Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Wednesday, December 1, 2021

WTA Suspends Tournaments in China Over Treatment of Peng Shuai


Sports New York TimesBy BY MATTHEW FUTTERMAN Via NYT To WORLD NEWS

The National Debate Over Abortion Laws


Opinion New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Which Films Lead the Biggest Best-Picture Race in Years?


Movies New York TimesBy BY KYLE BUCHANAN Via NYT To WORLD NEWS

OPEC Faces Omicron Uncertainty and Rebellious Customers


Business New York TimesBy BY STANLEY REED Via NYT To WORLD NEWS

Alvin Lucier, Probing Composer of Soundscapes, Is Dead at 91


Arts New York TimesBy BY ALLAN KOZINN Via NYT To WORLD NEWS

Un dinosaurio descubierto en Chile tenía una cola como un garrote


en Español New York TimesBy BY ASHER ELBEIN Via NYT To WORLD NEWS

Senate Republicans Threaten Shutdown Over Vaccine Mandates


U.S. New York TimesBy BY EMILY COCHRANE Via NYT To WORLD NEWS

A Battle Hymn for a Peace Hero


Opinion New York TimesBy BY TOM MORELLO Via NYT To WORLD NEWS

The Crash of Two Airplanes and the Crisis at Boeing


Books New York TimesBy BY DAVID GELLES Via NYT To WORLD NEWS

The first Omicron case has been detected in the U.S.


Health New York TimesBy BY RONI CARYN RABIN, SHAWN HUBLER AND SHERYL GAY STOLBERG Via NYT To WORLD NEWS

ममता दीदी ने कहा, यूपीए क्या है? कांग्रेस नेता अधीर रंजन बोले- ये नया पागलपन शुरू कर दिया, बंगाल का मतलब भारत नहीं

नई दिल्ली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ( News) अब नए तेवर में नजर आ रही हैं। पिछले कुछ दिनों से ममता दीदी कांग्रेस पर जमकर प्रहार कर रही हैं। ताजे बयान में उन्होंने यहां तक कह दिया कि अब कोई यूपीए नहीं है। इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी को विदेशी दौरों को लेकर उनपर भी निशाना साधा। ममता बनर्जी के बयान के बाद कांग्रेस नेताओं ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी ने पागलपन शुरू कर दिया है। लगातार दौरा कर रही हैं ममता दीदी ममता बनर्जी ने दिल्ली का दौरा किया था। इस दौरान वो कई नेताओं से मिलीं थीं। बुधवार को ममता बनर्जी महाराष्ट्र में भी शिवसेना नेताओं से मुलाकात की थी। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि क्या ममता बनर्जी को नहीं पता UPA क्या है? ममता बनर्जी को लगा कि पूरा भारत ममता ममता करना शुरू कर दिया है। भारत का मतलब बंगाल नहीं है और बंगाल का मतलब भारत नहीं है। बंगाल में ममता बनर्जी और भाजपा ने जो सांप्रदायिक खेल खेला था, वह अब उजागर हो रहा है। अधीर रंजन चौधरी ने दिया जवाबअधीर रंजन चौधरी ने तो ममता बनर्जी और बीजेपी में सांठगांठ का भी आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एनआरसी पर अपना रुख बदला, यह चुनाव के साथ समाप्त हुआ। एनआरसी का डर दिखाकर वे चुनाव में फायदा उठाना चाहते थे। इसलिए, ममता बनर्जी जो कुछ भी कहती हैं, बीजेपी उससे सहमत है। बीजेपी को खुश रखने के लिए आज ममता बनर्जी का रुख 'मिले सुर मेरा तुम्हारा, तो सुर बने हमारा' वाला है। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने भी ममता बनर्जी पर हमला किया है। वेणुगोपाल ने कहा है कि बिना कांग्रेस के भाजपा को हराना मात्र सपना है। संसद में गतिरोध पर उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की तानाशाही सभी हदें पार कर गई हैं। यह देश की पहली ऐसी सरकार है जो ना तो सांसदों की बात सुनना चाहती है और ना ही संसद की। जब-जब कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में समूचा विपक्ष कमरतोड़ महंगाई, बेतहाशा बेरोजगारी, डूबती अर्थव्यवस्था, किसान-मज़दूरों की अथाह पीड़ा व दलितों-आदिवासियों व पिछड़ों-अल्पसंख्यकों के अधिकारों के दमन के महत्वपूर्ण मुद्दे उठाता है, उन पर बहस करना चाहता है, तो मोदी सरकार एक सोचे समझे षड्यंत्र के तहत संसद को खुद ही नहीं चलने देती। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कांग्रेस पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि अब यूपीए जैसी कोई चीज नहीं रही। उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस को सुझाव दिया था कि विपक्ष रणनीति बनाने के लिए एक सलाहकार परिषद का गठन किया जाए। इसमें सिविल सोसाइटी की प्रमुख हस्तियां शामिल हों, लेकिन अफसोस इस बात का है कि यह योजना नहीं बनी। इसे अमल में लाना जरूरी नहीं समझा गया। ममता ने कहा कि चल रहे फासीवाद के खिलाफ किसी की लड़ाई के रूप में एक मजबूत वैकल्पिक रास्ता बनाया जाना चाहिए।

