Opinion New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS
Featured Post
Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.
Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS
Sunday, February 13, 2022
विदेश से दिल्ली एयरपोर्ट लैंड करने वालों के लिए जरूरी खबर, अब 7 दिन के लिए नहीं रहना होगा क्वारंटाइन
नई दिल्ली: दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आने वाले विदेशी यात्रियों को अब सात दिनों तक अनिवार्य क्वारंटाइन (Quarantine) के नियम के अनुपालन की जरूरत नहीं होगी। इसकी वजह है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय () का नया कोविड-19 दिशानिर्देश सोमवार से प्रभावी हो रहा है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने स्वास्थ्य अधिकारियों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर केंद्र सरकार द्वारा जारी संशोधित कोविड-19 दिशानिर्देश का अनुपालन हो। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने हवाईअड्डे पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 10 फरवरी को विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए थे, जिसमें क्वारंटाइन की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया था। भरना होगा सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म दिशानिर्देश के मुताबिक सभी यात्रियों को हवाईअड्डे पर आने पर स्वघोषणा यानी सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा। जिन यात्रियों में संक्रमण के लक्षण होंगे उन्हें तत्काल अलग कर अस्पताल भेजा जाएगा। अगर यात्री संक्रमित पाया जाता है तो उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जाएगी और प्रोटोकॉल के तहत इलाज किया जाएगा। प्रोटोकॉल के तहत हवाईअड्डे पर आने वाले यात्रियों में से दो प्रतिशत यात्रियों की आकस्मिक जांच की जाएगी।
Don’t expect this Super Bowl’s ticket prices to set records.
Sports New York TimesBy BY KEN BELSON Via NYT To WORLD NEWS
UP Chunav: दूसरे चरण की वोटिंग आज, आचार संहिता लागू होने के बाद से 11 करोड़ रुपये की नकदी, सोना और ड्रग जब्त
नोएडा: विधानसभा (UP Vidhan Sabha) के लिए जिन नौ जिलों में सोमवार को दूसरे चरण (Second Phase Voting in UP) के मतदान होने हैं, वहां आचार संहिता लागू होने से अबतक करीब 11 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी, सोना-चांदी जैसे बहुमूल्य धातु, अवैध शराब और मादक पदार्थ जब्त की गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि इस अवधि में इन जिलों से करीब दो हजार अवैध हथियार और 165 किलोग्राम विस्फोटक भी जब्त किया गया है, जबकि चुनाव से पहले शांति भंग होने की आशंका में करीब 4.40 लाख लोगों के खिलाफ एहतियातन कदम उठाया गया है। उत्तर प्रदेश में सोमवार को 55 सीटों पर सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक मतदान होगा। ये सीटें नौ जिलों अमरोहा, बदायूं, बरेली, बिजनौतर, मुरादाबाद, रामपुर, सहानरपुर, संभल और शाहजहांपुर की हैं। बयान के मुताबिक, ‘‘दूसरे चरण में जिन नौ जिलों में मतदान होना है वहां पर कुल 1.33 लाख लाइसेंसी हथियारों को जमा कराया गया है। वहीं, 16 हथियारों को जब्त (लाइसेंसी) किया गया है और 32 हथियारों का लाइसेंस रद्द किया गया है।’’ आचार संहिता लागू होने के बाद से कितने अवैध हथियार जब्त पुलिस ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद से इन नौ जिलों से कुल 2,053 अवैध हथियार, 1835 कारतूस और 165 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप रविवार तक 3.49 करोड़ रुपये की नकदी, 2.88 करोड़ रुपये की बहुमूल्य धातु, 4.62 करोड़ रुपये की अवैध शराब, 4.03 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि दूसरे चरण के तहत आने वाले जिलों में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में 128 संज्ञेय और 24 गैर-संज्ञेय मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 79 मामले चुनाव संबंधी दिशानिर्देशों के उल्लंघन करने पर दर्ज किए गए हैं।
'गुजरात से बंगाल तक' ट्वीट को लेकर राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार, असम में दर्ज करेगी राजद्रोह के 1000 मामले
नई दिल्ली: अपने एक ट्वीट के जरिए कांग्रेस नेता () ने नरेन्द्र मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधने की कोशिश की थी। लेकिन अब वह खुद उस पर घिरते नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी के ट्वीट के लिए उनके खिलाफ 14 फरवरी को असम में बीजेपी द्वारा कम से कम एक हजार राजद्रोह के मामले दर्ज किए जाएंगे। यह बात सूत्रों के हवाले से सामने आई है। राहुल गांधी ने अपने उस ट्वीट में भारत की ताकत और खूबसूरती को बयां करने की कोशिश की थी लेकिन उसमें पूर्वोत्तर को शामिल करना भूल गए। राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट किया था। “हमारे भारतीय संघ में शक्ति है। हमारी संस्कृतियों का संघ। हमारी विविधता का संघ। हमारी भाषाओं का संघ। हमारे लोगों का संघ। हमारे राज्यों का संघ। कश्मीर से केरल तक। गुजरात से पश्चिम बंगाल तक। भारत अपने सभी स्वरूपों में सुंदर है। भारत की भावना का अपमान मत करो।” राहुल गांधी द्वारा भारत को 'गुजरात से बंगाल तक' बताने को लेकर बीजेपी ने उन्हें घेर लिया। राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री किरण रीजीजू ने कहा था, “कांग्रेस नेता के लिए भारत पश्चिम बंगाल में ही समाप्त होता है! मेरे सुंदर राज्य अरुणाचल प्रदेश सहित भारत का पूर्वोत्तर हिस्सा भारत को लेकर उनके विचार का हिस्सा नहीं है।” अब इसी ट्वीट को लेकर बीजेपी असम में सोमवार को दर्ज करने जा रही है। रविवार को मोदी सरकार पर फिर साधा निशानारविवार को राहुल गांधी ने मोदी सरकार को एक बार फिर आड़े हाथों लिया था। अपने ताजा ट्वीट में उन्होंने कहा था, 'मोदी काल में अब तक 5,35,000 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड हो चुके हैं- 75 सालों में भारत की जनता के पैसे से ऐसी धांधली कभी नहीं हुई। लूट और धोखे के ये दिन सिर्फ मोदी मित्रों के लिए अच्छे दिन हैं।'
Fans must show proof of vaccination or negative tests to get into SoFi Stadium.
Sports New York TimesBy BY JENNY VRENTAS Via NYT To WORLD NEWS
Subscribe to:
Posts (Atom)