सरगुजाः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वे एक मीटिंग में एक लड़की को धमकाने के अंदाज में डांटते हुए नजर आ रहे हैं। मंगलवार को लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए पहुंचे सीएम बघेल ने मंच से ही लड़की को जमकर फटकार लगाई और उसे नेतागिरी छोड़ चुप बैठने की नसीहत दे डाली। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने वीडियो ट्वीट कर बघेल पर निशाना साधा है।
भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक सभा में लड़की मुख्यमंत्री से पुलिस अधिकारियों की शिकायत करने लगी। उसने कहा कि एसपी उसे सभा में आने से रोकने की कोशिश कर रहे थे। उसकी तीन बार तलाशी भी ली गई। लड़की की शिकायत सुनकर वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगे। भीड़ का शोर सुनकर मुख्यमंत्री का पारा चढ़ गया। उन्होंने लड़की पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और चिल्लाकर बैठ जाने को कहा। बघेल ने लड़की से कहा कि वे काफी देर से उसकी बातें सुन रहे हैं। वो नेतागिरी न करे और चुपचाप बैठ जाए।
via WORLD NEWS