Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Wednesday, April 24, 2019

'चौकीदार चोर' देश के दिल में घुस गयाः राहुल

क्या राहुल गांधी नरेन्द्र मोदी से मुकाबले के लिए तैयार हैं? क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन पर क्या है राहुल गांधी की राय? क्या सोचते हैं प्रियंका गांधी के बारे में? ऐसे तमाम सवालों पर एनबीटी के लिए नदीम और नरेन्द्र नाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से बात की:

पत्नी-बच्चों का हत्यारा कर्नाटक में, पकड़ा गया

इंदिरापुरम के ज्ञानखंड इलाके में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने का आरोपी सुमित आखिरकार कर्नाटक से पकड़ा गया। उससे पूछताछ की जा रही है। हत्या के बाद से वह फरार चल रहा था। कई घंटों बाद उसने अपने साले से विडियो शेयर किया था, जिसमें कहा था कि उसने परिवार की हत्या कर दी है, जाओ शव उठा लो।

पोती से यौन शोषण, बेटे पर दर्ज कराया केस

बच्चों ने पिछले साल अपनी दादी को सारी बात बताई थी। फरवरी 2019 में जब आरोपी इंदौर आया, तो उसकी मां, बहन और जीजा ने उससे इस बारे में पूछताछ की। इसके बाद आरोपी की मां और बहन ने एफआईआर दर्ज कराई।

महबूबा के गढ़ अनंतनाग में मात्र 13% वोटिंग

कश्‍मीर के अनंतनाग में मंगलवार को छह विधानसभा सीटों बिजबेहरा, अनंतनाग, दोरु, कोकेरनाग, शांगास और पहलगाम में गुरुवार को लोकसभा के लिए मतदान हुआ। चुनाव बहिष्‍कार की धमकी के कारण केवल 13 फीसदी लोगों ने ही मतदान किया।

CJI पर आरोप: साजिश बताने वाले को नोटिस

न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता भी पीठ में शामिल थे। मामले की ‘न्यायपालिका की स्वतंत्रता से जुड़े अति महत्वपूर्ण’ विषय के तौर पर सुनवाई की जा रही है। वकील ने सोमवार को शपथपत्र दायर किया था।

PM बने मोदी तो होगी आतंकवाद की 'अंत्येष्टि': योगी

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने चुनावी सभाओं में कहा कि पांच वर्षों में ऐसा काम किया गया है, जिससे लोगों में मोदी सरकार बनाने के लिए उत्साह है।

अखिलेश ने 'परिवार' संग डाला वोट, अपर्णा दूर

अखिलेश ने ट्विटर पर तस्वीरें पोस्ट करके लिखा, 'लोकतंत्र की बुनियाद, पारदर्शिता और निष्पक्षता से मतदान करने का अधिकार है। इस अधिकार के बिना लोकतंत्र के कोई मायने नहीं बचते। इसकी रक्षा हम सब का फर्ज है। आज परिजनों समेत मैंने मतदान किया

'कांग्रेस मुक्त होने के बाद ही गरीबी मुक्त होगा देश'

झारखंड के चतरा में राजनाथ सिंह ने कहा है कि देश तभी गरीबी से मुक्त हो सकता है, जब देश कांग्रेस मुक्त हो जाएगा। राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस गरीबी हटाने के नाम पर धोखा करती आ रही है।

शाह-राहुल समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी उन शीर्ष नेताओं में शामिल हैं, जो मंगलवार को गुजरात में मतदान करेंगे। दरअसल, राज्य की सभी 26 लोकसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा।

UP: आज मुस्लिम-यादव समीकरण की परीक्षा

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले 2 चरण जहां जाट और मुसलमान वोटरों के समीकरण का इम्तिहान रहे, वहीं 23 अप्रैल को होने जा रहा मतदान का तीसरा चरण मुस्लिम-यादव समीकरण की परीक्षा लेगा।

जानिए, मां ने पीएम मोदी को दिया क्या गिफ्ट

पीएम नरेंद्र मोदी ने मां का आशीर्वाद लिया। मां ने भी अपने बेटे के माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया और मुंह भी मीठा कराया। पीएम की मां ने बेटे को तोहफा भी दिया। हीरा बेन ने बेटे को नारियल, 500 रुपये और मिश्री भी दिया। इसके अलावा पीएम की मां ने उन्हें लाल रंग का शॉल भी भेंट किया।

