Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Thursday, July 29, 2021

WORLD NEWS: PEZ Candy debunks TikTok video while revealing 'proper way' to load PEZ dispenser


"PEZ Candy debunks TikTok video while revealing 'proper way' to load PEZ dispenser PEZ Candy USA has spoken out about the viral TikTok video that’s led some people to believe there’s a way to load its tablets into a dispenser and remove the wrapper all at once. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

पेगासस विवाद: अरुंधति, रोमिला थापर समेत 500 हस्तियों ने CJI को लिखा खत

नई दिल्ली जासूसी मामले में देश भर के 500 से ज्यादा लोगों और समूहों ने के चीफ जस्टिस को लेटर लिखकर मामले में दखल देने की गुहार लगाई है। लेटर में कहा गया है कि पेगासस स्पाईवेयर का इस्तेमाल कर जर्नलिस्टों , विरोधी दल के नेताओं व अन्य के फोन के जरिए जासूसी की गई है। खत के जरिए तमाम सवाल उठाते हुए चीफ जस्टिस से गुहार लगाई गई है कि सुप्रीम कोर्ट मामले की जांच करे कि क्या किसी भारतीय संस्थान या कंपनी ने पेगागस की खरीद की थी? अगर ऐसा है तो फिर उसका पेमेंट कैसे किया गया? खत में यह भी जांच की मांग की गई है कि अगर पेगासस की खरीद हुई है तो किसकी जासूसी करनी है, यह कैसे तय हुआ। उस जानकारी से क्या फायदा हुआ है। इस तरह के टारगेट का जस्टिफिकेशन क्या है? जर्नलिस्ट, राजनेताओं, वकीलों, मानवाधिकार एक्टिविस्टों और सुप्रीम कोर्ट स्टाफ के निजता के उल्लंघन के मामले में कौन सी संवैधानिक अथॉरिटी निगरानी कर रहा है। लेटर में कहा गया है कि सिर्फ सुप्रीम कोर्ट पर लोगों का भरोसा है खासकर महिलाओं का भरोसा है। ऐसे में जो सवाल उठ रहे हैं, उसे सुप्रीम कोर्ट ही देख सकता है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखे लेटर में कहा गया है कि सीजेआई रंजन गोगोई पर सेक्शुअल हरैसमेंट का आरोप लगाने वाली महिला स्टाफ के मोबाइल की भी हैकिंग हुई है। मानवाधिकार ऐक्टिविस्ट को भी इसका शिकार बनाया गया है। इस खत में कहा गया है कि उम्मीद की जाती है कि सुप्रीम कोर्ट ऑफिस इस मामले में नोटिस लेने में कोई देरी नहीं करेगा और लोगों के अधिकार की रक्षा के लिए जो सवाल उठे हैं, उसे देखेगा। लेटर लिखने वालों में ऐक्टिविस्ट अरुणा राय, हर्ष मंदर, अंजली भारद्वाज, वकील वृंदा ग्रोवर, जूमा सेन, प्रतीक्षा बक्शी, शिक्षाविद व साइंटिस्ट जोया हुसैन, रोमिला थापर, लेखक अरुंधति राय, राजनेता मनोज झा, जर्नलिस्ट अनुराधा भसीन आदि शामिल हैं। इसके अलावा रिटायर सरकारी अधिकारी, रिटायर आर्म्ड फोर्स के अधिकारी और अन्य शामिल हैं।

'2024 में खेला नहीं, मोदी का मेला होगा...सदन में जो हंगामा करे, दो साल के लिए निलंबित करो'

