Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Thursday, September 2, 2021

A Farewell to Becky Wasserman, a Great Sage of Burgundy


Food New York TimesBy BY ERIC ASIMOV Via NYT To WORLD NEWS

Virginia Supreme Court Clears Path for Removal of Robert E. Lee Statue


U.S. New York TimesBy BY VIMAL PATEL Via NYT To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Virginia bus driver pulls toddler from traffic, hailed as hero


"Virginia bus driver pulls toddler from traffic, hailed as hero A Virginia bus driver has been hailed as a hero after he saved a wandering toddler who almost walked into oncoming traffic.  U.S. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: DC military base issues 'safety advisory' after 'suspicious package' discovered


"DC military base issues 'safety advisory' after 'suspicious package' discovered Joint Base Anacostia-Bolling in Washington, D.C., issued a safety advisory Thursday after the discovery of a "suspicious package."  U.S. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: South Dakota Gov. Kristi Noem sends AG crash investigation to House


"South Dakota Gov. Kristi Noem sends AG crash investigation to House South Dakota Gov. Kristi Noem on Wednesday renewed her efforts to force the state’s attorney general from office after he hit and killed a pedestrian last year, delivering the crash investigation file to the House speaker. U.S. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: NJ mayor: State took all necessary preparations for Ida


"NJ mayor: State took all necessary preparations for Ida Sussex Borough, New Jersey mayor Ed Meyer told ‘America Reports’ first responders prepped for Ida the best they could, as nobody ‘anticipated the rain and tornadoes to unfold the way it did.’ Disasters" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Robert Durst's California murder trial testimony concludes; each side rests its case


"Robert Durst's California murder trial testimony concludes; each side rests its case Robert Durst’s weekslong testimony in his California murder trial on charges related to the death of his best friend came to an end as both sides rested their case.  U.S. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: After Ida hits Massachusetts, thousands are left without power


"After Ida hits Massachusetts, thousands are left without power Power to much of Massachusetts was restored on Thursday morning after the remnants of Hurricane Ida ripped through the region. U.S. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Student-athlete killed when elevator collapses in Atlanta apartment building


"Student-athlete killed when elevator collapses in Atlanta apartment building A 19-year-old student-athlete was killed in an elevator accident after it collapsed on him inside an Atlanta apartment building on Tuesday, authorities said. U.S. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Trio allegedly torched then shot Las Vegas man after he was forced off cliff


"Trio allegedly torched then shot Las Vegas man after he was forced off cliff A Las Vegas man was tortured for hours with a blowtorch, ax and other implements before he was forced to strip and walk off a cliff — and then shot to death, records show. U.S. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Accidental Chicago apartment shooting leaves 13-year-old dead, 17-year-old arrested


"Accidental Chicago apartment shooting leaves 13-year-old dead, 17-year-old arrested A 17-year-old male has been arrested and charged with aggravated unlawful assault with a weapon in connection to the accidental, fatal shooting of a 13-year-old boy in Chicago on Wednesday U.S. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

यूपी, बिहार, पंजाब... इन राज्‍यों में सबसे पहले आएगी कोरोना की तीसरी लहर, जानिए क्‍यों मंडरा रहा खतरा