मुस्लिमों से की थी अपील, सिद्धू पर 72 घंटे का बैन

कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर चुनाव आयोग ने 72 घंटों का बैन लगाया है। आयोग ने सिद्धू पर यह बैन उनके द्वारा कटिहार और पूर्णिया की रैली में मुस्लिमों से एकजुट होकर वोट करने की अपील के बाद लगाया है। चुनाव आयोग ने सिद्धू को नोटिस जारी किया था।

इस हफ्ते संविधान पीठ की सभी सुनवाइयां टलीं

देश के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने अपने खिलाफ एक महिला की ओर से लगाए गए उत्पीड़न के आरोप के बीच इस सप्ताह होने वाली संविधान पीठ की सभी सुनवाइयों को टाल दिया है।

लोकसभा चुनाव: कन्नूर में VVPAT मशीन में घुसा सांप


आज 13 राज्य और 2 केंद्रशासित प्रदेश की 117 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसी दौरान केरल में एक ऐसी घटना हुई, जिससे वोटर्स में आतंका मच गया। केरल की कन्नूर लोकसभा सीट पर एक 'अनचाहे मेहमान' की वजह से वोटिंग कुछ देर रोकनी पड़ी। बताया जाता है कि मय्यिल कंदक्कई निर्वाचन क्षेत्र के पोलिंग बूथ में एक छोटा सा सांप एक VVPAT मशीन में घुस गया। सांप को देखकर लोग घबरा गए और अधिकारियों ने कुछ देर के लिए वोटिंग रोक दी। हालांकि, जल्द ही सांप को वहां से हटा दिया गया और मतदान फिर से शुरू हो गया।


via WORLD NEWS

लोकसभा चुनाव: अखिलेश यादव ने लगाया आरोप- पूरे देश में EVM मशीनों में गड़बड़ी


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है की देशभर में EVM मशीनों में गड़बड़ी है और उन्होंने इसे 'आपराधिक लापरवाही' करार दिया है। यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए एक ट्वीट में कहा- 'पूरे भारत में EVM मशीनों में खराबी या BJP के लिए मतदान। DM का कहना है कि EVM मशीनों के संचालन के लिए मतदान अधिकारी अप्रशिक्षित हैं। 350+ बदली जा रही हैं। 50,000 करोड़ रुपये की लागत वाली मतदान प्रक्रिया के लिए यह आपराधिक लापरवाही है। क्या हमें DMs @ECISVEEP पर विश्वास करना चाहिए, या कुछ और ज्यादा भयावह है?'


via WORLD NEWS

क्राइस्टचर्च हमले का बदला लेने के लिए किए गए थे कोलंबो सीरियल ब्लास्टः श्रीलंका


श्रीलंका के रक्षा मंत्री ने मंगलवार को देश की संसद को सूचित करते हुए कहा कि कोलंबो में किए गये सिलसिलेवार ब्लास्ट क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले का बदला लेने के लिए किए गए थे। रक्षा राज्य मंत्री रुवान विजयवर्धने ने संसद को बताया, 'प्रारंभिक जांच से पता चला है रविवार को श्रीलंका में हुए आठ धमाके क्राइस्टचर्च में मस्जिद पर हुए हमले का बदला लेने के लिए किए गए थे'। रक्षा मंत्री ने कहा कि भीषण बम धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 321 हो गई है, जिसमें 38 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। हालांकि, किसी भी आतंकी संगठन ने श्रीलंका में हुए आतंकी हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।


via WORLD NEWS

'चौकीदार चोर है' बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल को कारण बताओ नोटिस जारी किया


राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के हवाले से 'चौकीदार चोर है' बयान पर खेद तो जताया था लेकिन यह मामला अभी यहीं ख़त्म होता नहीं दिख रहा। सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी द्वारा दाखिल अवमानना याचिका की सुनवाई करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कांग्रेस की तरफ से इस मामले को खत्म करने की अपील को दरकिनार करते हुए शीर्ष अदालत ने राहुल को नोटिस भेज दिया है। कोर्ट राफेल पर रिव्यू याचिका और लेखी की अवमानना याचिकाओं पर सुनवाई अब 30 अप्रैल को करेगा।


via WORLD NEWS

दिल्ली: ड्राइव करते हुए फोन उठाना पड़ा भारी, बच्चे पर चढ़ी कार


ये विडियो आपके रौंगटे खड़े कर देगा। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर इलाके में एक तीन साल के मासूम पर गाड़ी चढ़ गई. हादसे के वक्त मासूम सड़क क्रॉस करते वक्त कार के टायर के नीचे आ गया। दरअसल विडियो में दिख रही लाल गाड़ी से बच्चा जब नीचे उतरा तो उसने कार के सामने से ही सड़क पार करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त चालक फोन पर था. उसे बच्चे के रोड पार करने की गलतफहमी हुई. जिसके चलते बच्चा गाड़ी के नीचे आने से 20 मीटर तक घिसटता चला गया। फिलहाल बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.


via WORLD NEWS

जम्मू में कश्मीरी पंडितों ने पोलिंग बूथ के बाहर किया प्रदर्शन


भारत में आज तीसरे चरण का मतदान जारी है। 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 117 सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है। जहाँ देश भर में लगभग शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है वहीँ छिटपुट गड़बड़ियों की भी ख़बरें आ रही हैं। जम्मू में पोलिंग बूथ के बाहर कश्मीरी पंडितों ने विरोध प्रदर्शन किया।


via WORLD NEWS

दिल्‍ली में गौतम गंभीर का रोड शो, बोले- लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करूँगा


क्रिकेट से राजनीति में कदम रखने वाले गौतम गंभीर ने हाल ही में बीजेपी का दामन थामा, और अब वह लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पार्टी ने उन्‍हें पूर्वी दिल्‍ली सीट से उम्‍मीदवार बनाया है, जहां से महेश गिरि बीजेपी के निवर्तमान सांसद हैं। पार्टी ने इस बार गिरि की बजाय गंभीर को यहां टिकट दिया है। मंगलवार को गंभीर ने रोड शो निकाला, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की बात कही।


via WORLD NEWS

WORLD NEWS: Smollett’s attorney rejects media’s request to unseal court docs: report


"Smollett’s attorney rejects media’s request to unseal court docs: report An attorney for “Empire” actor Jussie Smollett has rejected the various media requests to unseal court documents from the dismissed case, saying his client has a “right to privacy.” Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Britney Spears comments on rumors, death threats in Instagram post


"Britney Spears comments on rumors, death threats in Instagram post Britney Spears responded to rumors she’s being held against her will and said her family is getting death threats in a video posted to Instagram Tuesday evening. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: CNN's Brian Stelter: Trump admin skipping White House Correspondents' Dinner is 'attack' against media


"CNN's Brian Stelter: Trump admin skipping White House Correspondents' Dinner is 'attack' against media CNN chief media correspondent Brian Stelter slammed the Trump administration for skipping this year’s White House Correspondents’ Dinner (WHCD), calling it an “attack against the media.” Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Joy Reid blog 'hack' remains a mystery 1 year later


"Joy Reid blog 'hack' remains a mystery 1 year later One year after she claimed to be a victim of a cyber attack targeting her now-defunct blog, it seems MSNBC host Joy Reid never found the alleged perpetrators. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: 'Jeopardy!' champ breaks record, surpasses $1 million in shortest time ever


"'Jeopardy!' champ breaks record, surpasses $1 million in shortest time ever "Jeopardy!" champ James Holzhauer has just broken another record.  Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Cher questions Bernie Sanders for saying Boston bomber deserves right to vote


"Cher questions Bernie Sanders for saying Boston bomber deserves right to vote Music superstar Cher hit back at 2020 frontrunner Sen. Bernie Sanders on Tuesday after he argued that criminals serving time in prison, including the Boston Marathon bomber, should be able to vote. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Kristin Cavallari says she doesn't feel the 'support' from Jay Cutler: ‘We gotta get back on the same page’


"Kristin Cavallari says she doesn't feel the 'support' from Jay Cutler: ‘We gotta get back on the same page’ Kristin Cavallari and Jay Cutler are trying to work on their marriage issues.  Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Van Jones hits back at Wendy Williams for bringing up his divorce on her talk show


"Van Jones hits back at Wendy Williams for bringing up his divorce on her talk show Van Jones has made it crystal clear to Wendy Williams: do not bring up his divorce.  Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Prince Harry, Meghan Markle wish Prince Louis a happy birthday


"Prince Harry, Meghan Markle wish Prince Louis a happy birthday Prince Harry and Meghan Markle joined their royal family members this week in wishing Prince Louis a wonderful first birthday. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Cardi B husband Offset hit with felony gun charge in Georgia traffic stop arrest: report