नई दिल्ली रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (ए) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले अपने चुटीले अंदाज और बात को कविता के रूप में प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं। एक दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2024 में पूरे देश में 'खेला होबे' की बात की तो आठवले ने अपने अंदाज में पलटवार किया है। उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुआई में भले ही सभी विपक्षी दल एकजुट हो जाएं, लेकिन अगले लोकसभा चुनाव में कोई ‘खेला’ नहीं होगा क्योंकि उस चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही ‘मेला’ होगा। दरअसल, ममता बनर्जी इन दिनों दिल्ली में प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रही हैं। उनके इस दिल्ली दौरे को भाजपा विरोधी मोर्चे के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री आठवले ने दावा किया, ‘2024 में ‘खेला’ नहीं सत्ता के लिए मोदी का मेला होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 में NDA की सरकार बनने से दुनिया की कोई ताक़त रोक नहीं सकती, चाहे ममता बनर्जी के नेतृत्व में कितने ही राजनीतिक दल एकजुट क्यों न हो जाएं।’ पेगासस के मुद्दे पर संसद में विपक्षी दलों के हंगामे को लेकर उन्होंने कहा, ‘तीन दिन तक हंगामा ठीक है, चौथे दिन सीट छोड़कर हंगामा करने पर सदस्यों को दो साल तक निलंबित करने का नियम होना चाहिए। इससे सदन में हंगामा रोकने में मदद मिलेगी।’

एयरपोर्ट पर पूछा 'आप कौन हैं' ? पूर्व CM बोले, गांधी जैसा अपमानित महसूस कर रहा हूं

पणजी गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता लुइजिन्हो फलेरियो () को प्रदेश के लोग और कर्मचारी नहीं जानते! यह सुनने में भले ही अजीब लगे लेक‍िन पूर्व मुख्‍यमंत्री के साथ ऐसी ही घटना गोवा एअरपोर्ट पर हुई। इस बात का ज‍िक्र पूर्व मुख्‍यमंत्री ने गुरुवार को व‍िधानसभा में क‍िया। लुइजिन्हो फलेरियो ने अपने साथ हुई घटना को महात्मा गांधी के 1893 में दक्षिण अफ्रीकी ट्रेन से नस्लवादी निष्कासन से जोड़ा। कांग्रेस कार्यसमिति के पूर्व सदस्य फलेरियो ने राज्य के एकमात्र एयरपोर्ट पर गोवावासियों के गैर-रोजगार से संबंधित शून्यकाल प्रस्ताव को उठाते हुए इसकी तुलना की। फलेरियो ने कहा क‍ि दूसरे दिन लगभग दो या तीन साल बाद मैं एअरपोर्ट पर गया। मैं वीआईपी लाउंज में गया। वहां उन्होंने मुझसे पूछा कि आप कौन हैं? मैंने कहा (जवाब में), आप कहां से हैं? क्या आप गोवा से हैं? फलेरियो दो बार गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने कहा क‍ि माननीय सीएम, मुझे अपमानित महसूस नहीं हुआ क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी के साथ ऐसा हुआ था। लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि हमारे साथ और गोवा में ऐसा होगा। जब महात्‍मा गांधी दक्षिण अफ्रीका गए, तो रेलवे टर्मिनल पर उन्हें बाहर कर दिया गया। मैं आभारी हूं कि मुझे गोवा हवाई अड्डे से मेरे सामान के साथ बाहर नहीं फेंका गया। गांधीजी के साथ हुई घटना को अपने से जोड़ा फलेरियो 7 जून, 1893 को दक्षिण अफ्रीका के पीटरमैरिट्जबर्ग रेलवे स्टेशन पर नस्लवादी आधार पर गांधी को ट्रेन के प्रथम श्रेणी के डिब्बे से बेदखल करने की बात कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि एक बार जब उन्होंने उन्हें पहचान लिया, तो वीआईपी लाउंज में तैनात हवाई अड्डे के कर्मचारी 'बेहद विनम्र' थे। एयरपोर्ट पर भर्ती मामले को लेकर कही ये बातफलेरियो ने कहा कि हवाई अड्डे पर स्थानीय गोवावासियों की भर्ती के मामले में 'शत्रुतापूर्ण भेदभाव' था। फलेरियो कहा क‍ि गोवा का हवाई अड्डा एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। हम सभी डाबोलिम हवाई अड्डे से यात्रा कर रहे हैं। लेकिन एक बहुत ही दुखद और मानवीय मुद्दा है। विशेष रूप से यह मुद्दा गोवा और गोवा के लोगों को प्रभावित कर रहा है जो डाबोलिम हवाई अड्डे पर काम कर रहे थे।

भले अल्पमत में हों, सच तो सच होता है... राहुल ने फिर किया राफेल में भ्रष्टाचार का दावा

नई दिल्ली कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक हालिया न्यूज रिपोर्ट के हवाले से फिर दावा किया है कि राफेल डील में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने डील में कथित तौर पर 'अंतरराष्ट्रीय स्तर के भ्रष्टाचार' से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट की हेडलाइन के स्क्रीन शॉट को महात्मा गांधी के एक कथन के साथ ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने लिखा कि सच तो सच होता है। एक फ्रेंच एनजीओ के हवाले से ऑनलाइन छपी न्यूज रिपोर्ट के स्क्रीन शॉट को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'राफेल डील में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है।' इसके साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी को उद्धृत करते हुए लिखा है, 'अगर आप सही हैं और आप इसे जानते हैं तो दिल की बात कहिए। भले ही आप अल्पमत में हों लेकिन सच तो सच होता है।' राहुल गांधी ने जिस वेबसाइट की न्यूज रिपोर्ट को शेयर किया है, उसका शीर्षक है- 'राफेल डील में अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार के सभी तत्व मौजूद, भारत के राष्ट्रीय हितों के भी खिलाफ- फ्रेंच एनजीओ' न्यूज रिपोर्ट में एक फ्रेंच एनजीओ 'शेरपा' के हवाले से की बात कही गई है। यह वही एनजीओ है जिसकी शिकायतों के बाद फ्रांस में राफेल डील की स्वतंत्र न्यायिक जांच के आदेश दिए गए। एनजीओ ने राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉ की तरफ से अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस लिमिटेड को ऑफसेट पार्टनर बनाने पर सवाल उठाया है, जिसको एविएशन में पहले का कोई अनुभवन नहीं है। राहुल गांधी शुरुआत से ही राफेल डील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने इसे जोर-शोर से उठाया था। दूसरी तरफ, सरकार डील में भ्रष्टाचार के आरोपों को सिरे से खारिज करती रही है। दरअसल भारत ने फ्रांस सरकार के साथ 2016 में 36 राफेल लड़ाकू विमानों के खरीद का सौदा किया था। भारत को अबतक 26 राफेल लड़ाकू विमान मिल भी चुके हैं।

सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट प्रॉजेक्ट को नियम के तहत मंजूरी, नोएडा अथॉरिटी की SC में दलील

नई दिल्ली में सुपरटेक के एमराल्ड कोर्ट प्रॉजेक्ट से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान नोएडा अथॉरिटी ने कहा कि प्रॉजेक्ट को नियम के तहत मंजूरी दी गई थी। साथ ही दलील दी कि प्रॉजेक्ट में किसी भी ग्रीन एरिया और ओपन स्पेस समेत किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया है। उनके अधिकारियों ने कोई नियम नहीं तोड़ा है। मौजूदा कानून के तहत प्रॉजेक्ट के प्लान को मंजूरी दी गई है। वहीं फ्लैट बॉयर्स की ओर से दलील दी गई है कि बिल्डर ग्रीन एरिया को नहीं बदल सकता है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुपरटेक लिमिटेड की अपील पर फाइनल सुनवाई शुरू हुई है। हाई कोर्ट ने 2014 के आदेश में नोएडा स्थित ट्विन टावर को तोड़ने और अथॉरिटी के अधिकारियों पर कार्रवाई का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर अपील के दौरान रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में फाइनल सुनवाई शुरू हुई है अगली सुनवाई तीन अगस्त को होगी। नोएडा अथॉरिटी की ओर से पेश वकील रवींद्र कुमार ने दलील पेश करते हुए कहा कि इस प्रॉजेक्ट में उनके अफसरों ने किसी भी बॉयलॉज की अनदेखी नहीं की है। साथ ही कहा कि हाउसिंग सोसायटी के ओरिजिनल प्लान और राइवाइज प्लान नियम के तहत ही मंजूरी दी गई है। जो भी मौजूदा कानून थे उसके हिसाब से प्रॉजेक्ट को मंजूरी दी गई है। वहीं नोएडा स्थित एमराल्ड कोर्ट ओनर रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिशन के वकील जयंत भूषण ने दलील दी कि एफएआर बढ़ाए जाने के बाद भी बिल्डर ग्रीन एरिया नहीं बदल सकती है। फ्लोर एरिया रेशियो बढ़ाए जाने का फायदा उठाते हुए दो बड़े टावर खड़े किए गए और ग्रीन एरिया पर अतिक्रमण किया गया। भूषण ने दलील दी कि बायलॉज के मुताबिक बिल्डर ग्रीन एरिया बिना फ्लैट ओनर की सहमति के नहीं बदल सकता है। गार्डेन एरिया फ्लैट बॉयर्स को ब्रोसर में दिखाया गया था, साथ ही कंप्लीशन प्लान में भी था और उस पर 40 माले की बिल्डिंग बनाई गई। वहीं सुपरटेक की ओर से पेश सीनियर एडवोेकेट विकास सिंह ने कहा कि इस मामले में 1500 होम बॉयर्स से सहमति का सवाल नहीं था क्योंकि सेक्शन प्लान के काफी बाद आरडब्ल्यूए अस्तित्व में आया था। 16 मीटर की दूरी का जो क्राइटीरिया है, उसका मतलब दो ब्लॉक के बीच की दूरी से नहीं है बल्कि सिंगल अलग बिल्डिंग से है। मौजूदा प्लान में वह मौजूद है। नया कंस्ट्रक्शन किसी भी तरह से किसी फायर सेफ्टी प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं है। 9 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट को बताया गया था कि सुपरटेक लिमिटेड बिल्डर कंपनी ने एमरल्ड कोर्ट प्रॉजेक्ट में होम बॉयर्स के पैसे रिफंड कर दिए हैं, सुप्रीम कोर्ट ने इसके बाद सुपरटेक के खिलाफ चल रहे कंटेप्ट केस को बंद कर दिया। एमरल्ड कोर्ट प्रॉजेक्ट के डिमोलिशन का आदेश इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिया था। जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट के सामने आया था। कोर्ट सलाहकार गौरव अग्रवाल ने कहा था कि सवाल सिर्फ ये बचा हुआ है कि क्या वहां कंस्ट्रक्शन की इजाजत नोएडा अथॉरिटी ने जो दी थी और क्या वह कानूनी है या नहीं।

WORLD NEWS: Australian man accused of punching police horse at COVID protest refuses virus test


"Australian man accused of punching police horse at COVID protest refuses virus test A man accused of punching a police horse at an anti-lockdown protest in Australia will remain in jail after refusing a COVID-19 test.  World" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

हाइवे पर पलटा एलपीजी टैंकर, गैस रिसाव के बाद इलाके में मचा हड़कंप


यमुना एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटा गया। एलपीजी गैस टैंकर पलटने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रिफाइनरी के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। रिफाइनरी की रेस्क्यू टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर में से हो रहे गैस रिसाव को बंद किया। बताया जा रहा है कि टैंकर चालक टोल बचाने के चक्कर में सर्विस रोड से जा रहा था।


via WORLD NEWS

बारिश के बाद यूपी की नदियों में बढ़ा जलस्तर...यूपी की टॉप 5 खबरें


बाराबंकी में हुए भीषण बस हादसे में लापरवाही को लेकर बस मालिक और ड्राइवर के बाद टोलकर्मियों के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। बाराबंकी एआरटीओ राहुल श्रीवास्तव ने बस के मालिक, चालक और ट्रक चालक समेत टोल कर्मियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कराया। एआरटीओ का आरोप है कि संबंधित टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने न ही पेट्रोलिंग की और न ही मदद पहुंचाई गई। एआरटीओ ने रामसनेहीघाट कोतवाली में बुधवार रात केस दर्ज कराया है।


via WORLD NEWS

यूपी के 43 जिलों में नहीं मिला कोई भी कोरोना मरीज


उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है। गुरूवार को जारी हुए आंकड़ों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में मामूली कमी के साथ एक्टिव केस में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे राज्य के भीतर 60 नए मरीजों के सामने आने के साथ 116 मरीज डिस्चार्ज किए गए। राज्य में कोरोना से एक्टिव केस की संख्या 787 तक दर्ज की गई है। बीते एक सप्ताह से एक भी कोरोना मरीज न आने के चलते उत्तर प्रदेश के 7 जिले पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गए हैं। गुरूवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 43 जिलों से एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है।


via WORLD NEWS

WORLD NEWS: First female 'Doctor Who' star Jodie Whittaker to leave the show after three seasons


