Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Sunday, July 4, 2021

ओडिशा के भद्रक में जमकर हुई बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत


तपती गर्मी से जूझ रहे ओडिशा के लिए रविवार का दिन बेहद राहत भरा रहा। ओडिशा के भद्रक में रविवार को जमकर बारिश हुई जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिली।


via WORLD NEWS

ऑक्सिजन प्लांट लग गया, ICU वॉर्ड से पाइप लाइन चोरी कर ले गए चोर


उत्तर प्रदेश के कासगंज में जिला अस्पताल में ऑक्सिजन प्लांट लगाया गया। इसके बाद ऑक्सिजन सप्लाई के लिए आईसीयू वॉर्ड तक कॉपर की पाइपलाइन बिछाई गई। चोर इस कॉपर की पाइपलाइन को चोरी कर ले गए।


via WORLD NEWS

Afghanistan reports fungal disease that infected thousands in India.


World New York TimesBy BY ADAM NOSSITER Via NYT To WORLD NEWS

As Tropical Storm Elsa nears Florida, officials say it may spare Surfside of the worst.


U.S. New York TimesBy BY JESUS JIMÉNEZ Via NYT To WORLD NEWS

For the Bucks, the Jrue Holiday Gamble Yielded a Jackpot


Sports New York TimesBy BY SOPAN DEB Via NYT To WORLD NEWS

The Tech Cold War’s ‘Most Complicated Machine’ That’s Out of China’s Reach


Technology New York TimesBy BY DON CLARK Via NYT To WORLD NEWS

Biden to Host Independence Day Event Celebrating Progress on the Pandemic


U.S. New York TimesBy BY ZACH MONTAGUE Via NYT To WORLD NEWS

Should People With Immune Problems Get Third Vaccine Doses?


Health New York TimesBy BY APOORVA MANDAVILLI Via NYT To WORLD NEWS

The company hired to take down the damaged Surfside building is known for the Seattle Kingdome implosion.


U.S. New York TimesBy BY ANDRÉS R. MARTÍNEZ Via NYT To WORLD NEWS

भारत में 50 साल में भीषण गर्मी ने ली 17 हजार से ज्‍यादा लोगों की जान, स्‍टडी में दावा

नई दिल्‍ली भारत में भीषण गर्मी पड़ती है, यह किसी से छुपा नहीं है। हालांकि, बहुत कम लोगों को पता होगा कि इस प्रचंड गर्मी ने देश में पिछले 50 साल में 17,000 से ज्‍यादा लोगों की जान ली है। 1971 से 2019 के बीच लू चलने की 706 घटनाएं हुई हैं। यह जानकारी देश के शीर्ष मौसम वैज्ञानिकों की ओर से प्रकाशित शोध पत्र से मिली है। यह रिसर्च पेपर पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन और वैज्ञानिक कमलजीत रे, वैज्ञानिक एसएस रे, वैज्ञानिक आर के गिरी और वैज्ञानिक एपी डीमरी ने इस साल की शुरुआत में लिखा था। इस पत्र के मुख्य लेखक कमलजीत रे हैं। लू अति प्रतिकूल मौसमी घटनाओं (ईडब्ल्यूई) में से एक है। अध्ययन के मुताबिक, 50 सालों (1971-2019) में ईडब्ल्यूई ने 1,41,308 लोगों की जान ली है। इनमें से 17,362 लोगों की मौत लू की वजह से हुई है जो कुल दर्ज मौत के आंकड़ों के 12 फीसदी से थोड़ा ज्यादा है। इसमें कहा गया कि लू से अधिकतर मौत आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा में हुईं। पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना उन राज्यों में शुमार हैं जहां भीषण लू के मामले सबसे ज्यादा सामने आते हैं। यह अध्ययन हाल के हफ्तों में उत्तरी गोलार्द्ध में पड़ी प्रचंड गर्मी की वजह से अहमियत रखता है। इस हफ्ते की शुरुआत में कनाडा और अमेरिका में भीषण गर्मी पड़ने से कई लोगों की मौत हो गई। कनाडा के शहर के वैंकूवर में पारा सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 49 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक हो गया। भारत के भी उत्तरी मैदानों और पर्वतों में भीषण गर्मी पड़ी है और लू चली है। मैदानी इलाकों में इस हफ्ते के शुरुआत में पारा 40 डिग्री से अधिक पहुंच गया है। मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने और पर्वती इलाकों में 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने पर किसी इलाके में लू की घोषणा की जाती है।

