विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की मिग-21 बाइसन स्क्वाड्रन यूनिट अब एक नये शोल्डर पैच का इस्तेमाल कर रही है। नये शोल्डर पैच में मिग-21 बाइसन है जिसके साथ अभिनंदन ने पाकिस्तानी F-16 जेट को मार गिराया था। इस शोल्डर पैच पर लिखा है ‘फ़ाल्कन को मार गिराने वाला’। 27 फरवरी को अभिनंदन वर्तमान ने अपने मिग-21 से पाकिस्तान के F-16 को एक डॉगफाइट में मार गिराया था। उनका मिग-21 PoK में जा गिरा था जिसके बाद वह लगभग 60 घंटों तक पाकिस्तानी सेना की हिरासत में रहे थे। पाकिस्तान ने अभिनंदन को 1 मार्च की शाम को अटारी- वाघा बॉर्डर से भारत को सौंप दिया था।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment