Featured Post
Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.
Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS
Thursday, November 26, 2020
PM virus tab fader update
Gift Books for Children (That Adults Will Also Love)
‘Black Beauty’ Review: A Melodrama in Need of Rougher Edges
Junk Food Was Our Love Language
दिल्ली की सीमा पर डेरा डाले किसान फिर करेंगे कूच, प्रशासन भी रोकने को तैयार
किसानों के 26 नवंबर से 28 नवंबर तक चलने वाले दिल्ली चलो प्रोटेस्ट मार्च का शुक्रवार को दूसरा दिन है। गुरुवार को प्रशासन ने उन्हें दिल्ली बॉर्डर पर रोक दिया तो किसान जगह-जगह डेरा डालकर बैठ गए। शुक्रवार को वे फिर से दिल्ली के लिए कूच करेंगे। प्रशासन और किसान दोनों तैयार हैं। ऐसे में मामला तनावपूर्ण होने के आसार भी हैं।
किसानों के प्रदर्शन के दूसरे दिन भी प्रदर्शनकारियों और पुलिस प्रशासन के बीच तनाव वाला माहौल बना हुआ है। दिल्ली चलो मार्च के लिए किसान दिल्ली जाने पर अड़े हैं। वहीं प्रशासन उन्हें रोकने के लिए हर तरीके आजमाने में लगा है। सिंघू बॉर्डर पर वाहनों की सघन की चेकिंग की जा रही है। दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। भारी मात्रा में सीमाओं पर सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। इस बीच, टिकरी बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प की खबर भी सामने आई है। वहीं, डबवाली बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों ने पुलिस की गाड़ियों पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने वज्र वाहन और वॉटर कैनन पर भी कब्जा जमा लिया है।
3 लेयर की सिक्यॉरिटी
दिल्ली सोनीपत बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर पर युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने 3 लेयर की सिक्यॉरिटी तैयार की है। किसानों की बढ़ती तादाद को देखते हुए पुलिस लगातार आंसू गैस के गोले भी छोड़ रही है। अब फिलहाल हालात कंट्रोल में हैं। किसान अपने दूसरे साथियों के आने का इंतजार कर रहे हैं।
सिंघू बॉर्डर पर बवाल
सिंघू बॉर्डर पर किसानों को तितर-बितर करने के लिए सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस आंसू गैस के गोले छोड़ रही है। इसके बाद किसान पीछे हटने लगे हैं। सड़कों पर बैरीकेडिंग लगाकर किसानों को दिल्ली जाने से रोका जा रहा है। किसानों से बातचीत की भी कोशिश की जा रही है।
#WATCH: Plumes of smoke seen as security personnel use tear gas to disperse farmers protesting at Singhu border (Ha… https://t.co/9lWFFGGYx9
— ANI (@ANI) 1606455810000
रोके नहीं रुक रहे किसानदिल्ली-बहादुरगढ़ हाइवे के पास किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने ट्रक खड़ा कर रखा था। प्रदर्शनकारी किसान ट्रैक्टर की मदद से ट्रक को हटाने की कोशिश कर रहे हैं। किसानों का भारी हुजूम इस दौरान देखा जा सकता है।
#WATCH Farmers use a tractor to remove a truck placed as a barricade to stop them from entering Delhi, at Tikri bor… https://t.co/1MXtaXQC4T
— ANI (@ANI) 1606454957000
टिकरी बॉर्डर पर झड़पदिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर माहौल तनावपूर्ण हो गया है। किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं। किसानों की ओर से पत्थरबाजी की भी खबर है। किसान दिल्ली जाने की जिद पर अड़े हैं।
#WATCH Delhi: Police use water cannon & tear gas shells to disperse protesting farmers at Tikri border near Delhi-B… https://t.co/TrEGAByTJi
— ANI (@ANI) 1606453835000