"First female 'Doctor Who' star Jodie Whittaker to leave the show after three seasons It’s time for another “Doctor Who” regeneration. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Kid Rock honors late ZZ Top bassist Dusty Hill: 'Rock n roll never forgets'


"Kid Rock honors late ZZ Top bassist Dusty Hill: 'Rock n roll never forgets' Kid Rock paid tribute to music icon and ZZ Top bassist, Dusty Hill, following the announcement of his death at age 72 on Wednesday. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Jennifer Lopez, Ben Affleck relax on $130M super yacht in Italy


"Jennifer Lopez, Ben Affleck relax on $130M super yacht in Italy The couple explored the coastal Meditterran town of Nerano. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Blake Shelton introduces new wife as Gwen Stefani Shelton at concert event


"Blake Shelton introduces new wife as Gwen Stefani Shelton at concert event Blake Shelton delighted fans at a recent live appearance when he introduced his new wife, Gwen Stefani, as “Gwen Stefani Shelton.” Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Jamie Lee Curtis reveals her 25-year-old child is transgender


"Jamie Lee Curtis reveals her 25-year-old child is transgender The “Freaky Friday” star told AARP Magazine that she and husband Christopher Guest “have watched in wonder and pride as our son became our daughter Ruby.” Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Garth Brooks concert in Kansas City will feature COVID-19 vaccine clinic on-site


"Garth Brooks concert in Kansas City will feature COVID-19 vaccine clinic on-site Garth Brooks’ impact on country music is arguably beyond compare, with a legacy of more than 160 million albums sold and a ‘90s run that redefined live country performances. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Limp Bizkit's Fred Durst debuts new facial hair, fans react


"Limp Bizkit's Fred Durst debuts new facial hair, fans react The 50-year-old musician sent fans into a frenzy on Wednesday. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Bruce Springsteen declines to have New Jersey Turnpike rest stop named after him


"Bruce Springsteen declines to have New Jersey Turnpike rest stop named after him Bruce Springsteen decided against having a New Jersey rest stop named in his honor. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Spanish judge recommends Shakira face tax fraud trial


"Spanish judge recommends Shakira face tax fraud trial A Spanish judge investigating alleged tax fraud by Colombian musician Shakira recommended on Thursday that the case go to trial after concluding there is evidence that the pop star could have avoided her fiscal obligations to the state. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Ben Shapiro roasts Biden for claiming he drove an 18-wheeler


"Ben Shapiro roasts Biden for claiming he drove an 18-wheeler 'Outnumbered' reacts to President Biden's questionable claim that he drove an 18-wheeler during a speech at a Mack Truck facility. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: More states and cities, including Washington DC, bring back mask mandates after controversial CDC guidance


"More states and cities, including Washington DC, bring back mask mandates after controversial CDC guidance More states and cities – most recently Washington D.C., on Thursday afternoon – are bringing back full mask mandates or strong masking recommendations in the wake of the new Centers for Disease Control and Prevention (CDC) guidance that most vaccinated people should wear masks in indoor public places. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: AOC, Bush slam lack of diversity among infrastructure bill negotiators


"AOC, Bush slam lack of diversity among infrastructure bill negotiators A pair of "Squad" members criticized the lack of diversity among a bipartisan coalition of mostly White senators who have spent weeks negotiating a $1.2 trillion package to rebuild the nation's crumbling infrastructure. Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Climate crisis ‘will be worse than COVID’: Schumer


"Climate crisis ‘will be worse than COVID’: Schumer Senate Majority Leader Chuck Schumer, D-N.Y., said Wednesday that the climate crisis will be worse than the coronavirus pandemic and that Democrats are ready to respond with "big, bold action" unlike anything the U.S. and "this world has ever seen before." Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS