Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Tuesday, February 1, 2022

Budget 2022: बजट पर राजस्थान के युवा, महिला और एक्सपर्ट की बात


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को संसद में आम बजट (Union Budget) 2022-23 पेश किया। केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद जयपुर में लोगों ने बजट को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। शिक्षाविदों, अर्थशास्त्रियों, महिलाओं और युवाओं ने आम बजट को निराशाजनक बताया जबकि उद्योगपत्तियों इसे स्वागत योग्य बजट बताया है। आमजन के मुताबिक इस बजट से टैक्स स्लेब में छूट की उम्मीद थी लेकिन छूट को नहीं बढाया गया। साथ ही आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में कोई कमी नहीं की गई है। कोरोना काल ने गरीब और मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी है लेकिन केन्द्र सरकार ने मध्यम वर्ग के लिए कोई विशेष घोषणा नहीं की। वहीं जयपुर चैम्बर, फोर्टी और चार्टेट अकाउंटेंट्स ने इस बजट को स्वागत योग्य बताया है।


via WORLD NEWS

A close look at Covid’s new divide in Italy: Risk takers vs. the risk averse.


World New York TimesBy BY JASON HOROWITZ Via NYT To WORLD NEWS

Historically Black Colleges Disrupted by Bomb Threats


U.S. New York TimesBy BY AMANDA HOLPUCH AND GIULIA HEYWARD Via NYT To WORLD NEWS

Tribes Reach $590 Million Opioid Settlement With J. & J. and Distributors


Health New York TimesBy BY JAN HOFFMAN Via NYT To WORLD NEWS

The Collateral Damage of Facebook’s Flops


Technology New York TimesBy BY SHIRA OVIDE Via NYT To WORLD NEWS

Charles Blow’s ‘Brave, Forthright and Searing’ Account of His Struggles


Opinion New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

अफगानिस्तान पर भारत के साथ दोस्त रूस, बोला- मानवीय मदद देंगे, पर तालिबान को मान्यता नहीं

नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर रूस ने भारत () के रूख का समर्थन किया है। रूस के विदेश मामलों के उपमंत्री राजदूत सर्जेई वासिलयेविक वर्शिनिन ने कहा कि अफगानिस्तान में हालात () को लेकर भारत और रूस () का रुख कई मामलों में समान है। उन्होंने कहा कि काबुल में मौजूदा सरकार को मान्यता देने के बारे में अभी बात करना अपरिपक्वता होगी। भारत सरकार ने भी आम बजट में अफगान नागरिकों की मदद के लिए विशेष फंड का प्रावधान किया है। तालिबान के कब्जे के बाद भारत ने अफगानिस्तान को कई बार वैक्सीन, दवाईयां देकर मदद की है। 'अफगानिस्तान को मदद कर रहे ' वर्शिनिन ने यह भी कहा कि अफगान के लोगों को मानवीय मदद भेजी जानी चाहिए। मास्को और नई दिल्ली की ओर से मदद मुहैया कराई भी जा रही है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में दोनों देशों के बीच संबंधों को लेकर आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए वर्शिनिन भारत में थे। तालिबान से प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की मांग वर्शिनिन ने कहा कि अफगानिस्तान में हालात को लेकर भारत और रूस का रुख कई मामलों में समान और अभिन्न है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अफगान नेतृत्व अपनी प्रतिबद्धताओं पर खरा उतरेगा खासकर सरकार के समावेशी रवैये और मानवाधिकार के संबंध में। वर्शिनिन के बयान को रूसी दूतावास के अधिकारियों ने जारी किया है। रूस ने अमेरिका पर लगाए गंभीर आरोप वर्शिनिन ने आरोप लगाया कि अफगानिस्तान की मौजूदा हालत अमेरिकी फौज और उनके सहयोगियों की वहां 20 साल तक रही उपस्थिति के कारण है। अमेरिकी फौजों की वापसी के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान पर पिछले साल अगस्त में कब्जा कर लिया था। यूक्रेन की स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यूक्रेन के घटनाक्रम और पश्चिमी देशों, नाटो तथा अमेरिका द्वारा फैलाए गए तनाव के बारे में अपने दृष्टिकोण से हमने भारतीय पक्ष को सूचित कर दिया है।

आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, राहुल गांधी के हाथ में विपक्ष की कमान

नई दिल्ली: बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति के के दिए अभिभाषण पर बुधवार को () लाया जाएगा। विपक्ष की तरफ से () धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देने वाले पहले नेता होंगे। बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव लाएंगे। लोकसभा और राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा बुधवार को शुरू होगी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका जवाब देंगे। कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में प्रथम वक्ता होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को बजट सत्र की शुरूआत पर संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में 50 मिनट के अपने अभिभाषण में कहा था कि उनकी सरकार की नीतियों में गरीबों और समाज के हाशिये पर मौजूद तबकों को शीर्ष प्राथमिकता दी गई है। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 12 घंटे चर्चा होगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ फरवरी को इसका जवाब दे सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति की सभापति एम वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुयी, जिसमें धन्यवाद प्रस्ताव और केंद्रीय बजट (2022-23) पर चर्चा के लिए समय आवंटित किया गया। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय बजट पर राज्यसभा में 11 घंटे से अधिक समय तक चर्चा होगी। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कार्य मंत्रणा समिति से कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 फरवरी को चर्चा का जवाब देंगी। उनके जवाब के लिए शुक्रवार 11 फरवरी को गैर-सरकारी कामकाज स्थगित रखने का फैसला किया गया। सभापति नायडू ने कार्य मंत्रणा समिति को सूचित किया कि समय की उपलब्धता के मद्देनजर बजट सत्र के पहले भाग में, कोई विधायी कार्य का प्रस्ताव करने का सरकार का इरादा नहीं है। इस दौरान किसी भी अल्पकालिक चर्चा या ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा की कोई गुंजाइश नहीं है।