Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Friday, June 4, 2021

The Jobs Report Takeaway: A Huge Reallocation of People and Work Is Underway


Opinion New York TimesBy BY BETSEY STEVENSON Via NYT To WORLD NEWS

Reimagining the Aftermath of a Bomb


Books New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

How to Quiet Your Inner Critic


Books New York TimesBy BY GRANT SNIDER Via NYT To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Len Khodorkovsky: Anti-Semitism in US – my family fled USSR because of it. We never expected it in America


"Len Khodorkovsky: Anti-Semitism in US – my family fled USSR because of it. We never expected it in America For most of our four decades in the United States, anti-Semitism seemed to be a distant problem. Opinion" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

'सितंबर-अक्टूबर में आएगी कोरोना की तीसरी लहर, बचने का सिर्फ एक तरीका'

नई दिल्ली देश अभी भी कोरोना महामारी की भीषण दूसरी लहर से जूझ रहा है। दूसरी लहर अब ढलान पर तो है लेकिन अब भी रोजाना आने वाले नए केस पहली लहर के पीक से भी ज्यादा हैं। इस बीच नीति आयोग के सदस्य ने तीसरी लहर के आने को लेकर आगाह किया है। वीके सारस्वत ने कहा है कि सितंबर-अक्टूबर से तीसरी लहर के शुरू होने की आशंका है और इससे बचने का सिर्फ एक रास्ता है- ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण। नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत ने कहा कि भारत ने कोविड-19 की दूसरी लहर का सामना काफी अच्छी तरह से किया और इसलिए संक्रमण के नए मामलों की संख्या में काफी कमी आई है। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि तीसरी लहर से निपटने के लिए भी तैयारियां पूरी होनी चाहिए, जिससे युवा आबादी के अधिक प्रभावित होने की आशंका है। सारस्वत ने कहा कि भारत के महामारी विशेषज्ञों ने बहुत स्पष्ट संकेत दिए हैं कि कोविड-19 की तीसरी लहर अपरिहार्य है और इसके सितम्बर-अक्टूबर से शुरू होने की आशंका है। इसलिए देश को अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करना चाहिए। सारस्वत ने न्यूज एजेंसी भाषा से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने काफी हद तक अच्छा किया है। हमने कोविड-19 की दूसरी लहर का अच्छी तरह सामना किया और यह उसी का परिणाम है कि संक्रमण के नए मामले काफी कम हो रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी गतिविधियों की मदद, ऑक्सिजन बैंक बनाना, बड़ी संख्या में ऑक्सिजन आपूर्ति के लिए उद्योग स्थापित कर, हम महामारी से निपटने में कामयाब रहे। रेलवे, हवाईअड्डों, सैन्य बल का इस्तेमाल लिक्विड ऑक्सिजन को ले जाने के लिए किया जा रहा है।’’ देश में पहले चार लाख से अधिक रोजाना मामले सामने आ रहे थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के नए मामलों की संख्या गिर कर लगभग 1.3 लाख पर आ गई है। सारस्वत ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी की पहली लहर के दौरान भी भारत का प्रबंधन अच्छा था और उसने ही देश को वैश्विक महामारी की दूसरी लहर को नियंत्रित करने का आत्मविश्वास भी दिया। उन्होंने कहा, ‘हमारा कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने का प्रबंधन शानदार था, जिसे हम आपातकालीन प्रबंधन कहते हैं।’ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में 1,32,364 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,85,74,350 हो गई, जबकि मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की दर 93 प्रतिशत के पार चली गई है।

