Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Wednesday, August 12, 2020

भागवत बोले, हर विदेशी चीज का बॉयकॉट नहीं

नई दिल्‍ली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक ने कहा है कि स्‍वदेशी का मतलब हर विदेशी उत्‍पाद का बहिष्‍कार नहीं। उन्‍होंने बुधवार को कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश की जरूरतों के अनुरूप आर्थिक नीति नहीं बनी और दुनिया एवं कोविड-19 के अनुभवों से स्पष्ट है कि विकास का एक नया मूल्य आधारित मॉडल आना चाहिए। भागवत ने कहा कि स्वदेशी का अर्थ जरूरी नहीं कि सभी विदेशी उत्पादों का बहिष्कार किया जाए। भागवत ने डिजिटल माध्यम से प्रो. राजेन्द्र गुप्ता की दो पुस्तकों का लोकार्पण करते हुए कहा, ‘‘स्वतंत्रता के बाद जैसी आर्थिक नीति बननी चाहिए थी, वैसी नहीं बनी। आजादी के बाद ऐसा माना ही नहीं गया कि हम लोग कुछ कर सकते हैं। अच्छा हुआ कि अब शुरू हो गया है।’’ 'ज्ञान को बढ़ावा देने की जरूरत'सरसंघचालक ने कहा कि आजादी के बाद रूस से पंचवर्षीय योजना ली गई, पश्चिमी देशों का अनुकरण किया गया। लेकिन अपने लोगों के ज्ञान और क्षमता की ओर नहीं देखा गया। उन्होंने कहा कि अपने देश में उपलब्ध अनुभव आधारित ज्ञान को बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा , ‘‘हमें इस बात पर निर्भर नहीं होना चाहिए कि हमारे पास विदेश से क्या आता है, और यदि हम ऐसा करते हैं तो हमें अपनी शर्तों पर करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि विदेशों में जो कुछ है, उसका बहिष्कार नहीं करना है लेकिन अपनी शर्तो पर लेना है। 'दोनों मॉडल अब काम नहीं करेंगे'भागवत ने कहा कि ज्ञान के बारे में दुनिया से अच्छे विचार आने चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने लोगों, अपने ज्ञान, अपनी क्षमता पर विश्वास रखने वाला समाज, व्यवस्था और शासन चाहिए। सरसंघचालक ने कहा कि भौतिकतावाद, जड़वाद और उसकी तार्किक परिणति के कारण व्यक्तिवाद और उपभोक्तावाद जैसी बातें आई। ऐसा विचार आया कि दुनिया को एक वैश्विक बाजार बनना चाहिए और इसके आधार पर विकास की व्‍याख्‍या की गई। उन्होंने कहा कि इसके फलस्वरूप विकास के दो तरह के मॉडल आए। इसमें एक कहता है कि मनुष्य की सत्ता है और दूसरा कहता है कि समाज की सत्ता है। विकास के तीसरे मॉडल की जरूरत : भागवतभागवत ने कहा, ‘‘इन दोनों से दुनिया को सुख प्राप्त नहीं हुआ। यह अनुभव दुनिया को धीरे धीरे हुआ और कोविड-19 के समय यह बात प्रमुखता से आई। अब विकास का तीसरा विचार (मॉडल) आना चाहिए जो मूल्यों पर आधारित हो। ’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की बात इसी दृष्टि से कही है। भाषा दीपक दीपक उमा नरेश नरेश 1208 2113 दिल्ली नननन

कोर्ट में जल्द सुनाई देगा 'ऑर्डर ऑर्डर ऑर्डर'

नई दिल्ली () के मद्देनजर पिछले करीब पांच महीने से कोर्ट में फिजिकल सुनवाई नहीं हो रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के चलते लाखों की संख्या में वकीलों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में () के सात जजों की समिति ने अहम फैसला लेते हुए केस की नियमित शारीरिक सुनवाई () की सिफारिश की है। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट में वर्चुअल कोर्ट के साथ-साथ ट्रायल बेसिस पर फिजिकल सुनवाई का फैसला लिया गया है। दो हफ्ते में सर्वोच्च अदालत में फिजिकल सुनवाई शुरू हो सकती है। वर्चुअल के साथ कोर्ट में फिर से फिजिकल हियरिंगसुप्रीम कोर्ट के सात जजों की समिति, जिसमें जस्टिस एनवी रमना, अरुण मिश्रा, आरएफ नरीमन, यूयू ललित, एएम खानविलकर, डीवाई चंद्रचूड़ और एल नागेश्वर राव शामिल हैं, उन्होंने पूरे मामले को लेकर वरिष्ठ मेडिकल एक्सपर्ट्स से सलाह ली। साथ ही बार काउंसिल के नेताओं मनन कुमार मिश्रा, दुष्यंत दवे और एस जाधव से भी इस बारे में बातचीत की गई। इसके बाद कोर्ट की फिजिकल हियरिंग की सिफारिश की गई है। जानकारी के मुताबिक, एक हाइब्रिड प्रणाली जिसमें लंबे समय से लंबित केस की भौतिक सुनवाई के लिए जरूरी सावधानी के साथ तीन कोर्ट खोलने का फैसला लिया गया है। इसके साथ-साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नए मामलों को सुनवाई जारी रहेगी। कोरोना संकट: 5 महीने से नहीं हो रही फिजिकल हियरिंगसुप्रीम कोर्ट और बार निकायों से जुड़े के सूत्रों ने कहा कि मेडिकल एक्सपर्ट फिजिकल हियरिंग की तत्काल बहाली को लेकर कुछ उलझन में थे और उन्होंने इसको लेकर आगाह भी किया। सूत्रों ने कहा कि उन्होंने जजों को धीरे-धीरे ये ऐसा कदम उठाने की सलाह दी। ऐसा इसलिए क्योंकि इन हालात में के मामले में बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि सुनवाई को लेकर लोगों को कोर्ट आना होगा। साथ ही प्रवासी श्रमिक भी शहरों में अपने काम पर लौटने की कोशिश करेंगे। जिससे कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट में पूरे भारत से याचिकाएं आती हैं, इनमें से महाराष्ट्र समेत दक्षिणी राज्य भी है, जहां कोरोना महामारी अभी भी एक बड़ी चिंता बनी हुई है। मेडिकल एक्सपर्ट्स से बात करने के बाद लिया फैसलामेडिकल एक्सपर्ट ने यह भी कहा कि अधिकांश जज 60 से अधिक उम्र के हैं इसलिए अदालतों में शारीरिक सुनवाई को फिर से शुरू करने के लिए जल्दबाजी करना बेमानी होगा। लेकिन दवे और जाधव ने अगले सप्ताह तक शारीरिक सुनवाई को फिर से शुरू करने पर जोर दिया, हालांकि मिश्रा ने समिति को बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मामलों की शारीरिक सुनवाई की धीमी और धीरे-धीरे बहाली के लिए कम जोखिम वाला दृष्टिकोण लेना बेहतर होगा। फिजिकल हियरिंग कब से, सीजेआई लेंगे फैसलासभी संबंधितों के विचारों को ध्यान में रखने के बाद, सात जजों की समिति ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे को अपनी सिफारिश सौंप दी। इसमें कहा गया कि तीन कोर्ट रूम में फिजिकल हियरिंग को सीमित किया जाए। केवल लंबे समय से चल रहे पुराने मामलों में सुनवाई की आवश्यकता हो सकती है। हालांकि, एक समय में सीमित संख्या में वकील कोर्ट में उपस्थित हों, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी कड़ाई से पालन किया जाए। समिति ने कहा कि सीजेआई दो हफ्ते के बाद फिजिकल हियरिंग को लेकर सुनवाई की तारीख तय कर सकते हैं।

थाने में विधायक की पिटाई, योगी का सख्त ऐक्शन

अजय कुमार, अलीगढ़ उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ता के पक्ष में गोंडा थाने गए इगलास विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी और एसओ गोंडा अनुज सैनी में जमकर मारपीट हो गई। विधायक का आरोप है कि वह गोंडा थाने पहुंचे तो उनके साथ थानाध्‍यक्ष ने अभद्रता की और एसओ समेत तीन दारोगा ने मारपीट शुरू कर दी। इस पूरे मामले में सख्‍त ऐक्‍शन लेते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने थानाध्‍यक्ष को सस्‍पेंड करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा एएसपी (ग्रामीण) का स्थानांतरण किया जा रहा है। अलीगढ़ के आईजी से इस संबंध में शुक्रवार तक रिपोर्ट मांगी गई है। दरअसल गोंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले बीजेपी के एक कार्यकर्ता रोहित वार्ष्णेय के साथ दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने मारपीट की थी। इस मामले में थानाध्यक्ष गोंडा ने बीजेपी के कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। इस बात की जानकारी जब विधायक राजकुमार सहयोगी को हुई तो वह थाना गोंडा में बात करने के लिए पहुंच गए। विधायक गोंडा थाना पुलिस पर लगातार पैसा लेकर कार्य करने का आरोप लगाते रहे। जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। विधायक का आरोप है कि एसओ ने अपने साथियों के साथ मिलकर विधायक के साथ मारपीट कर दी। बीजेपी विधायक और थानाध्यक्ष के बीच मारपीट बीजेपी विधायक औरतों के बीच हुई मारपीट के बाद जानकारी मिलने पर सीओ गोंडा थाने आ गए हैं। घटना के एक घंटे बाद एसपी देहात अतुल शर्मा समेत कई अधिकारी थाने पहुंच गए। इगलास विधायक के समर्थन में दूसरे बरौली क्षेत्र के विधायक दलवीर सिंह के बाद भाजपा सांसद सतीश गौतम भी भारी समर्थकों के साथ गोंडा थाने पहुंच गए हैं। इस दौरान पुलिस और जनप्रतिनिधियों में जमकर नोकझोक हुई। थाने में अभी भी दोनों तरफ से गहमा गहमी चल रही है।

