Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Saturday, May 1, 2021

With 23 Candidates, Special Election in Texas Is Headed for Runoff


U.S. New York TimesBy BY DAVID MONTGOMERY AND EDGAR SANDOVAL Via NYT To WORLD NEWS

North Korea Warns Biden Against ‘Hostile Policy’


World New York TimesBy BY CHOE SANG-HUN Via NYT To WORLD NEWS

Got Rags? Weave a Rug


At Home New York TimesBy BY EMMA GRILLO Via NYT To WORLD NEWS

Take In a Concert Online


At Home New York TimesBy BY ADRIENNE GAFFNEY Via NYT To WORLD NEWS

Get Dressed With the Postal Service and Listen to Classical Music


At Home New York TimesBy BY EMMA GRILLO AND DANYA ISSAWI Via NYT To WORLD NEWS

तमिलनाडु चुनाव रिजल्ट LIVE: DMK या फिर AIADMK, जानिए किसकी बन रही सरकार

चेन्नै तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार को आ जाएंगे। मतगणना में कुल 3998 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। चुनाव आयोग के अनुसार, 6.29 करोड़ मतदाताओं में से 72.81 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। विधानसभा चुनाव परिणामों के अलावा, कन्याकुमारी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव के परिणाम भी रविवार को आएंगे। ध्यान रहे कि 2016 के पिछले विधानसभा चुनाव में एआईएडीएमके को 136 सीटें जबकि विपक्षी डीएमके को 89 सीटें मिली थीं। कांग्रेस पार्टी को तब 8 जबकि अन्य के खाते में एक सीट गई थी। शुरुआती रुझानों में डीएमके को बड़ी बढ़त तमिलनाडु में मतगणना के शुरुआती रुझान आने लगे हैं। अभी कुल 8 सीटों के रुझान आए हैं जिनमें 6 पर डीएमके के नेतृत्व वाली एसपीए को जबकि एआईएडीएमके को 2 सीटों पर बढ़त है। तमिलनाडु में राजनीतिक दलों के मुख्य चार धड़े तमिलनाडु में मुख्य रूप से चार गठबंधनों के बैनर तले विभिन्न पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं। पंथनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन (SPA) का नेतृत्व एम. के. स्टालिन, राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक गठबंधन (NDA) का नेतृत्व ई. पलानिस्वामी, अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (AMMK) का नेतृत्व टीटीके दिनाकरण जबकि मक्कालिन मुधल कूटनी (MMK) का नेतृत्व ऐक्टर कमल हसन कर रहे हैं। वहीं, एनटीके, बीएसपी, पीटीके और सीपीआई(एमएल)एल जैसी पार्टियां किसी गठबंधन में शामिल नहीं हैं। सीमन के नेतृत्व वाली नाम तमिलार काची (NTK) ने सभी 234 सीटों पर अपने कैंडिडेट दिए हैं। वहीं, बहुजन समाज पार्टी (BSP) 160, पुतिया तमिलगम (PTK) 6 और कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट-लेनिनिस्ट) लिबरेशन 12 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। NDA में किसके पास कितनी सीटें एनडीए में एआईएडीएमके, पीएमके, बीजेपी, टीएमसी(एम), पीटीएमके, टीएमएमके, एमएमके, एआईएमएमके, पीबीके और पीडीके जैसी पार्टियां शामिल हैं। इनमें एआईएडीएमके 179, पीएमके 23, बीजेपी 20, टीएमसी(एम) 6 और बाकी पार्टियां 1-1 सीटों पर अपने कैंडिडेट खड़ी की हैं। SPA में किस पार्टी के कितने प्रत्याशी एसपीए में डीएमके, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई(एम), वीसीके, एमडीएमके, आईयूएमएल, केएमडीके, एमएमके, एआईएफबी, टीवीके, एमवीके और एटीपी शामिल हैं। इनमें डीएमके 173, कांग्रेस 25, सीपीआई, सीपीआई(एम), वीसीके और एमडीएमके 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ी हैं। वहीं, आईयूएमएल और केएमडीके ने 3-3, एमएमके 2 जबकि एआईएफबी, टीवीके, एमवीके और एटीपी ने 1-1 सीट पर अपने कैंडिडेट दिए हैं। डीएमके के लिए खास होंगे रिजल्ट उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पोन राधाकृष्णन और कांग्रेस उम्मीदवार विजय वसंत के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। वहीं विधानसभा चुनाव के नतीजे सत्तारूढ़ एआईएडीएमके सरकार और मुख्य विपक्षी एम.के. स्टालिन की अगुवाई वाली डीएमके के लिए काफी महत्वपूर्ण है। एग्जिट पोल में डीएमके लिए अच्छे संकेत चुनाव पूर्व सर्वेक्षण और एग्जिट पोल डीएमके के शानदार जीत के संकेत दे रहे हैं। डीएमके करीब 10 साल से सत्ता से बाहर है। रविवार को ईवीएम से वास्तविक चुनाव नतीजे भी सबके सामने आ जाएंगे। 75 केंद्रों पर होगी काउंटिंग मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी, दोपहर तक रूझान आ जाएंगे कि तमिलनाडु में सत्ता किस करवट बैठेगा। सुरक्षा के लिए राज्य पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ राज्य में 75 केंद्रों पर वोटों की गिनती होगी। मतगणना की वीडियोग्राफी भी होगी।