दिल्ली कूच करने लगे किसानप्रदर्शनकारी किसानों का एक जत्था पंजाब से चलकर बहादुरगढ़ पहुंच गया है। किसान दिल्ली जाने की कोशिश में हैं, जहां वे दिल्ली चलो प्रोटेस्ट मार्च में हिस्सा लेंगे। किसानों ने प्रशासन की किसी भी रोक को मानने से इनकार कर दिया है।
#WATCH Police use tear gas shells to disperse protesting farmers at Singhu border (Haryana-Delhi border). Farmers… https://t.co/Oo1SET65RN
— ANI (@ANI) 1606447666000
दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर चेकिंगकिसानों के मार्च के मद्देनजर दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर पुलिस वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है। इस वजह से लंबा जाम लग गया है। यहां वाहनों की लंबी कतार को देखा जा सकता है। बताया गया कि दिल्ली बॉर्डर पर भारी मात्रा में CISF कर्मियों को भी तैनात किया गया है।
रोहतक में जुटे किसान
हरियाणा के रोहतक में किसान काफी संख्या में जुटे हैं। रोहतक-झज्जर सीमा (हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर) पर किसानों के जत्थों को देखा जा सकता है, जो दिल्ली चलो प्रोटेस्ट के तहत दिल्ली जाने की कोशिश में हैं। किसान केंद्र के कृषि बिलों का विरोध कर रहे हैं।
कोविड के बहाने रैली पर रोक
किसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन को देखते हुए हरियाणा प्रशासन भी तैयार है। प्रशासन ने कोविड का हवाला देते हुए किसी भी तरह की रैली पर रोक लगाया है। इस मद्देनजर सिंघू बॉर्डर (हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर) पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी किसानों को रोकने के लिए तैनात किए गए हैं।
सिंघू बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाकर्मी
सिंघू बॉर्डर पर भारी मात्रा में पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों को देखा जा सकता है। यहां ड्रोन से इलाके की निगरानी की जा रही है। साथ ही इधर से गुजरने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। गुरुवार को डीसीपी ने कहा था कि किसान इधर से नहीं आ रहे हैं लेकिन प्रशासन की ओर से व्यवस्था दुरुस्त की गई है।
जिद पर अड़े किसान
किसानों को रोकने के लिए काफी मात्रा में सुरक्षाबलों को मुस्तैद किया गया है। किसान भी दिल्ली जाने की जिद पर अड़े हैं। ऐसे में शुक्रवार को भी दिल्ली सीमा पर तनाव जैसी स्थिति बन सकती है।
पानीपत हाइवे पर जुटे किसान
हरियाणा के पानीपत हाइवे पर भी किसानों की भारी उपस्थिति देखी जा सकती है। सभी किसान दिल्ली चलो मार्च में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन ने उन्हें जाने नहीं दिया तो गुरुवार रात उन्होंने यहीं डेरा डाल लिया। किसान पानीपत हाइवे के टोल नाके पर रातभर ठहरे रहे।
पूरी व्यवस्था से चले थे किसान
किसानों को मौजूदा परिस्थिति का अंदाजा था, इसीलिए उन्होंने पूरी व्यवस्था पहले ही कर ली थी। एक किसान रॉबिनदीप सिंह ने बताया, 'हम लोग महीने भर के लिए पर्याप्त भोजन लेकर चले हैं। हमारे पास स्टोव भी है और किचन के सामान भी हैं। सर्दियों का सामना करने के लिए हम कंबल भी लेकर आए हैं।'
Love Jihad Law: एसपी नेता एसटी हसन बोले- टॉर्चर से बचना है तो मुस्लिम लड़के हिंदू लड़कियों को बहन समझें
यूपी में योगी सरकार कथित लव जिहाद पर कानून लाने की तैयारी कर रही है जिसे लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने कहा कि लव जिहाद पॉलिटिकल स्टंट है और मुस्लिम लड़कों को अगर इससे बचना है तो वो हिंदू लड़कियों को बहन समझें। उन्होंने कहा कि इस कानून की आड़ में मुस्लिम लड़कों को टॉर्चर किया जा सकता है।
via WORLD NEWS