Featured Post
Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.
Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS
Friday, December 10, 2021
President Biden assails Kellogg’s plan to replace striking workers.
What is hindsight bias and why does it matter in the Maxwell trial?
Migrant Truck Crash in Mexico: ‘They Were All Cadavers’
ऑक्सिजन सप्लाई में लीकेज, बाथरूम में गंदगी... अस्पताल की हालत देख सातवें आसमान पर मंत्री का गुस्सा
शाजापुर
जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर का दौरा किया है। मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव कोराना की संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच स्वास्थ्य सेवाओं को देखने पहुंचे थे लेकिन जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्था और गंदगी पर भड़क गए। मंत्री यादव ने एसएनसीयू वार्ड से लेकर महिला वार्ड,आईसीयू तक हर चीज का बारीकी से निरीक्षण किया है।
Jyotiraditya Scindia Cricket : मैदान में दौड़ के बाद खेला क्रिकेट... स्टेडियम में ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग अंदाज
यहां तक कि मंत्री ने अस्पतालों के शौचालय में पहुंचकर सफाई व्यवस्था देखी है। मंत्री यादव जब वार्ड में ऑक्सिजन सप्लाई के लिए पाइप लाइन का निरीक्षण कर रहे थे तो उसमें कई जगह लीकेज दिखा। इस पर मंत्री यादव भड़क गए और सिविल सर्जन ओर सीएमएचओ को कहा कि आपकी छोटी लापरवाही से मरीज की जान जा सकती है। इस दौरान सिविल सर्जन को एक-एक पॉइंट चेक कर उसे ठीक करवाने को कहा है। इसके बाद मंत्री अस्पताल का शौचालय देखने पहुंच गए, जहां गंदगी पसरी हुई थी। इस पर मंत्री ने सिविल सर्जन को गंदगी दिखाते हुए जमकर फटकार लगाई।
इंदौर में कॉलेज के छात्र-छात्राओं की पेज थ्री पार्टी, वीडियो आने के बाद प्रिसिंपल ने कहा- शर्मनाक
उन्होंने कहा कि आपकी सफाई व्यवस्था की यह हालत है। ऐसे नहीं चलेगा। मंत्री बृजेंद्र यादव ने डॉक्टरों को कहा कि लापरवाही किसी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री के दौरे के दौरान कुछ मरीज के परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर रुपए मांगने की शिकायत भी की। इस पर मंत्री ने जांच की बात कहते हुए आला अधिकारियों को अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री यादव ने अस्पताल के पास स्थित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया है।
निकाय चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस का घोषणा पत्र, शुद्ध पानी, महिलाओं के लिए 'पिंक टॉयलेट' और सी मार्ट
मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री बृजेंद्र यादव ने कहा कि अस्पताल में लापरवाही किसी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसका प्रयास रहेगा। हम सरकारी अस्पताल को निजी अस्पताल से बेहतर बनाने की दिशा में आगे बढ़े हैं। अस्पताल में जो कमियां और अवस्थाएं मिली है, उसको दूर करने के लिए अधिकारियों ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं।
#MinisterBrijendraYadav #SajapurHospitalTraumaCenter #LeakageInOxygenSupply
via WORLD NEWS
Biden Lauds Dole at Funeral, Says He ‘Lived by a Code of Honor’
What Would a Post-Roe America Look Like?
Michael Nesmith, the ‘Quiet Monkee,’ Is Dead at 78
Scuba-Diving YouTuber Finds Car Linked to Teens Missing Since 2000
Modernization of Notre-Dame Interior Gets Green Light
Modernization of Notre-Dame Interior Gets Green Light
कोरोना: केरल और महाराष्ट्र में 10,000 से ज्यादा एक्टिव मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने आज बताया कि पिछले सप्ताह देश में कुल पॉजिटिविटी दर 0.73% है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए लव अग्रवाल ने कहा- 'केरल में देश के कुल नए मामलों का 52% से अधिक हिस्सा है। पिछले 14 दिनों से रोजाना 10 हजार से कम मामले दर्ज हो रहे हैं। देश में दो राज्य ऐसे हैं जहां 10,000 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। वह है केरल और महाराष्ट्र। केरल में देश में 43% एक्टिव मामले हैं। लगभग 10.7% एक्टिव मामले महाराष्ट्र से हैं।
via WORLD NEWS