चेन्‍नै के जू में फैला कोरोना, 9 साल की शेरनी की मौत, 9 शेर पाए गए पॉजिटिव

चेन्‍ने देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने जो तबाही मचाई, उससे लोग अभी तक नहीं उबर पाए हैं। वहीं कोरोना अब इंसानों के बाद जानवरों में भी फैलने लगा है। चेन्‍नै के अरिग्रार अन्‍ना जूलॉजिकल पार्क में संदिग्‍ध कोरोना वायरस से संक्रमित 9 वर्षीय शेरनी नीला की मौत हो गई। इसके अलावा 9 और शेरों में पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जू प्रशासन के साथ स्‍थानीय डॉक्‍टर पूरे मामले की जांच में जुटे हैं। यह जू चेन्‍नै के बाहरी इलाके वंडालूर में है। सफारी पार्क क्षेत्र में रखे गए पांच शेरों में भूख न लगना और कभी-कभी खांसने के लक्षणों का पता चला था। जू की मेडिकल टीम ने तत्‍काल उनकी जांच की। शेरों के रक्‍त के सैंपल को TANUVAS भेजा गया है। वहीं, नाक के स्‍वाब, रेक्‍टर स्‍वाम और 11 शेरों के मल के नमूने राष्‍ट्रीय उच्‍च सुरक्षा रोग संस्‍थान भोपाल भेजे गए हैं। शेरनी नीला की गत 3 जून की शाम मौत हो गई। शेरनी सिम्‍टोमेटिक (बगैर लक्षण) थी और एक दिन पहले ही उसकी नाक में कुछ स्‍त्राव दिखा था। शेरों पर मेडिकल टीम की कड़ी नजर दूसरी ओर, टेस्‍ट के लिए भेजे गए 11 शेरों के नमूनों में से नौ शेर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इनके नमूने भारतीय पशु चिकित्‍सा अनुसंधान संस्‍थान बरेली और सेंटर फॉर सेल्‍युलर एंड मॉलिक्‍यूलर बायोलॉजी हैदराबाद को भी भेजे गए हैं। गौरतलब है कि इस जू के सभी कर्मियों को कोरोना वायरस के टीके लग चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए शेरों पर मेडिकल टीम गहरी नजर बनाए हुए है।

वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना तो हुआ पर मौत नहीं, 63 केस पर AIIMS ने की स्टडी

नई दिल्ली कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर अब भी कुछ लोगों में हिचक है। ग्रामीण इलाकों से जब-तब ऐसी तस्वीरें आती रहती हैं कि वैक्सीन लगवाने से बचने के लिए कोई नदी में कूद रहा है तो कोई कहीं छिप रहा है। इस बीच ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) की एक स्टडी के नतीजे साबित कर रहे हैं कि क्यों कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूरी है, क्यों कोरोना के खिलाफ किसी वरदान से कम नहीं है वैक्सीन। वैक्सीन लगने के बाद भी कोरोना संक्रमण के कुछ मामले जरूर सामने आ रहे हैं लेकिन एम्स की स्टडी के नतीजे बेहद उम्मीद जगाने वाले हैं। वैक्सीन लेने के बाद संक्रमण की चपेट में आए जिन लोगों पर स्टडी की गई, उनमें से किसी की भी संक्रमण से मौत नहीं हुई । इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एम्स की तरफ से की गई स्टडी में वैक्सीन लेने के बाद भी संक्रमित होने वाले लोगों में से किसी की भी अप्रैल से मई के दौरान मौत नहीं हुई। खास बात यह है कि अप्रैल से मई के बीच में ही कोरोना की दूसरी लहर पीक पर थी और बड़ी तादाद में कोरोना मरीजों की मौत हुई थी। दरअसल, पूरी तरह वैक्सीनेट (यानी वैक्सीन की दोनों डोज लेने या सिंगल डोज वाली वैक्सीन की एक डोज) व्यक्ति अगर कोरोना से संक्रमित हो जाता है, तो इसे 'ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन' कहा जाता है। अप्रैल और मई के दौरान एम्स की तरफ से ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन पर की गई पहली स्टडी में पता चला कि वैक्सीन ले चुके कुछ लोगों में वायरल लोड बहुत हाई होने के बावजूद किसी की मौत नहीं हुई। एम्स ने कुल 63 ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग के जरिए स्टडी की। इनमें से 36 मरीज वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके थे जबकि 27 ने कम से कम एक डोज। 10 मरीजों ने कोविशील्ड ली थी जबकि 53 ने कोवैक्सीन लगवाई थी। इनमें से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। हाल के समय की 2 और स्टडीज भी काफी उम्मीद जगाने वाली हैं। उसके मुताबिक, ऐसे संकेत मिले हैं कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों या कोरोना की वैक्सीन ले चुके लोगों को ताउम्र इस वायरस के खिलाफ सुरक्षा मिल सकती है। इसका मतलब यह नहीं कि इन दोनों श्रेणियों के लोग कोरोना से संक्रमित ही नहीं होंगे लेकिन उनके शरीर में इस वायरस से लड़ने वाले एंटीबॉडीज लंबे समय तक मौजूद रहेंगे। इन स्टडीज में वैज्ञानिकों को पता चला है कि कोरोना से ठीक हो चुके लोगों में कम से कम एक साल तक इसके प्रति इम्युनिटी रह सकती है। कुछ लोगों में यह इम्युनिटी दशकों तक रह सकती है।

मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति जगन्नाथ के निधन के बाद भारत में 1 दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली सरकार ने मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में शनिवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ का बृहस्पतिवार को निधन हो गया था । गृह मंत्रालय के एक बयान में इस बात की जानकारी दी गई है। बयान मेें कहा गया है कि पूरे भारत में एक दिन के शोक के दौरान राष्ट्रीय ध्वज उन सभी इमारतों पर आधा झुका रहेगा जहां नियमित रूप से तिरंगा फहराया जाता है। इस दौरान कोई आधिकारिक मनोरंजक कार्यक्रम नहीं होगा। बयान में आगे कहा कहा गया है कि भारत सरकार ने फैसला किया है कि दिवंगत हस्ती के सम्मान में पूरे भारत में शनिवार को एक दिन का राजकीय शोक रहेगा। जगन्नाथ मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित जगन्नाथ को आधुनिक मॉरीशस का निर्माता राजनेता बताया। मोदी ने कहा था, 'एक गर्वित प्रवासी भारतीय, उन्होंने विशेष द्विपक्षीय संबंधों के निर्माण में मदद की जो उनकी विरासत से लाभान्वित होंगे।'

WORLD NEWS: Iranian ships round Cape of Good Hope for first time, possibly toward Venezuela: reports


"Iranian ships round Cape of Good Hope for first time, possibly toward Venezuela: reports Two Iranian ships have rounded the Cape of Good Hope, appearing to head for the Atlantic Ocean and on to Venezuela, according to reports.  World" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: China's deadly Tiananmen crackdown remembered by hundreds in Hong Kong despite ban


"China's deadly Tiananmen crackdown remembered by hundreds in Hong Kong despite ban No one attended an annual candlelight vigil inside Hong Kong’s Victoria Park on Friday, but hundreds gathered on streets outside to remember China's deadly crackdown in Beijing's Tiananmen Square in 1989 as Hong Kong police cordoned off much of the park to prevent gatherings. World" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Teens’ coronavirus hospitalization rates 3 times higher than flu: CDC study


"Teens’ coronavirus hospitalization rates 3 times higher than flu: CDC study While teens appear to face a rare risk of hospitalization due to COVID-19, a study suggests the rate of hospital visits due to the virus is actually three times greater compared to flu-related hospitalizations. Health" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Kevin Rinke: If we ran our business the way Whitmer runs our state, we’d be ridiculed, scorned, and bankrupt


"Kevin Rinke: If we ran our business the way Whitmer runs our state, we’d be ridiculed, scorned, and bankrupt Gov. Whitmer simply doesn’t care about the hardship she’s imposing on our state because the rules she’s made don’t apply to her. Opinion" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: David McIntosh: Parents sick of critical race theory and more need alternatives – here's an easy solution


"David McIntosh: Parents sick of critical race theory and more need alternatives – here's an easy solution Many parents are sick of the indoctrination occurring in our public schools but don't have the resources to send their children elsewhere. Opinion" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

Tiger Shiva Death News: तीन साल की उम्र में 2011 में बिरसा जू आया था 'शिवा'


रांची। रांची जिले के ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान में एक 14 वर्षीय बाघ की मौत हो गई है। शिवा नामक बाघ पिछले तीन-चार दिनों से बुखार से ग्रसित है और उसका इलाज चल रहा था। बिरसा जैविक उद्यान के निदेशक और मुख्य वन संरक्षक यतींद्र कुमार दास ने बताया कि डॉक्टरों की टीम शिवा नामक बाघ का इलाज कर रही थी। लेकिन बाघ को नहीं बचाया जा सका। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में लगभग तीन वर्ष की आयु में शिवा को रांची स्थित जैविक उद्यान में लाया गया था। तब से वह यहीं रह रहा था। बिरसा जैविक उद्यान में कुल 10 बाघ थे। शिवा की मौत से इस उद्यान में 9 बाघ शेष रह गए हैं।


via WORLD NEWS

शादी से पहले प्रेमी के साथ चली गई लड़की, अब छोटी बहन लेगी फेरे


मऊ जिले में मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में इसी 6 जून को एक युवती की बारात आने वाली थी। लेकिन घर वालों के पैर तले जमीन तब खिसक गई जब यह बात सामने आई कि लड़की अपने प्रेमी से साथ घर से कहीं चली गई। परिजन ने युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की जिसके बाद दोनों ने कोर्ट में शादी करने के बाद वापस आ गए। अब युवक की शादी युवती के छोटी बहन से करने को दोनों ही पक्ष तैयार हो गए है।


via WORLD NEWS

सीएम योगी के टी-3 मॉडल से यूपी में कोरोना केस में कमी


उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लागू किए गए T-3 मॉडल के चलते प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग की प्रक्रिया तेजी से लागू की जा रही है। नतीजन देश में सबसे अधिक कोरोना टेस्ट करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश बन गया है। रोजाना हो रही टेस्टिंग प्रक्रिया में दिखाई जा रही तेजी के चलते संक्रमितों की संख्या में कमी तो हो ही रही है। साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले भी लगातार कम होते जा रहे हैं। प्रदेश सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में पूरे राज्य में 3,18,714 कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें से 1,175 नए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। आपको बता दें कि गुरुवार को जारी आंकड़ों में 1,268 लोग संक्रमित मिले थे। इस लिहाज से बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के मामलों में लगातार कमी आई है।


via WORLD NEWS

WORLD NEWS: Sen. Josh Hawley calls on Fauci to resign and for full investigation into COVID-19 origins


"Sen. Josh Hawley calls on Fauci to resign and for full investigation into COVID-19 origins Sen. Josh Hawley, R-Mo., called on top government epidemiologist Anthony Fauci to resign from his post amid revelations about emails Fauci sent early in the coronavirus pandemic. He also called for a congressional inquiry into the virus' origins.  Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Biden boosts Space Force, a Trump legacy, despite fiscal warning signs


"Biden boosts Space Force, a Trump legacy, despite fiscal warning signs Despite recent budget troubles and tepid military spending elsewhere, the Biden administration has decided to bolster the Space Force, which President Trump touted often while in office. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Media propping up Fauci like they did Gov. Cuomo: Concha


"Media propping up Fauci like they did Gov. Cuomo: Concha Fox News contributor Joe Concha reacts to the media fawning over Dr. Anthony Fauci as backlash grows over his leaked emails. Executive" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Ted Cruz wins FEC lawsuit over $10K campaign loan


"Ted Cruz wins FEC lawsuit over $10K campaign loan A three-judge panel of the U.S. District Court for the District of Columbia on Thursday ruled in favor of Republican Sen. Ted Cruz in his federal lawsuit against the Federal Elections Commission, striking down a limit on the amount of post-election contributions that may be used to repay a candidate’s pre-election loans.  Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Zuckerberg’s $45M for Georgia elections boosted Dem turnout, watchdog report says


"Zuckerberg’s $45M for Georgia elections boosted Dem turnout, watchdog report says Facebook founder Mark Zuckerberg's massive spending on 2020 election, under guise of coronavirus safety, impacted the outcome of the election, the Foundation for Government Accountably says Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Biden says he's 'very confident' in Fauci after thousands of emails revealed


"Biden says he's 'very confident' in Fauci after thousands of emails revealed President Biden said he is "very confident" in Dr. Anthony Fauci amid Republican attacks on his chief medical adviser after the revelation of thousands of his emails from the early days of the coronavirus pandemic.  Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Drake Bell of Nickelodeon's 'Drake and Josh' charged with endangering children


"Drake Bell of Nickelodeon's 'Drake and Josh' charged with endangering children Nickelodeon star Jared Bell has been arrested and charged with crimes against children, Fox News can confirm. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS