Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Saturday, October 2, 2021

WORLD NEWS: Winter weather 2021: What do forecasters predict?


"Winter weather 2021: What do forecasters predict? As days become shorter and temperatures plummet, the winter season approaches once again. U.S. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Progressive and moderates engaged in spar over infrastructure package


"Progressive and moderates engaged in spar over infrastructure package Former DNC deputy press secretary Jose Aristimuno gives his thoughts following infrastructure fallout House of Representatives" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Oklahoma vet devastated after his American flags were stolen: 'This breaks me'


"Oklahoma vet devastated after his American flags were stolen: 'This breaks me' A veteran renowned for waving flags to thousands of cars in Edmond, OK is devastated that his flags were stolen. U.S. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Moab, Utah police release new bodycam footage of Gabby Petito domestic dispute


"Moab, Utah police release new bodycam footage of Gabby Petito domestic dispute Fox News correspondent Laura Ingle reports the latest developments in the Gabby Petito homicide Crime & Courts" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Professor sues UCLA after refusing to grade Black students more leniently than peers


"Professor sues UCLA after refusing to grade Black students more leniently than peers An accounting professor at UCLA said he filed a lawsuit against the school after it put him on leave and allegedly threatened to fire him for not grading Black student’s more leniently than White peers. U.S. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

Cheer Up, Liberals. You Have the America You Wanted.


Opinion New York TimesBy BY ROSS DOUTHAT Via NYT To WORLD NEWS

'मैं आलोचकों का बहुत सम्मान करता हूं, पर दुर्भाग्‍य से...', पीएम मोदी का विपक्ष‍ियों को जवाब

नई दिल्ली ने कहा है कि वह आलोचकों का बहुत सम्मान करते हैं। कई दफा तो उन्हें इनकी कमी भी महसूस होती है। कारण है कि लोग सिर्फ आरोप लगाते हैं और धारणा के आधार पर खेल करने का प्रयास करते हैं। इनकी संख्या बहुत ज्यादा है। ‘ओपन’ पत्रिका को दिए एक इंटरव्‍यू में प्रधानमंत्री ने शासन से जुड़े विभिन्न पहलुओं और अपनी निजी जीवन यात्रा पर अपनी बात रखी। कहा, ‘मैं महसूस करता हूं और मेरी धारणा भी है। मैं अपने स्वस्थ विकास के लिए बहुत ही खुले मन से आलोचनाओं को बहुत महत्व देता हूं। मैं ईमानदारी से आलोचकों का बहुत सम्मान करता हूं। लेकिन, दुर्भाग्यवश आलोचकों की संख्या बहुत कम है।’ आलोचना और आरोप का अंतर स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा, ‘ज्यादातर लोग सिर्फ आरोप लगाते हैं। जो लोग धारणा के आधार पर खेल करने का प्रयास करते हैं, उनकी संख्या बहुत ज्यादा है। जबकि आलोचना के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है। उस बारे में अध्ययन करना पड़ता है। लेकिन, आज की तेजी से भागती दुनिया में लोगों के पास इसके लिए फुर्सत नहीं है। लिहाजा, कभी-कभार मैं आलोचकों की कमी भी महसूस करता हूं।’ विपक्षी दल और कार्यकर्ताओं का एक समूह अक्सर प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हैं कि मोदी सरकार अपने आलोचकों के खिलाफ बदले की भावना से काम करती है। गुजरात के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनने के बाद शासन चलाने के मामले में सात अक्टूबर को दो दशक पूरा करने वाले मोदी ने कहा कि जीवन के शुरुआती चरण में राजनीति से उनका कोई लेना देना नहीं था और उनका झुकाव आध्यात्म की ओर अधिक था। उन्होंने कहा कि 'जनता की सेवा ही भगवान की सेवा है' के कथन ने उन्हें हमेशा प्रेरित किया। पीएम बोले, ‘जहां तक राजनीति की बात है, दूर-दूर तक मेरा इससे कोई नाता नहीं था। बहुत बाद में परिस्थितिवश और कुछ मित्रों के कहने पर मैं राजनीति से जुड़ा। वहां भी मैं संगठन कार्यों में मशगूल रहा।’ मोदी युवावस्था में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ गए थे। बाद में वह भाजपा में शामिल हुए। सामान्य परिवार में पले-बढ़े मोदी से प्रधानमंत्री बनने के उनके सफर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि देश की जनता ने उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। लगातार विश्वास जताया है। यह उनके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि यही हमारे लोकतंत्र की मजबूती है। उन्होंने कहा, ‘इसलिए जीवन स्तर ऊंचा कर लोगों को सशक्त करना उन्हें बहुत प्रेरित करता है। यह महत्वपूर्ण है कि हर युवा को मौका मिले। और जब मैं मौकों की बात करता हूं तो मेरा मकसद उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का होता है ताकि वो अपनी आकांक्षाओं की पूर्ति कर सकें और सम्मान का जीवन जी सकें।’