"Cardi B husband Offset hit with felony gun charge in Georgia traffic stop arrest: report Offset is now reportedly facing a felony gun charge stemming from an arrest last year in Georgia. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

लोकसभा चुनाव 2019: केरल की वडकरा लोकसभा सीट पर 76.60% मतदान, 12 प्रत्‍याशी मैदान में


यहां माकपा ने पी जयराजन को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस की तरफ से के मुरलीधरन को उम्मीदवार बनाया है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

तीसरे चरण की वोटिंग के बाद मायावती ने खेला आरक्षण कार्ड, पीएम पर साधा निशाना


'दलितों, आदिवासियों और ओबीसी वर्गों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षित लाखों पदों को नहीं भर कर इन उपेक्षित वर्गों के लोगों का हक मारने का काम बीजेपी की केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा लगातार क्यों किया जा रहा है?’ via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

रोहित की इस आदत से परेशान थीं अपूर्वा, बनाई हत्या की प्लानिंग और ऐसे दिया अंजाम


पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि अपूर्वा रोहित की शराब पीने की आदत से काफी परेशान थी, जिसके कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया.  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

Ground Report : काहो मिश्रा, केहिका जितैहो, राजा भैया जितिहैं या पंडित


उत्‍तर प्रदेश के गोंडा से ग्राउंड रिपोर्ट: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जिस दिन वोट पड़ने हैं उस दिन जमकर शादियां हैं. अब महिलाएं अपने घर की बारात विदा करेंगी या वोट डालने जाएंगी.   via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

BJP MP उदित राज ने थामा कांग्रेस का 'हाथ', लोकसभा टिकट नहीं मिलने से थे नाराज


बीजेपी सांसद उदित राज ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया है. उन्‍होंने बुधवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्‍यता ग्रहण की. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

...जब प्रचार के दौरान वॉलीबॉल मैच खेलने लगीं स्मृति ईरानी, लगे 'जय श्री राम' के नारे


प्रचार अभियान के दौरान वह खेल के मैदान पर दो-दो हाथ करती नजर आईं. इस दौराम 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाते नजर आ रहे हैं.  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

रोहित शेखर मर्डर केस से उठा पर्दा, पत्नी हुई गिरफ्तार, गला दबाकर ली थी जान


रोहित तिवारी की मौत के बाद से ही लगातार अपूर्वा पुलिस के शक के साये में है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम अपूर्वा से पहले भी पूछताछ कर चुकी है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

ट्विंकल खन्ना के ट्वीट्स पढ़ते हैं पीएम मोदी! अक्षय से बोले- 'आपका झगड़ा नहीं होता होगा'


जब अक्षय ने ट्विटर एकाउंट को लेकर पीएम मोदी से बात की तो उनका जवाब काफी चौंकाने वाला था. अक्षय कुमार ने कभी नहीं सोचा होगा कि देश के पीएम इस तरह मजाकिया अंदाज में उनसे बात करेंगे. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

PM मोदी की चाह थी संन्यासी बनूं या सोल्जर और कैसे भटकते-भटकते प्रधानमंत्री बन गए


इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने अभिनेता अक्षय कुमार के साथ उनकी जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं पर अभिनेता अक्षय कुमार ने चर्चा की. इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने उनसे संन्यासी या सेना में भर्ती होने पर सवाल किया.  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

#ModiwithAkshay: अगर आपको अलादीन का चिराग मिल जाए तो क्‍या पूछेंगे? पढ़ें 15 बातें


पीएम मोदी ने कहा कि अगर मुझे अलादीन का चिराग मिल जाये तो मैं उसे कहूंगा की ये जितने भी समाजशास्त्री और शिक्षाविद हैं उनके दिमाग में भर दो कि वो आने वाली पीढ़ियों को ये अलादीन के चिराग वाली थ्योरी पढ़ानी बंद कर दें. उन्हें मेहनत करने की शिक्षा दें. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

जब अक्षय का गुजराती चुटकुला सुनकर जोर से हंस पड़े पीएम मोदी, फिर प्रधानमंत्री ने भी सुनाया चुटकुला


इसकी शुरुआत कुछ ऐसे हुई कि अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री से कहा कि गुजराती लोग तो बिजनेस माइंडेड होती हैं.  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

