Featured Post
Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.
Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS
Saturday, December 26, 2020
A Global New Year’s Playlist for Your Party of One
31 दिसंबर तक करा लें गाड़ी के सभी पेपर रीन्यू, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना
बिहार: शराब माफिया के पुलिस पर हमले का लाइव वीडियो, छपरा में हुआ बवाल
अमित गिरी, सारण: छपरा में महिलाओं ने शराब कारोबारियों के समर्थन में पुलिस पर ही हमला कर दिया। यहां उत्तरी दहियावां टोला में शराब का कारोबार कई वर्षों से चल रहा है और दर्जनों बार छापेमारी हुई। यहां से दो दर्जन से अधिक शराबी और कारोबारी जेल जा चुके है पर कारोबार अभी भी जारी है। लिहाजा स्थानीय मुफसिल थाना की पुलिस ने शनिवार को फिर से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मुहल्ले की महिलाओं ने इकट्ठा होकर पुलिस पर ही हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि शराब माफिया ने खुद के बचाव के लिए महिलाओं को आगे कर दिया। पुलिस और वहां के स्थानीय लोगों के बीच घंटों बवाल चला। यहां तक की मौके पर गई महिला कॉन्स्टेबल को भी पीटा गया।
पुलिस के आधे दर्जन जवान घायल
इसके बाद अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी पहुंची। पुलिस और स्थानीय मुहल्ले के लोगों के बीच काफी देर तक नोंकझोक चली। लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरु कर दिया। पुलिस ने बचाव मेंर लाठीचार्ज की। पथराव और लाठीचार्ज में दोनों तरफ से घायल होने की सूचना है। करीब आधा दर्जन पुलिस के जवान और स्थानीय लोग जख्मी हुए हैं। पुलिस वहां पर शराब बना रहे करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। डीएसपी एमपी सिंह ने कहा कि शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर कानूनी कारवाई की जाएगी।
via WORLD NEWS
Take Back Your Sex Life
Staurday
Indulge in Some Hot Cocktails
Enhance Your Family Zoom Calls With an Online Game
पटना: पैक्स के पूर्व अध्यक्ष के पिता पर हमले का खुलासा, शूटर समेत 3 गिरफ्तार
हनुमतेश्वर दयाल, पालीगंज (पटना): रानीतालाब थाने के सरैया गांव निवासी पूर्व पैक्स अध्यक्ष मनोज शर्मा के पिता मदन सिंह पर गोलियों की बौछार करने वाले शूटर सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक शूटर नेपाल का रहनेवाला है।
नेपाल का रहनेवाला है शूटर
एसडीपीओ मो. तनवीर के मुताबिक मदन सिंह को गोली मारने वाला कुख्यात जीवन यादव है जो नेपाल के सरलाही जिले के हरपुरवा गांव का रहने वाला है। उसे पटना के फुलवारी से गिरफ्तार किया गया है। कुख्यात जीवन के विरुद्ध नेपाल के विभिन्न जिलों सहित बिहार के फुलवारी थाने में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा इस घटना में उसका साथ देने वाले रानीतालाब थाने के काब गांव निवासी प्रियांशु कुमार और बिक्रम थाने के अराप निवासी बीरू कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसडीपीओ के अनुसार पकड़े गए अपराधी पूर्व पैक्स अध्यक्ष की ही हत्या करने के उद्देश्य से पहुंचे थे। गलतफहमी में पिता को गोली लग गई।
via WORLD NEWS
Quotation of the Day: Federal Agents Comb Nashville Bomb Site as Telecom Outages Stall City
Watch the Nutcracker and Listen to NASA’s Golden Record
Central and Southern California have 0 percent I.C.U. capacity, in a state already low on hospital beds.
अरुणाचल: पासीघाट निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत, ईटानगर में जदयू को नौ सीटें
भारत में सबसे पहले इस कोरोना वैक्सीन को मिल सकती है इमर्जेंसी यूज की मंजूरी
योगी ने अयोध्या में विकास की गति तेज करने के दिए निर्देश, बोले- राम की जन्मस्थली में मिले हर सुविधा
राउत बोले, केंद्र के ‘तानाशाही रवैये’ के खिलाफ एकजुट हो विपक्ष, UPA का दायरा बढ़ाने का समय
दिल्ली: त्रिलोकपुरी में पड़ोसियों की लड़ाई में चली गोलियां, एक की मौत, 5 घायल
बेगूसराय में बालू माफिया ने मचाया तांडव: अवैध खनन रोकने पहुंची टीम पर हमला, अधिकारी पर की फायरिंग
संदीप कुमार, बेगूसराय
बिहार के बेगूसराय में बेखौफ बालू माफिया ने खनन टीम पर उस समय फायरिंग कर दी जब टीम छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान माफियाओं ने खनन पदाधिकारी उमेश चौधरी के साथ मारपीट की और उनकी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। इस हमले में उमेश चौधरी मामूली रूप से घायल भी हुए हैं। घटना मटिहानी थाना इलाके के लौकाटोल की है।
अवैध खनन की सूचना पर जांच के लिए पहुंची थी टीम
बताया जा रहा कि अपराधियों ने अवैध खनन की चेकिंग के लिए आए खनन पदाधिकारी उमेश चौधरी को अपना निशाना बनाया। आरोपियों ने उन पर गोलीबारी भी की। बताया जाता है कि जिला खनन पदाधिकारी उमेश चौधरी अवैध खनन की सूचना पर मटिहानी थाना इलाके के लोकाटोल पहुंचे। यहां दर्जनों गाड़ियों से अवैध तरीके से बालू की खुदाई और ढ़ुलाई की जा रही थी। 10 ट्रैक्टर पर बालू लोड कर ले जाया जा रहा था जिसे खनन टीम ने रोक दिया।
इसे भी पढ़ें:- नाग और सिरफिरे के बीच हुई 'जंग', हमले में हुई दोनों की मौत, देखिए Shocking Video
हमलावरों ने जमकर की तोड़फोड़, अधिकारी पर की फायरिंग
इसी बीच खनन माफिया की पूरी टीम वहां जमा हो गई और वो खनन पदाधिकारी की गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे। जिसका विरोध करने पर माफियाओं ने पदाधिकारी उमेश चौधरी पर गोली चला दी। इस हमले में उमेश चौधरी मामूली रूप से घायल हुए हैं और उनकी गाड़ी को भी अपराधियों ने पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। फिलहाल पीड़ित पदाधिकारी की ओर से अज्ञात माफियाओं के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
via WORLD NEWS