'गांधी परिवार को कमिशन नहीं मिला, इसलिए नहीं खरीदा राफेल', BJP का पलटवार

ई दिल्ली भाजपा ने राफेल सौदे पर सवाल उठाने के लिए रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और सवाल किया कि उसकी सरकार ने भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन की ताकत में कमी के बावजूद 10 साल तक लड़ाकू विमानों की खरीद क्यों नहीं की। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सवाल किया कि क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि गांधी परिवार को उनका वांछित कमिशन नहीं मिला? फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा अरबों के लड़ाकू विमान सौदे में भ्रष्टाचार और लाभ पहुंचाने की जांच का आदेश दिये जाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया है। इसके जवाब में पात्रा ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी दूसरों पर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाती है तो यह ठीक नहीं लगता। उन्होंने सवाल किया, 'कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि 10 वर्षों तक, भारतीय वायुसेना की कम स्क्वाड्रन ताकत के बावजूद कांग्रेस सरकार ने बहुत जरूरी राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद क्यों नहीं की? क्या ऐसा इसलिए क्योंकि गांधी परिवार को उनका वांछित कमिशन नहीं मिला? यह आश्चर्यजनक है कि कांग्रेस ने एक बार फिर गलत चीजे बोलने का रास्ता अपनाया है' भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपशब्द कहना और उनकी शक्ल और दाढ़ी के बारे में बात करना। कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान भी मोदी जी को अपशब्द कहने की वही रणनीति अपनाई... हमने तब नतीजा देखा था... अगर वे अब भी उसी 'टूलकिट' के साथ प्रयोग करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है... इस देश के लोग राहुल गांधी और कांग्रेस को करारा जवाब देंगे। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में तो जोर-शोर से बोलती है, लेकिन जब अपने ‘‘पूंजीपति दोस्तों’’ की मदद करने की बात आती है तब देश का सुरक्षा हित उसकी नजर में कमजोर नहीं होता है। पात्रा ने कहा कि मूल्य निर्धारण, खरीद की प्रक्रिया और सौदे के अन्य सभी पहलुओं की जांच भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक और उच्चतम न्यायालय दोनों ने की है। पात्रा ने कहा, 'भारत में फैसला न्याय के सर्वोच्च प्रतीक से आया है। कांग्रेस के आरोप खोखले लगते हैं और इसमें कोई दम नहीं है।' पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस उनके शासन के दौरान एक निविदा के बारे में झूठ बोल रही है? प्रक्रिया के बारे में समझाते हुए उन्होंने कहा कि प्रस्ताव और सौदे/निविदा में अंतर होता है। उन्होंने आरोप लगाया, 'अगर संप्रग शासन के दौरान एक निविदा थी तो लड़ाकू जेट क्यों नहीं खरीदा गया था? यह स्पष्ट है कि कांग्रेस फिर से उसमें सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है जिसमें वह सबसे अच्छा कर सकती है ... भ्रम फैलाना ताकि भारत की विरोधी ताकतों को फायदा हो सके।' कांग्रेस ने यह जानना चाहा है कि अब जब फ्रांस की लोक अभियोजन सेवा (पीएनएफ) ने वहां के पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू कर दी है, जो सौदे के पक्षों में से एक थे तो भारत सरकार के प्रमुख पदाधिकारी की भूमिका पर किसी जांच का आदेश क्यों नहीं दिया जा रहा है? पवन खेड़ा ने कहा, 'कांग्रेस की मांग है कि तुरंत एक निष्पक्ष संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन किया जाए और राफेल सौदे के हर पहलू की जांच की जाए। भारत के लोग सच जानने के हकदार हैं।'

संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलान, 22 जुलाई से संसद का घेराव, विपक्ष को भी दी चेतावनी

नई दिल्लीसंयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने रविवार को ऐलान किया कि मॉनसून सत्र के दौरान संसद के सामने केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ रोज करीब 200 किसानों का एक समूह प्रदर्शन करेगा। मोर्चा ने विपक्षी सांसदों को भी चेतावनी दी है कि सदन के भीतर या तो हमारी आवाज उठाइए या फिर इस्तीफा दे दें। उससे पहले 8 जुलाई को पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन होगा। विपक्षी सांसदों को चेतावनी कृषि कानूनों के विरोध में 40 से ज्यादा किसान संगठन, संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पिछले साल नवंबर से ही दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। एसकेएम ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मॉनसून सत्र शुरू होने के दो दिन पहले सदन के अंदर कानूनों का विरोध करने के लिए सभी विपक्षी सांसदों को एक ‘चेतावनी पत्र’ दिया जाएगा। 'संसद में हमारे मुद्दे उठाएं विपक्षी सांसद या फिर इस्तीफा दें' किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा, ‘हम विपक्षी सांसदों से भी सदन के अंदर हर दिन इस मुद्दे को उठाने के लिए कहेंगे, जबकि हम विरोध में बाहर बैठेंगे। हम उनसे कहेंगे कि संसद का बर्हिगमन कर केंद्र को लाभ न पहुंचाएं। जब तक सरकार इस मुद्दे का समाधान नहीं करती तब तक सत्र को नहीं चलने दें।’ 19 जुलाई से शुरू हो रहा मॉनसून सत्र संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। राजेवाल ने कहा, ‘जब तक वे हमारी मांगें नहीं सुनेंगे, हम संसद के बाहर लगातार विरोध प्रदर्शन करेंगे।’ उन्होंने कहा कि प्रत्येक किसान संगठन के 5 लोगों को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए ले जाया जाएगा। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के खिलाफ 8 जुलाई को देशभर में प्रदर्शन संयुक्त किसान मोर्चा ने पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के खिलाफ 8 जुलाई को देशव्यापी विरोध का भी आह्वान किया। मोर्चा ने लोगों से राज्य के और राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बाहर आने और अपनी गाड़ियों को वहां लगाने को कहा। मोर्चा की लोगों से अपील- 8 जुलाई को सड़कों पर पार्क करें गाड़ियां उन्होंने कहा, ‘आपके पास जो भी वाहन हैं, ट्रैक्टर, ट्रॉली, कार, स्कूटर, बस उसे निकटतम राज्य या राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाएं और वहां पार्क करें। लेकिन ट्रैफिक जाम न लगाएं।’ उन्होंने विरोध में एलपीजी सिलेंडर लाने को भी कहा। '7-8 जुलाई की रात 12 बजे 8 मिनट तक बजाएंगे गाड़ियों के हॉर्न' किसान नेता ने लोगों से रात 12 बजे आठ मिनट के लिए ‘‘अपने वाहनों का हॉर्न बजाने’’ की भी अपील की। उन्होंने विरोध में एलपीजी सिलेंडर लाने को भी कहा। किसान नेता ने कहा, ‘मैं सभी महिलाओं से अपने गैस सिलेंडर को सड़कों पर लाने और विरोध का हिस्सा बनने का आह्वान करता हूं।’ 'शर्तों के साथ सरकार से बात नहीं होगी' कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के हालिया बयान के बारे में एक सवाल के जवाब में राजेवाल ने कहा कि किसान ‘शर्तों के साथ बात नहीं करेंगे।’ कृषि मंत्री ने कहा था कि सरकार किसानों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है। राजेवाल ने कहा, ‘नेता शर्तों के साथ कृषि कानूनों के बारे में बात करना चाहते हैं, हम उनसे बात करने के लिए तैयार हैं लेकिन तभी जब वे कानूनों को निरस्त करने के लिए सहमत हों।’ तोमर ने एक जुलाई को जोर देकर कहा था कि केंद्र के तीनों कृषि कानून किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे और यह स्पष्ट किया कि सरकार इन कानूनों को निरस्त करने की मांग को छोड़कर विरोध करने वाले किसानों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है।

असम में जनसंख्या नियंत्रण कानून की कवायद? मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मिले सीएम सरमा

गुवाहाटीअसम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी 150 से अधिक मुस्लिम हस्तियों से मुलाकात की। उन्‍होंने कहा कि वे सभी इस बात पर सहमत थे कि राज्य के कुछ हिस्सों में जनसंख्या वृद्धि विकास के लिए खतरा है। अल्पसंख्यकों के विकास से संबंधित उपाय सुझाने के लिए आठ उप-समूह बनाए जाएंगे, जिनमें सदस्य के रूप में राज्य के जातीय मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल होंगे। सरमा ने कहा, ‘आज, मैंने 150 से अधिक बुद्धिजीवियों, लेखकों, डॉक्टरों, कलाकारों, इतिहासकारों और प्रोफेसरों तथा अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों से मुलाकात की। हमने असम के अल्पसंख्यक लोगों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में शामिल हुए सभी लोग इस बात पर सहमत थे कि असम के कुछ हिस्सों में जनसंख्या विस्फोट राज्य के विकास के लिए खतरा उत्पन्न कर रहा है। सरमा ने कहा, ‘यदि असम भारत के पांच शीर्ष राज्यों में से एक बनना चाहता है तो हमें अपने जनसंख्या विस्फोट को प्रबंधित करना होगा। इस बात पर सभी सहमत हुए।’ तीन महीने में पेश होगी रिपोर्ट असम के सीएम ने यह भी कहा कि सरकार राज्य के जातीय मुस्लिम समुदाय के लोगों की सदस्यता वाले आठ उप-समूह गठित करेगी, जो समुदाय के विकास पर अगले तीन महीने में रिपोर्ट पेश करेंगे। सरमा ने कहा, ‘रिपोर्ट के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के विकास के लिए एक मसौदा तैयार किया जाएगा। हम अगले पांच साल में मसौदे के अनुरूप काम करेंगे।’ 'प्रवासी मुस्लिमों संग करूंगा बैठक' मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगले दौर की बैठकों में अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित राजनीतिक नेता और छात्र संगठन शामिल होंगे। उन्होंने कहा, ‘अगले कुछ दिन में, मैं प्रवासी मुसलमानों या उन मुसलमानों के साथ बैठक करूंगा, जिनका मूल पूर्वी बंगाल से है...दोनों मुस्लिम समुदायों (राज्य के मूल निवासी और पूर्वी बंगाल से ताल्लुक रखने वालों) के बीच विशिष्ट सांस्कृतिक अंतर है और हम उसका सम्मान करते हैं।’

ननद, भांजी ने भाभी से मजाक के लिए बनाई फेक FB आईडी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गईं 3 जानें

तिरुवनंतपुरम फेसबुक पर रिश्तेदारों के बीच एक खौफनाक मजाक ने तीन लोगों की जान ले ली। मरने वालों में एक नवजात बच्चा भी शामिल है। केरल के कोल्लम जिले में इस साल जनवरी में जन्म के महज कुछ घंटे बाद एक नवजात बच्चा सूखे पत्तों की ढेर में मिला था। नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसने बाद में दम तोड़ दिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि कोल्लम के कल्लूवथुक्कल गांव की निवासी रेशमा नवजात की मां है। महिला को जून में गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान रेशमा ने पूछताछ में बताया कि फेसबुक पर आनंदू नामक व्यक्ति से उसकी दोस्ती हुई और व्यक्ति के साथ रहने के लिए उसने बच्चे को मरने के लिये छोड़ दिया था। हालांकि वह व्यक्ति से कभी मिली नहीं थी। महिला ने प्रेग्नेंसी के बारे में परिवार के किसी सदस्य नहीं बताया पुलिस के अनुसार महिला की शादी विष्णु नामक व्यक्ति से हुई थी। महिला ने उसे या परिवार के किसी सदस्य को कभी नहीं बताया था कि वह मां बनने वाली है। महिला के फेसबुक मित्र की जांच के दौरान पुलिस ने महिला की ननद आर्या और भांजी ग्रीष्मा को पूछताछ के लिए बुलाया। दोनों महिलाओं ने नदी में कूदकर दे दी जान पुलिस ने उन्हें इसलिए तलब किया क्योंकि रेशमा अपने कई फेसबुक अकाउंट में से एक को आर्या के नाम पर लिए गए सिम से चलाती थी। हालांकि इस घटना में रोचक मोड़ तब आया जब दोनों महिलाओं (आर्या और ग्रीष्मा) ने कथित रूप से नदी में कूदकर जान दे दी। आर्या और ग्रीष्मा ने आनंदू नाम से बनाई थी फेक फेसबुक आईडी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस ने ग्रीष्मा के एक पुरूष मित्र से पूछताछ की जिसने खुलासा किया कि आर्या और ग्रीष्मा ने आनंदू नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया था और वे रेशमा से मजाक करती थीं। सूइसाइड से पहले सास बताई थी मजाक वाली बात, पति को नहीं था पता पुलिस को पता चला कि कथित रूप से आत्महत्या से पहले आर्या ने अपनी सास को इस मजाक के बारे में बताया था। आर्या के पति ने बाद में मीडिया को बताया कि वह पुलिस का शुक्रगुजार है जिसने यह पता लगाया कि उसकी पत्नी ने आखिर जान क्यों दी। उसने बताया कि उसे इस मजाक के बारे में कोई भनक नहीं थी। कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्वारंटीन सेंटर में है रेशमा रेशमा की गिरफ्तारी की खबर सुनकर विदेश से लौटे उसके पति ने बताया कि अगर उसे किसी ने भी इस बारे में बताया होता तो शायद वह ऐसा होने से रोक सकता। पुलिस ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद रेशमा एक क्वारंटीन सेंटर में न्यायिक हिरासत में है।

साइना नेहवाल ने CM योगी को दी जीत की बधाई, जयंत चौधरी ने बताया - 'सरकारी शटलर'

लखनऊ उत्‍तर प्रदेश के जिला पंचायत अध्‍यक्ष चुनाव में सत्‍तारूढ़ बीजेपी ने जोरदार सफलता हासिल की है। मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इसके लिए सीएम योगी आदित्‍यनाथ को ट्वीट कर बधाई दी है। नेहवाल की यह बधाई राष्‍ट्रीय लोकदल के अध्‍यक्ष जयंत चौधरी को नागवार गुजरी है। उन्‍होंने साइन को सरकारी शटलर करार दिया है। जयंत चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा है - 'सरकारी शटलर जनादेश को कुचलने की बीजेपी की क्षमता का बखान कर रही हैं। मैं समझता हूं कि मतदाताओं को अपने निर्णय से प्रभावित करने की कोशिश करने वाली सेलिब्रिटी लोगों पर लोगों पर करारा ड्रॉप शॉट खेलने की जरूरत है।' 75 में 67 सीटों पर बीजेपी ने जमाया कब्‍जा इससे पहले, शनिवार रात को साइना नेहवाल ने ट्वीट किया था- 'यूपी के जिला पंचायत अध्‍यक्ष चुनावों में बड़ी सफलता हासिल करने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को दिल से बधाई।' कुल 75 जिलों में से बीजेपी ने 65 सीटों पर कब्‍जा जमाया था। इसके अलावा उसकी सहयोगी अपना दल ने भी 2 सीटें जीती थीं। समाजवादी पार्टी को मात्र 5 सीटों से संतोष करना पड़ा।

हाइब्रिड आतंकियों के जरिए कश्मीर में फैलाई जा रही दहशतगर्दी, सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती

श्रीनगर कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकवाद के मोर्चे पर एक नई चुनौती का सामना कर रहे हैं। यह चुनौती 'हाइब्रिड' आतंकवादियों () की मौजूदगी है जिन्हें चरमपंथी के तौर पर चिह्नित नहीं किया है लेकिन ये इतने कट्टर हैं कि किसी भी आतंकवादी घटना को अंजाम देने के बाद अपनी सामान्य दिनचर्या में लौट जाते हैं। अधिकारियों ने बताया कि गत कुछ हफ्तों में श्रीनगर शहर सहित घाटी में 'आसान लक्ष्यों' पर हमले बढ़े हैं और अधिकतर घटनाओं को पिस्तौल से लैस युवाओं ने अंजाम दिया है जिनके नाम सुरक्षाबलों द्वारा तैयार आतंकवादियों की सूची में शामिल नहीं थे। 'हाइब्रिड' आतंकियों ने दहशतगर्दी को बनाया पार्ट टाइम काम अधिकारियों ने बताया कि इस नयी परिपाटी ने सुरक्षा एजेंसियों के लिए नयी परेशानी खड़ी कर दी है क्योंकि इन 'हाइब्रिड' आतंकवादी या 'पार्ट टाइम' आतंकवादियों पर नजर रखना मुश्किल होता है और ये सुरक्षा बलों के लिए चुनौती पैदा करते हैं। कैसे तैयार होते हैं हाइब्रिड आतंकी? सुरक्षा प्रतिष्ठानों के अधिकारियों ने बताया कि 'हाइब्रिड' आतंकवादी पड़ोस में रहने वाला कोई लड़का होता है जिसे उसके आका कट्टर बनाकर आतंकवाद की घटना के लिए तैयार रखते हैं। दहशतगर्दी को कैसे देते हैं अंजाम? अधिकारियों ने बताया, 'वह दिए गए काम को पूरा करता है और आका के अगले आदेश का इंतजार करता है। इस बीच वह अपनी सामान्य जिंदगी में लौट जाता है।' अधिकारियों ने बताया कि घाटी में नयी परिपाटी पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई के निर्देश पर अपनाई जा रही है। हताश होकर कौन सा तरीका अपना रहे हैं आतंकी? अधिकारियों ने कहा, 'आतंकवादी हताश होकर तौर तरीकों में बदलाव कर रहे हैं। उनकी इससे हताशा दिखती है। अब वे पिस्तौल धारक हमलावर से आसान लक्ष्यों को निशाना बनाने पर प्रथमिकता दे रहे हैं जिसमें लक्ष्य निहत्था होता है और शायद ही जवाबी कार्रवाई करे जैसे कारोबारी (अल्पसंख्यक समुदाय सहित), कार्यकर्ता, गैर सुरक्षा प्राप्त नेता और बिना ड्यूटी वाले पुलिसकर्मी। आखिरकार क्या है आतंकियों का मकसद? अधिकारियों ने बताया कि इसका उद्देश्य भय का माहौल बनाना और कारोबारी व समाजिक गतिविधियों को रोकना है जिनसे 'आतंकवादियों और उनकी पारिस्थितिकी' पर असर होता है। सुरक्षा ऐजेंसियों का मानना, प्लान करके हिंसा फैला रहे आतंकी अधिकारियों का साफतौर पर कहना है कि 'वे उनको निशाना बनाकर उनकी आवाज बंद करना चाहते हैं जो अलगाववाद के खिलाफ बोलते हैं, हिंसा फैलाने और उकसाने वालों का विरोध करते हैं।' सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि ये अकस्मात नहीं है बल्कि योजनाबद्ध है। हाइब्रिड आंतकी होने का क्या मतलब है? अधिकारियों ने कहा, 'यह कभी अकस्मात नहीं हो सकता। इसमें आवाजाही पर नजर रखने और दिनचर्या में सबसे कमजोर पल का पता लगाना होता है। नजर रखने वाला ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) या हाइब्रिड आतंकवादी भी हो सकता है जो पुलिस की सूची में नहीं है लेकिन उसके पास पिस्तौल और मारने का इरादा है। ठीक वैसे ही जैसे किराए के हत्यारे।'' 'हत्या ही आतंकियों का मकसद, कौन है नहीं पड़ता फर्क' अधिकारियों ने कहा, 'इसमें संख्या मायने नहीं रखती। ऐसे में पीड़ित की हत्या करने का कोई उद्देश्य नहीं हो सकता, लेकिन महज हत्या के लिए वह आसान लक्ष्य हो सकता है, वह कौन है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।' बीते साल श्रीनगर को घोषित किया गया था 'आतंकवाद मुक्त' पुलिस ने पिछले साल सिंतबर के पहले हफ्ते में श्रीनगर को 'आतंकवाद मुक्त' घोषित किया था। हालांकि, उसके बाद नागरिकों, पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को निशाना बनाकर हमले किए गए और माना जाता है कि यह 'हाइब्रिड' आतंकवादियों का काम है। बीते हफ्तो में हमलों की बढ़ी संख्या ऐसे हमलों में गत कुछ हफ्तों में वृद्धि देखने को मिली है। इस साल 23 जून को आतंकवादियों ने 25 वर्षीय दुकानदार उमर अहमद की उसके दुकान के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना शहर के हब्बाकदाल इलाके में हुई। निहत्थे पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे आतंकी इससे पहले आतंकवादियों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके कनीपोरा में जम्मू-कश्मीर पुलिस की सीआईडी शाखा में तैनात निरीक्षक परवेज अहमद डार की हत्या कर दी। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा था कि दो आतंकवादी पीछे से आए और उन्हें पिस्तौल से गोली मार दी। इसी प्रकार 17 जून को पुराने शहर के ईदगाह स्थित सैदापोरा इलाके में आतंकवादियों ने ड्यूटी खत्म कर चुके पुलिसकर्मी को करीब से गोली मारी। श्रीनगर से बाहर पुलवामा जिले में 27 जून को आतंकवादियों ने विशेष पुलिस अधिकारी, उनकी पत्नी और बेटी को गोली मार दी। IG बोले- जल्द खत्म कर देंगे हाइब्रिड आतंकियों का मॉड्यूल कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि शहर में कुछ स्लीपर सेल, हाइब्रिड आतंकवादी मौजूद हैं लेकिन जोर देकर कहा कि पुलिस जल्द इस मॉड्यूल को निष्क्रिय कर देगी। हाइब्रिड आतंकवादियों पर की हो रही निगरानी- IG विजय कुमार विजय कुमार ने कहा,'हम जल्द ही श्रीनगर में सक्रिय मॉड्यूल को निष्क्रिय कर देंगे। कुछ स्लीपर सेल हैं जिन्हें हम पार्ट-टाइम या हाइब्रिड आतंकवादी कहते हैं। हम पूर्णकालिक आतंकवादियों पर नजर रख रहे हैं लेकिन पार्ट टाइम या हाइब्रिड आतंकवादियों पर नजर रखना मुश्किल हैं क्योंकि वे घटना को अंजाम देने के बाद रोजमर्रा की जिंदगी में लौट जाते हैं लेकिन हम पूरी नजर रखे हुए हैं और जल्द ही उनका पता लगा लिया जाएगा।'

WORLD NEWS: Pete Davidson, Phoebe Dynevor smitten in first public event appearance at Wimbledon


"Pete Davidson, Phoebe Dynevor smitten in first public event appearance at Wimbledon The “Saturday Night Live” performer and “Bridgerton” star made their first appearance together in a social setting when they hit the courts as spectators on day six of the Wimbledon Tennis Championships and pictures snapped of the couple on Saturday prove that they are smitten. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Nick Cannon seemingly welcomes seventh child, rumored girlfriend Alyssa Scott teases: 'Love you for eternity'


"Nick Cannon seemingly welcomes seventh child, rumored girlfriend Alyssa Scott teases: 'Love you for eternity' Scott, appeared to confirm the news on Saturday that she and Cannon, 40, welcomed their son, Zen, on June 23 in a series of photos shared to Instagram commemorating the date. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Renée Zellweger, Ant Anstead spotted at the TV host's beach home


"Renée Zellweger, Ant Anstead spotted at the TV host's beach home Renée Zellweger and Ant Anstead took in the Laguna Beach scenery at the TV host’s new home. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Jennifer Lopez, Ben Affleck spotted with their kids at Los Angeles theme park


"Jennifer Lopez, Ben Affleck spotted with their kids at Los Angeles theme park Jennifer Lopez and Ben Affleck had a family day at Universal Studios Hollywood. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

Madhya Pradesh News : सिवनी में जमीन नापी के लिए गए राजस्व अमले पर हमला, पांच कर्मचारी घायल


सिवनी
जिले के लखनादौन विधानसभा क्षेत्र के धूमा थाना अंतर्गत सरिया गांव में 20 राजस्व अमले पर 4 किसान भारी पड़ गए हैं। जमीनी विवाद का नाप करने गए राजस्व अमले पर विरोधी पक्ष ने पत्थरों से हमला कर दिया। हमले के दौरान राजस्व अमले के पांच कर्मचारी घायल हो गए। विवाद के दौरान मौके पर कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

Indore News : रात में पार्टी कर लौट रहे थे लड़के-लड़कियां, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई

घटना की जानकारी लगते ही धूमा थाना प्रभारी राहुल बघेल और उनकी टीम ने राजस्व अमले के लगभग 20 कर्मचारियों को विवादित स्थल अलग किया। पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दो लोग फरार होने में कामयाब रहे हैं। पुलिस की टीम इस घटनाक्रम पर नजर रख रही है।

विधायक की मौजूदगी में भिड़ीं कांग्रेस की महिला नेत्रियां, खूब सुनाई खरी-खोटी

कानून से बंधे राजस्व अमला के लोग हमले के दौरान अपना बचाव भी नहीं कर पाए। विरोधी पक्ष के चार युवक लगातार जमीन की नापी कर रही टीम पर पथराव कर रहे थे। पूरा मामला धूमा थाने के सलैया गांव का है। पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।


via WORLD NEWS

WORLD NEWS: Sen. Marshall slams Biden admin for not doing 'enough' to push China's transpareny on COVID origins


"Sen. Marshall slams Biden admin for not doing 'enough' to push China's transpareny on COVID origins Sen. Roger Marshall, R-Kan., argues that China needs to be held accountable for COVID-19. Superbugs" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Sen. Moran on packing Supreme Court: US ought to celebrate 'independent court'


"Sen. Moran on packing Supreme Court: US ought to celebrate 'independent court' Kansas Republican weighs in on recent calls from Democrats to renew court-packing. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS