Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Tuesday, May 19, 2020

मजदूरों को बस: कांग्रेस नेता समेत 4 पर FIR

नोएडा यूपी के जिले नोएडा में पुलिस ने एमिटी और महामाया फ्लाईओवर के पास बस जमा करने के आरोप में कांग्रेस के नेता पंकज मलिक सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि ये बिना मंजूरी के यहां बसें जमा कर रहे थे। इस मामले में नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि ये लोग बगैर किसी परमीशन के कुछ लोग एमिटी व महामाया फ्लाईओवर के पास बसें जुटा रहे थे। सूचना पर मौके पर पड़ताल करवाई गई तो वहां खड़े कुछ लोगों ने खुद को कांग्रेसी नेता बताया। चार लोगों के खिलाफ भीड़ जुटाने, लॉकडाउन का उल्लंघन व अन्य धाराओं में सेक्टर-39 थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। दो बसों का परमिट व फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला उनको एआरटीओ प्रवर्तन ने सीज किया है। फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं था, बसें सीज एआरटीओ प्रवर्तन हिमेश तिवारी ने बताया, 'बसों को चेक किया गया। दो का फिटनेस सर्टिफिकेट पिछले साल ही एक्सपायर हो चुका है। इन दोनों बसों को सड़क से हटवाकर डी- पार्क सेक्टर-62 में सीज कर दिया गया है।' दिन भर मजदूरों पर हुई राजनीतिक खींचतानमंगलवार को यूपी के प्रवासी मजदूरों को पड़ोसी राज्‍यों से लाने के मुद्दे पर काफी हंगामा हुआ। कांग्रेस की ओर से दावा किया गया कि उनकी बसें आगरा के नजदीक बॉर्डर पर खड़ी हैं लेकिन जिला प्रशासन उन्हें अंदर दाखिल होने की इजाजत नहीं दे रहा है। मौके पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी मौजूद थे, पुलिस के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की नोकझोंक भी हुई। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। फिर अजय कुमार लल्लू को हिरासत में ले लिया गया। यूपी पुलिस अजय कुमार लल्लू को अपने साथ टांगकर ले गई। इस घटना के बाद प्रियंका गांधी ने कई ट्वीट्स किए।

'LOC पार घुसपैठ की ताक में हैं 300 आतंकी'

जम्मू एलओसी के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के आतंकी ठिकाने में 300 से ज्यादा आतंकवादी मौजूद हैं और वे भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। लेकिन जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के पाकिस्तान के मंसूबे को नाकाम करने के लिए सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से चौकस हैं। यह जानकारी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने दी। दिलबाग सिंह ने बताया, 'जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करने के इरादे से उस तरफ बड़ी संख्या में आतंकवादी जमा हैं। कश्मीर घाटी में घुसपैठ की करीब चार घटनाएं पहले ही हो चुकी हैं और राजौरी-पुंछ इलाके में इस तरह के दो-तीन प्रयास हुए हैं।' इस पर चिंता प्रकट करते हुए डीजीपी ने कहा कि पाकिस्तान की आईएसआई, सेना और अन्य एजेंसियां बहुत सक्रिय हैं और आतंकी ठिकाने में प्रशिक्षित आतंकवादी तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारी एजेंसियों के ताजा आकलन के मुताबिक कश्मीर की तरफ (पीओके में एलओसी के पास आतंकी ठिकाने में) आतंकवादियों की अनुमानित संख्या 150 से 200 के करीब है और इस तरफ (जम्मू क्षेत्र) 100 से 125 आतंकवादी हैं।' 'इस साल की 30 आतंकवादियों ने घुसपैठ' पुलिस प्रमुख ने कहा कि आतंकवादियों के चार समूह जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करने में कामयाब रहे हैं । उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर मौजूदा वर्ष के दौरान दो से तीन आतंकवादी समूहों ने घुसपैठ की है। पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी है।' डीजीपी ने कहा कि इस साल जम्मू-कश्मीर में 30 आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की रिपोर्ट मिली है। 'जम्‍मू-कश्‍मीर में 240 से ज्‍यादा आतंकी' दिलबाग सिंह ने कहा, ‘दोनों तरफ (जम्मू और कश्मीर क्षेत्र) मिलाकर इस साल यह संख्या 30 के करीब हो सकती है। यह हमारे लिए चिंता की बात है।’ सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के भीतरी हिस्से में 240 से ज्यादा आतंकी सक्रिय हैं । उन्होंने कहा, ‘यह संख्या लगातार घट रही है। इस साल हमने 270 के आंकड़े के साथ शुरूआत की थी। आज यह संख्या 240 के करीब है।' उन्होंने कहा, ‘हम अब तक 70 से ज्यादा आतंकियों का सफाया करने में कामयाब हुए हैं । इसमें विभिन्न आतंकी संगठनों के 21 कमांडर भी हैं । ये सभी कश्मीर और जम्मू क्षेत्र में सक्रिय थे।’

