Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Wednesday, November 3, 2021

Satellites Could Help Track if Nations Keep Their Carbon Pledges


Climate New York TimesBy BY HENRY FOUNTAIN Via NYT To WORLD NEWS

Republicans broke through in Virginia, but not for the usual reasons.


U.S. New York TimesBy BY NATE COHN Via NYT To WORLD NEWS

Review: Reimagined Gibney Company Makes a Long-Winded Debut


Arts New York TimesBy BY GIA KOURLAS Via NYT To WORLD NEWS

सोनिया ने अमरिंदर का इस्तीफा स्वीकार किया, कांग्रेस से पूरी तरह टूटा पूर्व सीएम का नाता

नई दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से कैप्टन अमरिंदर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।’ अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था और अपनी पार्टी- पंजाब लोक कांग्रेस- के गठन की घोषणा की। पंजाब में कुछ महीने बाद ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग को नए दल के नाम पर कोई आपत्ति नहीं है और बाद में औपचारिक रूप से इसका गठन किया जाएगा। कांग्रेस से इस्तीफा देने से कुछ दिन पहले ही सिंह ने उन अटकलों को खारिज किया था, जिसमें कहा जा रहा था कि उन्हें मनाने के लिए कांग्रेस के साथ पिछले दरवाजे से उनकी बातचीत चल रही है। अमरिंदर सिंह ने सात पन्ने के त्यागपत्र में गांधी परिवार की आलोचना की और कहा कि उन्हें राज्य की सरकार से हटाने के लिए “साजिश” रची गई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए अपनी उपलब्धियां गिनाई हैं। उन्होंने कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत पर भी निशाना साधा।

बिहार के सरकारी कर्मियों का बढ़ा महंगाई भत्ता, दिवाली पर नीतीश सरकार का तोहफा

पटना बिहार के सरकारी कर्मियों और पेंशनभोगियों को सरकार ( Govt) ने दिवाली का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट () की बैठक में महंगाई भत्ता बढ़ाने के एजेंडे (Bihar Govt Employees DA Increased) पर मुहर लगा दी। इसी के साथ सरकारी कर्मियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता अब 28 से बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया गया। जुलाई 2021 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता वेतन और पेंशन के तौर पर मिलेगा। बिहार के सरकारी कर्मियों का डीए 28 से 31 फीसदी किया गयाकेंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पहले ही केंद्रीय कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते में इजाफा का ऐलान किया था। इसके बाद से ही बिहार के सरकारी कर्मी महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने का इंतजार कर रहे थे। नीतीश कुमार सरकार ने दिवाली के एक दिन पहले कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला लिया। राज्य कर्मियों और पेंशन भोगियों को डीए 28 से 31 फीसदी करने का ऐलान कर दिया। राज्य कर्मियों और पेंशन भोगियों को 4 महीने का बकाया भी मिलेगा। नीतीश कैबिनेट में 23 एजेंडों पर मुहरनीतीश कुमार कैबिनेट की बुधवार शाम में बैठक हुई, जिसमें कुल 23 एजेंडों पर मुहर लगी। इसमें जेपी सम्मान योजना के तहत पेंशन की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव कैबिनेट ने पास किया है। बिहार विधान सभा और विधान परिषद के शीतकालीन सत्र कार्यक्रम को स्वीकृति दी गई। दरभंगा एम्स के लिए 22 हेक्टेयर फ्री भूमि हस्तांतरण को भी हरी झंडी दे दी गई। कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये फैसले अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत वेलफेयर इंस्टीट्यूशन और हॉस्टल स्कीम में फ्री खाद्यान्य योजना के लाभ से वंचित अल्पसंख्यक हॉस्टल के सभी छात्रों को हर महीने 9 किलो चावल और 6 किलो गेहूं की आपूर्ति की स्वीकृति दी गई। पटना हाईकोर्ट में स्थानांतरित न्यायाधीश और पदोन्नत न्यायाधीशों के इस्तेमाल के लिए 8 नई गाड़ियों की खरीद को लेकर दो करोड़ 30 लाख 74 हजार रुपये बिहार आकस्मिकता निधि से स्वीकृति किया गया। नीतीश कैबिनेट शहरी इलाकों से सटे ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करने के उद्देश्य से 20 आयोजन एरिया की स्वीकृति दी गई। ये हैं- बक्सर, किशनगंज, कटिहार, सासाराम, डेहरी, मोतिहारी, औरंगाबाद, हाजीपुर, जमुई, सिवान, बेतिया, बगहा, लखीसराय, खगड़िया, अररिया, फारबिसगंज सीतामढ़ी, भभुआ, मधुबनी और शिवहर।