केरल चुनाव रिजल्ट LIVE: शुरुआती रुझानों में लेफ्ट ने कांग्रेस को धो डाला, हर अपडेट

कोच्चि दक्षिण भारत के राज्यों केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव हुए थे। कोविड-19 दिशानिर्देशों के तहत मतगणना शुरू होने जा रही है। राजनीतिक दलों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। केरल में 140 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, उनकी कैबिनेट के 11 सदस्य, विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओम्मन चांडी, बीजेपी के राज्य इकाई के प्रमुख के. सुरेंद्रन, ‘मेट्रोमैन’ ई. श्रीधरन और पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अलफोंस सहित 957 उम्मीदवार मैदान में हैं। केरल में वोटो की गिनती डाक मतों से हुई। जारी रुझानों से पता चलता है कि 87 निर्वाचन क्षेत्रों में, सत्तारूढ़ वाम दल 50 सीटों पर आगे चल रही हैं। कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूडीएफ 36 और भाजपा एक सीट पर आगे है। केरल में विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती के बाद तय हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी। सरकार दुबारा एलडीएफ की बनेगी या यूडीएफ के सिर पर सत्ता का ताज सजेगा। मतगणना के लिए रविवार को कोविड-19 दिशानिर्देशों के तहत मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राजनीतिक दलों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। 957 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला केरल में 140 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, उनकी कैबिनेट के 11 सदस्य, विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओम्मन चांडी, भाजपा के राज्य इकाई के प्रमुख के. सुरेंद्रन, 'मेट्रोमैन' ई. श्रीधरन और पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अलफोंस सहित 957 उम्मीदवार मैदान में हैं। दोपहर बाद ही साफ हो जाएगी तस्वीर सभी एक्जिट पोल और चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में केरल के सत्तारूढ़ गठबंधन की जीत का अनुमान जताया गया है लेकिन विपक्षी यूडीएफ ने उम्मीद नहीं छोड़ी है। फिलहाल काउंटिंग के बाद फैसला आ जाएगा। कहा जा रहा है कि केरल में किसकी सरकार बनेगी इसका लेकर तस्वीर दोपहर बाद साफ हो जाएगी। 633 मतगणना केंद्र बनाए गए पांचों चुनावी राज्यों में कुल 2,364 केन्द्रों में मतगणना हो रही है। साल 2016 में मतगणना केन्द्रों की कुल संख्या 1,002 थी। इस बार कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए आयोग ने मतगणना केन्द्रों की संख्या में 200 प्रतिशत वृद्धि की है। पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 1,113 केंद्र बनाए गए हैं। दूसरे नंबर पर केरल है जहां 633 मतगणना केंद्रों पर मतगणना होगी।

India reports over 400,000 cases, another record, as its vaccination drive stalls.


World New York TimesBy BY RON DEPASQUALE, JEFFREY GETTLEMAN, HARI KUMAR, SAMEER YASIR AND KARAN DEEP SINGH Via NYT To WORLD NEWS

Mets Rally to Beat Phillies After Squandering Lead


Sports New York TimesBy BY THE ASSOCIATED PRESS Via NYT To WORLD NEWS

शादी के बाद दुल्हन को लेकर लौट रहे दूल्हे की गाड़ी की पुलिसकर्मियों ने निकाल दी हवा, देखिए फिर क्या हुआ


रीवा
एमपी के सभी जिलों में शनिवार को वीकेंड लॉकडाउन है। रीवा जिले में कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। सड़क पर पकड़े जा रहे लोगों की गाड़ी की हवा पुलिस निकाल रही थी। इस दौरान पुलिस की टीम ने कुछ ज्यादती भी की है। शादी के बाद दुल्हन को लेकर लौट रहे दूल्हे की गाड़ी की पुलिस ने हवा निकाल दी। वहीं, कुछ देर बाद एक नेताजी की गाड़ी आई, जिसमें बीजेपी का झंडा लगा हुआ था, उसे पुलिस ने टच नहीं किया।

एमपी में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पूरी? चिकित्सा शिक्षा मंत्री से जानिए

पूरा मामला चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत करहिया मंडी के समीप का है। पुलिस ने शादी करके वापस लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की कार से हवा निकाल दी है, जिसके बाद उन्हें घर पहुंचने में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। चिलचिलाती गर्मी में दुल्हन बेहाल थी। पुलिस ने हरकत तब की है, जब एमपी में शादियों पर पाबंदी नहीं है। शादी समारोह में लोग सीमित संख्या में शामिल होने जा सकते हैं।


via WORLD NEWS

Images From the 147th Kentucky Derby


Sports New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

An inspector general appointed by Trump warned that oversight of economic relief programs had been diminished.


World New York TimesBy BY ALAN RAPPEPORT Via NYT To WORLD NEWS

Here’s some other horses and people to watch at the Derby.


Sports New York TimesBy BY MELISSA HOPPERT Via NYT To WORLD NEWS

PM-virus-fader


Home Page New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Newsmax Apologizes for False Claims of Vote-Rigging by a Dominion Employee


U.S. New York TimesBy BY MICHAEL LEVENSON Via NYT To WORLD NEWS

Manisha Jadhav, Key Administrator at Mumbai Hospital, Dies at 51


Obituaries New York TimesBy BY JYOTI SHELAR Via NYT To WORLD NEWS

Other horses and people to watch at the Derby.


Sports New York TimesBy BY MELISSA HOPPERT Via NYT To WORLD NEWS

Medina Spirit prevails to give Bob Baffert a record seven Kentucky Derby wins.


Sports New York TimesBy BY MELISSA HOPPERT Via NYT To WORLD NEWS

The customary walkover from the barns was a lot less crowded than it normally is.


Sports New York TimesBy BY MELISSA HOPPERT Via NYT To WORLD NEWS

Kendrick Carmouche was riding to make history.


Sports New York TimesBy BY JOE DRAPE Via NYT To WORLD NEWS

Essential Quality is a striking gray horse. That wasn’t a good omen.


Sports New York TimesBy BY JOE DRAPE Via NYT To WORLD NEWS

Here’s who we picked to win the Derby.


Sports New York TimesBy BY JOE DRAPE AND MELISSA HOPPERT Via NYT To WORLD NEWS

Undefeated Essential Quality was favored in the 19-horse field.


Sports New York TimesBy BY MELISSA HOPPERT Via NYT To WORLD NEWS

Decorating Scandal Engulfs Boris Johnson and Puts Fiancée in Spotlight


World New York TimesBy BY MARK LANDLER AND STEPHEN CASTLE Via NYT To WORLD NEWS

Why a $10,000 Tax Deduction Could Hold Up Trillions in Stimulus Funds


Business New York TimesBy BY CONOR DOUGHERTY Via NYT To WORLD NEWS

Digital Horses Are the Talk of the Crypto World


Style New York TimesBy BY TAYLOR LORENZ Via NYT To WORLD NEWS

From Best Friends to Platonic Spouses


Fashion New York TimesBy BY DANIELLE BRAFF Via NYT To WORLD NEWS

Bill Nye Is Still Having Fun With Science


Style New York TimesBy BY ALYSON KRUEGER Via NYT To WORLD NEWS

Global Virus Cases Reach New Peak, Driven by India and South America


World New York TimesBy BY LAZARO GAMIO AND ALEXANDRIA SYMONDS Via NYT To WORLD NEWS

May Vocabulary Challenge


The Learning Network New York TimesBy BY THE LEARNING NETWORK Via NYT To WORLD NEWS

मिशन ऑक्सिजन में जुटी है वायुसेना, देश के इन जवानों को सलाम


देश जहां कोरोना से जंग लड़ रहा है, वहीं वायुसेना इस जंग में पूरी जी-जान से लगी है। वायुसेना ने शनिवार को सिंगापुर से ऑक्सिजन कंटेनर्स को एयरलिफ्ट किया। देश के अस्पतालों में ऑक्सिजन की जबर्दस्त कमी है।

वहां तक ऑक्सिजन पहुंचाने के लिए इन कंटेनर्स की बड़ी जरूरत महसूस की जा रही है। इसी के मद्देनजर सिंगापुर से ये कंटेनर मंगाए गए हैं।


via WORLD NEWS

'मेरे मरीजों की जांच पहले करो, केंद्रीय मंत्री का हूं आदमी', महिला डॉक्टर बोली- इन धमकियों से परेशान हूं मैं


ग्वालियर
एमपी के ग्वालियर में सोशल मीडिया पर एक महिला डॉक्टर का वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में महिला एक युवक पर आरोप लगा रही है। डॉक्टर का आरोप है कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम लेकर वह हमें धमकी देता है। मैं कोविड मरीजों की जांच करती हूं। चार दिन से वह अस्पताल में मरीज लेकर आता है और जल्दी से जांच करने को कहता है। अस्पताल में पहले से मरीजों की लंबी लाइन होती है, इस पर वह केंद्रीय मंत्री के नाम से धमकी देता है।

एक मंडप दो बेटियों की शादी, कोरोना काल में पहुंचे 400 लोग, पुलिस के पहरे में हुआ वरमाला

लेडी डॉक्टर का कहना है कि मैं उसकी धमकियों से अजीज आ चुकी हूं। अपना दर्द बताते हुए वह रोने लगती है। महिला डॉक्टर ज्योति सिंह एक युवक पर परेशान करने और गाली गलौज करने का आरोप लगा रही हैं। डॉ. ज्योति का कहना है कि रोज एक युवक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नाम से अस्पताल में लोगों को जांच के लिए लेकर आता है और उनसे अभद्रता करता है।


via WORLD NEWS

आज कोरोना ने फिर रेकॉर्ड बना दिया, अब 24 घंटे में आए 4 लाख नए केस


भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक चार लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या अब 32 लाख के पार हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के 4,01,993 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,91,64,969 हो गई तथा 3,523 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,11,853 हो गई। देश में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और उपचाराधीन लोगों की संख्या बढ़कर 32,68,710 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.06 प्रतिशत है तथा मरीजों के ठीक होने की दर और गिरकर 81.84 प्रतिशत रह गई है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,56,84,406 हो गई है और मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी।

वहीं, कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ और 19 अप्रैल को कोविड-19 के मामले 1.5 करोड़ से अधिक हो गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 30 अप्रैल तक 28,83,37,385 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 19,45,299 नमूनों की शुक्रवार को जांच की गई। पिछले 24 घंटे में 3,523 और लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 828, दिल्ली में 375, उत्तर प्रदेश में 332, छत्तीसगढ़ में 269, कर्नाटक में 217, गुजरात में 173, राजस्थान में 155, उत्तराखंड में 122 और झारखंड में 120, पंजाब और तमिलनाडु से 113-113 लोगों की मौत हुई।

देश में संक्रमण के कारण अब तक कुल 2,11,853 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 68,813, दिल्ली में 16,147, कर्नाटक में 15,523, तमिलनाडु में 14,046, उत्तर प्रदेश में 12,570, पश्चिम बंगाल में 11,344, पंजाब में 9,022 और छत्तीसगढ़ में 8,581 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मृतकों में से 70 प्रतिशत से अधिक लोग किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।


via WORLD NEWS

राजधानी पटना के इस बाजार का हाल देख डर जाइएगा, ये कोरोना को न्योता नहीं तो और क्या है?


हनुमतेश्वर दयाल, पालीगंज (पटना): राजधानी पटना से सटे पालीगंज में खुलेआम कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पालीगंज पास के एसएच-69 पर भरत सिंह मार्केट चौक से लेकर मुख्यालय थाना गेट तक न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है। न मास्क और न ही सैनेटाइजर का प्रयोग दिख रहा है। हर दिन जैसे-तैसे बाजार लग जाता है और खरीदारों की भीड़ उमड़ती रहती है। यहां की सब्जी मंडी में आसपास के ग्रामीण इलाके के थोक व खुदरा विक्रेताओं के अलावा निकटवर्ती अरवल जिले के भी व्यापारी सब्जी लेकर आते हैं। सब्जी मंडी में लगने वाली भीड़ का अब बाबा बोरिंग रोड, शांति नगर, चंद्रवंशी नगर आदि मोहल्ले के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि बाजार में देहात सहित दूर दूर से लोग आते हैं। यहां तक कि शहरों की मंडियों से भी यहां सब्जियां लाई जाती हैं। ऐसे में संक्रमण के तेजी से फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता। सवाल यही है कि प्रशासन को किस बात का इंतजार है?


via WORLD NEWS

Chhapra News : दुकान का शटर बंद और अंदर ग्राहकों की भीड़, कोरोना काल में ये है छपरा का हाल


अमित गिरी, छपरा: जिले के खैरा बाजार स्थित चंद्रभूषण क्लॉथ स्टोर के मालिक के मनमानी के कारण उनके कपड़े की दुकान को सील कर दिया गया। बताते चलें कि ये दुकानदार प्रतिदिन कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइन का उल्लंघन कर प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहे थे। बाहर से तो दुकान बंद रहती थी लेकिन दुकान के ऊपर से सीढ़ी के माध्यम से ग्राहकों को दुकान में उतार लिया जाता था। इसके बाद कपड़े एवं अन्य सामान बेचकर ग्राहकों को फिर निकाल दिया जाता था।

दो दिन पहले भी दी गई थी चेतावनी
इसी मुद्दे पर दो ही दिन पहले खैरा थाना प्रशासन ने दुकानदार को मना भी किया था। पुलिस दुकानदार के दो बेटों को हिरासत में भी ले रही थी लेकिन तब दुकानदार ने थाने की गाड़ी से अपने पुत्रों को बाहर खींच लिया था। सारण जिलाधिकारी के आदेश अनुसार शुक्रवार को कपड़े की दुकान नहीं खोलनी है। उसके बाद भी चंद्रभूषण प्रसाद अपनी दुकान में करीब दर्जनों ग्राहकों को बैठा कर कपड़े बेच रहा था। इसी बीच पुलिस और प्रशासन की टीम ने वहां छापा मार दिया। दुकान को फिलहाल सील कर दिया गया है।


via WORLD NEWS

As New York City Reopens, Its Recovery Will Hinge on the Next Mayor


New York New York TimesBy BY KATIE GLUECK Via NYT To WORLD NEWS

23 Candidates Are on Ballot for Open Texas Congressional Seat


U.S. New York TimesBy BY DAVE MONTGOMERY AND EDGAR SANDOVAL Via NYT To WORLD NEWS

एक मंडप दो बेटियों की शादी, कोरोना काल में पहुंचे 400 लोग, पुलिस के पहरे में हुआ वरमाला


जबलपुर
एमपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सूबे के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद प्रदेश के लोगों से अपील की है कि वह वर्तमान में शादियों की तारीख को टाल दें। यदि बहुत ज्यादा जरूरी हो तो 10 लोगों के बीच में ही शादी समारोह का आयोजन किया जाए। इसके बावजूद कुछ नियमों को ताख पर रखकर आयोजन कर रहे हैं।

बीजेपी विधायक ने उठाया फ्री में कोरोना मरीजों के इलाज का जिम्मा, 200 बेड का कोविड केयर सेंटर किया शुरू

पूरा मामला जबलपुर के हनुमान ताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मथुरा सेठ की बाड़ी बड़ा मैदान में आयोजित एक शादी समारोह का है। इस शादी में 50 लोगों की अनुमति के बावजूद 400 से ज्यादा मेहमानों को आमंत्रित किया गया था। इस तस्वीर ने शादी की शहनाई के बीच खुलेआम कोरोना को दावत दे डाली है। ऐसे में जब पुलिस को मामले की सूचना लगी तो सीएसपी अखिलेश गौर के नेतृत्व में समारोह स्थल पर कार्रवाई की गई।

सीएम भूपेश बघेल की मांग, वैक्सीन का खर्च उठाए केंद्र सरकार, राज्य में 1 मई से 18 साल से ज्यादा के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन अभियान पर संशय

पुलिस के अनुसार समारोह का आयोजन राजेश सोनकर नाम के व्यक्ति किया था। उसकी दो बेटियों का एक साथ विवाह किया जा रहा था। शादी समारोह में कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। आरोपियों के खिलाफ धारा 188 आपदा प्रबंधन अधिनियम सहित तमाम अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि इस दौरान पुलिस ने कार्यक्रम स्थल को खाली कराया तो अपनी मौजूदगी में ही वरमाला सहित शादी के फेरे भी करवाएं। ताकि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जा सके।


via WORLD NEWS

Katihar News : कटिहार में कोरोना का डर नहीं! बाजार बंद कराने गई पुलिस को दुकानदारों ने खदेड़ा


श्याम कुमार, कटिहार: जिले में कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन कराने गई पुलिस टीम को लोगों ने खदेड़ दिया। ये वीडियो आज यानि 1 मई की सुबह का है जब विघोर हाट बंद कराने गई कचना पुलिस को वहीं के दुकानदारों ने खदेड़ दिया। हाल ये हो गया कि पुलिस को अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा।

इन दुकानदारों को कोरोना का डर नहीं!
पुलिस के मुताबिक वहां के दुकानदारों से हाट लगाने के लिए मना किया था। पहले तो सब मान गए, लेकिन जब पुलिस निरीक्षण के लिए विघोर हाट गई तो लोगों ने पुलिस की गाड़ी का पीछा कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया। कचना ओपी प्रभारी ने बताया कि उग्र भीड़ के कारण पुलिस को वहां से भागना पड़ा। उन्होंने कहा कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इस मामले में जब बारसोई के डीएसपी प्रेमनाथ राम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दोषी लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई के लिए मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


via WORLD NEWS

Coronavirus India : देश में कोरोना के अब तक के सर्वाधिक 4.01 लाख नए मामले सामने आए, 3,523 और लोगों की मौत

नई दिल्ली भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक चार लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या अब 32 लाख के पार हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के 4,01,993 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,91,64,969 हो गई तथा 3,523 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,11,853 हो गई। मरीजों के ठीक होने की दर में कमी देश में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और उपचाराधीन लोगों की संख्या बढ़कर 32,68,710 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.06 प्रतिशत है तथा मरीजों के ठीक होने की दर और गिरकर 81.84 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,56,84,406 हो गई है और मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है। 19 अप्रैल को कुल मामले 1.5 करोड़ के पार देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। वहीं, कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ और 19 अप्रैल को कोविड-19 के मामले 1.5 करोड़ से अधिक हो गए थे। अब तक 28 करोड़ से अधिक सैंपल की जांच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 30 अप्रैल तक 28,83,37,385 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 19,45,299 नमूनों की शुक्रवार को जांच की गई।