Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Friday, September 10, 2021

There’s Always Been More to Kirsten Dunst


Movies New York TimesBy BY KYLE BUCHANAN Via NYT To WORLD NEWS

WORLD NEWS: France bans unvaccinated Americans from entering for nonessential travel


"France bans unvaccinated Americans from entering for nonessential travel France will update its travel guidance to include bans for travelers from the United States and Israel without a COVID-19 vaccination.  World" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Do you know how to deep clean your Keurig?


"Do you know how to deep clean your Keurig? Owning a Keurig brewer means you’re being treated to quick and easy coffee or tea, but if you’re not careful it can become a home for calcium buildup and bacteria. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Afghan war veteran remembers 9/11, calls for America to unite


"Afghan war veteran remembers 9/11, calls for America to unite Army sergeant Mike Doody discusses what drove him to enlist in the military on 'American Reports' World" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

Once, Twice, Thrice Upon a Time


Books New York TimesBy BY BEN HATKE Via NYT To WORLD NEWS

Welcome to the Trump Book Expo


Books New York TimesBy BY STEVE BRODNER Via NYT To WORLD NEWS

Mattel dusts off He-Man, with a nod to diversity.


Business New York TimesBy BY GREGORY SCHMIDT Via NYT To WORLD NEWS

Experts say that Biden’s vaccine mandate appears to be legal, but it will still face challenges.


U.S. New York TimesBy BY MICHAEL D. SHEAR Via NYT To WORLD NEWS

The Weekender


Briefing New York TimesBy BY JACLYN REISS Via NYT To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Fox News presses Psaki on COVID-19 vaccine requirements for migrants


" Fox News presses Psaki on COVID-19 vaccine requirements for migrants White House correspondent Peter Doocy asks the press secretary why vaccines are required for U.S. workers but not migrants coming across the southern border on 'The Story' Superbugs" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

Ganesh Chaturthi at Khajrana Temple: 2 करोड़ के स्वर्ण आभूषण से सजे गणपति महाराज, 51 हजार मोदकों का लगा भोग


इंदौर
पूरे देश की तरह गणेश चतुर्थी के अवसर पर एमपी में इंदौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में विशेष आयोजन की शुरुआत हुई। खजराना गणेश मंदिर पर इस वर्ष भगवान गणेश की महाआरती करने के साथ ही मंदिर प्रबंध समिति ने भगवान के चरणों मे ध्वज रखकर उसे फहराया। इस दौरान बप्पा को करीब चार किलो स्वर्ण आभूषण, जिनकी कीमत 2 करोड़ रुपये है, से सजाया गया। भगवान को 51 हजार मोदकों का भोग लगाया गया। इस मौके पर कलेक्टर मनीष सिंह, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

मंदिर में गणेश चतुर्थी का आयोजन दस दिनों तक चलेगा। इसके लिए पूरे मंदिर को फूलों से सजाया गया है। लाइटिंग का भी खास इंतजाम किया गया है। इस साल श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन की इजाजत दी गई है। हालांकि, कोविड प्रोटोकॉल के तहत मंदिर परिसर में मास्क अनिवार्य किया गया है।


via WORLD NEWS

WORLD NEWS: Unvaccinated people were 11 times more likely to die of COVID-19, CDC report finds


"Unvaccinated people were 11 times more likely to die of COVID-19, CDC report finds Unvaccinated people face a far greater chance of death from the COVID-19 delta variant, according to a new study from the Centers for Disease Control.  Health" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

Love Letter: Learning to ‘Keep It Chill’


Style New York TimesBy BY CHARANNA ALEXANDER Via NYT To WORLD NEWS

Michel Laclotte, Who ‘Created the Modern Louvre,’ Dies at 91


Arts New York TimesBy BY PENELOPE GREEN Via NYT To WORLD NEWS

Need a Little Sunshine? This Weeknight Fish Has It in Spades.


Food New York TimesBy BY MELISSA CLARK Via NYT To WORLD NEWS

Unvaccinated Americans are 11 times more likely to die of Covid, the C.D.C. reports.


Health New York TimesBy BY RONI CARYN RABIN Via NYT To WORLD NEWS

9/11 Reflections: ‘The Tears Still Come’


Opinion New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

मंच से अल्लाह हू अकबर... टिकैत बोले- गुनाह है क्‍या? गालियां मिलीं तो फोन किया बंद

