Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Saturday, December 26, 2020

A Global New Year’s Playlist for Your Party of One


At Home New York TimesBy BY SEBASTIAN MODAK Via NYT To WORLD NEWS

31 दिसंबर तक करा लें गाड़ी के सभी पेपर रीन्यू, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना

नई दिल्ली अगर आपकी गाड़ी से जुड़े कोई भी डॉक्यूमेंट्स (Transport Related Documents) जैसे ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल), आरसी या फिटनेस प्रमाण पत्र आदि रीन्यू कराने हैं तो इसे 31 दिसंबर तक जरूर पूरा कर लें। ऐसा नहीं होने पर एक जनवरी से आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। यह नियम कॉमर्शियल और प्राइवेट दोनों प्रकार के वाहनों पर लागू है। इसमें सिर्फ वही गाड़ियां शामिल हैं, जिनसे जुड़े डॉक्यूमेंट्स की वैधता एक फरवरी से 31 दिसंबर 2020 के बीच खत्म हो रही है। सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई थी डॉक्यूमेंट की वैधतादरअसल, कोरोना संकट के मद्देनजर आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने मोटर व्‍हीकल से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट की वैधता 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ाने का फैसला लिया था। इसके तहत फिटनेस सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) समेत प्रमुख दस्तावेज शामिल हैं। लेकिन अब ये समय सीमा खत्म होने वाली है, ऐसे में वाहन मालिक जल्द इसे अपडेट कराकर भारी जुर्माने से बच सकते हैं। कमर्शियल वाहन मालिकों ने की अपीलहालांकि, सूत्रों ने बताया कि कमर्शियल वाहन मालिकों ने सरकार से कुछ और रियायत की अपील की है। उन्होंने सरकार को सुझाव दिया कि ऐसे वाहनों को थोड़ी और राहत दी जाए जो अभी व्यावहारिक समस्याओं की वजह से सड़क पर अभी नहीं उतर रहे हैं। इनमें स्कूल बस ऑपरेटर भी शामिल हैं। स्कूल बस ऑपरेटर ने बताई अपनी परेशानीइस संबंध में स्कूल बस ऑपरेटर की ओर से कहा गया कि हमारी बसें, जो स्कूलों से जुड़ी हुई हैं, वो लॉकडाउन और स्कूल बंद होने की वजह से नहीं चल रही हैं। हम उन्हें तब तक संचालित कर सकते हैं जब तक कि स्कूल नहीं खुल जाते। इसलिए, सरकार को कोई भी फैसला लेने से पहले इन मुद्दों को भी देखना चाहिए।

बिहार: शराब माफिया के पुलिस पर हमले का लाइव वीडियो, छपरा में हुआ बवाल


अमित गिरी, सारण: छपरा में महिलाओं ने शराब कारोबारियों के समर्थन में पुलिस पर ही हमला कर दिया। यहां उत्तरी दहियावां टोला में शराब का कारोबार कई वर्षों से चल रहा है और दर्जनों बार छापेमारी हुई। यहां से दो दर्जन से अधिक शराबी और कारोबारी जेल जा चुके है पर कारोबार अभी भी जारी है। लिहाजा स्थानीय मुफसिल थाना की पुलिस ने शनिवार को फिर से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मुहल्ले की महिलाओं ने इकट्‌ठा होकर पुलिस पर ही हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि शराब माफिया ने खुद के बचाव के लिए महिलाओं को आगे कर दिया। पुलिस और वहां के स्थानीय लोगों के बीच घंटों बवाल चला। यहां तक की मौके पर गई महिला कॉन्स्टेबल को भी पीटा गया।

पुलिस के आधे दर्जन जवान घायल
इसके बाद अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी पहुंची। पुलिस और स्थानीय मुहल्ले के लोगों के बीच काफी देर तक नोंकझोक चली। लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरु कर दिया। पुलिस ने बचाव मेंर लाठीचार्ज की। पथराव और लाठीचार्ज में दोनों तरफ से घायल होने की सूचना है। करीब आधा दर्जन पुलिस के जवान और स्थानीय लोग जख्मी हुए हैं। पुलिस वहां पर शराब बना रहे करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। डीएसपी एमपी सिंह ने कहा कि शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर कानूनी कारवाई की जाएगी।


via WORLD NEWS

Take Back Your Sex Life


Well New York TimesBy BY MEAGHAN O’CONNELL Via NYT To WORLD NEWS

Staurday


Briefing New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Indulge in Some Hot Cocktails


At Home New York TimesBy BY FLORENCE FABRICANT Via NYT To WORLD NEWS

Enhance Your Family Zoom Calls With an Online Game


At Home New York TimesBy BY A.C. SHILTON Via NYT To WORLD NEWS

पटना: पैक्स के पूर्व अध्यक्ष के पिता पर हमले का खुलासा, शूटर समेत 3 गिरफ्तार


हनुमतेश्वर दयाल, पालीगंज (पटना): रानीतालाब थाने के सरैया गांव निवासी पूर्व पैक्स अध्यक्ष मनोज शर्मा के पिता मदन सिंह पर गोलियों की बौछार करने वाले शूटर सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक शूटर नेपाल का रहनेवाला है।

नेपाल का रहनेवाला है शूटर
एसडीपीओ मो. तनवीर के मुताबिक मदन सिंह को गोली मारने वाला कुख्यात जीवन यादव है जो नेपाल के सरलाही जिले के हरपुरवा गांव का रहने वाला है। उसे पटना के फुलवारी से गिरफ्तार किया गया है। कुख्यात जीवन के विरुद्ध नेपाल के विभिन्न जिलों सहित बिहार के फुलवारी थाने में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा इस घटना में उसका साथ देने वाले रानीतालाब थाने के काब गांव निवासी प्रियांशु कुमार और बिक्रम थाने के अराप निवासी बीरू कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसडीपीओ के अनुसार पकड़े गए अपराधी पूर्व पैक्स अध्यक्ष की ही हत्या करने के उद्देश्य से पहुंचे थे। गलतफहमी में पिता को गोली लग गई।


via WORLD NEWS

Quotation of the Day: Federal Agents Comb Nashville Bomb Site as Telecom Outages Stall City


Today’s Paper New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Watch the Nutcracker and Listen to NASA’s Golden Record


At Home New York TimesBy BY KATHERINE CUSUMANO AND EMMA GRILLO Via NYT To WORLD NEWS

Central and Southern California have 0 percent I.C.U. capacity, in a state already low on hospital beds.


World New York TimesBy BY BRYAN PIETSCH Via NYT To WORLD NEWS

अरुणाचल: पासीघाट निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत, ईटानगर में जदयू को नौ सीटें

ईटानगरअरुणाचल प्रदेश के पासीघाट नगर परिषद (पीएमसी) की आठ में से छह सीटें जीत कर बीजेपी ने स्थानीय निकाय का शासन कांग्रेस से छीन लिया है। वहीं ईटानगर में हुए नगर निगम चुनाव (आईएमसी) में पहली बार हिस्सा लेने वाली पार्टी जद (यू) को नौ सीटें मिली हैं। राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी को 20 सीटों वाले ईटानगर नगर निगम के चुनाव में 10 सीटें मिली हैं जबकि जदयू को नौ और एनपीपी के हिस्से में एक सीट आई है। बीजेपी को बहुमत से एक सीट कम मिली है। पढ़ें, राज्य निर्वाचन आयोग की सचिव न्याली एते ने बताया कि आईएमसी में बीजेपी को मिली 10 सीटों में से पांच पर उसके उम्मीदवार निर्विरोध जीते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में जिला परिषद की 142 सीटों में से अब तक सामने आए 137 सीटों के नतीजों में बीजेपी ने 121 पर विजय प्राप्त की है जबकि कुल 8215 ग्राम पंचायत सदस्यों में से बीजेपी ने 2,688 सीटों पर जीत दर्ज की है। पीएमसी चुनाव 2013 में सात सीटें जीतने वाली कांग्रेस को इस बार सिर्फ दो सीटें मिली हैं। वहीं आईएमसी चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुल सका। स्थानीय निकाय चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) का प्रदर्शन काफी मायने रखता है क्योंकि अरुणाचल प्रदेश में उसके सात में से छह विधायक एक दिन पहले ही बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जद (यू) ने 2019 में अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और सात सीटों पर उसे जीत मिली थी। बीजेपी (41 सीटें) के बाद वह राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। वर्ष 2013 में पीएमसी में 12 और आईएमसी में 30 सीटें थीं लेकिन वार्डों के परिसीमन के बाद दोनों निकायों में सीटें घट गईं। पिछले चुनाव में पीएमसी में कांग्रेस को सात सीटें मिली थीं, बीजेपी को दो और निर्दलीय उम्मीदवारों को तीन सीटें मिली थीं। आईएमसी चुनाव 2013 में कांग्रेस को 21 सीटें मिली थीं। वहीं राकांपा को चार, बीजेपी को तीन, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल और निर्दलीय को एक-एक सीट मिली थी। अरुणाचल प्रदेश में विभिन्न कारणों से स्थानीय निकाय चुनाव दो साल से भी ज्यादा देरी से हुए हैं।

