Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Tuesday, December 28, 2021

‘सिंधिया के आने से अपवित्र हुई लक्ष्मीबाई की समाधि’- गंगाजल लेकर पहुंचे कांग्रेसियों की पुलिस से हुई भिड़ंत


ग्वालियर
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर नमन क्या किया, ग्वालियर की राजनीति में आया बवाल रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। मंगलवार को कांग्रेस नेता समाधि स्थल पर पहुंचे और वहां गंगाजल छिड़क कर शुद्धिकरण किया। इस दौरान उनकी पुलिस से झूमाझटकी भी हुई।रविवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहुंच कर उन्हें नमन किया और पुष्प अर्पित किए थे।

मंगलवार को कांग्रेस की नेता रुचि गुप्ता और सिद्धार्थ सिंह अपने समर्थकों के साथ समाधि स्थल पर पहुंच गए। यहां पहले से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। समाधि स्थल के प्रवेश द्वार को गेट लगाकर बंद कर दिया गया था। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सिंधिया के नमन करने से रानी लक्ष्मीबाई की समाधि अपवित्र हो गई है। वे गंगाजल छिड़ककर इसका शुद्धिकरण करेंगे। इसको लेकर उनकी पुलिस के साथ जमकर बहस हुई। सिद्धार्थ सिंह ने गेट पर चढ़कर समाधि स्थल में प्रवेश कर लिया। इसके बाद कुछ देर तक गहमागहमी के बाद रुचि गुप्ता को भी समाधि स्थल में प्रवेश दे दिया गया। #jyotiradityascindia, #RaniLaxmibai, #Gwalior


via WORLD NEWS

‘Ain’t Too Proud’ will close on Broadway as Covid takes its toll.


Theater New York TimesBy BY MICHAEL PAULSON Via NYT To WORLD NEWS

Jamshedpur News : जमीन कारोबारी पर बम से हमले के मामले में 5 अपराधी गिरफ्तार, जमशेदपुर की 5 बड़ी खबरें


रवि झा, जमशेदपुर
झारखंड के जमशेदपुर की 5 बड़ी खबरें (Jamshedpur Latest News) इस प्रकार है। जमीन कारोबारी गणेश सिंह पर बम से हुए हमले के मामले का पुलिस (Jamshedpur Police) ने खुलासा कर दिया है। इसमें 5 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। सोनारी पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ा है। इनके पास से दो जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा, विस्फोटक सामग्री के साथ दो बाइक भी मिली है। एसएसपी ने बताया कि सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

अगली खबर का रुख करें तो रांची के खेल गांव में संपन्न हुए मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबाल प्रतियोगिता में जमशेदपुर महिला और पुरुष की टीमों ने अपना परचम लहराया है। विजेता ट्रॉफी के साथ मंगलवार को दोनों टीमों के खिलाड़ी जमशेदपुर जिला मुख्यालय पहुंचे। अगला मामला सरायकेला खरसावां के चांडिल थाना इलाके का है। यहां चांडिल बाजार में ट्रेलर की चपेट में आने से मां और बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानिए जमशेदपुर की अहम खबरें।


via WORLD NEWS

‘El peor escenario es que todo se seque’: Chile discute su nueva Constitución, mientras enfrenta el cambio climático


en Español New York TimesBy BY SOMINI SENGUPTA AND MARCOS ZEGERS Via NYT To WORLD NEWS

Nalanda News : नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण, देखिए नालंदा की 5 बड़ी खबरें


प्रणय राज, नालंदा
बिहार के नालंदा जिले की 5 बड़ी खबरें (Nalanda Latest News) इस प्रकार हैं। जिले के बिहार शरीफ अनुमंडल कार्यालय में नूरसराय प्रखंड के प्रमुख-उपप्रमुख का चुनाव हुआ। नूरसराय प्रखंड के सभी नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया। नूरसराय प्रखंड में प्रमुख पद के लिए दो अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। 23 मत में से रेखा देवी 16 मत पाकर विजयी हुईं। उनके मुकाबले में गुड़िया कुमारी को 6 वोट मिले, एक वोट अमान्य करार दिया गया है। उपप्रमुख के लिए दो नामांकन दाखिल हुए, जिसमें अविनाश कुमार मौर्य 16 मत पाकर विजयी हुए। कुमारी मीणा सिंह को 7 मत प्राप्त हुए।

अगली खबर दीपनगर थाना क्षेत्र के पावापुरी हाल्ट के पास की है, जहां एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या कर ली। तीसरी खबर दीपनगर थाना क्षेत्र के सुधा डेयरी के पास की है, जहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। अगली खबर रहुई थाना इलाके के सुलेमानपुर गांव से है, जहां पढ़ाई के लिए डांटने से आहत 11 वर्षीया बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानिए जिले की 5 बड़ी खबरें।


via WORLD NEWS

Many universities, citing the Omicron surge, push start dates back or move to online instruction.


U.S. New York TimesBy BY STEPHANIE SAUL Via NYT To WORLD NEWS