WORLD NEWS: Afghanistan's Taliban under threat from internal terrorist organization ISIS-K


"Afghanistan's Taliban under threat from internal terrorist organization ISIS-K It would be funny if it wasn’t so deadly serious. The erstwhile terror group, the Taliban, now running Afghanistan, is now dealing with its own terror threat. It’s the Afghan off-shoot of the Islamic State group, ISIS-K.  They are turning into the biggest opponent of Taliban rule there.   Responsible for dozens of deadly attacks across the country in recent weeks.    The Taliban barely able to handle them. World" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: ISIS-K, Taliban rivalry in Afghanistan could imperil Americans there


"ISIS-K, Taliban rivalry in Afghanistan could imperil Americans there Greg Palkot reports on new terror dangers. World" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

A Republican candidate holds a large lead for a citywide office in Seattle.


U.S. New York TimesBy BY MIKE BAKER Via NYT To WORLD NEWS

Officials Have a ‘Working Theory’ About Jetpack Mystery Over Los Angeles


U.S. New York TimesBy BY DERRICK BRYSON TAYLOR Via NYT To WORLD NEWS

Aumenta el pánico entre los demócratas tras la derrota en Virginia


en Español New York TimesBy BY LISA LERER Via NYT To WORLD NEWS

After the Election: Worries for Democrats


Opinion New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Virginia’s Fight Over ‘Beloved’


U.S. New York TimesBy BY AMELIA NIERENBERG Via NYT To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Biden spending bill would add to national debt ‘much more’ than it looks on paper: Maya MacGuineas


"Biden spending bill would add to national debt ‘much more’ than it looks on paper: Maya MacGuineas The Committee for Responsible Federal Budget president breaks down the ‘gimmicks’ that Sen. Manchin alludes to in the president's spending agenda House of Representatives" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Virginia Lt Gov-Elect Winsome Sears slams Jemele Hill after sports writer blames 'white supremacy' for her win


"Virginia Lt Gov-Elect Winsome Sears slams Jemele Hill after sports writer blames 'white supremacy' for her win Winsome Sears, Virginia’s newly elected Lt. Gov. and the first black female to win statewide election in the commonwealth, trolled sports commentator Jemele Hill on Twitter after the former ESPN host accused her of being a white supremacist. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Supreme Court signals it could strike down or limit restrictive NY gun permit law


"Supreme Court signals it could strike down or limit restrictive NY gun permit law The Supreme Court's questioning during oral arguments in a New York gun rights case showed that several justices have strong reservations about the state’s highly restrictive regulations for getting concealed carry permits. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: House Republicans demand FBI disclose how it is complying with DOJ school board memo


"House Republicans demand FBI disclose how it is complying with DOJ school board memo Republicans on the House Judiciary Committee are demanding answers from the FBI on how they are complying with Attorney General Merrick Garland's directive on school board meetings. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Kayleigh McEnany: Biden White House 'in hiding' after Virginia 'shellacking'


"Kayleigh McEnany: Biden White House 'in hiding' after Virginia 'shellacking' The 'Outnumbered' panel discusses the GOP victory and its impact on the Biden administration. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती... बीजेपी ने बताया पीएम का दिवाली गिफ्ट, कांग्रेस ने कहा- 'वोट की चोट' का असर

नई दिल्ली केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती का ऐलान किया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिवाली गिफ्ट बताया है। वहीं, कांग्रेस ने इस कटौती को हालिया उपचुनावों में ‘भाजपा की हार’ के कारण उठाया गया कदम करार दिया। विपक्षी दल ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों के दाम साल 2014 में संप्रग सरकार के समय की कीमत के बराबर होने चाहिए। पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती पर सत्‍ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपनी-अपनी तरह प्रतिक्रिया दी। बीजेपी ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया। उसने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिवाली का उपहार बताया। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि इस फैसले से खपत बढ़ेगी और महंगाई नीचे रखने में मदद मिलेगी। नड्डा ने ट्वीट किया, ‘मैं नरेंद्र मोदी जी की सरकार को दिवाली की पूर्व संध्या पर पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क को कल से क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम करने के लिए धन्यवाद देता हूं। पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी से खपत को भी बढ़ावा मिलेगा और महंगाई की दर कम रहेगी, इस प्रकार गरीब और मध्यम वर्ग को मदद मिलेगी।’ वहीं, भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि मोदी ने दिवाली पर शानदार उपहार दिया है। कांग्रेस ने कसा तंज कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘टैक्सजीवी मोदी सरकार को सबक़ सिखाने के लिए देशवासियों को बधाई। प्रजातंत्र में “वोट की चोट” से भाजपा को सच का आईना दिखा ही दिया।’ उन्होंने सवाल किया, ‘याद करें कि मई 2014 में जब पेट्रोल 71.41 रुपये और डीजल 55.49 रुपये प्रति लीटर था, तब कच्चा तेल 105.71 डॉलर प्रति बैरल था। आज कच्चा तेल 82 डॉलर प्रति बैरल है। 2014 के बराबर कीमत कब होगी?’ सुरजेवाला ने जोर देकर कहा, ‘कांग्रेस सरकार (संप्रग सरकार) के समय पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3.56 रुपये प्रति लीटर था। मोदी सरकार में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 32.90 रुपये प्रति लीटर था जो आज 27.90 रुपये प्रति लीटर हुआ है। इसी तरह डीजल पर उत्पाद शुल्क 31.80 रुपये प्रति लीटर था जो अब 21.80 रुपये प्रति लीटर हुआ है। मोदी जी, जुमले नहीं चलेंगे, जो आपने बढ़ाया, वो सारा घटाओ।’ उन्होंने कहा, ‘प्यारे देशवासियों, मोदीनॉमिक्स के जुमले समझिए! इस साल 2021 में पेट्रोल के दाम 28 रुपये और डीजल के दाम 26 रुपये बढ़ाए गए। देश में 14 सीटों पर उपचुनाव हारते ही पेट्रोल और डीजल के रेट को क्रमशः रुपये 5 और 10 रुपये घटाना भी प्रधानमंत्री का दिवाली का तोहफा हो गया है? हे राम! हद है।’ सरकार ने क्‍या ऐलान किया? सरकार ने आम लोगों को महंगाई से कुछ राहत देने के लिए बुधवार को महत्वपूर्ण कदम उठाया। ईंधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये और 10 रुपये की कटौती की। दिवाली की पूर्व संध्या पर की गई इस घोषणा से ईंधन की आसमान छूती कीमतों को नीचे लाने में मदद मिलेगी और महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को भी कुछ राहत मिलेगी। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत बुधवार को 110.08 रुपये थी। इसकी कीमत पिछले छह महीनों में ही 20 रुपये बढ़ गई है। पूरे साल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखी गई है। सितंबर तक दोनों ईंधनों की कीमतों में 17 और 20 बार बढ़ोतरी हुई है।

WORLD NEWS: Southern sweet tea air fried chicken for a crispy, flavorful dinner


"Southern sweet tea air fried chicken for a crispy, flavorful dinner Make this crispy air fryer chicken for your next game day. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

Lalu Yadav News : पेट्रोल पर मोदी सरकार ने घटाए 5 रुपये तो लालू यादव ने फैसले को बताया बोगस, कहा- 50 रुपये कम करिए


नई दिल्ली
आरजेडी मुखिया लालू यादव ने पटना से दिल्ली पहुंचते ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। दरअसल, मोदी सरकार ने बुधवार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का ऐलान किया। पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये का उत्पाद शुल्क घटाया गया है। इसी फैसले पर लालू यादव ने कमेंट करते हुए इसे बोगस करार दिया। साथ ही 50 रुपये कम करने की मांग की है।

लालू यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी जी ने पेट्रोल पर 5 रुपये घटाने का जो नाटक किया है, ये बोगस है। 50 रुपये कम करो। इससे कोई राहत नहीं मिलेगी, कुछ दिनों बाद फिर बढ़ा देंगे।' सुनिए आरजेडी सुप्रीमो ने क्या कहा।


via WORLD NEWS

अयोध्‍या में जगमगाए 12 लाख दिये, आसमान से ऐसा दिखा नजारा


अयोध्या में बुधवार को 12 लाख दिये प्रज्ज्वलित किए गए। इन दीपकों को जलाने के लिए 32 टीमें जुटी रहीं। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 9 लाख से अधिक दिये राम की पैड़ी पर जलाए गए। दीपकों की लंबी श्रृंखला इस बात के जश्न का सबूत है कि प्रभु राम चौदह वर्ष के वनवास के बाद अपनी नगरी अयोध्या लौटे तो कितने धूमधाम के साथ इसे यादगार बनाया गया।


via WORLD NEWS