गणेश चतुर्थी की तैयारियां पूरे देश में जोरशोर से शुरू हो गई हैं। इसी को देखते हुए लोग प्रसिद्ध स्थानों से मूर्तियां भी खरीदने निकल पड़े हैं। कुछ ऐसा ही नजारा जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में देखने को मिला। पुंछ निवासी महिला जोकि अब मुंबई में रह रही हैं, उन्होंने गणेश भगवान की तीन मूर्तियां खरीदीं। महिला का नाम किरण इशर है। 10 सालों से यहां से मूर्तियां खरीदकर ले जाती हैं। इसके पीछे उनका एक खास मकसद रहता है। इस बार उन्होंने मूर्तियां खरीदकर ले जाते समय कहा कि यह है बप्पा इंडो-पाक बॉर्डर चा राजा पुंछ से गणेश भगवान की मूर्तियों ले जाने के पीछे इशर का कहना है कि वह ऐसा इसलिए करती हैं ताकि जवानों का मनोबल बढ़े और लोगों के बीच सौहार्द की भावना पनपे।
via WORLD NEWS