'मोदी भगवान हैं हमारे' कह डॉक्टर को पीटा

छपरा बिहार के छपरा जिले में एक मुस्लिम डॉक्टर को पीएम मोदी पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। उसने सोशल मीडिया पर पीएम की कुछ आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट कर दी थी। डॉक्टर का पोस्ट देख बीजेपी नेता आगबबूला हो गया और अपने समर्थकों के साथ डॉक्टर के क्लिनिक पर आ धमका। उसके बाद उसने क्लिनिक में ही थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल, पीएम मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले डॉक्टर की छपरा में एक बीजेपी नेता ने पिटाई की है। पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बीजेपी नेता कानून को अपने हाथ में ले रहा है। पोस्ट डालने वाले डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत नहीं कर वह कानून को खुद ही अपने हाथ में ले रहा है। 'तुम पागल हो' क्लिनक में घुस बीजेपी का स्थानीय नेता सुजीत पूरी डॉक्टर को कहता है कि तुम पागल हो। तुम पीएम की गंदी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करोगे। हम मोदी जी को भगवान मानते हैं। उसके बाद डॉक्टर की पिटाई करने लगता है। सुजीत पूरी एक के एक थप्पड़ डॉक्टर को दनादन जड़ देता है। उसके बाद उससे माफी मांगने के लिए कहता है। वहीं, डॉक्टर कहता है कि गलती हो गई है, बच्चे इस तरीके से पोस्ट कर दिया है। लगाए जय श्रीराम के नारे बीजेपी नेता के समर्थक बाहर में जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। साथ ही ये लोग डॉक्टर से बार-बार उठक-बैठक करने को कह रहे थे। डॉक्टर बार-बार कह रहा था कि गलती हो गई भइया, अब आगे से नहीं होगा। फिर भी उससे कान पकड़ लोगों ने माफी मंगवाया। वहीं, सुजीत पूरी डॉक्टर को नसीहत भी दे रहा था कि हम तुम्हारे नेता के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करते हैं क्या। तुमको विरोध करना है तो मर्यादा में रह कर करो। वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। बीजेपी जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि सुजीत पूरी अभी बीजेपी के प्राथमिक सदस्य भी नहीं है लेकिन वे खुद को BJP कार्यकर्ता कहते हैं तो इसकी जांच की जाएगी। इस मामले में सारण के एसपी हर किशोर राय ने दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सहित पूरी पर बनियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं डॉ मुमताज पर जलालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। आरोपी डॉक्टर मुमताज को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इस मामले में एसपी हरकिशोर राय खुद घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।

बेटे ने प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य पर दिया अपडेट

नई दिल्‍ली पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक बनी हुई है लेकिन रक्‍त प्रवाह के लिहाज से स्थिर है। बेटे अभिजीत मुखर्जी ने बुधवार रात को ट्वीट कर यह जानकारी दी। अभिजीत ने ट्वीट किया, "आप सबकी प्रार्थनाओं से मेरे पिता की हालत फिलहाल रक्‍त प्रवाह के लिहाज से स्थिर है। मैं आप सभी से प्रार्थनाएं जारी रखने की गुजारिश करता हूं। प्‍लीज उनकी जल्‍द रिकवरी के लिए दुआ कीजिए।" मुखर्जी इस समय सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती हैं और लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर हैं। ब्रेन सर्जरी के बाद बिगड़ी हालतमुखर्जी (84) को सोमवार को यहां सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मस्तिष्क की सर्जरी से पहले उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उन्हें देख रहे डॉक्टरों ने कहा कि मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति की हालत बिगड़ गई और उनकी स्थिति में सुधार का कोई लक्षण नहीं दिखा है। बेटी शर्मिष्‍ठा ने भी की प्रार्थनापूर्व राष्ट्रपति की पुत्री एवं कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता के स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना की। उन्होंने ट्वीट किया, "पिछले साल आठ अगस्त का दिन मेरे लिए सर्वाधिक प्रसन्नता के दिनों में से एक था जब मेरे पिता को भारत रत्न मिला था। ठीक एक साल बाद 10 अगस्त को वह गंभीर रूप से बीमार हो गए।" शर्मिष्ठा ने लिखा, "उनके पिता के लिए जो भी सर्वश्रेष्ठ हो, ईश्वर वह करें और मुझे जीवन में आने वाले खुशी और दुख के क्षणों को समान रूप से सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं उनके लिए चिंता करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद व्यक्त करती हूं।" खुद ट्वीट कर दी थी कोरोना की जानकारीमुखर्जी ने 10 अगस्त को ट्वीट किया था, "एक अलग इलाज के लिए अस्पताल आया हूं और यहां आज मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं अनुरोध करता हूं कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें और कोविड-19 का टेस्ट कराएं।"

सुशांत सिंह राजपूत की 'प्रसिद्धि' पर NCP नेता माजिद मेमन ने किया ट्वीट, अब पार्टी ने दी सफाई


पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं प्रमुख वकील मेमन ने यह भी कहा कि मीडिया में आजकल भारतीय प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति से अधिक दिवंगत अभिनेता खबरों में छाए हैं. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

ईमानदार करदाताओं को अब मिलेगा इनाम, PM मोदी आज लॉन्च करेंगे ये खास प्रोग्राम


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज 'पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान' मंच की शुरुआत करेंगे. पीएम ने कहा कि इससे हमारी कर प्रणाली में सुधार आएगा और उसे सरल बनाने के प्रयासों को और बल मिलेगा. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

चीन बोला- सीमा विवाद को और जटिल नहीं करेगा भारत


India china Border Dispute: चीन की ओर ये बयान उन खबरों पर आया है जिसमें गया है कि भारत-चीन के बीच 'टकराव' लंबे समय तक चलेगा। चीनी अधिकारी ने अपने बयान में यह भी कहा कि दोनों देश सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से करीबी बातचीत में जुटे हुए हैं। via WORLD NEWS The Navbharattimes

Ohio State Football Is Canceled. Will Trump Take the Hit?


U.S. New York TimesBy BY REID J. EPSTEIN AND NICK CORASANITI Via NYT To WORLD NEWS

Her Voice? Her Name? G.O.P.’s Raw Personal Attacks on Kamala Harris


U.S. New York TimesBy BY ANNIE KARNI AND JEREMY W. PETERS Via NYT To WORLD NEWS

Disney will allow virus testing at its Florida resort.


Business New York TimesBy BY BROOKS BARNES Via NYT To WORLD NEWS

How Big a Role Will Kamala Harris Get to Play?


U.S. New York TimesBy BY ALISHA HARIDASANI GUPTA Via NYT To WORLD NEWS

Biden and Harris Pledge a Strong Challenge to Trump and a Path Out of Crisis


U.S. New York TimesBy BY KATIE GLUECK AND THOMAS KAPLAN Via NYT To WORLD NEWS

Kamala Harris’s Cultural Impact


Opinion New York TimesBy BY CHARLES M. BLOW Via NYT To WORLD NEWS

Health Experts Warn About Perils of New Virus Data Collection System


U.S. New York TimesBy BY SHERYL GAY STOLBERG Via NYT To WORLD NEWS

Harris and Biden spoke of their shared connection to Beau Biden.


U.S. New York TimesBy BY MICHAEL GOLD Via NYT To WORLD NEWS

Trump’s Cabinet From Hell


Opinion New York TimesBy BY GAIL COLLINS Via NYT To WORLD NEWS

North Korean Hacking Group Attacks Israeli Defense Industry


World New York TimesBy BY RONEN BERGMAN AND NICOLE PERLROTH Via NYT To WORLD NEWS

G.O.P.ers Can’t Find Their Kamala


U.S. New York TimesBy BY LISA LERER Via NYT To WORLD NEWS

Administration Reaches Out to Democrats on Stimulus Bill


U.S. New York TimesBy BY EMILY COCHRANE Via NYT To WORLD NEWS

देशभर में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी


Janmashtami 2020: कोरोना संकट (Corona Crisis) का असर इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भी देखने को मिला। हालांकि, नियम कायदे और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ देशभर में कृष्ण का जन्मोत्सव बिल्कुल अलग अंदाज में मनाया गया। via WORLD NEWS The Navbharattimes

जन्माष्टमी पर शिवराज ने पत्नी संग गाए भजन


भोपाल। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण भक्ति में सराबोर दिखे। मुख्यमंत्री आवास में इस अवसर पर पूजा-अर्चना की गई। मुख्यमंत्री निवास स्थित मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव के पूर्व हुए कार्यक्रम में सीएम ने भी पत्नी के साथ भजन गाया। बता दें कि देश और प्रदेश में उत्साह के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। via WORLD NEWS The Navbharattimes

1.40 करोड़ के सोने-चांदी के साथ गिरफ्तार


मध्य प्रदेश के सिवनी में मंगलवार रात एक छापेमारी में पुलिस ने करीब 1.40 करोड़ का सोना, चांदी, जेवर और नगदी बरामद किया। पुलिस को सारा माल 5 आरोपियों से मिला जिनके पास इससे संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे। via WORLD NEWS The Navbharattimes