Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Wednesday, April 13, 2022

Is Investing in Defense Contractors Actually Immoral?


Opinion New York TimesBy BY PETER COY Via NYT To WORLD NEWS

Sagar News Video: सागर में संस्कृत स्कूल के बटुकों का उपनयन संस्कार, शहर में भिक्षा मांगी फिर मिला गुरुमंत्र


सागर: बामन अवतार और राजा बली की कथा शायद ही किसी को पता न हो। जब भगवान ने दो पग में त्रिलोक नाप लिया और तीसरे पग के लिए स्थान न रहा। ऐसे में राजा बलि ने तीसरे पग को अपने सिर पर धारण किया था। ऐसा ही दृश्य सागर में दिखाई दिया जब बटुक ब्राह्मण यज्ञाेपवित के बाद सड़कों पर भिक्षाटन के लिए निकले। लोगों ने भी अभिभूत होकर दान किया। गोपाल गंज में स्थित संस्कृत पाठशाला में हर साल गुरुकुल में यह आयोजन होता है।

जनेऊ को उपवीत, यज्ञसूत्र, व्रतबन्ध, बलबन्ध, मोनीबन्ध और ब्रह्मसूत्र के नाम से भी जाना जाता है। यहां बता दें कि तिथियों के अनुसार प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वादशी को ही यगोपवीत संस्कार ऋषि परंपरा अनुसार संपन्न किया जाता है। ऋषि कुल संस्कृत विद्यालय में यह यज्ञोपवित संस्कार मुख्य आचार्य पंडित श्रीराम शुक्ला शास्त्री के सानिध्य में संपन्न हुआ।


via WORLD NEWS

As Mamet Returns to Broadway, His Claims on Pedophilia Get Spotlight


Theater New York TimesBy BY MARC TRACY Via NYT To WORLD NEWS

नक्सल प्रभावित इलाकों के विकास से लेकर GST सिस्टम तक... दिल्ली पहुंचे छत्तीसगढ़ के CM ने शाह और पीएम मोदी के आगे रखीं कई समस्याएं

गृह मंत्री अमित ​​शाह से अपनी मुलाकात में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने नक्सल प्रभावित सात जिलों को दिए जाने वाली विशेष सहायता राशि को फिर से शुरू करने की अपील की। वहीं उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संचार सुविधा बढ़ाने, बस्तर में सीआरपीएफ की दो और बटालियन की तैनाती, बस्तरिया बटालियन के गठन सहित विभिन्न मुद्दों पर बात की।

Investigators conducted a wide sweep for the suspect before his capture.


New York New York TimesBy BY CHELSIA ROSE MARCIUS, TROY CLOSSON AND SEAN PICCOLI Via NYT To WORLD NEWS

मोदी-बाइडन के बीच वर्चुअल बैठक हमारे लिए बेहद मददगार रही, इससे टू प्लस टू का स्तर ऊंचा हुआ: एस जयशंकर

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को अपने अमेरिकी दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच हुई वर्चुअल बैठक का जिक्र किया। जयशंकर ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत हमारे लिए मददगार साबित हुई है। जयशंकर ने आगे कहा कि बातचीत के प्रारूप में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Prayagraj News: अतीक के बेटे पर 50 हजार का इनाम, क्या है पूरा मामला?


माफिया अतीक अहमद के परिवार की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं। सरकार ने अतीक के पूरे परिवार के अधिकतर लोगों को अपराधी घोषित कर दिया है और उनके ऊपर इनाम भी रखा है।

अब उनका छोटा बेटा अली भी पुलिस के निशाने पर है। फरार चल रहे अली पर प्रयागराज पुलिस ने इनाम राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है। दरअसल अली रंगदारी मांगने के मामले में वांटेड है।

आपको बता दें कि अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ जेल में बंद है। तो बड़ा बेटा फरार चल रहा है। मौजूदा समय में बाहुबली अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में बंद है। छोटे बेटे पर एक बिल्डर से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगा था।

जिसमें घटना के बाद से अली फरार चल रहा है। इसी मामले से जुड़ा सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा था। घटना के बाद अली पर रंगदारी और मारपीट करने का पीड़ित जीशान ने आरोप लागया।

अली पर साबरमती जेल से पहले अतीक से फोन पर बात कराने और उसके बाद मारपीट करने और जीशान की पांच 5 बीघा जमीन का 5 करोड़ रंगदारी मांगने का आरोप लगा। जिस पर पीड़ित जीशान ने प्रयागराज करेली थाने में में अली के खिलाप मामला दर्ज कराया।

जिसमें जीशान ने अपनी 5 बीघा जमीन पर अली पर कब्जा करने के आरोप के अलावा बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाहिस्ता परवीन के नाम जमीन कराने का आरोप लगाया। इसके अलावा पीड़ित जिशान उर्फ जानू अली और उसके सहयोगी ऊपर परिवार के साथ भी मारपीट का आरोप लगाया था।

बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे अली पर न्यायालय में सरेंडर ना करने और फरार चल रहे अली की अभी तक अरेस्टिंग ना होने की वजह से प्रयागराज आईजी रेंज डॉ राकेश सिंह ने इनाम राशि को बढ़ा दिया है।

घटना के बाद अली पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। इसको अब बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया है। आपको बता दें बाहुबली अतीक अहमद के बड़े बेटे मो उमर पर पहले से इनाम घोषित है और तकरीबन कई सालों से फरार चल रहे हैं। करेली की घटना के बाद से फरार चल रहा है।


via WORLD NEWS