लखनऊ केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का व‍िरोध-प्रदर्शन लगातार जारी है। क‍िसानों ने मुजफ्फरनगर और करनाल में महा पंचायत कर अपनी ताकत का अहसास कराया है। आंदोलन की अगुवाई कर रहे भारतीय क‍िसान यून‍ियन के नेता राकेश ट‍िकैत की ओर से 'अल्लाह हू अकबर' का नारा लगाने के बाद बवाल शुरू हो गया है। आलम यह है क‍ि फोन पर म‍िल रही गाल‍ियों के बाद उन्‍होंने अपना फोन तक बंद कर ल‍िया है। पूरे व‍िवाद पर ट‍िकैत ने सवाल क‍िया क‍ि इस नारे में द‍िक्‍कत क्‍या है? ये नारा देश के संव‍िधान में है। सरकार चाहे तो आदेश कर दे क‍ि देश में स‍िर्फ एक ही नारा लगेगा, दूसरा नारा हिन्‍दुस्‍तान में नहीं लगेगा। हम लगाएं तो हम पर मुकदमा कर दें, हम कोर्ट में जवाब दे देंगे। एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में राकेश ट‍िकैत ने कहा क‍ि मौजूदा समय में पैदा हुए हालात से लगता है क‍ि क्‍या देश में जुबान पर पाबंदी का समय आ गया है? क्‍या देश में ऐसी सरकार आ गई है जो अब नारों पर भी प्रत‍िबंध लगाएगी? ये च‍िंता का व‍िषय है। ट‍िकैत का कहना है क‍ि देश के संव‍िधान में सभी को बराबर का हक म‍िला है। ऐसे में कोई क्‍या नारे लगा रहा है, इस पर राजनीत‍ि करना ठीक नहीं है। ट‍िकैत ने कहा क‍ि सरकार को चाह‍िए क‍ि वो क‍िसानों की मांगे माने और काले कानून को खत्‍म करे। बीजेपी का नाम ल‍िए बगैर साधा न‍िशाना ट‍िकैत ने कहा क‍ि आईटी सेल का मतलब यह नहीं है क‍ि क‍िसी की न‍िजी ज‍िंदगी में दखल द‍िया जाए। बीजेपी का नाम न लेते हुए ट‍िकैत ने इशारों में कहा क‍ि इस समय उनका हर-हर महादेव और अल्लाह हू अकबर का 8 द‍िन वाला कोर्स चल रहा है। इसके तहत वो वीड‍ियो में छेड़छाड़ करते हैं। इसे एक तरह से ड‍िजि‍टल छेड़खानी कहते हैं। ट‍िकैत ने कहा क‍ि देश के संव‍िधान में सबको पूजा करने का अध‍िकार म‍िला है। यहां सभी भाषाओं का सम्‍मान है, सभी जात‍ियों का सम्‍मान है। लेक‍िन ये (BJP) तोड़ने का काम करते हैं और हम जोड़ने का काम करते हैं। फोन पर म‍िल रही धम‍कियों पर बोले ट‍िकैत मंच से अल्लाह हू अकबर के नारे के बाद फोन पर म‍िल रही धमकियों को लेकर राकेश ट‍िकैत ने कहा क‍ि वो कहते हैं क‍ि हम आपको काले झंडे द‍िखाएंगे। इस पर हमारा जवाब है क‍ि हमारी तो भैंस और बछड़ा भी काला है। फ‍िर वो हम पर जूता फेंकने की भी बात कहते हैं। फोन पर गाली देने की बात भी कहते हैं। लेक‍िन हम सभी का जवाब देने को तैयार हैं। ट‍िकैत ने कहा क‍ि ये देश ऋष‍ि और कृषि पर आधार‍ित है। इसमें क‍िसी से भी छेड़खानी करेंगे तो हलचल पैदा होगी। ऐसे में हम कहना चाहते हैं क‍ि ऋष‍ि और कृषि में से क‍िसी के साथ छेड़खानी ना करें। नहीं तो हम लड़ाई लड़ने के ल‍िए तैयार हैं। 'हम रामचंद्र जी के वंशज' भाक‍ियू नेता ने कहा, 'हम रामचंद्र जी के वंशज हैं और हमारे पूर्वज भी अयोध्‍या से हैं। हमारा नारा था राम, इनका है जय श्रीराम। इन्‍होंने तो हमारे रामचंद्र जी को ही बदल द‍िया। हमारा तो राम-राम का नारा था। हमारे तो बैल भी राम-राम की भाषा समझते हैं। लेकि‍न इनका अब जयश्री राम हो गया है।' उन्‍होंने जोर देते हुए कहा क‍ि हम रघुवंशी हैं और राम हमारे हैं। बीजेपी का नाम ल‍िए बगैर ट‍िकैत ने कहा क‍ि ये तो जबरन ही अपनी पार्टी में राम को शाम‍िल करने पर तुले हैं। भगवान राम हैं और इन्‍हें राजनीत‍ि और पार्टी से नहीं जोड़ना चाह‍िए।