ममता बनर्जी PM मोदी के लिए सिलवाती हैं कुर्ते, शेख हसीना भेजती हैं मिठाइयां


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर जबरदस्त जुबानी हमले कर रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभिनेता अक्षय कुमार के साथ एक गैर राजनीतिक बातचीत में बेहद चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

29 अप्रैल को वाराणसी पहुंचेंगी प्रियंका गांधी, करेंगी काल भैरव मंदिर में पूजा


29 अप्रैल वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन की आखिरी तारीख है, इसलिए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि 29 अप्रैल को काल भैरव की पूजा के बाद वह नामाकंन दाखिल कर सकती है.  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

क्‍या PM मोदी को गुस्‍सा आता है? उसको किस पर निकालते हैं? अक्षय के सवाल पर PM का पढ़े जवाब


पीएम मोदी ने कहा कि मैं सख्त हूं, अनुशासित हूं लेकिन कभी किसी को नीचा दिखाने का काम नहीं करता. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया- अब उन्‍हें आम खाने से पहले क्‍यों दस बार सोचना पड़ता है?


दरअसल, पीएम मोदी से अक्षय कुमार ने सबसे पहला सवाल किया कि 'मेरे ड्राइवर की बेटी ने सवाल पूछा था कि क्‍या हमारे पीएम आम खाते है.  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

अक्षय कुमार के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने पर्सनल लाइफ से जुड़े किए कई खुलासे, पढ़ें पूरा इंटरव्यू


प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई इस बातचीत में अक्षय कुमार ने पीएम मोदी की जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की.  via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

25 को काशी में रोड शो करेंगे PM मोदी, जानिए 26 अप्रैल को कितने बजे करेंगे नामाकंन


प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने के प्रश्न पर अमित शाह ने कहा कि देश में लोकतंत्र है, कोई भी कहीं से चुनाव लड़ सकता है. हमारा उम्मीदवार तो तय है. कांग्रेस अपने उम्मीदवार को लेकर भ्रमित है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

VIDEO: पीएम मोदी से अक्षय कुमार ने पूछा 'आम खाते हैं?', मिला ये मजेदार जवाब!


अक्षय कुमार ने लिया पीएम मोदी का इंटरव्यू, राजनीति से अलग पूछे कुछ निजी जीवन से जुड़े सवाल पूछे, बॉलीवुड खिलाड़ी और पीएम मोदी दोनों एक दूसरे के साथ ठहाके लगाते नजर आए. अब जल्द ही यह पूरा इंटरव्यू प्रसारित होने वाला है... via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

राहुल को चुनाव लड़ने नहीं देना चाहिए, BJP-शिवसेना यदि लड़ते तो देश के दुश्मन बन जाते: उद्धव


राजद्रोह कानून हटाने के कांग्रेस के चुनावी वादे को लेकर राहुल गांधी की आलोचना करते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि ऐसे लोगों को चुनाव नहीं लड़ने देना चाहिए. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

राशिफल 24 अप्रैल: कर्क राशिवालों के करियर के लिए शुभ है दिन, जानें कैसा है आज आपका दिन


ग्रहों की रोज बदलती चाल के कारण ही हमारा रोज का दिन भी अलग होता है. कभी हमें सफलता मिलती है तो कभी दिन सामान्य गुजरता है. तो आपका आज का दिन कैसा रहेगा ये जानिए हमारे इस राशिफल में... via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

A Stunning Comeback for the San Jose Sharks, Who Get 4 Goals on a Power Play


Sports The New York TimesBy FIELD LEVEL MEDIA Via NYT To WORLD NEWS

Zack Wheeler, With His Bat and Arm, Carries the Mets Over the Phillies


Sports The New York TimesBy THE ASSOCIATED PRESS Via NYT To WORLD NEWS

Leonard Leads Raptors to Victory, Eliminating the Magic


Sports The New York TimesBy THE ASSOCIATED PRESS Via NYT To WORLD NEWS

Damian Lillard’s Deep Buzzer Beater Gives Him 50 Points and Portland a Series Win


Sports The New York TimesBy THE ASSOCIATED PRESS Via NYT To WORLD NEWS

Bruins Take Down the Maple Leafs in Game 7


Sports The New York TimesBy THE ASSOCIATED PRESS Via NYT To WORLD NEWS

Word + Quiz: nonpareil


The Learning Network The New York TimesBy THE LEARNING NETWORK Via NYT To WORLD NEWS