Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Saturday, January 16, 2021

कोलकाता में कोरोना वैक्सीन लगते ही नर्स बेहोश, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

कोलकाता पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना वैक्सीन की खुराक देते ही एक नर्स बेहोश हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता में 35 वर्षीय एक नर्स कोविशील्ड टीका लगने के बाद अचेत हो गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों का कहना है कि कई टीकों के बाद इस तरह की एलर्जी संबंधी दिक्कत हो जाती है और नर्स की हालत को लेकर अभी कुछ भी चिंताजनक नहीं है। पश्चिम बंगाल में टीकाकरण के बाद के प्रभाव के 13 और मामले सामने आए, लेकिन वे गंभीर नहीं थे। भारत में करीब एक करोड़ लोगों के संक्रमित होने और 1,52,093 लोगों की मौत के बाद देश ने ‘कोविशील्ड’ और ‘कोवैक्सीन’ टीके के साथ महामारी को मात देने के लिए पहला कदम उठाया है और देशभर के स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में टीकाकरण के पहले दिन 3,352 केंद्रों पर 1,91,181 स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई। राष्ट्रीय राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शनिवार को एक गार्ड को कोवैक्सीन टीके की पहली खुराक लगाए जाने के बाद एलर्जी हो गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया के अनुसार शाम चार बजे के बाद इस सुरक्षा गार्ड को टीका लगाया गया और उसके 15-20 मिनट बाद उसकी धड़कन बढ़ गई तथा उसके शरीर पर चकत्ते हो गए जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। गुलेरिया ने कहा, ‘उसका तत्काल उपयुक्त उपचार किया गया और उसकी स्थिति सुधरी। अब उसकी स्थिति स्थिर है। एहतियात के तौर पर उसे रातभर के लिए चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है और उसकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उसे सुबह में छुट्टी दिए जाने की संभावना है।’ आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में एईएफआई (टीकाकरण के बाद के प्रभाव) का एक ‘गंभीर’ एवं 51 ‘मामूली’ मामले सामने आए। देश में टीकाकरण अभियान शुरू होने के पहले दिन स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ एम्स दिल्ली के निदेशक रणदीप गुलेरिया, नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल, भाजपा सांसद महेश शर्मा और पश्चिम बंगाल के मंत्री निर्मल माजी उन लोगों में शामिल रहे जिन्हें टीके की पहली खुराक दी गई।

गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल आज से, दिल्ली के इन रास्तों से बचने में ही समझदारी

नई दिल्ली गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड की रिहर्सल रविवार से शुरू होने जा रही है। हालांकि इस बार परेड का रूट छोटा किया गया है, लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा इंतजाम हर साल की तरह ही रहेंगे। रिहर्सल के दौरान भी हमेशा की तरह ही विजय चौक, इंडिया गेट और राजपथ से होकर गुजरने वाले रास्तों से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा, जिसकी वजह से सुबह लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है। जॉइंट कमिश्नर (ट्रैफिक) मनीष कुमार अग्रवाल के मुताबिक, परेड की रिहर्सल 17, 18, 20 और 21 जनवरी को होगी। यह रिहर्सल विजय चौक से इंडिया गेट के बीच की जाएगी। इसे देखते हुए सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच मानसिंह रोड, जनपथ और रफी मार्ग से राजपथ और साथ ही विजय चौक और इंडिया गेट सर्कल पर भी ट्रैफिक की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस तैनात किए जाएंगे। हालांकि, संडे को छुट्टी होने की वजह से शायद उतनी दिक्कत ना हो, लेकिन सोमवार की सुबह जब रिहर्सल होगी, तो उस दिन वर्किंग डे होने की वजह से ट्रैफिक डायवर्जन के चलते कई जगहों पर लोगों को ट्रैफिक कंजेशन या भारी जाम से जूझना पड़ सकता है। कई सारे रास्तों पर ट्रैफिक का मूवमेंट स्लो रह सकता है। इसे देखते हुए पुलिस ने लोगों को मेट्रो या डीटीसी बसों से सफर करने की सलाह दी है। हालांकि परेड के रूट से होकर गुजरने वाली डीटीसी बसों के रूट भी डायवर्ट किए जाएंगे। ऐसे में नॉर्थ से साउथ या ईस्ट से वेस्ट दिल्ली या सेंट्रल और नई दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को ट्रैफिक पुलिस ने कुछ वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं। मसलन, नॉर्थ से साउथ दिल्ली के बीच आने-जाने के लिए लोग रिंग रोड पर आश्रम, सराय काले खां, राजघाट या रिंग रोड बायपास से शांति वन क्रॉसिंग होते हुए लाल किले से सेंट्रल दिल्ली में या आईएसबीटी कश्मीरी गेट से होते हुए नॉर्थ दिल्ली की तरफ आ-जा सकते हैं। इसी तरह लाला लाजपत राय मार्ग से मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड होते हुए भी लोग ट्रैवल कर सकेंगे। इसके अलावा वंदे मातरम मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट, कनॉट प्लेस, अरविंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, पृथ्वीराज रोड, सरदार पटेल मार्ग, आरएमएल हॉस्पिटल, पंचकुइंया रोड के रास्ते आने-जाने का रूट भी खुला रहेगा। हालांकि नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और बस अड्डे जा रहे लोगों को पुलिस ने एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलने या मेट्रो से जाने की सलाह दी है, क्योंकि रिहर्सल के दौरान मेट्रो के परिचालन पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी। इन रास्तों से ना निकलें परेड की रिहर्सल 17, 18, 20 और 21 जनवरी को होगी, सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा - मानसिंह रोड, जनपथ और रफी मार्ग से राजपथ और विजय चौक और इंडिया गेट सर्कल पर ट्रैफिक बाधित रहेगा

Typically automatic, Justin Tucker’s field-goal attempt fails on the Ravens’ opening drive.


Sports New York TimesBy BY KEN BELSON Via NYT To WORLD NEWS

PM-virus-update


Home Page New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

The Ravens and the Bills are almost inverse images of one another.


Sports New York TimesBy BY KEN BELSON Via NYT To WORLD NEWS

Loews Hotels says it won’t host a fund-raiser with Senator Josh Hawley.


U.S. New York TimesBy BY MICHAEL LEVENSON Via NYT To WORLD NEWS

Here’s how the Green Bay Packers routed the Los Angeles Rams to reach the N.F.C. title game.


Sports New York TimesBy BY BILL PENNINGTON Via NYT To WORLD NEWS

सिख किसानों को कह रहे खालिस्तानी? राजनाथ बोले- मैं यह बर्दाश्त नहीं करूंगा...

नई दिल्ली दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को खालिस्तानियों से जोड़े जाने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब दिया है। उन्होंने एक चैनल से बातचीत में कहा, 'मैं किसी भी सूरत में अपने सिख भाइयों को खालिस्तानी कहे जाना बर्दाश्त नहीं करूंगा।' जब राजनाथ से कहा गया कि आपकी पार्टी के कई नेताओं ने किसानों को खालिस्तानी कहा। इस पर राजनाथ ने कहा कि मैं उन्हें बड़ा भाई मानता हूं। हिंदू परिवारों में ही जो बड़ा बेटा होता था वह खालसा पंथ स्वीकार करता था। उन्होंने कहा कि देश की संस्कृति को बचाने में जो योगदान सिख समुदाय का है, वो भारत कभी भूल नहीं सकता। सिख समाज के प्रति मेरे मन में बड़ा सम्मान है। इस दौरान जब कहा गया कि अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि किसानोंं के आंदोलन में खालिस्तानी घुस गए हैं, तो राजनाथ ने कहा कि जो मैं कह रहा हूं उसको सुनिए। गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हजारों की संख्या में ट्रैक्टर रैली के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि किसान भाई समस्या का हल सोच-समझकर निकाल लेंगे और वह किसी भी कीमत पर गणतंत्र दिवस को विफल करने की कोशिश नहीं करेंगे। योगी की तारीफ, बताया अपने से बेहतर CM रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है। एक चैनल के साथ बातचीत में उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री के परफॉर्मेंस को ए वन बताया। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह योगी को सबसे बेहतर सीएम मानते हैं। इस पर राजनाथ ने कहा कि तुलना करना नहीं चाहता पर हां योगी आदित्यनाथ को वह खुद से बेहतर सीएम मानते हैं। कुछ दल जाते हैं, कई नए आते हैं... अकाली दल, शिवसेना जैसे पुराने सहयोगियों के NDA छोड़कर जाने से जुड़े सवाल पर राजनाथ ने कहा कि कुछ दल जाते हैं, कई नए आते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी दल को गठबंधन धर्म का पालन करने की कला आती है तो वह भाजपा है। नेता कब लगवाएंगे टीका? राजनाथ सिंह ने आगे कहा, 'कोविड-19 के हमारे फ्रंट वॉरियर्स का वैक्सीनेशन जब पूरा हो जाएगा और 50 साल के ऊपर के लोगों के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी, उस समय हम, राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग भी वैक्सीन लगवाएंगे।'

The Packers racked up 484 total yards to overwhelm the Rams.


Sports New York TimesBy BY BILL PENNINGTON Via NYT To WORLD NEWS

Aaron Rodgers threw a beautiful 58-yard touchdown pass to pull away.


Sports New York TimesBy BY BILL PENNINGTON Via NYT To WORLD NEWS

Sylvain Sylvain of the Proto-Punk Band New York Dolls Dies at 69


Arts New York TimesBy BY NEIL GENZLINGER Via NYT To WORLD NEWS

Facebook will temporarily stop showing ads for gun accessories and military gear.


U.S. New York TimesBy BY ISABELLA GRULLÓN PAZ Via NYT To WORLD NEWS

राजस्थान में यात्रियों से भरी बस में दौड़ा करंट, 6 लोगों की झुलसकर मौत

दिलीप डूडी, जालोरराजस्थान के जालोर जिले के महेशपुरा गांव में देर रात भयानक दुर्घटना घटी। यहां यात्रियों से भरी एक बस बिजली के तार की चपेट में आ गई। बस में करंट आने से बस में सवार यात्रियों में से कई लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है, जबकि 6 गंभीर घायलों को जालौर से जोधपुर के एमडीएम अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। बाकी के घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के जालोर जिले के महेशपुर गांव में भीषण हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी हुई दो बसें रास्ता भटकीं और एक गांव में पहुंच गई। वहां रास्ते में बिजली के तार झूलते देख ड्राइवर ने बस रोक दी। बस का कंडक्टर या खलासी बस की छत पर पहुंचा और एक डंडे की मदद से बिजली के तार को ऊपर उठा कर बस को निकालने की कोशिश की जा रही थी। तार को हटाते वक्त हुआ हादसा इसी दौरान डंडे से बिजली का तार झटक कर कंडक्टर के गले में अटक गया। जिससे कंडक्टर और बस में करंट दौड़ गया। कंटक्टर मौके पर ही झुलस गया। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बस में मौजूद अन्य यात्रियों को भी करंट लगा। इधर बस ने आग पकड़ ली। दो में से एक बस आग में जल गई। बस कंडक्टर और ड्राइवर की मौत की पुष्टि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है। एक डेड बॉडी बस से बाहर निकाली जा चुकी है कई अन्य यात्रियों की मौत की भी आशंका है। पुलिस प्रशासन ने बस कंडक्टर और ड्राइवर की मौत की पुष्टि की है। जबकि अन्य घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। समाचार लिखे जाने तक राहत और बचाव कार्य जारी है। मृतकों की लिस्ट 1- श्रीमती सोनल जैन पत्नी अनिल जैन, उम्र 44 वर्ष, शाहपूरा, ब्यावर अजमेर 2- श्रीमती सुरभी पत्नी अंकित जैन, उम्र 25 वर्ष, ब्यावर अजमेर 3- श्रीमती चांद देवी पत्नी गजराज सिंह, उम्र 65 वर्षा, ब्यावर 4- श्री राजेंद्र जैन पुत्र दौलचंद्र जैन, उम्र 58 साल, अजमेर 5- बस ड्राइवर, धर्मचंद्र जैन, प्रजापति ट्रेवल्स 6- खलासी

The Rams got a stop, then pulled out some tricks to narrow the Packers’ lead.


Sports New York TimesBy BY BILL PENNINGTON Via NYT To WORLD NEWS

James Murdoch accuses media outlets of ‘propagating lies.’


U.S. New York TimesBy BY ISABELLA GRULLÓN PAZ Via NYT To WORLD NEWS

With Donald out, the Packers’ running game is thriving.


Sports New York TimesBy BY BILL PENNINGTON Via NYT To WORLD NEWS

A Packers first-half lead usually ends well in Green Bay.


Sports New York TimesBy BY BILL PENNINGTON Via NYT To WORLD NEWS

Jared Goff looked sharp on a touchdown drive to keep pace.


Sports New York TimesBy BY BILL PENNINGTON Via NYT To WORLD NEWS

Facebook will temporarily stop showing ads for gun accessories and military gear.


U.S. New York TimesBy BY ISABELLA GRULLÓN PAZ Via NYT To WORLD NEWS

With Positive Tests, the Rules Change for Some Players in Australia


Sports New York TimesBy BY MATTHEW FUTTERMAN AND BEN ROTHENBERG Via NYT To WORLD NEWS

An injured Aaron Donald is being held in check.


Sports New York TimesBy BY BILL PENNINGTON Via NYT To WORLD NEWS

Double Crossed


Crosswords & Games New York TimesBy BY CAITLIN LOVINGER Via NYT To WORLD NEWS

Alan Canfora, Who Carried Wounds From Kent State, Dies at 71


U.S. New York TimesBy BY KATHARINE Q. SEELYE Via NYT To WORLD NEWS