नई दिल्‍ली कोरोना वैक्‍सीनेशन की रफ्तार हाल में बेशक तेजी से बढ़ी है, लेकिन कुछ राज्‍यों में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का कम टीकाकरण चिंता बन गया है। खासतौर से तब जब कोरोना की मंडरा रहा है। कोरोना के संक्रमण का सबसे ज्‍यादा खतरा बुजुर्गों को ही है। अंदेशा है कि इन्‍हीं राज्‍यों में आने का सबसे ज्‍यादा डर है। उत्‍तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, झारखंड, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल जैसे राज्‍यों में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्‍सीन कम लगी है। ओआरएफ के कोविड वैक्‍सीन ट्रैकर से इसका पता लगता है। इसके अनुसार, इस उम्र वर्ग में प्रति 1,000 की आबादी पर वैक्‍सीन का कवरेज कुछ राज्‍यों में बहुत कम है। ओआरएफ ने 27 अगस्‍त तक के आंकड़ों का विश्‍लेषण किया है। 60 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों के वैक्‍सीनेशन का नेशनल एवरेज 947.13 है। यानी इस ब्रैकेट में 1000 में करीब 947 लोगों को टीका लगा है। हालांकि, तमिलनाडु, यूपी और पश्चिम बंगाल में यही औसत 523.05 डोज, 651.12 और 853.48 है। इन तीनों राज्‍यों में इस आयु वर्ग में एक करोड़ से ज्‍यादा बुजुर्ग आबादी है। ओआरएफ ट्रैकर के अनुसार, महाराष्‍ट्र में भी 60 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों की संख्‍या 1.45 करोड़ है। लेकिन, राज्‍य में 1000 ऐसे लोगों में से 951.12 को कोरोना की डोज दी जा चुकी है। यह नेशनल एवरेज से थोड़ा बेहतर है। ओआरएफ में सीनियर फेलो-हेल्‍थ इनीशिएटिव ओम्‍मन सी कुरियन ने कहा, 'कोरोना की अगली लहर उन्‍हीं राज्‍यों तक सीमित रहने वाली है जहां वैक्‍सीन कम लगी है या फिर जो पिछली लहरों में कोरोना से कम प्रभावित रहे हैं। अगर बुजुर्गों का वैक्‍सीनेशन कम रहा तो पहली और दूसरी लहर की तरह दोबारा बड़ी ट्रैजेडी देखने को मिल सकती है।' कुरियन बोले कि तमिलनाडु और पंजाब जैसे राज्‍यों में बुजुर्ग आबादी का अनुपात ज्‍यादा है। लेकिन, वैक्‍सीनेशन का कवरेज कम है। इन राज्‍यों को अगली लहर में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। लिहाजा, इन्‍हें तेजी से बुजुर्ग आबादी का वैक्‍सीनेशन करना होगा। ओआरएफ के विश्‍लेषण के अनुसार, 27 अगस्‍त तक 60 साल से ज्‍यादा उम्र की 61.6 फीसदी आबादी को वैक्‍सीन की कम से कम एक डोज मिल चुकी है। वहीं, 31.4 फीसदी ऐसे बुजुर्ग हैं जिन्‍हें वैक्‍सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। केंद्र राज्‍यों पर इस कैटेगरी में वैक्‍सीनेशन बढ़ाने के लिए जोर बना रहा है। यही देखते हुए हाल में वैक्‍सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ी है। हालांकि, फोकस पहली वैक्‍सीन पर रह जाने से यह साफ नहीं है कि बुजुर्ग आबादी का किस हद तक वैक्‍सीनेशन हुआ है। बुधवार रात 9 बजे तक देशभर में कुल 66.15 करोड़ डोज लोगों को दिए जा चुके हैं। सिक्किम, मिजोरम, लक्षद्वीप, चंडीगढ़ और अंडमान-निकोबार जैसे केंद्र शासित प्रदेशों में 1000 की आबादी पर वैक्‍सीन का कवरेज बुजुर्गों में बेहतर है। बुजुर्गों में दूसरी तरह की बीमारियां ज्‍यादा होती है। यही कारण है कि इनका वैक्‍सीनेशन अधिक महत्‍वपूर्ण है। वैक्‍सीनेशन न होने पर इनके लिए संक्रमण से मौत का खतरा कहीं ज्‍यादा बढ़ जाता है। वैक्‍सीन संक्रमण की तीव्रता को कम करने और इसके कारण मौत की रोकथाम में मददगार साबित हुई है।

क्या तालिबान आतंकी संगठन है? क्या भारत मान्यता देगा? जानें क्या बोला विदेश मंत्रालय