West Champaran News : नशे की हालत में पंचायत सचिव गिरफ्तार, पुलिस टीम से बदसलूकी का आरोप, जानिए पूरा मामला


नागेंद्र नारायण, पश्चिम चंपारण
बिहार के पश्चिम चंपारण से बड़ी खबर (West Champaran News) आ रही, जहां वाल्मीकिनगर के पंचायत सचिव (Valmikinagar Panchayat secretary Arrest) को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, पंचायत सचिव राजबली राम ने नेपाल में शराब पी थी। वाल्मीकिनगर पुलिस (Bihar Police) ने गुप्त सूचना पर उन्हें गिरफ्तार किया। पकड़े जाने पर पंचायत सचिव ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी भी की। बताया जा रहा कि पंचायत सचिव राजबली राम ने नेपाल के रानीनगर में शराब पी थी। उन्हें पकड़ने के बाद अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में मेडिकल जांच किया गया, जहां उनके शराब पीने की पुष्टि हुई।


via WORLD NEWS

A student where the shooting started didn’t know ‘if I was going to live or die.’


U.S. New York TimesBy BY GIULIA HEYWARD Via NYT To WORLD NEWS

September


World New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

October


World New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

November


World New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Opinion New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

डिफेंस अकेडमी में तीन साल में बन जाएगी गर्ल कैडेट्स की स्क्वॉड्रन 'सिएरा', इससे पहले पीटी और ड्रिल उस्ताद की होगी ओटीए चेन्नै में ट्रेनिंग

नई दिल्ली नैशनल डिफेंस अकेडमी में अगले साल जून से लड़कियां भी ट्रेनिंग लेंगी। अगले साल 19 गर्ल कैडेट्स एनडीए का हिस्सा बनेंगी और उनकी अलग स्क्वॉड्रन तैयार होने में तीन साल का वक्त लगेगा। लड़कियों की यह स्क्वॉड्रन एनडीए की 19 वीं स्क्वॉड्रन होगी। लड़कियों की इस पहली स्कवॉड्रन का नाम सिएरा (Sierra) होगा। 19 से शुरूआत सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनडीए में पहली बार लड़कियों की एंट्री होगी। पहले बैच में 19 लड़कियां शामिल होंगी जिसमें 10 इंडियन आर्मी, 6 एयरफोर्स और 3 नेवी के लिए ट्रेनिंग लेंगी। तीन साल की एनडीए ट्रेनिंग में हर टर्म छह महीने का होता है। हर टर्म में फिर करीब इतनी ही लड़कियों की एंट्री होगी और तीन साल में लड़कियों की पहली स्कवॉड्रन तैयार हो जाएगी। अभी एनडीए में कैडेट्स की 18 स्क्वॉड्रन हैं और हर स्क्वॉड्रन में करीब 110-120 कैडेट्स होते हैं।इन 18 स्क्वॉड्रन का नाम अल्फा, ब्रावो, चार्ली से लेकर रोमियो तक हैं। लड़कियों की यानी 19 वीं स्क्वॉड्रन का नाम सिएरा (Sierra) स्क्वॉड्रन होगा। प्रीफैब शेल्टर से लेकर गाइनेकॉलजिस्ट तकएक सीनियर अधिकारी के मुताबिक लड़कियों की नई स्क्वॉड्रन के लिए एनडीए में प्रीफैब शेल्टर बनाए गए हैं जिसमें सभी सुविधाएं हैं। एक महिला अधिकारी भी तैनात की जा रही है और महिला डॉक्टर (गाइनेकॉलजिस्ट) भी तैनात की गई है। लड़कियों की एनडीए में एंट्री से पहले वहां के पीटी उस्ताद और ड्रिल उस्ताद को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। यह एक तरह से जेंडर सेंसेटाइजेशन ट्रेनिंग होगी। पीटी उस्ताद और ड्रिल उस्ताद ओटीए चेन्नै जाएंगे और वहां जाकर सीखेंगे कि महिलाओं और पुरुषों की साथ ट्रेनिंग में किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