15 सितंबर को PM लॉन्च करेंगे नया चैनल, धर्म पर शो करेंगे कांग्रेस नेता कर्ण सिंह

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मिलाकर बनाए गए नए संसद टीवी की 15 सितंबर को शुरुआत करेंगे। शुक्रवार को सूत्रों ने बताया कि इस नए चैनल पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्ण सिंह, अर्थशास्त्री बिबेक देब्रोय, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और वकील हेमंत बत्रा अलग-अलग शो की मेजबानी करेंगे। एक सूत्र ने कहा, ‘संसद टीवी को जानकारीपरक चैनल के रूप में स्थापित किया जा रहा है जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को लोकतांत्रिक मूल्यों और देश की संस्थाओं से संबंधित विषयों पर उच्च गुणवत्ता वाली विषयवस्तु प्रस्तुत करेगा।’ जब संसद सत्र की बैठकें हुआ करेंगी तब संसद टीवी के दो चैनलों पर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा।सूत्रों ने बताया कि इस चैनल को प्रधानमंत्री मोदी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में औपचारिक रूप से 'लांच' करेंगे। कांग्रेस नेता कर्ण सिंह लेकर आएंगे धर्म पर कार्यक्रम कर्ण सिंह विभिन्न धर्मों के बारे में जबकि बिबेक देब्रोय इतिहास और अमिताभ कांत भारत का बदलाव विषय पर कार्यक्रम संचालित करेंगे। हेमंत बत्रा कानूनी विषयों पर कार्यक्रम का संचालन करेंगे। वित्त मंत्रालय में प्रमुख सलाहकार संजीव सान्याल अर्थव्यवस्था पर और एंडोक्राइनॉलोजी के जाने माने चिकित्सक अंबरीश मिथायी स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर कार्यक्रम संचालित करेंगे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी और कपड़ा मंत्रालय के पूर्व सचिव रवि कपूर संसद टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं जबकि लोकसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव मनोज अरोड़ा इसके विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) हैं।

होर्डिंग न लगवाएं... संगठन में काम करने वाले नेता को टिकट नहीं देगी BJP, जानें फॉर्म्युला!

लखनऊ उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने साफ कर दिया है कि राज्य स्तर या जिला स्तर पर कोई भी पदाधिकारी चुनाव लड़ने के लिए पात्र नहीं होगा। पार्टी ने कहा है कि अगर कोई चुनाव लड़ने का इच्छुक है तो उसे पार्टी के पद से इस्तीफा देना होगा। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहले ही पार्टी नेताओं को चेतावनी दे चुके हैं कि वे अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में होर्डिंग न लगाएं और अपनी उम्मीदवारी का दावा न करें। दरअसल बीते पंचायत चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे किसी भी नेता को पंचायत चुनाव न लड़ने को कहा था जो प्रदेश में किसी पद पर था। बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में तय किया गया था कि प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष अगर पंचायत चुनाव लड़ने के लिए पद छोड़ने की शर्त रखी गई थी। कई मौजूदा विधायकों के कट सकते हैं टिकट? सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के महासचिव (संगठन) सुनील बंसल ने पार्टी की एक बैठक में यह नियम स्पष्ट किया। बैठक में मौजूद एक बीजेपी नेता ने कहा कि बंसल का निर्देश बैठक में चर्चा का विषय बन गया, जिसमें इस बात के पर्याप्त संकेत थे कि कई मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट नहीं मिल सकता है। पंचायत चुनावों का प्रर्दशन, सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर फैसला! पार्टी सूत्रों ने कहा कि पंचायत चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन उन कारकों में से एक होगा जो मौजूदा विधायकों के भाग्य का फैसला करेगा। पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि जिन विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी ने पंचायत चुनावों में खराब प्रदर्शन किया है, उन्हें टिकट नहीं मिल सकता है। इसके अलावा, एक विधायक के प्रदर्शन के बारे में पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट भी एक निर्णायक कारक होगी। पंचायत चुनाव में बीजेपी ने पलटा था अपना फैसला बीजेपी ने पूर्व में घोषणा की थी कि पार्टी नेताओं के रिश्तेदारों को पंचायत चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया जाएगा। हालांकि, बाद में पार्टी ने जीत के कारक को प्राथमिकता दी और स्वेच्छा से अपने नेताओं के बेटों, बेटियों और पत्नियों को टिकट दिया। 2017 की तरह 300 प्लस सीटें लाना चाहती है BJP पदाधिकारी ने कहा कि राजनीति में, नियम तोड़े जाने के लिए बनाए जाते हैं। यह केवल एक विधायक का प्रदर्शन है जो सत्ता विरोधी लहर को कम कर सकता है। पार्टी अपने 2017 के 300 प्लस सीटें के प्रदर्शन को दोहराने के लिए द्दढ़ है।

WORLD NEWS: Dr. Makary: Biden's vaccine mandates will 'polarize' issue, should be more flexible


"Dr. Makary: Biden's vaccine mandates will 'polarize' issue, should be more flexible Fox News medical contributor Dr. Marty Makary breaks down his concerns surrounding the president's vaccine mandates on 'America Reports.' Health Centers" Via FOX NEWS To WORLD NEWS