Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Thursday, June 17, 2021

Yang Faces Backlash for Comments on Mentally Ill at Last Debate


New York New York TimesBy BY EMMA G. FITZSIMMONS Via NYT To WORLD NEWS

पूर्वी लद्दाख में जारी सैन्य तनाव अभी और लंबा चलेगा? आर्मी के इस कदम से मिले संकेत

नई दिल्ली पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर भारत और चीन के बीच पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से चले आ रहे सैन्य तनाव के खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे। यह सैन्य गतिरोध अभी और लंबा चल सकता है। यह संकेत इस बात से मिल रहा है कि इंडियन आर्मी अपने जवानों के लिए हाड़कंपाऊ सर्दियों में पहने जाने वाले स्पेशल कपड़ों समेत 17 तरह के उपकरणों की इच्छा जताई है। यानी इस साल भी सर्दियों में एलएसी पर ऊंचाई वाले इलाकों में डटे रहने की पूरी तैयारी अभी से चल रही है। 'द प्रिंट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक सेना इसके लिए 'मेक इन इंडिया' के तहत देसी कंपनियों को तरजीह देगी। आर्मी 17 तरह के स्पेशल क्लोदिंग और पहाड़ों पर चढ़ाई वाले उपकरणों को चाहती है। रिपोर्ट में रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आर्मी इन खास कपड़ों और उपकरणों के लिए 'मेक इन इंडिया' भावना के अनुरूप देसी कंपनियों को तरजीह देगी। फिलहाल इनमें से ज्यादातर आइटम दूसरे देशों से आयात किए जाते हैं। आर्मी की तरफ से जारी हालिया सूची के मुताबिक, उसे सालाना 50 हजार से 90 हजार तक एक्सट्रीम कोल्ड वेदर क्लॉदिंग सिस्टम (शून्य से काफी नीचे तापमान में कड़ाके की ठंड में पहने जाने वाले खास कपड़े) की जरूरत है। इतनी ही तादाद में स्लीपिंग बैग्स, रकसैक्स, बहुत ही ज्यादा ऊंचाई वाली जगहों पर पहने जाने वाले समर सूट, मल्टीपर्पज बूट और स्नो गॉगल्स की जरूरत है। इसके अलावा आर्मी को 12000 खास ऊनी मोजे, दो और तीन लेयर वाले करीब 3 लाख जोड़े दस्ताने, बहुत ही ज्यादा ठंड और ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात सैनिकों को इमर्जेंसी इलाज देने में इस्तेमाल होने वाले खास तरह के 500 चैम्बरों की जरूरत है। सेना को सालाना 3000 से 5000 एवलॉन्च एयरबैग्स और एवलॉन्ट विक्टिम डिटेक्टर्स की भी जरूरत है। एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा कि इन उपकरणों का सियाचिन और दूसरे ऊंचाई वाले इलाकों में इस्तेमाल किया जाएगा।

TMC में घरवापसी करने वाले मुकुल रॉय की अब विधायकी छीनने की कोशिश में BJP

कोलकाता कुछ दिनों पहले ही भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ में वापसी करने वाले के खिलाफ बीजेपी ने कार्रवाई तेज कर दी है। बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा से मुकुल रॉय को अयोग्य ठहराने की अपनी मांग के समर्थन में कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है। रॉय हाल ही में बीजेपी से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं। तृणमूल कांग्रेस ने उनसे सवाल किया कि क्या अधिकारी ने अपने पिता शिशिर अधिकारी को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने को कहा है जो पार्टी बदल कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। विधानसभा से अयोग्य ठहराने की मांग के सभी दस्तावेज तैयार- शुभेंदु सदन में विपक्ष के नेता अधिकारी ने कहा, ‘हमने बीजेपी के कमल चिह्न पर चुनाव जीते मुकुल रॉय को विधानसभा से अयोग्य ठहराने की अपनी मांग के समर्थन में सभी दस्तावेज तैयार कर लिए हैं। सदन का ‘रिसीव सेक्शन’ आज बंद था। अधिकारी ने कहा कि वह विधानसभा सचिवालय को दस्तावेज जमा नहीं कर सके क्योंकि संबंधित कार्यालय बंद था। अगर यह कल भी बंद मिला तो हम संबंधित दस्तावेज और अपना पत्र मेल करेंगे।’ टीएमसी बोली- पहले आईना देखें शुभेंदु तृणमूल की राज्य इकाई के महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि कानून अपना काम करेगा लेकिन शुभेंदु अधिकारी को इस मुद्दे पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा, ‘शुभेंदु को ऐसी मांगें करने से पहले आईना देखना चाहिए। क्या उन्होंने कभी अपने पिता शिशिर अधिकारी को लोकसभा की सदस्यता छोड़ने के लिए कहा है, जो उन्होंने कांथी क्षेत्र से तृणमूल टिकट पर जीता था?’ 11 जून को तृणमूल में वापस लौटे थे मुकुल रॉय मुकुल रॉय हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर कृष्णानगर उत्तर सीट से विजयी हुए थे और 11 जून को वह वापस तृणमूल में लौट आए। वह 2017 में ममता बनर्जी की पार्टी छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हुए थे।