तिहाड़ में कैदी का स्टिंग, लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली मंडोली और रोहिणी जेल के बाद तिहाड़ जेल से भी एक कैदी ने मोबाइल से विडियो बनाकर वायरल किया है। विडियो में कैदी कह रहा है कि वह तिहाड़ की जेल नंबर-1 में बंद है। उसने जेल के एक अफसर पर मोबाइल अंदर ले जाने के साथ ही तिहाड़ जेल हेडक्वार्टर के आला अफसरों पर पैसा पहुंचाने के गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। कैदी का कहना है कि यह बात बताने के लिए उसे जेल के अंदर जान से मारा भी जा सकता है। कैदी ने विडियो में जेल नंबर-1 के एक स्टाफ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह उससे जेल के अंदर मोबाइल ले जाने का काम करावाता है। पिछले दिनों जेल में पांच मोबाइल पकड़े गए थे। उसकी विजिलेंस जांच चल रही है। कैदी ने आरोप लगाया कि इस जांच में उस पर यह दबाव डाला जा रहा है कि वह यह कबूल करे कि वही सारे मोबाइल जेल के अंदर ले गया था। वरना, तिहाड़ हेडक्वार्टर की टीम को भी वह अपने पक्ष में कर लेंगे। कैदी ने दिखाए तीन और मोबाइलविचाराधीन कैदी इस विडियो में अपने पास रखे तीन और मोबाइल भी दिखाता है। इससे जाहिर है कि तिहाड़ जैसी सुरक्षित जेल में भी मोबाइल कितनी आसानी से पहुंच रहे हैं। इससे पहले रोहिणी और मंडोली जेल से भी कैदियों ने अलग-अलग मामलों में मोबाइल से विडियो बनाए हैं। डीजी ने आरोपों से किया इनकारतिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल का कहना है कि यह सही है कि यह विडियो जेल नंबर-1 का है। उन्होंने बताया कि जिस विचाराधीन कैदी ने यह विडियो बनाया है। वह लूट और अन्य मामलों में बंद है। इससे पहले भी वह कई बार जेल आ-जा चुका है। डीजी ने कैदी के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि तमाम मामलों की जांच की जा रही है। कुछ समय पहले सीसीटीवी फुटेज में यह कैदी मोबाइल फेंकने की कोशिश करते हुए दिखा था। डीजी ने कहा है कि मोबाइल को बरामद करने के लिए छानबीन की जा रही है। एक फोन मिला है और बाकी की तलाश की जा रही है।

