बिना टिकट यात्रा कर रहे बुंदेलखंड के एक सांसद के गनर ने कथित तौर पर चलती ट्रेन से एक टीटीई को धक्का देने का प्रयास किया। बदले में, सांसद का दावा है कि ट्रेन के कर्मचारी भारी-भरकम नशे में थे और टिकट होने पर भी पैसे वसूल रहे थे। इस बाबत टीटी ने आगरा जिला मैनेजर को पत्र लिख गनर द्वारा हत्या की कोशिश की शिकायत की शिकायत दर्ज कराई है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment