Manipur JDU MLA in BJP: जदयू ने इस साल मार्च में मणिपुर विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें से छह पर उसे जीत मिली थी। अब उनमें से 5 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया। जानिए क्या है पूरा मामला?
Manipur JDU MLAs Join BJP: जेडीयू की शनिवार को होने वाली अहम बैठक से पहले मणिपुर में पार्टी के 5 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। मणिपुर विधानसभा के सचिव मेघजीत सिंह की ओर से जारी बयान में कहा गया कि स्पीकर ने संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत इन विधायकों के बीजेपी में शामिल होने को मंजूरी दे दी है।
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को आईएनएस विक्रांत के बहाने और रूस में चल रहे मिलिट्री ऑपरेशन में चीन के साथा शामिल होने पर मोदी सरकार को निशाने पर लिया। ओवैसी ने कहा कि चीन के साथ भारतीय सेना क्यों अभ्यास कर रही है। ओवैसी ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।