गुड न्यूज: 1 जून से रोज चलेंगी 200 नॉन-एसी ट्रेनें

नई दिल्ली गरीब मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल और अमीरों के लिए राजधानी स्पेशल चलाने के बाद अब रेलवे देशभर में मेल एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलाने की तैयारी में है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया है कि 1 जून से हर रोज 200 स्पेशल ट्रेनें टाइम टेबल के हिसाब से चलेंगी। इन गाड़ियों में वेटिंग टिकट भी काटा जा सकता है। पीयूष गोयल ने मंगलवार देर शाम ट्वीट कर बताया कि आगामी 1 जून से देशभर में 200 स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसका ऑपरेशन टाइम टेबल के हिसाब से होगा। बताया जाता है कि इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट टिकट भी मिल सकते हैं, लेकिन तत्काल या प्रीमियम तत्काल जैसे व्यवस्था नहीं होगी। इन ट्रेनों की बुकिंग भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ही होगी। बुकिंग किस दिन से शुरू होगी, इसकी घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलेंगीरेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रमिक और राजधानी स्पेशल की तर्ज पर अब मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी। इनमें जन शताब्दी स्पेशल और इंटर सिटी स्पेशल भी शामिल हो सकती है। इन गाड़ियों में तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट की व्यवस्था नहीं होगी लेकिन वेटिंग लिस्ट बनाया जा सकता है। हालांकि इनमें आरएसी का टिकट नहीं काटा जाएगा। उल्लेखनीय है कि श्रमिक और राजधानी स्पेशल में सिर्फ कन्फर्म टिकट ही काटा जा रहा है। वेटिंग टिकट भी मिलेंगे इससे पहले रेलवे बोर्ड से जारी एक सर्कुलर के मुताबिक मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट एसी या एस्क्यूटिव क्लास के वेटिंग में 20 टिकट काटे जाएंगे जबकि एसी क्लास में 100 सीटें वेटिंग लिस्ट में होंगे । स्लीपर क्लास में वेटिंग लिस्ट में 200 टिकट काटे जाएंगे। गोयल के मुताबिक इन ट्रेनों में बुकिंग कब शुरू होगी इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी। ये ट्रेन किस मार्ग पर चलेंगे, इसकी घोषणा भी बाद में की जाएगी। इससे पहले रेलवे ने 12 मई से ही 15 जोड़ी राजधानी स्पेशल ट्रेनें चलाना शुरू किया है, जिनमें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी तक जाने वाली राजधानी स्पेशल ट्रेन शामिल है। अब तक 20 लाख प्रवासियों को पहुंचाया घर- पीयूष गोयलरेल एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि भारतीय रेलवे ने एक मई से 1,565 विशेष श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से 20 लाख से अधिक फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया है। गोयल ने एक ट्वीट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में रेलवे द्वारा 20 लाख से अधिक कामगारों को 1,565 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर उनके घर भेजा जा चुका है। अकेले उत्तर प्रदेश 837, बिहार 428 और मध्यप्रदेश 100 से अधिक ट्रेनों की अनुमति दे चुके हैं।’

'बस ड्रामा'...मजदूरों के नाम पर कौन रहा राजनीति

लखनऊ (Coronavirus) की वजह से देश में लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है। वहीं, यूपी में इस भयानक महामारी के बीच '' शुरू हो गई है। यूपी-राजस्थान बॉर्डर के नजदीक आगरा से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu Detained) को हिरासत में लिया गया। इसके बाद लखनऊ स्थित हजरतगंज थाने में चीफ अजय कुमार लल्लू और () के निजी सचिव संदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इस पूरे विवाद के बीच सवाल ढेरों सवाल उठते हैं कि मामले में राजनीति कौन कर रहा है। चार दिनों के इस ड्रामे में 1000 बसों की उम्मीद कितनी बेईमानी है। क्या राजस्थान से मजदूर वापस यूपी नहीं आना चाहते हैं, क्यों कांग्रेस उनकी मदद को आगे नहीं आई। जिस रास्ते से ये गाड़ियां यूपी के बॉर्डर पर कांग्रेस के समर्थन में सजाने के लिए लाई जा रही हैं, क्या कहीं भी पैदल चलता मजदूर नहीं दिखा, कितने मजदूरों की मदद की गई। आइए परत दर परत पूरा मामला जानते हैं। यूपी के औरैया जिले में भीषण सड़क हादसे में 24 लोगों की मौत हुई। इस घटना के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, 'आज (16 मई) यूपी सरकार को पत्र लिखकर कांग्रेस की तरफ से 1000 बसें चलाने की अनुमति मांगी है। रोज होती दुर्घटनाएं, असहनीय पीड़ा, अमानवीय हालात। हमारे कामगार भाई-बहन और उनके बच्चे संकट के दौर से गुजर रहे हैं। मैंने सरकार से पहले भी अपील की है कि कृपया बसें चलाकर पैदल चल रहे मजदूरों को घर पहुंचाएं। केवल 16 मई को तीन भीषण दुर्घटनाएं हुईं। ये मजदूरों को अकेले छोड़ देने का वक्त नहीं है। आशा है कि उत्तर प्रदेश सरकार से सकारात्मक जवाब आएगा।' फिर मुख्यमंत्री ने पूछे ये चार सवाल इस पत्र के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए जवाब में चार सवाल पूछे। योगी ने लिखा, ' मजदूरों की मददगार बनने का स्वांग रच रही कांग्रेस से मजदूर भाइयों और बहनों के कुछ सवाल। इन सवालों के बाद ही यूपी सरकार की ओर से बड़ा फैसला भी लिया गया। पहला सवाल: जब आपके पास 1000 बसें थीं, तो राजस्थान और महाराष्ट्र से ट्रकों में भरकर हमारे साथियों को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व बंगाल क्यों भेज रहे हैं? औरैया में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना से पूरा देश आहत है। एक ट्रक पंजाब से और दूसरा राजस्थान से आ रहा था। दूसरा सवाल: क्या कांग्रेस और प्रियंका गांधी जी इस दुर्घटना की जिम्मेदारी लेंगी ? हमारे साथियों से माफी मांगेंगी? तीसरा सवाल: प्रियंका गांधी जी कहती हैं कि उनके पास 1000 बसें हैं। यह और बात है कि अब तक इन बसों की सूची तक उपलब्ध नहीं कराई गई, न ही हमारे साथियों की। बसों और हमारे साथियों की सूची उपलब्ध करा दी जाए, जिससे उनके कार्य ट्विटर नहीं धरातल पर दिखें। चौथा सवाल: देशभर में जितनी भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चल रही है उनमें से आधी से ज्यादा ट्रेनें उत्तर प्रदेश ही आईं है। अगर प्रियंका वाड्रा जी को हमारी इतनी ही चिंता है तो वह हमारे बाकी साथियों को भी ट्रेनों से ही सुरक्षित भेजने का इंतजाम कांग्रेस शासित राज्यों से क्यों नहीं करा रहीं? पढ़ें: योगी की मंजूरी, कांग्रेस ने भेजा स्कूटर का नंबर!उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए हुए 1000 बसों का इंतजाम करने कहा। साथ ही यह भी कहा गया कि वे बसों के नंबर्स के साथ-साथ चालक/परिचालक (ड्राइवर-कंडक्टर) की जानकारी भी मुहैया कराएं। कुछ ही देर में कांग्रेस की ओर से जवाब भी आ गया। इसमें बताया गया कि बसों के नंबर मेल में अटैच हैं। फिर यूपी सरकार की ओर से जब इन नंबरों की जांच की गई तो इनमें से कई गाड़ियोंं के नंबर तो मोटरसाइकल, स्कूटर, थ्री वीलर के मिले। इस घटना पर योगी सरकार की ओर से नाराजगी भी जताई गई। मंगलवार को चला यह बवाल इसके बाद मंगलवार को दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। कांग्रेस की ओर से दावा किया गया कि उनकी बसें आगरा के नजदीक बॉर्डर पर खड़ी हैं लेकिन जिला प्रशासन उन्हें अंदर दाखिल होने की इजाजत नहीं दे रहा है। मौके पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी मौजूद थे। जमकर पुलिस के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की नोकझोंक हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। फिर अजय कुमार लल्लू को हिरासत में ले लिया गया। यूपी पुलिस अजय कुमार लल्लू को अपने साथ टांगकर ले गई। इस घटना के बाद प्रियंका गांधी ने कई ट्वीट्स किए। प्रियंका गांधी ने किया यह ट्वीट प्रियंका गांधी की ओर से यह भी कहा गया कि का खुद का बयान है कि हमारी 1049 बसों में से 879 बसें जांच में सही पाई गईं। ऊंचा नगला बॉर्डर पर आपके प्रशासन ने हमारी 500 बसों से ज्यादा बसों को घंटों से रोक रखा है। इधर, दिल्ली बॉर्डर पर भी 300 से ज्यादा बसें पहुंच रही हैं। कृपया इन बसों को तो चलने दीजिए। हम आपको कल 200 बसों की नई सूची दिलाकर बसें उपलब्ध करा देंगे। बेशक आप इस सूची की भी जांच कीजिएगा। लोग बहुत कष्ट में हैं। दुखी हैं। हम और देर नहीं कर सकते हैं। पढ़ें: 879 बसों में से 297 में यह कमी प्रदेश सरकार के सूत्रों ने फिर से बड़ी जानकारी दी। बताया गया कि 879 बसों में भी कई ऐसे वाहन हैं, जिनमें अलग-अलग खामियां है। इनमें 79 गाड़ियों की फिटनेस समाप्त हो चुकी है। यही नहीं 140 गाड़ियों का तो बीमा खत्म हो चुका है। उधर, 78 गाड़ियों की फिटनेस और बीमा दोनों खत्म हो गया है। ऐसे में खामियों वाली कुल गाड़ियों की संख्या 297 है। यूपी में कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज उधर, लखनऊ के हजरतगंज थाने में आईपीसी की धारा 420/467/468 के तहत प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामला लगातार बढ़ रहा है। वार-पलटवार जारी है लेकिन मजदूर इन सबके खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। चार दिनों से चल रहा यह 'सियासी ड्रामा' कब खत्म होगा, यह तो राजनीति का नफा-नुकसान ही जाने। हां, सवाल यूपी की योगी सरकार से भी है कि क्या तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद कांग्रेस की बसों की मदद ली जाएगी।

गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगों को कार्यालय फिर से आना शुरू करने से छूट दें: केद्र ने विभागों से कहा


कार्मिक मंत्रालय ने मंगलवार को सभी केंद्रीय सरकारी विभागों से गर्भवती महिलाओं और दिव्यांग कर्मियों को ऑफिस नहीं बुलाने को कहा है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

महाराष्ट्र: 37 हजार के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में 76 लोगों की मौत


हालांकि सूबे में अब तक कुल 9,639 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हो चुके हैं. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

दिल्ली पुलिस शख्स को देगी 75 लाख का मुआवजा, हाईकोर्ट ने इस वजह से दिया ऐसा आदेश


हाईकोर्ट ने कहा कि पीड़ित को दिल्ली पुलिस की लापरवाही और विफलता के लिए हर्जाने का दावा करने का अधिकार है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

College Calendars in the Pandemic: No Fall Break and Home by Thanksgiving


U.S. New York TimesBy BY SHAWN HUBLER Via NYT To WORLD NEWS

Israel Hack of Iran Port Is Latest Salvo in Exchange of Cyberattacks


World New York TimesBy BY RONEN BERGMAN AND DAVID M. HALBFINGER Via NYT To WORLD NEWS

Johnson & Johnson to End Talc-Based Baby Powder Sales in North America


By New York Times Tiffany Hsu and Roni Caryn Rabin via NYT Business

पुरानी तस्वीर दिखा दर्द क्यों ढूंढ रहीं शबाना?


शबाना आजमी (shabana azmi) ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पुरानी फोटो (shabana azmi tweet old pic) पोस्‍ट करते हुए अफसोस जताया है। लेकिन अस‍लियत में वह फोटो हाल की नहीं है और शायद भारत की भी नहीं है। लोगों ने उनसे पूछा है वह ऐसा क्‍यों कर रही हैं? via WORLD NEWS The Navbharattimes

COVID-19 पर जागरूकता फैलाने के लिए चेन्नई के कलाकार 100 अंडे के खोल पर स्केच किया


चेन्नई में एक कलाकार ने चल रहे COVID-19 महामारी के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए 100 अंडे के गोले पर स्केच पेंटिंग बनाई है। अंडे के छिलकों पर बने चित्रों में कोरोनावायरस, राजनीतिक नेताओं, सोशल डिस्टेंसिंग पर रोशनी डाली गई है। देश मार्च 2020 से COVID-19 महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के तहत है।


via WORLD NEWS

लॉकडाउन 4.0: सूरत में खुले सलून, PPE-फेस शील्ड पहन कर कम कर रहे एक्स्पर्ट


हेयर कटिंग सैलून के संचालन की अनुमति लॉकडाउन 4.0 में हटाए गए कई प्रतिबंधों में से एक थी। हालाँकि, कई लोगों ने चिंता जताई कि COVID-19 के फैलने के लिए सैलून हॉटस्पॉट साबित हो सकते हैं। जवाब में, सूरत के एक सैलून के नाइयों को फेस शील्ड और हाथ के दस्ताने के साथ पीपीई सूट पहने अपने कर्तव्यों का पालन करते देखा गया। घोड़ रोड के सैलून ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए सभी डिस्पोजेबल उपकरणों का उपयोग करके एक उदाहरण स्थापित किया है।


via WORLD NEWS

Abbas Says Security Cooperation to End, Raising Stakes for Israeli Annexation


World New York TimesBy BY DAVID M. HALBFINGER AND ADAM RASGON Via NYT To WORLD NEWS

Corrections: May 20, 2020


Corrections New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

सावधान! आज तबाही मचा सकता है सुपर साइक्लोन AMPHAN, ऐसे निपटेगा प्रशासन


सुपर साइक्लोन अम्फान (Amphan) की वजह से पश्चिम बंगाल में अफरा-तफरी का माहौल है. अम्फान पश्चिम बंगाल के ऊपर से होकर गुजरेगा और इसी संभावना को ध्यान में रखते हुए बिजलीघर ने पूरे दमखम से इसका मुकाबला करने की तैयारी कर ली है. राज्य के सभी मेंटेनेंस के कर्मी 24X7 मौजूद रहेंगे. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News

आगरा पुलिस पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों की अनोखे तरीके से कर रही सहायता


कठिन यात्रा के बावजूद भी प्रवासी मजदूर कोरोना लॉकडाउन के दौरान पैदल ही घर जाने के लिये आमादा हैं। ऐसे में आगरा पुलिस ने सदर में अनोखे तरीके से उन्हें सहायता दे रही है। इन लोगों को चप्पल मुहैया करा रही है साथ ही उन्हें भोजन और पानी भी दे रही है। सदर के सीओ विकास जायसवाल ने कहा कि प्रवासी मजदूर काफी दूर से यहां आ रहे है। उनमें से ज्यादातर पैदल हैं। इसलिये हमने उनके लिये स्टॉल लगाया है और उन्हें मुफ्त में चप्पल मुहैया कराया जा रहा है।


via WORLD NEWS

पटना में कलाकारों ने बनाये मधुबनी चित्रकारी वाले फेस मास्क


पटना में लोक कलाकारों ने दोबारा इस्तेमाल किये जा सकने वाले मास्क बनाये हैं। इस मास्क की खास बात यह है कि इस पर मधुबनी और मंजुषा चित्रकारी की गई है। इनकी कीमत भी कम है। एक कलाकार ने कहा कि इस कला को लोकप्रिय बनाने के लिये आइडिया आया कि मास्क बनाया जाये और उस पर मधुबनी और मंजुषा चित्रकारी कर बाज़ार में लाया जाये। उन्होंने कहा कि कॉटन से यह मास्क बनाये गए हैं और इसकी कीमत भी 80-100 रुपये हैं।


via WORLD NEWS

लिपुलेख: मनीषा ने किया सपोर्ट, ट्विटर पर तूफान


नेपाल मूल की मशहूर बॉलिवुड एक्‍ट्रेस मनीषा कोइराला (manisha koirala) ने लिपुलेख मसले पर नेपाल का पक्ष लिया (manisha koirala supports nepal) और एक ट्वीट कर दिया। इसके जवाब में ट्विटर पर जमकर बहस हुई। via WORLD NEWS The Navbharattimes

New Conspiracy Theory, Familiar Path


U.S. New York TimesBy BY NICK CORASANITI Via NYT To WORLD NEWS

Roe v. Wade Plaintiff Was Paid to Switch Sides, Documentary Says


U.S. New York TimesBy BY JENNY GROSS AND AIMEE ORTIZ Via NYT To WORLD NEWS

Former U.S. Nazi Hunter Seeks I.R.S. Sanctions Against Whitney Museum


Arts New York TimesBy BY ZACHARY SMALL Via NYT To WORLD NEWS