लोगों की आवाज दबा रही सरकार....मुस्कुराते हुए तिहाड़ से बाहर आए नताशा, कालिता और आसिफ

नई दिल्ली छात्र कार्यकर्ता नताशा नरवाल, देवांगना कालिता और आसिफ इकबाल तनहा को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया है। गुरुवार शाम को रिहाई के बाद उनकी मुस्कुराती हुई तस्वीरें सामने आईं। इससे कुछ घंटे पहले एक अदालत ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगा साजिश मामले में तुरंत उनकी रिहाई का आदेश दिया था। नताशा ने कहा- संघर्ष जारी रखेंगे तिहाड़ से बाहर आने के बाद छात्र कार्यकर्ता नताशा नरवाल ने कहा कि जेल में हमें जबरदस्त सहयोग मिला। अपना संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि जमानत के आदेश को लेकर बेहद खुश हूं। कई महीने तक हम यह यकीन नहीं कर पाए कि हम इन आरोपों में जेल में हैं। उन्हें दंगों के षड्यंत्र रचने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। कालिता ने कहा, लोगों की आवाज दबा रही सरकार उधर, जेल से बाहर आने के बाद छात्र कार्यकर्ता देवांगना कालिता ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अस्वीकृति और लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। तनहा बोले, पता था रिहा होऊंगा तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद आसिफ इकबाल तनहा ने कहा कि उम्मीद थी कि एक दिन मुझे रिहा कर दिया जाएगा। सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगा। इससे दो दिन पहले, दिल्ली हाई कोर्ट ने गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत पिछले साल मई में गिरफ्तार नरवाल, कालिता और आसिफ इकबाल तनहा को जमानत दे दी थी। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अदालत का आदेश मिलने के बाद कालिता और नरवाल को रिहा कर दिया गया। आसिफ इकबाल तनहा को भी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद शाम साढ़े सात बजे के आसपास रिहा किया गया। बताया गया है कि तीनों छात्र नेताओं के पते और मुचलके के सत्यापन में देरी के कारण जेल से उनकी रिहाई में देरी हो रही थी। सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की उस याचिका पर सुनवाई कर सकता है, जिसमें तीनों छात्र एक्टिविस्टों नताशा नरवाल, देवांगना कलिता और आसिफ इकबाल तनहा को जमानत देने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है। यह फरवरी 2020 में पूर्वोत्तर दिल्ली हिंसा से संबंधित कथित बड़ी साजिश से जुड़ा मामला है, जिसमें 53 लोगों की जान चली गई थी और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे।

फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के लिए तैयार स्पेशल क्रेश कोर्स लॉन्च करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली प्रधानमंत्री शुक्रवार को कोरोना के खिलाफ फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए तैयार एक स्पेशल क्रैश कोर्स को लॉन्च करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कल 18 जून को 11 बजे पूर्वाह्न कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे के योद्धाओं के लिए विशेष रूप से तैयार क्रैश कोर्स की शुरुआत करूंगा। इस कार्यक्रम के जरिए एक लाख से अधिक कोरोना योद्धओं को कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।' प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में बुधवार को कहा गया था कि इसके साथ ही 26 राज्यों में फैले 111 प्रशिक्षण केन्द्रों में इस कार्यक्रम की शुरूआत हो जाएगी। इस अवसर पर केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद रहेंगे। पीएमओ के मुताबिक इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर में एक लाख से अधिक कोविड योद्धाओं को कौशल से लैस करना और उन्हें कुछ नया सिखाना है। इस कार्यक्रम को 276 करोड़ रुपये के कुल वित्तीय परिव्यय के साथ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना तृतीय के केन्द्रीय घटक के तहत एक विशेष कार्यक्रम के रूप में तैयार किया गया है। इससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में श्रमशक्ति की वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए कुशल गैर-चिकित्सा स्वास्थ्यकर्मियों को तैयार किया जाएगा। किसी विषय विशेष की जानकारी देने और कौशल विकसित करने के मकसद से अल्प अवधि के लिए चलाये जाने वाले कार्यक्रम को क्रैश कोर्स कहते हैं।

ईडी की पूछताछ की भनक लग गई थी, इसलिए भारत से भागा मेहुल चोकसीः CBI

नई दिल्ली ने कहा है कि भगोड़े हीरा कारोबारी को 2017 में अपने खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की होने जा रही पूछताछ की जानकारी थी और इसी वजह से वह साक्ष्यों को छिपाकर भारत से फरार हो गया। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने पूरक आरोपपत्र में भारतीय दंड संहिता की धारा 201 के साथ अन्य आरोपों को भी शामिल किया है जो कि आपराधिक साजिश के तहत संदिग्ध द्वारा सबूतों को मिटाने से संबंधित है। चोकसी ने पंजाब नेशनल बैंक के उप प्रबंधक गोकुलनाथ शेट्टी के साथ आपराधिक साजिश कर मार्च और अप्रैल 2017 के दौरान 165 लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) जारी किए जाने के बदले में सौंपे सारे दस्तावेज वापस ले लिया और 58 फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट (एफएलसी) में हेराफेरी की। सीबीआई ने आरोप लगाया कि शेट्टी ने बेईमानी और जालसाजी करते हुए आरोपी कंपनियों गीतांजलि जेम्स लिमिटेड, गिल्ली इंडिया लिमिटेड और नक्षत्र ब्रांड लिमिटेड द्वारा जमा कराए गए सभी मूल आवेदन के साथ अन्य दस्तावेज वापस कर दिया। सीबीआई ने आरोप लगाया कि विपुल चुन्नीलाल चितालिया के कहने पर मेहुल चिनूभाई चौकसी के कर्मचारी द्वारा किराये पर दिए गए परिसरों पर छापेमारी से आवेदन के साथ ये दस्तावेज बरामद किए गए थे। एजेंसी ने पुलिस हिरासत के दौरान चितालिया के गूगल ड्राइव से भी एलओयू और एफएलसी के रिकॉर्ड बरामद किए थे। चोकसी के इशारे पर उसके कर्मचारी घोटाले पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे थे वहीं चोकसी भारत से किसी सुरक्षित स्थान पर फरार होने का प्रयास कर रहा था। सीबीआई ने आरोप लगाया कि 2017 में चोकसी हांगकांग गया था जहां उसने आपूर्तिकर्ता कंपनियों के फर्जी निदेशकों से मुलाकात की। ये फर्जी निदेशक चोकसी की कंपनियों के ही कर्मचारी थे। आपूर्तिकर्ता कंपनियां शानयो गोंग सी लिमिटेड, 4सी डायमंड डिस्ट्रिब्यूटर और क्राउन एम लिमिटेड पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जारी 6345 करोड़ रुपये के एलओयू और एलएलसी की लाभार्थी थी। दौरे के दौरान चोकसी ने फर्जी निदेशकों से भारत की यात्रा नहीं करने को कहा क्योंकि उन्हें गीतांजलि समूह को लेकर ईडी की पूछताछ का सामना करना पड़ सकता था। पिछले सप्ताह दाखिल पूरक आरोपपत्र में कहा गया, 'यह दिखाता है कि मेहुल चोकसी को आसन्न आपराधिक मामले की जानकारी थी। इसलिए मेहुल चोकसी कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए चार जनवरी 2018 को भारत से फरार हो गया। इसके बाद उसने 2017 में कैरेबियाई द्वीपीय देश एंटीगुआ और बारबूडा की नागरिकता ली।' पिछले महीने 23 मई को चोकसी संदिग्ध परिस्थितियों में एंटीगुआ से लापता हो गया था। बाद में उसे डोमिनिका से पकड़ा गया जहां वह अवैध तौर पर प्रवेश के लिए गिरफ्तार किया गया और अदालती कार्यवाही का सामना कर रहा है। एंटीगुआ और बारबूडा के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउन ने कई साक्षात्कारों में दावा किया कि चोकसी ने देश में निवेश कार्यक्रम के जरिए नागरिकता लेते समय सही जानकारी नहीं दी थी। सीबीआई ने अपनी पहली रिपोर्ट के करीब तीस साल बाद पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है। पहली रिपोर्ट में कहा गया था कि चोकसी ने हांगकांग की आपूर्तिकर्ता कंपनियों से थाइलैंड का वीजा लेने को कहा क्योंकि हांगकांग का कारोबार बंद होने वाला था।

WORLD NEWS: Matthew McConaughey discussed his transition from 'shirtless rom-com' guy to Oscar winner


"Matthew McConaughey discussed his transition from 'shirtless rom-com' guy to Oscar winner Matthew McConaughey dove deep into his career resurgence in a recent interview with country singer Tim McGraw. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Kelly Dodd blames ‘RHOC’ exit on Braunwyn Windham-Burke in explosive texts


"Kelly Dodd blames ‘RHOC’ exit on Braunwyn Windham-Burke in explosive texts Kelly Dodd places all the blame on reality TV rival Braunwyn Windham-Burke for their exit from "The Real Housewives of Orange County." Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Josh Duggar asks court to move child pornography trial to 2022


"Josh Duggar asks court to move child pornography trial to 2022 Josh Duggar has asked a court to move his child pornography trial to 2022, court records show. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Naya Rivera's ex, Tahj Mowry, believes no other partner will measure up to her


"Naya Rivera's ex, Tahj Mowry, believes no other partner will measure up to her Naya Rivera’s ex-boyfriend, actor Tahj Mowry, discussed his relationship with the late star and the sadness he feels for her family almost a year after her death. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Chick-fil-A worker exposes food waste at the chicken chain on TikTok


"Chick-fil-A worker exposes food waste at the chicken chain on TikTok A Chick-fil-A employee is calling out the fast-food giant for wasting food. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Portland's police riot team resigns after officer indicted over alleged assault on photographer


"Portland's police riot team resigns after officer indicted over alleged assault on photographer Portland police’s highly trained rapid response unit voted unanimously to resign on Wednesday during a union meeting in response to the recent indictment of Officer Corey Budworth for allegedly assaulting a photographer with his baton during as an overnight riot broke out last August, Fox News has confirmed. U.S. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Charles Barkley's lost wallet found: Matt Pyles gets national recognition for finding it


"Charles Barkley's lost wallet found: Matt Pyles gets national recognition for finding it Matt Pyles was heading to lunch with his boss at a local Chipotle in Atlanta when he came across the wallet. At first, he thought it was a joke. U.S. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: South Carolina double-murder victim received threat from stranger prior to slayings, family says: report


"South Carolina double-murder victim received threat from stranger prior to slayings, family says: report Relatives of the well-known South Carolina mother and son who were gunned down at their hunting lodge earlier this month revealed that one of the victims had received threats, but the family did not believe at the time that they were credible, according to a recent report.  U.S. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

वैक्सिनेशन के लिए महिला को बुलाने पहुंची स्वास्थ्यकर्मी, डंडा लेकर भगाया


उत्तर प्रदेश के अमेठी में कोरोना महामारी के बीच सभी से वैक्सिनेशन की अपील की जा रही है। इस दौरान गौरीगंज के महिमापुर गांव में आशा और आंगनबाड़ी की महिला वैक्सिनेशन के लिए गांव की महिला को बुलाने गई थीं। 50 वर्षीय महिला आंगनबाड़ी वर्कर और आशा बहू को डंडा लेकर भगाने लगीं।


via WORLD NEWS

काशी में क्योटो की झलक तलाशने पहुंचे अजय कुमार लल्लू


उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय लल्लू वाराणसी के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पिपलानी से कबीरचौरा मार्ग का पैदल निरीक्षण किया और स्मार्ट सिटी के दावे की हकीकत जानने की कोशिश की। अजय कुमार लल्लू के साथ स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।


via WORLD NEWS

Motihari News : पूर्वी चंपारण में चार दिन से भटक रहे बाघ को वन विभाग की टीम ने पकड़ा... देखिए वीडियो


आभा सिन्हा, मोतिहारी: पिछले चार दिनों से पूर्वी चम्पारण में भटक रहे बाघ को गुरुवार की देर शाम पकड़ने में सफलता मिली है। वीडियो में दिख रहे बाघ को वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट से आई विशेष टीम ने पूर्वी चंपारण के राघोपुर सरेह से पकडा है। बाघ सबसे पहले पकड़ीदयाल के डुमरबना गांव के मक्के के खेत में दिखा था। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी सचेत हुए और पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान और वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट की टीम को खबर की गई। इसी 15 जून को शाम हो जाने के कारण टीम को कामयाबी नहीं मिल पाई। इसके बाद बाघ जगह बदल कर भाग निकला। लेकिन गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने चिरैया के राघोपुर और बेला गांव के बीच सरेह में नहर के बांध के किनारे बाघ को देख लिया। खबर मिलते ही टीम पहुंची और बाघ को ट्रैंकलाइजर गन से बेहोश करके पकड़ लिया गया। वाल्मीकी टाइगर रिजर्व के निदेशक प्रभात कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बाघ को वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट में भेजा जाएगा। हालांकि इस चार दिन में बाघ ने किसी पर भी हमला नहीं किया।


via WORLD NEWS

Patna News : पटना में शर्मनाक कांड, बच्ची से रेप की कोशिश का आरोपी अधेड़ गिरफ्तार


पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक शर्मनाक वारदात का खुलासा हुआ है। पटना के जक्कनपुर थाना इलाके में एक उधेड़ शख्स ने नाबालिग बच्ची से रेप की कोशिश की है। गुरुवार को पीड़ित नाबालिग बच्ची के माता-पिता थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। नाबालिग का परिवार इसी इलाके में किराए का मकान लेकर रहता है। उधर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। इसी दौरान ASP सदर भी मामले की छानबीन करने जक्कनपुर थाना पहुंचे। बाद में नाबालिग पीड़ित का बयान भी लिया गया और उसकी मेडिकल जांच कराई गई है।


via WORLD NEWS

बारिश के बीच काशी में क्योटो तलाशने पहुंचे यूपी कांग्रेस चीफ अजय लल्लू, टॉप न्यूज


उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय लल्लू वाराणसी के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पिपलानी से कबीरचौरा मार्ग का पैदल निरीक्षण किया और स्मार्ट सिटी के दावे की हकीकत जानने की कोशिश की। अजय कुमार लल्लू के साथ स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।


via WORLD NEWS

WORLD NEWS: Bloody NYC night leaves 10 shot, 3 dead


"Bloody NYC night leaves 10 shot, 3 dead A 29-year-old woman was fatally shot and her brother hurt in a Bronx shooting — amid a bloody night of gun violence in the Big Apple that left two others dead and at least five more wounded. U.S. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Illinois father slams critical race theory push: 'I call BS on it'


"Illinois father slams critical race theory push: 'I call BS on it' Illinois Father Ty Smith joins "The Story with Martha MacCallum" and sounds off on CRT. Education" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Jason Chaffetz: Hunter Biden's art scam – with his work selling for $500K, we need to know who's buying


"Jason Chaffetz: Hunter Biden's art scam – with his work selling for $500K, we need to know who's buying Who just paid $500,000 to buy a painting from novice artist Hunter Biden? We don't know. Art dealer Georges Berges says the names of various buyers will be kept confidential.  Opinion" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Video of Six Flags log flume accident aftermath appears to show damaged track


"Video of Six Flags log flume accident aftermath appears to show damaged track This doesn’t look like fun in the sun. In 5 Guides" Via FOX NEWS To WORLD NEWS