नई दिल्‍ली क्या तालिबान आतंकी संगठन है? क्या भारत उसे मान्यता देगा? तालिबान को लेकर भारत का स्‍टैंड क्‍या है? ऐसे कई बड़े सवालों का जवाब गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने दिया। मंत्रालय ने कहा कि भारत का तत्काल जोर यह सुनिश्चित करने पर है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल उसके खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए नहीं किया जाए। इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि तालिबान को मान्यता देने की किसी संभावना के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी। ने साप्ताहिक ब्रीफिंग में कहा, 'हमारा ध्यान इस पर नहीं है। हमारा ध्यान इस बात पर है कि अफगान धरती का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों और किसी भी तरह के आतंकवाद के लिए नहीं होना चाहिए।' तालिबान के साथ भारत के संवाद और क्या वह आतंकवादी संगठन नहीं है, इस बारे में पूछे जाने पर बागची ने यह टिप्पणी की। बागची से सवालों की झड़ी कतर में भारतीय दूत और एक वरिष्ठ तालिबान नेता की दोहा में मुलाकात के दो दिन बाद बागची को कई सवालों का सामना करना पड़ा। उनसे सवाल किया गया कि भारत दोहा बैठक की पृष्ठभूमि में तालिबान शासन को मान्यता देने के लिए तैयार है। इसके साथ ही तालिबान के साथ संवाद को लेकर भारत की भविष्य की योजना को लेकर भी सवाल किए गए। बागची ने कहा कि इस बारे में कोई बात करना अभी जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा, 'दोहा बैठक को हम वही माने, जिसके लिए यह थी, यह सिर्फ एक बैठक थी। मुझे लगता है कि ये अभी काफी शुरुआती दिन हैं।' बागची बोले कि भारत ने दोहा बैठक का इस्तेमाल भारत-विरोधी गतिविधियों के लिए अफगान क्षेत्र के संभावित उपयोग को लेकर अपनी चिंताओं को व्यक्त करने और बाकी भारतीयों को अफगानिस्तान से वापस लाने के संबंध में किया। हमें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। क्‍या तालिबान के साथ और बैठकें होंगी? विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि कतर में भारतीय दूत दीपक मित्तल ने तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई से समूह के अनुरोध पर दोहा में मुलाकात की। यह पूछे जाने पर कि क्या तालिबान के साथ भारत और बैठकें करेगा? बागची ने कहा कि वह अटकलें नहीं लगाना चाहते और उस सबंध में साझा करने के लिए उनके पास कोई नई जानकारी (अपडेट) नहीं है। तालिबान के साथ संवाद के संभावित खाके के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा, 'यह हां या न का सवाल नहीं है। हम बिना सोचे-समझे कुछ भी नहीं करते।' उन्होंने कहा, 'हमारी तात्कालिक प्राथमिक चिंता यह है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों और भारत के खिलाफ आतंकवाद के लिए नहीं किया जाना चाहिए। हमारा ध्यान इस पर है। देखते हैं, आगे क्या होता है।' काबुल में एक समावेशी सरकार के गठन की खबर और क्या भारत को नई सरकार बनने के मौके पर आमंत्रित किया गया है, यह पूछे जाने पर बागची ने कहा, 'मेरे पास दोनों में से किसी भी मुद्दे पर कोई अपडेट नहीं है... मेरे पास अफगानिस्तान में बनने वाली सरकार की प्रकृति के बारे में कोई ब्योरा नहीं है जिसे मैं आपके साथ साझा कर सकूं।' बैठक की तस्‍वीरें नहीं हुईं जारी तालिबान के नियंत्रण वाले अफगानिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद सहित विभिन्न आतंकी समूहों की गतिविधियों में इजाफे की आशंका को लेकर भारत में चिंताएं बढ़ रही हैं। दोहा बैठक पर तालिबान के टिप्पणी नहीं करने के बारे में पूछे जाने पर बागची ने कहा कि यह उस संगठन पर निर्भर है। यह पूछे जाने पर कि बैठक की कोई तस्वीर क्यों नहीं थी या क्या तालिबान ऐसा नहीं चाहता था, उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ एक बैठक थी। यह वास्तव में उस तरह का कोई आयोजन नहीं था जहां तस्वीरें खींची जाती हैं। मुझे नहीं लगता कि इसके पीछ कोई विचार है..।' यह पूछने पर कि तालिबान ने दोहा बैठक का अनुरोध क्यों किया, बागची ने कहा कि उन्हें लगता है कि समूह उन सभी देशों से संपर्क करना चाहता है जिनकी अफगानिस्तान में दिलचस्पी और प्रासंगिकता है। अफगानिस्तान से शेष भारतीयों को वापस लाने के बारे में उन्होंने कहा कि काबुल हवाई अड्डे के संचालन के फिर से शुरू होने के बाद भारत मामले पर फिर से विचार कर सकेगा। नागरिकों को निकालने पर प्राथमिकता उन्होंने कहा, 'हम अपने नागरिकों के साथ-साथ कुछ अफगान नागरिकों को भी निकालने को प्राथमिकता दे रहे हैं। अभी काबुल हवाई अड्डा चालू नहीं है। मुझे लगता है कि काबुल हवाई अड्डे पर परिचालन दोबारा शुरू होने के बाद हम इस मुद्दे पर फिर से विचार कर सकेंगे।' अफगान नागरिकों को 16-अगस्त से जारी किए ई-वीजा की संख्या के बारे में पूछे जाने पर बागची ने कहा कि इसका आंकड़ा गृह मंत्रालय के पास है क्योंकि इस मामले को वही देखता है। यह पूछे जाने पर कि क्या भारत अफगान नागरिकों के किसी लिए शरणार्थी नीति पर काम कर रहा है, उन्होंने कहा कि यह मामला गृह मंत्रालय के तहत आता है। उन्होंने कहा कि भारत सदैव अफगानिस्तान में शांति और सुरक्षा चाहता है।

गिलानी के निधन से खत्म हुआ अलगाववादी राजनीति का चैप्टर, लोग कहते थे 'जिहाद का जन्मदाता'

नई दिल्ली तत्कालीन जम्मू कश्मीर राज्य से तीन बार के विधायक और पाकिस्तान के खुले समर्थक सैयद अली शाह गिलानी ने तीन दशक से अधिक समय तक अलगाववादी राजनीति का नेतृत्व किया। कश्मीर घाटी में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब करने की रणनीति के तहत बार-बार बंद का आह्वान करने के लिए उन्हें 'हड़ताल मैन’ (हड़ताल आहूत करने वाला) कहा जाता था। कट्टरपंथी अलगाववादी नेता गिलानी का लंबी बीमारी के बाद बुधवार रात श्रीनगर स्थित उनके आवास पर 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें शहर के बाहरी इलाके हैदरपोरा में उनके घर के पास स्थित एक मस्जिद में दफनाया गया। इस मौके पर परिवार के कुछ करीबी सदस्य मौजूद थे। सफेद दाढ़ी वाले गिलानी भारत के खिलाफ हमेशा जहर उगलते रहे। वह विभाजन पूर्व समय के उन कुछ नेताओं में से थे, जो उदारवादी अलगाववाद में कभी विश्वास नहीं करते थे और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के साथ अपने जुड़ाव के दिनों के दौरान किसी भी शांतिपूर्ण कदम के खिलाफ मुखर थे। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस 26 दलों का एक समूह था जिसका गठन 1993 में किया गया था। पांच दशक से अधिक लंबे अपने राजनीतिक करियर के दौरान गिलानी उन कुछ नेताओं में से थे जिन्होंने 1947 में जम्मू कश्मीर के भारत में विलय से शुरू होकर और अंत में 2019 में तत्कालीन राज्य के विशेष दर्जे को समाप्त किए जाने एवं उसके विभाजन के महत्वपूर्ण चरणों के गवाह बने। पाकिस्तान के साथ कश्मीर के विलय की अपनी विचारधारा पर दृढ़, गिलानी को 1990 में आतंकवाद की शुरुआत के बाद कई बार जेल में डाला गया। 1996 के बाद से चुनावी राजनीति के मजबूत होने के साथ ही गिलानी का रुख और अधिक कट्टर होता गया, जिसके परिणामस्वरूप 2003 में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस का विभाजन हो गया। उसके बाद उन्होंने अपनी तहरीक-ए-हुर्रियत बनाई। इसका कारण यह था कि वह स्वयं को नई दिल्ली के करीब नहीं दिखाना चाहते थे। कट्टरपंथी नेता के लिए एक झटका 2002 में आया जब आयकर विभाग ने उनके आवास पर छापेमारी की और वहां से पाकिस्तान सरकार की तरफ से उपहार में दी गई हीरे जड़ित एक घड़ी के अलावा 10,000 डॉलर की बेहिसाब नकदी बरामद करने का दावा किया। उन्हें गिरफ्तार करके झारखंड जेल भेज दिया गया, जहां उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। बाद में उन्हें स्वास्थ्य के आधार पर छोड़ दिया गया। उन पर आयकर की 1.73 करोड़ रुपये और प्रवर्तन निदेशालय की 14 लाख रुपये से अधिक की कर देनदारी है। 2008 में अमरनाथ भूमि गतिरोध के बाद जब तत्कालीन राज्य सरकार ने वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए अस्थायी ढांचे के निर्माण की अनुमति देने का प्रस्ताव दिया था, गिलानी ने एक आंदोलन का नेतृत्व किया। जल्द ही उन्हें घाटी में स्थिति को बाधित करने के लिए एक ‘हड़ताल मैन’ के रूप में देखा जाने लगा। उन्होंने शोपियां में 2009 के आंदोलन के दौरान हड़ताल का आह्वान करने के इस दृष्टिकोण को दोहराया, जहां एक नाले से दो महिलाओं के शव मिले थे। शुरू में यह आरोप लगाया गया था कि सुरक्षा बलों द्वारा उनके साथ बलात्कार करके उनकी हत्या कर दी गई, जो कि सही नहीं था क्योंकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि वे नाले में डूब गई थीं। हालांकि, गिलानी ने लगभग 45 दिनों तक बंद कराया। 2010 में, गिलानी ने अपने 2008 के प्रदर्शन को दोहराया और एक विरोध प्रदर्शन के दौरान आंसू गैस के गोले से एक युवक के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में बंद कराया। गिलानी ने एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल के लिए अपने दरवाजे खोलने से इनकार कर दिया था, जो कश्मीर घाटी के दौरे पर आया था। प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर बॉय बुरहान वानी की मौत के बाद गिलानी के हड़ताल के आह्वान से घाटी प्रभावित हुई थी। बार बार के बंद के आह्वान से बच्चों के करियर के साथ खिलवाड़ करने के लिए गिलानी की नागरिक समाज द्वारा आलोचना की गई थी जिससे शिक्षा प्रणाली के साथ-साथ पर्यटन क्षेत्र को भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ था। पर्यटन कश्मीर घाटी में कई लोगों की आजीविका का मुख्य आधार था। गिलानी तब अक्सर पाकिस्तान से नाराज़ दिखते थे जब वह भारत के साथ एक स्वस्थ संबंध बनाने की बात करता था। वह 2005 में नई दिल्ली में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से कश्मीर विवाद को हल करने के लिए उनकी चार-सूत्रीय योजना से असहमत थे। पूर्व रॉ प्रमुख और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के विशेष कार्याधिकारी ए एस दुलत ने कश्मीर पर अपनी पुस्तक में गिलानी को ‘जिहाद का जन्मदाता’ करार दिया था। चुनाव बहिष्कार के गिलानी के आह्वान का भी कोई प्रभाव नहीं हुआ और 2002 के चुनावों के बाद मतदान प्रतिशत में वृद्धि देखी गई। कई बीमारियों से पीड़ित होने और पाकिस्तान की तरफ से दरकिनार किए जाने के बाद गिलानी ने जून 2020 में हुर्रियत की राजनीति से यह कहते हुए विदाई ले ली थी दूसरी पीढ़ी के नेतृत्व ने केंद्र द्वारा 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त किए जाने के बाद सही तरीके से विरोध नहीं किया। पेसमेकर लगे होने और एक गुर्दा निकाले जाने के बाद गिलानी का स्वास्थ्य पिछले 18 महीनों में बिगड़ गया और वह डिमनेशिया से पीड़ित थे। गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह और कट्टरपंथी मसर्रत आलम, जो गिलानी की अलगाववाद की राजनीति की विरासत को आगे बढ़ाने में सबसे आगे था, वर्तमान में कश्मीर घाटी में विभिन्न आतंकी संगठनों के वित्तपोषण से संबंधित राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दायर एक मामले में जेल में बंद हैं। 29 सितंबर, 1929 को जन्मे गिलानी ने लाहौर के ओरिएंटल कॉलेज से अपनी शिक्षा पूरी की और जमात-ए-इस्लामी में शामिल होने से पहले कुछ वर्षों तक शिक्षक के रूप में काम किया। जमात-ए-इस्लामी को अब प्रतिबंधित कर दिया गया है।

WORLD NEWS: Joey Jones: US exit appears to based on 'bad decision' versus 'bad intelligence'


"Joey Jones: US exit appears to based on 'bad decision' versus 'bad intelligence' The Fox News contributor argued the Afghanistan withdrawal seems to be based on Biden's bad judgement after a leaked phone call surfaced between him and former President Ashraf Ghani. Regions" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Taliban seeking to expand capabilities with US weaponry


"Taliban seeking to expand capabilities with US weaponry U.S. troops destroyed or disabled nearly 100 combat vehicles and dozens of aircraft before vacating the airport in Kabul on Monday, in a last-ditch bid to deprive the Taliban of the use of some American military equipment. World" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

नोएडा में पत्नी और 2 बच्चों को मारकर दफनाया


यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यूपी पुलिस की महिला पुलिसकर्मी के प्यार में दीवाने एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद आरोपी ने शवों को घर के अंदर बेसमेंट में दफना दिया। किसी को पता न चले, इसलिए अपने गांव अलीगढ़ से जान पहचान के मजदूरी बुलाकर ऊपर से सीमेंट की दीवार बनवा दी। 6 महीने बाद मकान को किराए पर देकर कासगंज माता-पिता के साथ रहने लगा। मामला चिपयाना बुजुर्ग स्थित पंच विहार कॉलोनी का है।


via WORLD NEWS

करंट से तड़पकर मरे 5 लोग, जेई ने फोन तक नहीं उठाया


यूपी के गाजियाबाद में नेहरू नगर के राकेश मार्ग स्थित दुकान पर करंट से तीन बच्चों और 2 व्यस्कों की मौत के मामले में बिजली विभाग के जेई की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद करीब 15 मिनट तक पांचों लोग तड़पते रहे। लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। लोगों ने बताया कि जेई को 2-3 बार कॉल किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद किसी तरह मेन लाइन का नंबर निकालकर वहां कॉल की गई, जिसके बाद सप्लाई बंद हुई। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और पांचों की मौत हो गई थी।


via WORLD NEWS

गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर चढ़ा बाढ़ का पानी


गोरखपुर में उफनाई राप्ती, रोहिन, सरयू और गोर्रा जमकर तबाही मचा रही हैं। बुधवार को दर्जनों स्थानों पर बंधों में रिसाव हो रहा है, इससे ग्रामीणों में दहशत है। वहीं बगहा-वीर बाबा मंदिर के समीप राप्ती और आमी कापा चढ़ जाने के कारण गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर बड़े वाहनों के आवागमन को प्रशासन ने रोक दिया है। कौड़ीराम के पास बैरियर लगाकर पुलिस ने गाड़ियों को दूसरे मार्गों के लिए मोड़ना शुरू कर दिया है। राप्ती, रोहिन, सरयू और गोर्रा नदी खतरे के निशान को पहले ही पार कर चुकी हैं।


via WORLD NEWS

WORLD NEWS: Michael Gandolfini says playing late father's character Tony Soprano was ‘toughest decision ever’


"Michael Gandolfini says playing late father's character Tony Soprano was ‘toughest decision ever’ The actor plays a younger version of his dad's iconic "Sopranos" character in the upcoming prequel "Many Saints of Newark." Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Northeast flash flood videos capture dangerous Ida remnants


"Northeast flash flood videos capture dangerous Ida remnants NYC videos show deadly results of Hurricane Ida as tornado and flash flood warnings are issued across NY, PA, and NJ International" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Multiple deaths reported as Ida hammers northeast


"Multiple deaths reported as Ida hammers northeast Bridgeport, PA, Mayor Mark Barbee discusses efforts to help the community in the aftermath of Ida. International" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: National weather forecast for September 2


"National weather forecast for September 2 Janice Dean has your FoxCast. International" Via FOX NEWS To WORLD NEWS