गुजरात दंगे में व्यापक साजिश का कोई साक्ष्य नहीं, एसआईटी ने सुप्रीम कोर्ट में दिया जवाब

नई दिल्ली गुजरात दंगे मामले में एसआईटी ने तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी और अन्य को क्लीन चिट दी थी। इस आदेश के खिलाफ के खिलाफ जाकिया जाफरी की अर्जी पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में एसआईटी ने कहा कि गुजरात दंगे में व्यापक साजिश का कोई साक्ष्य नही है। एसआईटी ने दलील दी कि दंगे को राज्य द्वारा प्रायोजित बताने का याची द्वारा जो दावा किया जा रहा है वह दुर्भावना प्रेरित है। एसआईटी ने कहा कि राज्य प्रायोजित बताने के पीछे मकसद, मामले को हमेशा गर्म रखना है। सुप्रीम कोर्ट में दी गई दलीलसुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएम खानविलकर की अगुवाई वाली बेंच के सामने एसआईटी की ओर से दलील दी गई कि जाकिया जाफरी ने व्यापक साजिश का जो आरोप लगाया था उसके तहत शिकायत एफआईआर में नहीं बदली गई थी क्योंकि हाई कोर्ट ने एसआईठा से कहा था कि वह मामले में गौर करे और फिर कानून के तहत कार्रवाई करे। एसआईटी के वकील ने रखीं दलीलेएसआईटी के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि जाकिया जाफरी ने जो विरोध अर्जी दाखिल की है उसे शिकायत माने जाने को कहा गया है। लेकिन हमारी दलील है कि 20 साल बाद इसे शिकायत क्यों माना जाए। इस मामले को आप (जाकिया) गर्म रखना चाहती हैं क्या? यह सब दुर्भावनापूर्ण संकेत हैं। सुप्रीम कोर्ट में रोहतगी ने दलील दी कि इस मामले को इसलिए राज्य प्रायोजित बताया जा रहा है ताकि मामले को गर्म रखा जा सके। सुनवाई जारी है। अगली सुनवाई गुरुवार को होगी। किसी को भी बचाया नहीं गया- SITपिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में एसआईटी ने कहा था कि इस मामले में गहन छानबीन हुई और मामले में किसी को बचाया नहीं गया। सुप्रीम कोर्ट में एसआईटी की ओर से मुकुल रोहतगी पेश हुए और उन्होने दलील दी कि किसी को नहीं बचाया गया और पूरी छानबीन गहन तरीके से हुई है। छानबीन पूरी दक्षता से की गई। दंगे के दौरान मारे गए एहसास जाफरी की पत्नी का आरोप है कि इस मामले में व्यापक साजिश की गई थी। जाकिया जाफरी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दलील दी गई थी कि गुजरात दंगे में हिंसा को एक योजना के तहत अंजाम दिया गया था और यह बात दस्तावेजों से जाहिर होता है। कांग्रेस नेता एहसान जाफरी की दंगे में मौत हो गई थी। उनकी पत्नी जाकिया ने एसआईटी की क्लीन चिट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।