केंद्र ने हाई कोर्टों में न्यायाधीशों के लिए 106 नामों में से 7 किए मंजूर, CJI को उम्‍मीद बाकी को भी जल्‍द मिलेगी हरी झंडी

नई दिल्ली भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) एन.वी. रमण ने शनिवार को कहा कि केंद्र ने की ओर से हाल में हाई कोर्टों में न्यायाधीशों के लिए अनुशंसित 106 नामों में से सात को मंजूरी दी है। हाई कोर्टों के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए अनुशंसित नौ नामों में से एक को मंजूरी दी गई है। यहां एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में केंद्र से 'सहयोग और समर्थन' का आह्वान करते हुए प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि कानून मंत्री किरेन रिजीजू से उन्हें नामों की शीघ्र मंजूरी का आश्वासन मिला है। प्रधान न्यायाधीश ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, 'सरकार ने उनमें से कुछ (न्यायाधीश पद के नामों) को मंजूरी दे दी है। माननीय कानून मंत्री ने आश्वासन दिया है कि बाकी चीजें एक या दो दिनों में हो जाएंगी। मैं इन रिक्तियों को भरने और लोगों की न्याय तक पहुंच सुलभ करने के लिए सरकार को धन्यवाद देता हूं।' शीर्ष अदालत में 17 अगस्त को एक बार में अभूतपूर्व रूप से न्यायाधीश पद पर नियुक्ति के लिए नौ नामों की सिफारिश करने के अलावा न्यायमूर्ति रमण विभिन्न हाई कोर्टों के मुख्य न्यायाधीशों के तौर पर नियुक्ति के लिए नौ नामों और उच्च न्यायपालिका में न्यायाधीशों के खाली पदों को भरने के लिए 106 नामों की सिफारिश कर रिक्तियों को भरने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। सर्वोच्च अदालत में कॉलेजियम की ओर से नियुक्ति के लिए भेजे गए नामों को केंद्र ने तेजी से मंजूरी दे दी थी। उन्होंने कहा, 'मेरे साथी न्यायाधीशों और मैंने वादियों को तेजी से न्याय दिलाने में सक्षम बनाने का प्रयास किया है। मैं यह बताना चाहता हूं कि मई के बाद से मेरी टीम ने अब तक विभिन्न उच्च न्यायालयों में 106 न्यायाधीशों और नौ नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की है।' न्यायमूर्ति रमण ने कहा, 'सरकार ने अब तक न्यायाधीश पद के लिए अनुशंसित 106 में से सात और मुख्य न्यायाधीशों के लिए अनुशंसित नौ में से एक नाम को मंजूरी दी है। मुझे उम्मीद है कि सरकार बाकी नामों को जल्द ही मंजूरी देगी। इन नियुक्तियों से कुछ हद तक लंबित पड़े मामलों पर भी ध्यान दिया जाएगा। मैं न्याय तक पहुंच और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सरकार से सहयोग और समर्थन चाहता हूं।' राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण के छह सप्ताह तक चलने वाले ‘अखिल भारतीय कानूनी जागरूकता एवं संपर्क अभियान’ की शुरुआत के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश ने यह बात कही। इस अभियान का उद्घाटन महात्मा गांधी की जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया।

WORLD NEWS: Dr. Kent Ingle: Talking politics at college – 5 tips to help your student share opinions, learn from others


"Dr. Kent Ingle: Talking politics at college – 5 tips to help your student share opinions, learn from others In the classroom, we are seeing students less likely to engage in political dialogue out of fear of peers’ or faculty perceptions.  Opinion" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Jeanne Mancini: Women's March doesn't speak for me or many others who value human lives


"Jeanne Mancini: Women's March doesn't speak for me or many others who value human lives Those expecting this year’s Women’s March on Washington to be a gathering that welcomes all women will be disappointed. Opinion" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

यूपी पुलिस को सीएम योगी ने दी नसीहत


गोरखपुर में कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले में यूपी सरकार और पुलिस की जमकर फजीहत हुई। इस दौरान योगी सरकार को भी विपक्ष की खरीखोटी सुननी पड़ी। ऐसे में योगी आदित्यनाथ का दर्द छलका है। उन्होंने यूपी पुलिसवालों को नसीहत दी है कि एक चूक आपको नायक से खलनायक बना देती है। उन्होंने कहा कि पुलिस सही समय पर सही जानकारी पुलिस और सोशल मीडिया पर दे दे तो खलनायक बनने से बच सकते हैं।


via WORLD NEWS

बुलंदशहर में 10वीं की छात्रा की हत्या, लोगों में आक्रोश


बुलंदशहर जिले के खुर्जा देहात कोतवाली एरिया के एक गांव में ट्यूशन के लिए निकली दसवीं क्लास की छात्रा की सड़क से खींचकर हत्या कर दी गई। आरोपी शव को आरोपी झाड़ी में फेंककर फरार हो गए थे। पुलिस ने घटना से महज कुछ ही घंटे बाद एक युवक को हिरासत में लिया है। घटना को लेकर पुलिस उसे पूछताछ कर रही है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं लोगों ने हत्या के आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है।


via WORLD NEWS

Cheer Up, Liberals. You Have the America You Wanted.


Opinion New York TimesBy BY ROSS DOUTHAT Via NYT To WORLD NEWS

Pat Robertson Ends His Long Run as Host of ‘The 700 Club’


U.S. New York TimesBy BY MARIA CRAMER Via NYT To WORLD NEWS

राजनाथ सिंह का बड़ा बयान... लक्षद्वीप में मुस्लिमों की देशभक्ति पर नहीं कर सकता कोई संदेह

कवरत्ती रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि दुनिया में कोई भी व्यक्ति लक्षद्वीप में मुस्लिम आबादी या अन्य निवासियों की देशभक्ति पर संदेह करने या सवाल उठाने का साहस नहीं कर सकता है। कारण है कि उन्होंने संकट पैदा करने वाले या देश के खिलाफ वहां लोगों को भड़काने वाली भारत विरोधी ताकतों की कोशिशों को नाकाम किया है। सिंह ने महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘धरती पर कोई भी व्यक्ति लक्षद्वीप में मुस्लिम आबादी की देशभक्ति पर संदेह करने का साहस नहीं कर सकता है। कोई भी व्यक्ति लक्षद्वीप के लोगों की देशभक्ति पर सवाल खड़े नहीं कर सकता है।’ वह यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। सिंह ने कार्यक्रम के दौरान जलवायु परिर्वतन के मुद्दे और ‘ग्लोबल वार्मिंग’ के चलते समुद्र का जल स्तर बढ़ने से लक्षद्वीप के अस्तित्व के लिए पैदा हुए खतरे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कार्बन उत्सर्जन की कटौती की दिशा में सरकार के सकारात्मक रुख के तहत अगले साल एक जुलाई से एक बार इस्तेमाल किए जाने वाले (सिंगल यूज) प्लास्टिक तथा संबद्ध उत्पादों के विनिर्माण, बिक्री और उपयोग को प्रतिबंधित करने का फैसला किया गया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि भूमि पर स्वच्छता में सागर की सफाई को भी शामिल करना चाहिए। समुद्री पारिस्थितकी को स्वच्छ रखना होगा। द्वीप पर संकट पैदा करने की भारत विरोधी ताकतों की कोशिशों के मुद्दे पर सिंह ने कहा कि द्वीप की रणनीतिक लोकेशन व महत्व होने के कारण इस तरह की कोशिशें अतीत में और अभी भी की गई हैं, लेकिन द्वीप वासियों के चलते ये कोशिशें नाकाम हो गईं। उन्होंने कहा कि लक्षद्वीप में चरमपंथ, कट्टरपंथ और आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिशें की गई हैं, लेकिन ये सभी कोशिशों नाकाम हो गईं और इसके लिए वह केंद्र शासित क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हैं। सिंह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। लेकिन, जहां तक कट्टरपंथ की बात है, सरकार ने ऐसा कड़ा रुख नहीं अपनाया है और इसके बजाय कट्टरपंथ के रास्ते पर गए लोगों को मुख्य धारा में वापस लाने के लिए उन्हें समझाने-बुझाने का विकल्प चुना। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘कुछ निहित स्वार्थी तत्व मौजूदा केंद्र सरकार को अल्पसंख्यक विरोधी बता रहे हैं, जो कि गलत है और झूठा आरोप है।’ रक्षा मंत्री ने कहा कि द्वीप के लोग महात्मा गांधी के सिद्धांतों के सच्चे अनुयायी हैं और उनके बीच जाति, नस्ल या धर्म के आधार पर नफरत नहीं है। उन्होंने द्वीप के लिए केंद्र की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि लक्षद्वीप को अगला मालदीव बनाया जाएगा।

जमानत याचिकाओं पर पूर्ण प्रतिबंध बंदी की निजी स्वतंत्रता का उल्लंघन: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जमानत याचिकाओं या सजा निलंबन से संबंधित याचिकाओं पर पूर्ण प्रतिबंध बंदी की निजी स्वतंत्रता का उल्लंघन है। इसने कहा कि इस तरह के आदेश देकर राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ‘खुद को आवंटित न्यायिक कार्य से परे’ चले गए। शीर्ष अदालत ने यह टिप्पणी एक दुर्लभ मामले में की जहां राजस्थान उच्च न्यायालय ने अपने ही न्यायाधीश के दो आदेशों के खिलाफ शीर्ष अदालत से संपर्क किया है। इनमें से एक आदेश पिछले साल 31 मार्च को पारित किया गया जिसमें रजिस्ट्री को जमानत याचिकाओं, अपील, सजा निलंबन के आवेदन और अत्यावश्यक मामलों की श्रेणी में समीक्षा संबंधी याचिकाओं को तब तक सूचीबद्ध न करने को कहा गया था जब तक कि केंद्र कोविड माहामारी की वजह से लगाए गए राष्ट्रव्यापी पूर्ण लॉकडाउन को नहीं हटाता। उसी न्यायाधीश ने 17 मई 2021 को एक अन्य आदेश में पुलिस को निर्देश दिया था कि वह तीन साल तक की कैद की सजा वाले अपराधों में 17 जुलाई तक आरोपियों की गिरफ्तारी न करे। उच्च न्यायालय ने अपने न्यायाधीश के इन दोनों आदेशों के खिलाफ शीर्ष अदालत से संपर्क किया। न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की पीठ ने कहा, ‘‘हमारे मत में, 31 मार्च 2020 और 17 मई 2021 के आदेशों ने उस अदालत के न्यायाधीशों को आवंटित कार्य के मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की शक्तियों का अतिक्रमण किया है।’’ पीठ ने हाल में अपने फैसले में कहा कि दोनों उक्त आदेशों से संबंधित न्यायाधीश ने जमानत याचिकाओं, अपील, सजा निलंब के आवेदनों को सूचीबद्ध किए जाने पर पूर्ण रोक लगाकर ‘‘खुद को आवंटित न्यायिक कार्य से परे’’ जाने का काम किया है। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि जमानत याचिकाओं या सजा निलंबन से संबंधित याचिकाओं पर पूर्ण प्रतिबंध बंदी की निजी स्वतंत्रता का उल्लंघन है। इस मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विजय हंसारिया ने पैरवी की। शीर्ष अदालत ने संबंधित न्यायाधीश के दोनों आदेशों पर तीन अप्रैल 2020 और 25 मई 2021 को रोक लगा दी थी।

WORLD NEWS: China sends more aircraft toward Taiwan, one day after largest ever incursion


"China sends more aircraft toward Taiwan, one day after largest ever incursion The Chinese air force has sent more aircraft into Taiwan’s air defense zone, Taiwan’s military said on Saturday, one day after the largest incursion ever into the zone. World" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Miami nurse fired for mocking newborn baby with birth defects in photos on social media


"Miami nurse fired for mocking newborn baby with birth defects in photos on social media A Miami nurse was fired after posting a baby with birth defects on social media. U.S. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Largest Louisiana health system fines employees with unvaccinated spouses


"Largest Louisiana health system fines employees with unvaccinated spouses The largest health system in Louisiana will start fining employees hundreds of dollars a month if they are married to an unvaccinated person. U.S. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Democrats embroiled in progressive-moderate infighting over spending bill


"Democrats embroiled in progressive-moderate infighting over spending bill Rep. Henry Cuellar D-Texas, gives his thoughts after House Dems fail to whip votes for infrastructure package House of Representatives" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: AZ gubernatorial candidate on migrant surge: State border is experiencing ‘full-scale invasion’


"AZ gubernatorial candidate on migrant surge: State border is experiencing ‘full-scale invasion’ Arizona gubernatorial candidate Karrin Taylor Robson joins ‘The Ingraham Angle’ to discuss the migrant surge at the Arizona State border. Immigration" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Carjacking victim attacked with screwdriver says St. Louis deputy charged with murder saved his life


"Carjacking victim attacked with screwdriver says St. Louis deputy charged with murder saved his life A St. Louis deputy indicted for murder receives a positive testimony of good will from carjacking victim who says the officer saved his life. U.S. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS