देख लोग तारीफ करते नहीं थक रहे।
फिल्म में इस गाने पर एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने डांस किया है। विवेक उनके डांस की हूबहू नकल कर लेता है। उसका डांस वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि विवेक को अगर सही प्रशिक्षण मिले तो वह डांस में और भी अच्छा कर सकता है।
छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों का अद्भुत टैलेंट इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में है। दो दिन पहले जांजगीर जिले के धर्मेंद्र दास के गाने का वीडियो वायरल हुआ था। धर्मेंद्र आंखों से देख नहीं सकता, लेकिन उसने जिस अंदाज में छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत गाया था कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उसके दीवाने हो गए थे। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से उसका वीडियो शेयर किया था। #Chhattisgarhviralvideo, #Norafatehi, #dilbarsong
via WORLD NEWS
Tejashwi Yadav News:'जल्द स्वस्थ होंगे लालू यादव', पटना पहुंचे तेजस्वी ने बताया आरजेडी मुखिया का हाल, नीतीश पर भी साधा निशाना
दिनकर, पटना
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav Health Update) का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है। आरजेडी मुखिया की तबीयत कैसी है इसकी जानकारी उनके छोटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दी है। दिल्ली से पटना लौटे आरजेडी नेता ने एयरपोर्ट पर कहा कि लालू यादव का क्रिएटिनिन लेवल (Creatinine Level) बढ़ा हुआ है। डायबिटीज के साथ कई इंफेक्शन भी हो गया है। डॉक्टर इलाज में लगे हुए हैं। आरजेडी मुखिया जल्दी स्वस्थ होंगे।
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार (Tejashwi Yadav on Nitish Kumar) पर भी हमला बोला और कहा है कि उनके शपथ का क्या मतलब है। उन्होंने विधानसभा में भी कहा था कि मिट्टी में मिल जाऊंगा और बीजेपी से नहीं मिलूंगा। अब देखिए...ऐसे में उनके शपथ का क्या मतलब है। आरजेडी विधायक के होटल में छापेमारी मामले को लेकर कहा कि कानून अपना काम करेगा।
इसे भी पढ़ें:- 'लालटेन युग में नहीं जानेवाले, आगे बढ़ चुके हैं', जगदा बाबू को ललन सिंह ने 'पकड़' लिया
नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 16 साल में बिहार बेरोजगारी में नंबर वन, भुखमरी में नंबर वन, अपराध में नंबर वन, आखिर 16 साल में क्या मिला। लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे तो उन्होंने 4 फैक्ट्री बिहार को दिया और रेलवे को मुनाफा दिया। उन्होंने कहा कि बिहार शिक्षा में जीरो, कुपोषण में जीरो, कारखाना में जीरो। यह डबल इंजन की सरकार नहीं है अब हर तरफ ट्रबल ही ट्रबल है।
via WORLD NEWS
Listen to Stephen Sondheim’s 20 Essential Songs
South Africa, whose scientists detected Omicron, is an outlier on the least vaccinated continent.
Does Omicron cause only mild illness? The jury is still out.
Donors Worry About Fate of Artifacts as Museum on Irish Famine Closes
मनीष तिवारी का अधीर रंजन पर पलटवार, शेयर कीं राजनाथ पर निशाना साधने वाले ट्वीट की तस्वीरें
Bettiah News : थाना बना 'जंग' का मैदान, देखिए कैसे लाठी-डंडों से लैस ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल, जानिए क्यों बरपा हंगामा
नागेंद्र नारायण, बेतिया
बिहार के बेतिया (Bihar News) में सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने नवलपुर थाने (Bihar Police) पर जमकर हंगामा किया है। देखिए कैसे लाठी-डंडे से लैश ग्रामीणों ने थाने के गेट पर जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक, मारपीट के एक मामले में नवलपुर थाना की पुलिस (Bettiah Police Station) पर लापरवाही के आरोप लगे हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों ने रविवार शाम को अचानक ही हंगामा शुरू कर दिया।
बताया जा रहा कि योगापट्टी के ढ़ढ़वा पंचायत में नवनिर्वाचित मुखिया सुनील कुमार के समर्थकों ने हंगामा किया। ग्रामीणों ने जमीनी विवाद में मारपीट के एक मामले को लेकर नवलपुर थाना पुलिस पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं। इसी को लेकर सैकड़ों की भीड़ ने थाने पर हल्ला बोला और जमकर बवाल काटा। इधर मामले की सूचना के बाद तुरंत ही बेतिया एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने SDPO को मौके पर भेजा। पुलिस टीम हालात संभाल की कोशिश कर रही है।
via WORLD NEWS