भारत में सबसे पहले इस कोरोना वैक्सीन को मिल सकती है इमर्जेंसी यूज की मंजूरी

नई दिल्ली भारत में कोरोना वायरस की रोकथाम के संभावित टीके को जनवरी में बाजार में उतारने की तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में सूत्रों का कहना है कि भारतीय औषधि नियामक (Drug Regulator) की नजर ब्रिटेन के औषधि नियामक पर है जो सूत्रों के मुताबिक ऑक्सफोर्ड की ओर से निर्मित कोविड-19 के टीके को अगले हफ्ते मंजूरी दे सकता है। भारतीय नियामक उसके बाद ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की ओर से बनाए जा रहे टीकों के आपात स्थिति में इस्तेमाल के बारे में फैसला लेगा। ब्रिटेन के ड्रग रेग्युटेलर के निर्णय का इंतजार ब्रिटेन का नियामक ऑक्सफोर्ड निर्मित टीके को मंजूरी देता है तो केन्द्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 विशेषज्ञ समिति बैठक करेगी। बैठक में विदेश और भारत में क्लिनिकल ट्रायल से प्राप्त होने वाले सुरक्षा एवं प्रतिरक्षा क्षमता के आंकड़ों की गहराई से समीक्षा होगी, उसके बाद ही यहां पर टीके के आपात इस्तेमाल संबंधी मंजूरी दी जाएगी। देसी 'कोवैक्सीन' को मंजूरी मिलने में अभी देरी भारत बायोटेक के कोविड-19 टीके ‘कोवैक्सिन’ (Covaxin of Bharat Biotech) के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने की प्रक्रिया में कुछ वक्त लग सकता है क्योंकि इसके तीसरे चरण के परीक्षण अभी भी चल रहे हैं। वहीं फाइजर (Pfizer) ने अभी तक अपने टीके का प्रजेंटेशन नहीं दिया है। एक सूत्र ने बताया, ‘‘इस लिहाज से देखा जाए तो ऑक्सफोर्ड का टीका ‘कोविशिल्ड’ (Oxford Vaccine Covishield) मंजूरी पाने वाला पहला टीका हो सकता है।’’ इन कंपनियों ने दिया है आवेदन सूत्रों ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने पिछले हफ्ते भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) द्वारा मांगे गए अतिरिक्त आंकड़े दिए हैं। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार सामने आने के बीच सरकार के अधिकारियों ने कहा कि इसका संभावित एवं विकसित होते टीकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। भारत बायोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट और फाइजर ने इस महीने की शुरुआत में अपने कोविड-19 टीकों के आपात इस्तेमाल के लिए डीसीजीआई को आवेदन दिया था। फाइजर निर्मित टीके को ब्रिटेन, अमेरिका और बहरीन समेत अनेक देश मंजूरी दे चुके हैं।

योगी ने अयोध्या में विकास की गति तेज करने के दिए निर्देश, बोले- राम की जन्मस्थली में मिले हर सुविधा

लखनऊउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने में विकास कार्यों की गति तेज करने के शनिवार को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भगवान राम की जन्मस्थली के महत्व को ध्यान में रखकर केन्द्र व राज्य सरकार उसे उसके प्राचीन गौरव के अनुरूप प्रतिष्ठित करने के लिए संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री शनिवार को यहां लोक भवन में अयोध्या धाम के समेकित पर्यटन विकास संबंधी कार्यों के प्रस्तुतीकरण का अवलोकन कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अयोध्या नगरी का विकास इस प्रकार से किया जाए जिससे वहां पहुंचने वाले लोगों को स्तरीय सुविधाएं प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि अयोध्या में विकास कार्यों की गति तेज की जाए और यातायात की व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सड़कों को चौड़ा किया जाए। पढ़ें, सीएम योगी ने कहा कि विभिन्न दिशाओं से अयोध्या पहुंचने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए सड़कों का प्रभावी और निर्बाध नेटवर्क तैयार किया जाए तथा सड़कों के दोनों ओर पेयजल, शौचालय जैसी जनसुविधाओं की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अपने वाहनों से आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए विभिन्न स्थलों पर ‘मल्टी लेवल’ पार्किंग का निर्माण किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटकों को अयोध्या धाम का भ्रमण कराने के लिए प्रशिक्षित गाइडों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और भरत कुण्ड, सूर्य कुण्ड तथा नन्दी ग्राम का तेजी से विकास किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग से संबंधित समस्त कार्य तेजी से कराए जाएं जिससे श्रद्धालुओं को परिक्रमा करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। योगी ने कहा कि श्री मखौड़ा धाम, बस्ती में पर्यटन संबंधी सभी कार्य भी निर्धारित समयसीमा में पूरे किए जाएं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अयोध्या का विकास ‘सोलर सिटी’ के रूप में किया जाए।

राउत बोले, केंद्र के ‘तानाशाही रवैये’ के खिलाफ एकजुट हो विपक्ष, UPA का दायरा बढ़ाने का समय

मुंबईशिवसेना सांसद ने शनिवार को कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील मोर्चा (यूएपी) का दायरा बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने साथ ही कहा कि विपक्ष को केंद्र के ‘तानाशाही रवैये’ के खिलाफ एकजुट होना चाहिए और सरकार के खिलाफ ‘मजूबत विकल्प’ देना चाहिए। राउत ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि सोनिया गांधी ने गत वर्षों में यूपीए का प्रभावी तरीके से नेतृत्व किया है और अब समय आ गया है कि और सहयोगियों को शामिल कर इसका विस्तार किया जाए। यूपीए का नेतृत्व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार को देने के कयासों के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा कि देश में नेताओं की कोई कमी नहीं है। पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘लोगों का समर्थन महत्वपूर्ण है। सोनिया गांधी के साथ शरद पवार को भी समाज के विभिन्न धड़ों का समर्थन प्राप्त है।’ राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, ‘सभी विपक्षी पार्टियों को केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ एकसाथ आना चाहिए। कमजोर विपक्ष लोकतंत्र के लिए खराब है।’ राउत ने यूपीए और भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को ‘खाली माचिस की डिब्बियां’ करार देते हुए कहा कि कोई नहीं जानता कि कौन सी पार्टी किस गठबंधन में है। शिवसेना पहले बीजेपी नीत राजग का हिस्सा थी। जब राउत से पूछा गया कि यूपीए का नेतृत्व किसे करना चाहिए तो उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गत वर्षों में यूपीए का बहुत सफलतापूर्वक नेतृत्व किया है। अब समय आ गया है कि इसके दायरे को बढ़ाया जाए।’ उन्होंने कहा विभिन्न राज्यों में कई पार्टियों ने भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ा है लेकिन अब भी यूपीए का हिस्सा नहीं हैं। राउत ने कहा, ‘सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ आना चाहिए और भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजबूत विकल्प देना चाहिए, जो काफी सशक्त हैं।’ शिवसेना प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि विकास कार्यों के लिए गैर बीजेपी शासित राज्यों को केंद्र सरकार के असहयोगात्मक रवैये का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली: त्रिलोकपुरी में पड़ोसियों की लड़ाई में चली गोलियां, एक की मौत, 5 घायल

नई दिल्लीराजधानी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में शनिवार देर रात दो गुटों में झड़प हो गई। इस झड़प में फायरिंग तक हो गई जिसमें एक शख्स की जान चली गई। इसके अलावा पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। डीसीपी ईस्ट जसमीत सिंह ने बताया कि यह फायरिंग दो पड़ोसियों के बीच लड़ाई के बाद हुई। दोनों ओर से जमकर पत्थर चले और कई राउंड फायरिंग हुई। हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पढ़ें, जसमीत ने कहा, 'दो पड़ोसियों के बीच आपस में लड़ाई हो गई थी। बात बढ़ने के बाद दोनों गुटों की तरफ से गोली तक चलीं। इसमें एक की जान चली गई जबकि 5 लोग घायल हो गए।' घटनास्थल के पास से पुलिस ने कुछ लड़कों का हिरासत में भी लिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बेगूसराय में बालू माफिया ने मचाया तांडव: अवैध खनन रोकने पहुंची टीम पर हमला, अधिकारी पर की फायरिंग


संदीप कुमार, बेगूसराय
बिहार के बेगूसराय में बेखौफ बालू माफिया ने खनन टीम पर उस समय फायरिंग कर दी जब टीम छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान माफियाओं ने खनन पदाधिकारी उमेश चौधरी के साथ मारपीट की और उनकी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। इस हमले में उमेश चौधरी मामूली रूप से घायल भी हुए हैं। घटना मटिहानी थाना इलाके के लौकाटोल की है।

अवैध खनन की सूचना पर जांच के लिए पहुंची थी टीम
बताया जा रहा कि अपराधियों ने अवैध खनन की चेकिंग के लिए आए खनन पदाधिकारी उमेश चौधरी को अपना निशाना बनाया। आरोपियों ने उन पर गोलीबारी भी की। बताया जाता है कि जिला खनन पदाधिकारी उमेश चौधरी अवैध खनन की सूचना पर मटिहानी थाना इलाके के लोकाटोल पहुंचे। यहां दर्जनों गाड़ियों से अवैध तरीके से बालू की खुदाई और ढ़ुलाई की जा रही थी। 10 ट्रैक्टर पर बालू लोड कर ले जाया जा रहा था जिसे खनन टीम ने रोक दिया।

इसे भी पढ़ें:- नाग और सिरफिरे के बीच हुई 'जंग', हमले में हुई दोनों की मौत, देखिए Shocking Video

हमलावरों ने जमकर की तोड़फोड़, अधिकारी पर की फायरिंग
इसी बीच खनन माफिया की पूरी टीम वहां जमा हो गई और वो खनन पदाधिकारी की गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे। जिसका विरोध करने पर माफियाओं ने पदाधिकारी उमेश चौधरी पर गोली चला दी। इस हमले में उमेश चौधरी मामूली रूप से घायल हुए हैं और उनकी गाड़ी को भी अपराधियों ने पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। फिलहाल पीड़ित पदाधिकारी की ओर से अज्ञात माफियाओं के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।


via WORLD NEWS

Barry Lopez, Lyrical Writer Who Was Likened to Thoreau, Dies at 75


Obituaries New York TimesBy BY ROBERT D. MCFADDEN Via NYT To WORLD NEWS

Unemployment aid set to lapse Saturday as Trump resists signing relief bill.


World New York TimesBy BY EMILY COCHRANE Via NYT To WORLD NEWS

The Haunting of Tulsa, Okla.


Opinion New York TimesBy BY BRENT STAPLES Via NYT To WORLD NEWS

Jobless Benefits Are Set to Expire as Trump Resists Signing Relief Bill


U.S. New York TimesBy BY EMILY COCHRANE Via NYT To WORLD NEWS

Central and Southern California have 0 percent I.C.U. capacity, in a state already low on hospital beds.


World New York TimesBy BY BRYAN PIETSCH Via NYT To WORLD NEWS

'मन की बात' में पीएम मोदी गिना सकते हैं कृषि कानूनों के फायदे, किसान ताली-थाली से करेंगे विरोध

नई दिल्लीप्रधानमंत्री आज यानी रविवार को दोपहर 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम में देश को संबोधित करेंगे। पिछले करीब एक महीने से दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी कृषि कानूनों और इससे जुड़े मुद्दों पर बात कर सकते हैं। नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले एक महीने से कुछ राज्यों के किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी इन कानूनों पर सरकार की ओर से किए गए प्रयासों और उपायों की जानकारी देने के अलावा अपने विचार रख सकते हैं। पढ़ें, प्रधानमंत्री मोदी का यह इस रेडियो कार्यक्रम की सीरीज का इस साल का आखिरी कार्यक्रम होगा। वहीं, किसानों ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का ताली और थाली बजाकर विरोध करने का फैसला किया है। कुछ किसान संगठनों ने पहले ही कहा था कि वह इस कार्यक्रम का विरोध जताएंगे। कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े आंदोलनकारी किसानों ने बातचीत की सरकार की पेशकश को शनिवार को स्वीकार कर लिया। आंदोनकारी 40 किसान यूनियनों के मुख्य संगठन संयुक्त किसान मोर्चा की एक बैठक में यह फैसला किया गया। किसान नेताओं की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया गया। किसान नेताओं ने सरकार के साथ बातचीत के लिए 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे का वक्त तय किया है। जगह के रूप में दिल्ली के विज्ञान भवन को चुना गया है। इससे पहले सरकार ने किसानों से बातचीत की अपील करते हुए उन्हें अपनी पसंद के समय और जगह तय करने को कहा था।