Mathura: छेड़छाड़ और वसूली के आरोप के बाद संत देव मुरारी बापू ने दी आत्महत्या की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार


अपने घर पर आए पुलिस बल को देख कर देव मुरारी बापू अपने घर के अंदर बंद हो गए। बहुत देर तक समझाने बुझाने के बाद जब वह नीचे उतर कर आए तो उनके हाथ में एक चाकू था। चाकू को अपनी गर्दन पर रखकर उन्होंने कहा कि अगर मुझे परेशान किया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। एक तरफ सीओ सदर राममोहन शर्मा व उनके अन्य साथी देव मुरारी बापू को बातों में उलझाए हुए थे उसी बीच पीछे से आए एक पुलिसकर्मी ने मुस्तैदी का परिचय देते हुए उनका वह हाथ पकड़ लिया जिसमें चाकू था। इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने भी उन्हें दबोच लिया और उनसे चाकू छीनने की कोशिश करने लगे।कई पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद देव मुरारी बापू के हाथ से चाकू छीना। इसके बाद जब उन्हें पुलिस की गाड़ी में बैठाने की कोशिश की गई तो वह जोर जोर से चिल्लाकर पुलिस पर आरोप लगाने लगे। देव मुरारी बापू ने कहा कि पुलिस उनकी हत्या करवा देगी। इस पर सीओ सदर राममोहन शर्मा ने उन्हें गले लगाकर समझाया और कहा कि आप ऐसा मत सोचिए मगर तब भी वह नहीं माने और सड़क पर ही बैठकर जोर जोर से रोने लगे। बड़ी मुश्किल से पुलिस उन्हें जीप में बैठाकर वृंदावन कोतवाली ले जा पाने में सफल रही।देव मुरारी बापू पर मारपीट और अपशब्द बोलने का लगा है आरोप दरअसल पुलिस एक स्थानीय महिला द्वारा देव मुरारी बापू नामक संत पर धक्का देने और अपशब्द का प्रयोग करने के आरोप में दर्ज कराई गई एफआईआर की जांच कर रही है। महिला का आरोप है कि देव मुरारी बापू ने ऊंचे ऊंचे ब्रेकर बनवा दिए थे जिस पर वह स्कूटी चलाते समय गिर गई और जब उसने वहां खड़े देव मुरारी बापू से शिकायत की तो उन्होंने अपशब्द का प्रयोग करते हुए उसे धक्का दिया। इस महिला ने कुछ अन्य लोगों पर पैसे के लेनदेन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए देव मुरारी बापू द्वारा उनका साथ दिए जाने की भी शिकायत की है।


via WORLD NEWS

Nalanda News : अलग-अलग हादसों में बच्ची समेत दो लोगों की गई जान, देखिए नालंदा की 5 बड़ी खबरें


प्रणय राज, नालंदा
बिहार के नालंदा की 5 बड़ी खबरों (Nalanda Latest News) पर नजर डालें तो पहला मामला दीपनगर थाना इलाके का है। जहां एनएच-20 स्थित मामू भगिना के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत (Nalanda Accident News) हो गई। घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने देवीसराय चौक पर शव को रख सड़क जाम कर दिया। मृतक की पहचान नवादा जिले के पकरीबरावां स्थित बेलकुंडा गांव निवासी अनूप यादव के 18 वर्षीय पुत्र नीतीश के तौर हुई। दूसरी खबर नगरनौसा थाना गेट के सामने की है, जहां खड़ी हाइवा में फोर व्हीलर गाड़ी की टक्कर में एक बच्ची की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। तीसरी खबर राजगीर से है जहां पटना पूर्वी क्षेत्र के जीआरपी डीएसपी मो. फिरोज आलम राजगीर स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां रेल थाना के सभी डॉक्युमेंट्स की जांच पड़ताल की। जानिए जिले की पांच अहम खबरें।


via WORLD NEWS