Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Wednesday, August 11, 2021

Don’t Get Excited: N.F.L. Is Cracking Down on Taunting


Sports New York TimesBy BY ALANIS THAMES Via NYT To WORLD NEWS

A Teacher’s Guide to Using Our Student Opinion Questions


The Learning Network New York TimesBy BY RACHEL MANLEY Via NYT To WORLD NEWS

A Future With Dangerous Warming Locked In


Climate New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Reggaeton’s History Is Complex. A New Podcast Helps Us Listen That Way.


Arts New York TimesBy BY ISABELIA HERRERA Via NYT To WORLD NEWS

Teachers in California must have proof of vaccination or face regular testing, the governor says.


U.S. New York TimesBy BY JILL COWAN Via NYT To WORLD NEWS

WORLD NEWS: AOC-backed group honors multiple convicted cop killers


"AOC-backed group honors multiple convicted cop killers A coalition of left-wing activist groups, which has been touted by multiple members of the progressive “Squad," recently urged their supporters to sign a “clemency petition” for two convicted cop killers. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

...तो महाराष्ट्र में लगा देंगे संपूर्ण लॉकडाउन, स्वास्थ्य मंत्री ने बताई तीसरी लहर की बात

मुंबई कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों और तीसरी लहर की आहट के बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने को लेकर बड़ी बात कही है। टोपे ने कहा है कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान अगर ऑक्सिजन की डिमांड 700 मीट्रिक को पार कर जाती है तो पूर्ण लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। बुधवार शाम को पत्रकारों से बात करते हुए टोपे ने कहा, 'तीसरी लहर में जिस वक्त राज्य में ऑक्सीजन की डिमांड 700 मीट्रिक टन से बढ़ जाएगी, पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा। क्योंकि अन्य राज्यों को भी ऑक्सिजन चाहिए होगा और केंद्र से कितनी मदद मिलेगी यह कहा नहीं जा सकता।' महाराष्ट्र में आज कोरोना प्रतिबंधों में राहत का ऐलान किया गया। राज्य सरकार ने अब रेस्ट्रॉन्ट्स, होटलों को 10 बजे रात तक ऑपरेट करने की अनुमति दी है। पहले शाम 4 बजे तक उन्हें खोलने की अनुमति थी। शॉपिंग मॉल भी 10 बजे रात तक खोले जा सकेंगे, हालांकि मॉल में प्रवेश के लिए पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होना जरूरी होगा। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक में कोविड टास्क फोर्स के अधिकारियों समेत राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में तीसरी लहर, वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने आदि को लेकर चर्चा हुई थी।

8वीं पास इस्माइल ने 2 साल में बनाया '​​मुन्ना हेलीकॉप्टर', टेस्‍टिंग के दौरान चली गई जान

यवतमाल अपने सपने को साकार करने के लिए महाराष्‍ट्र के यवतमाल के युवक ने खुद का हेलिकॉप्टर बनाया। हालांक‍ि हेलि‍कॉप्टर की टेस्‍ट‍िंग के दौरान मंगलवार रात एक दुखद घटना घटी, ज‍िसमें युवक की दुर्घटनावश मृत्यु हो गई। दरअसल हेलीकॉप्‍टर की टेस्‍ट‍िंग के दौरान पंखा टूटकर युवक के स‍िर पर जा लगा। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है और परिजनों में मातम का माहौल है। जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान महागांव तालुका के फुलसावंगी निवासी शेख इस्माइल उर्फ मुन्ना हेलीकॉप्टर के रूप में हुई है। 24 साल का इस्‍माइल एक सुंदर हेलीकॉप्टर बना रहा था। उसने अपने हेल‍िकॉप्‍टर का नाम 'मुन्ना हेलीकॉप्टर' रखा था। इसलिए पिछले 2 साल से वह इसे बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था। धीरे-धीरे उसका सपना पूरा होने की राह पर था। लेकिन इसी सपने ने उनकी जान ले ली है। अचानक से आया हेलीकॉप्‍टर बनाने का ख्‍याल घर चलाने के लिए इस्‍माइल द‍िन में वेल्डिंग की दुकान में काम करता था और देर रात अपना खुद का हेलीकॉप्टर भी बनाता। हेलीकॉप्टर का काम पूरा हो गया था और इसकी टेस्‍ट‍िंग करते समय दुर्भाग्य से इस्माइल की मृत्यु हो गई। घर वालों ने बताया क‍ि इस्माइल जब घर में था तो वह अलमारी, कूलर जैसे अलग-अलग उपकरण बनाता था। इस्माइल ने आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई की थी। एक दिन अचानक से उसने हेलीकॉप्टर बनाने का फैसला किया और अपने सपने को पूरा करने के लिए अपनी यात्रा शुरू की। कैसे हुआ हादसा?2 साल के प्रयास के बाद उनका सपना 11/8/2021 को साकार होना था। 10/8/2021 की रात को उन्होंने अपने बनाए हेलीकॉप्टर का ट्रायल शुरू किया। इंजन जमीन पर शुरू हुआ और इंजन 750 एम्पीयर पर चल रहा था। यह सब ठीक से शुरू हुआ लेकिन अचानक हेलीकॉप्टर का पिछला पंखा टूट गया और यह मुख्य पंखे से टकराया। इसके बाद पंखा वहां मौजूद इस्माइल के सिर में जा लगा और सारे सपने चकनाचूर हो गए। पंखे के सिर में लगने से इस्माइल की मौत हो गई।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश-स्टेट और नेशनल कंज्यूमर फोरम में खाली वैकेंसी आठ हफ्ते में भरें

नई दिल्ली नेशनल कंज्यूमर फोरम में वेकेंसी न भरे जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी भी जाहिर की है। अदालत ने कहा कि तमाम वादों के बावजूद वेकेंसी नहीं भरी गई। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वह वैकेंसी को आठ हफ्ते में भरें। केंद्र सरकार को भी सुप्रीम कोर्ट ने आठ हफ्ते का वक्त दिया है कि वह नेशनल कंज्यूमर फोरम में जो तीन पद खाली हैं उसे भरें। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के विधायी प्रभाव को देखे। अदालत ने कहा कि सरकार सिर्फ कानून बनाने के पीछे भागती है लेकिन लोगों पर इसके प्रभाव के बारे में नहीं देखती। सुप्रीम कोर्ट ने देश भर में जिला, राज्य कंज्यूमर फोरम में स्टाफ और मेंबर की कमी के मामले में संज्ञान ले रखा है। मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से अडिशनल सॉलिसिटर जनरल अमन लेखी ने कहा कि हाल में ट्रिब्यूनल रिफॉर्म एक्ट 2021 बना है उसके आलोक में नियुक्ति होगी। अदालत ने कहा कि नेशनल कंज्यूमर फोरम में जो कुल वैकेंसी है उसमें आपने जब 4 की नियुक्ति की है तो तीन और नियुक्ति क्यों नहीं हो सकती है। आपने पहले भी कहा था कि नेशनल कंज्यूमर फोरम की वेकेंसी भरी जाएगी लेकिन नहीं भरी गई। उपभोक्ताओं को अपनी शिकायत पर सुनवाई नहीं हो पा रही है क्योंकि फोरम में वेकेंसी के कारण केस पेडिंग है। हम इस बात का कोई कारण नहीं देख रहे हैं कि केंद्र सरकार को वैकेंसी भरने के लिए और वक्त क्यों चाहिए। मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को भी खिंचाई की कि उन्होंने अपने हलफनामा में कंज्यूर फोरम में वैकेंसी का ब्यौरा नहीं दिया है। कोर्ट सलाहकार गोपाल शंकर नारायण ने कहा कि कुछ राज्यों ने कंज्यूमर प्रोटेक्ट एक्ट को नोटिफाई भी नहीं किया है। बेंच ने तब कहा कि अगर राज्य सरकारों ने दो हफ्ते में रील्स को नोटिफाई नहीं किया तो केंद्र सरकार के मॉडल रूल्स राज्यों पर लागू हो जाएंगे। अदालत ने कहा कि कंज्यूमर कोर्ट में बड़ी संख्या में वैकेंसी है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी राजयों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वह दो हफ्ते में वैकेंसी के बारे में विज्ञापन दे। जिन राज्यों ने अभी तक सेलेक्शन कमिटी नहीं बनाई है वह चार हफ्ते में कमिटी का गठन करें। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एसके कौल की अगुवाई वाली बेंच ने अपने आदेश में कहा है कि आठ हफ्ते में वेकेंसी को भरा जाए और अगर आदेश का पालन नहीं होता है तो फिर संबंधित राज्य के चीफ सेक्रेटरी और केंद्र सरकार के कंज्यूमर मामले के सेक्रेटरी अगली सुनवाई के दौरान कोर्ट के सामने पेश होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की वर्चुअल सुनवाई के दौरान उक्त आदेश पारित किया है। सुप्रीम कोर्ट को कुछ राज्यों की ओर से कहा गया कि सदस्यों की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार से सलाह करना होता है। तब सुप्रीम कोर्ट ने इस दलील को नकार दिया और कहा है कि चार मेंबरों से ज्यादा की नियुक्ति में केंद्र से सलाह का प्रावधान किया गया है। कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट की धारा-42 कहती है कि अगर चार सदस्य से ज्यादा की नियुक्ति है तो फिर केंद्र से सलाह की दरकार है। जो विधायी प्रावधान है उसके तहत प्रेसिडेंट और चार सदस्य की नियुक्ति करनी है और जब चार से ज्यादा मेंबरों की नियुक्ति करनी है तभी केंद्र से मशविरा की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में गोपाल शंंकरनारायन को मामले में एमिकस क्यूरी नियुक्त किया था और राज्यों से कहा है कि वह वेकेंसी के बारे कोर्ट सलाहकार शंकरनारायन को अपडेट स्थित के बारे में अवगत कराएं।

Darbhanga News : SC/ST पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप मामला, मंत्री बोले 15 अगस्त तक हो जाएगा समाधान


दरभंगा।
बताया गया कि बिहार में पिछले 2 साल से एससी-एसटी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए कोई आवेदन सरकार द्वारा नहीं लिया गया है। इसकी वजह से छात्रों को कर्ज लेकर आगे की पढ़ाई करने की मजबूरी बन गई है। जब इस मामले ने तूल पकड़ा बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि 15 अगस्त से पहले छात्रवृत्ति का मामला सुलझा लिया जाएगा।


via WORLD NEWS

Aurangabad News : 74 साल तक विकास के आने की राह देखी, अब कर रहे धरना-प्रदर्शन


औरंगाबाद।
औरंगाबाद के दाउदनगर प्रखंड के कई गांव के लोग 74 साल तक विकास इंतजार किया। लेकिन महत्त्व 4 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण की मांग भी पूरी नहीं हुई। अब कई गांव के लोग मिलकर सड़क पर न सिर्फ प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि गांव को जोड़ने के लिए मदार नदी पर पुल बनाने की मांग भी कर रहे हैं।


via WORLD NEWS

Bihar News : जिसने घरवालों को नहीं समझा वह पत्रकारों को क्या समझेगा : नितिन नवीन


पटना।
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव द्वारा मीडिया को धमकी दिए जाने पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन का कहना है कि तेज प्रताप यादव किस प्रवृत्ति के बने हैं यह सभी को मालूम है। नितिन नवीन ने कहा कि तेज प्रताप यादव जब अपने परिवार को ही नहीं समझ सके तो वह पत्रकारों को क्या समझेंगे। इसके अलावा उन्होंने जातीय जनगणना और जनसंख्या नियंत्रण कानून पर भी बात की।


via WORLD NEWS

प्रयागराज बेहाल, शास्त्री ब्रिज से युवक कर रहे हैं 'खौफनाक खेल'


प्रयागराज के लोग इन दिनों बाढ़ की वजह से परेशान हैं। हजारों लोग इलाके में बाढ़ का पानी घुस जाने की वजह से अपने घरों को छोड़कर जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए बाढ़ राहत कैंप में गुजर बसर करने को मजबूर हैं। वहीं, प्रयागराज के शास्त्री ब्रिज से कुछ युवक स्टंटबाजी कर रहे हैं।


via WORLD NEWS

हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया पहुंचीं हरिद्वार, बोलीं- आज देश में हॉकी का जिक्र, खुश हूं


भारतीय महिला हॉकी टीम की प्लेयर वंदना कटारिया हरिद्वार पहुंचीं। टोक्यो ओलिंपिक में हैट्रिक लगाने के बाद पहली बार वंदना हरिद्वार पहुंची थीं। इस दौरान उनका जगह-जगह पर स्वागत हुआ। यहां जिला प्रशासन और जिला खेल कार्यालय की ओर से कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।


via WORLD NEWS

विधायकों की भुट्टा पार्टी में सीएम शिवराज और विजयवर्गीय ने साथ गाया गाना- ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे


भोपाल
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को राजधानी भोपाल में राजनीतिक सरगर्मियां तेज कर दीं। भोपाल प्रवास के दौरान विजयवर्गीय दिन में पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विरोधी खेमे के माने जाने वाले कुछ नेताओं से मुलाकात की। शाम को उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे मुख्यमंत्री का हाथ पकड़ गाना गा रहे हैं- ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे।गाने का यह वायरल वीडियो विधानसभा में हुए विधायकों की डिनर पार्टी का है। खास बात यह है कि डिनर पार्टी का आयोजन भी विजयवर्गीय ने ही किया था। इसे भुट्टा पार्टी नाम दिया गया था।


via WORLD NEWS

पानी की टंकी पर चढ़कर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, बेसिक शिक्षा मंत्री से यह है मांग


लखनऊ के निशातगंज स्थित एससीईआरटी भवन में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में 22 हजार सीटें और जोड़ दी जाएं। बता दें कि 75 जिलों के अभ्यर्थी यहां प्रदर्शन में शामिल हैं। इन अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है।


via WORLD NEWS

देवी मंदिर परिसर में साधु पर हमला, बीजेपी विधायक ने दिया यह बयान


गाजियाबाद के डासना स्थित देवी मंदिर परिसर में एक साधु पर जानलेवा हमला हुआ। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों की ओर लगातार नाराजगी जताई जा रही है। वहीं, बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस घटना को लेकर कहा है कि ऐसे मामले कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इन कृत्यों की चर्चा की जाएगी।


via WORLD NEWS

बीजेपी बूथ अध्यक्ष की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, ये हैं आरोपी


बाराबंकी में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष हरिहर सिंह की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोप है कि संपत्ति के लालच में रिश्तेदारों ने नौकर को पैसे का लालच देकर हत्या करा दी थी। इस पूरे मामले में हरिहर सिंह का बहनोई, भांजा सहित नौ लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इस घटना में जिस चाकू का इस्तेमाल किया गया था वह भी बरामद हो गया है। यह पूरी घटना सुबेहा थाना क्षेत्र के पंडितपुरवा गांव में 8 अगस्त को हुई थी।


via WORLD NEWS

WORLD NEWS: Meghan Markle and Kate Middleton are ‘working on their relationship’ after Oprah Winfrey interview: source


"Meghan Markle and Kate Middleton are ‘working on their relationship’ after Oprah Winfrey interview: source Back in March, Meghan Markle told Oprah Winfrey in a televised interview watched by nearly 50 million people globally that her sister-in-law Kate Middleton made her cry ahead of her May 2018 royal wedding to Prince Harry. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Brendan Fraser fights back tears as TikTok fan reveals the internet is ‘rooting’ for his Hollywood comeback


"Brendan Fraser fights back tears as TikTok fan reveals the internet is ‘rooting’ for his Hollywood comeback Brendan Fraser's virtual meet-and-greet with TikTok cosplayer @LittleLottieCosplay has gone viral on social media. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Rickrolling propels Rick Astley to 1 billion YouTube views and counting


"Rickrolling propels Rick Astley to 1 billion YouTube views and counting Astley's 1987 song hit YouTube on October 25, 2009, and reached the milestone on July 29, 2021. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Halle Berry felt the ‘Oscar curse’ after her historic 2002 win


"Halle Berry felt the ‘Oscar curse’ after her historic 2002 win Not even Halle Berry could escape the Oscar curse. In the latest issue of Entertainment Weekly, Berry reveals “it was surprising” that more movie roles did not immediately pour in after her historic Oscar win in 2002 for her role in Lee Daniels’ “Monster’s Ball.” Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: 'Jeopardy!' announces Mayim Bialik, Mike Richards as permanent hosts to replace Alex Trebek


"'Jeopardy!' announces Mayim Bialik, Mike Richards as permanent hosts to replace Alex Trebek Mike Richards and Mayim Bialik will split "Jeopardy!" hosting duties in Season 38 Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS