Featured Post
Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.
Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS
Sunday, May 2, 2021
Rohtas News : गाइडलाइन का उल्लंघन देख भड़के अफसर, डिहरी में बीच सड़क पर फेंक दी मछलियां
रोहतास: एक तरफ कोरोना को काबू करने में राज्य सरकार व प्रशासन के अधिकारी दिन रात लगे हैं। लगातार सड़कों पर उतर भीड़ न लगाने को अपील की जा रही है। लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नही हैं। ऐसा लगता है की कोरोना का किसी को डर ही नहीं है। इसी दौरान रविवार को रोहतास जिले के डेहरी में कोविड गाइडलाइंस के नियमों का पालन कराने सड़क पर उतरी जिला प्रशासन की टीम ने शाम 4 बजे के बाद भी खुली दो दुकानों को सील कर दिया और उनपर 5,000 रुपयों का जुर्माना भी लगाया।
सड़क पर फेंकी सब्जी और मछली
अभियान के दौरान स्टेशन रोड स्थित मछली मंडी औरसब्जी की खुली दुकानों को देखकर प्रशासनिक अधिकारी भड़क उठे और मछली-सब्जियों को बीच सड़क पर फेंक डाला । अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सरकार की गाइडलाइंस का पालन करें या कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
via WORLD NEWS
Delhi Coronavirus Vaccination: 18+ उम्र वालों को कोरोना टीका लगना शुरू, देखिए क्या बोले लोग
कोरोना के कहर के बीच राजधानी दिल्ली में 18+ उम्र वाले लोगों को सोमवार से वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत हो गई है। न्यू अशोकनगर इलाके में स्थित एक वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर लोगों की लाइन देखी गई। यहां पहुंचे सभी लोग रजिस्ट्रेशन के बाद अपना वैक्सीनेशन शेड्यूल करा के पहुंचे थे। लोगों ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन अब बेहद जरूरी है। कोरोना अगर हो भी जाए तो वैक्सीन उसके गंभीर परिणामों से बचाने में मदद करती है।
via WORLD NEWS
वर्ल्ड प्रेस डे: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने सैंड आर्ट के जरिए किया सलाम
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तीन छात्रों ने मिलकर सैंड आर्ट से खूबसूरत कलाकृति तैयार की। इसके जरिए उन्होंने पत्रकारों को सल्यूट किया। इस खूबसूरत कलाकृति को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फाइन आर्ट्स के छात्र अजय कुमार गुप्ता, मनोज कुमार और बादल ने तैयार किया है।
via WORLD NEWS
What’s on TV This Week: ‘Amy Tan — Unintended Memoir’ and ‘Vax Live’
PM-covid-update
ऑक्सिजन सिलेंडर पर कब्जा के लिए अधिकारी रची झूठी कहानी, युवाओं के तेवर पड़े भारी
खरगोन
शहर के कुछ युवाओं ने एसडीएम सत्येंद्र सिंह से पीथमपुर से नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर लाने की अनुमति प्राप्त की। रविवार को 30 ऑक्सीजन सिलेंडर पीथमपुर से भराकर खरगोन की ओर युवा ला रहे थे। इस दौरान कसरावद में तहसीलदार ने उक्त वाहन रोक लिया और कहा कि इस वाहन को जिला अस्पताल ले जाएंगे। इस बात की सूचना युवाओं को मिली तो गुस्साए लोग खरगोन के डायवर्सन मार्ग पर पहुंच गए।
दमोह में करारी हार के बाद बीजेपी में बवाल, बड़े नेता पर प्रत्याशी फोड़ा ठीकरा, शिवराज से कार्रवाई की मांग
वाहन के खरगोन में आते ही उसे रोक लिया गया और पटवारी पर जमकर भड़ास निकाली। पटवारी ने कहा कि मुझे तो तहसीलदार महोदय ने कहा था। ये ऑक्सीन सिलेंडर जिला अस्पताल तक पहुंचाना है। युवाओं ने कहा कि हमारे पास ऑडियो रिकॉर्डिंग है। इसमें तहसीलदार ने कहा कि अपर कलेक्टर के निर्देश हैं। ये अक्सीजन सिलेंडर जिला अस्पताल ले जाया जाए सांसद महोदय ने भी यही कहा है। जब सांसद से बात की गई तो उन्होंने इस बात की जानकारी होने से इनकार कर दिया। सांसद का फर्जी नाम लेने के चलते युवा और भड़क गए।
'पार्टी को अपनी मां बताने वाले लोगों ने गद्दारी की', दमोह हार के बाद बीजेपी प्रत्याशी बोले
मामला बिगड़ते देख कोतवाली थाना इंचार्ज प्रकाश वास्कले सहित बल डायवर्सन रोड पर पहुंच गया। काफी गहमागहमी के बाद सांसद के निर्देश पर वाहन और ऑक्सीजन से भरे सिलेंडर युवाओं के हवाले किया गया। ये सिलेंडर एसडीएम की अनुमति के अनुसार ही वितरित किए जाएंगे। उधर गुस्साए युवाओं का कहना है अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी ने सांसद का झूठा नाम लेकर वाहन रुकवाया है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
via WORLD NEWS
Johnny Bench Misses His Hall of Fame Friends
An Olympic Dream Dashed by a Nasal Swab
ब्लॉगः WHO के मुताबिक सर्दी-जुकाम की ज्यादातर दवाइयां या तो नकली हैं या घटिया
'पार्टी को अपनी मां बताने वाले लोगों ने गद्दारी की', दमोह हार के बाद बीजेपी प्रत्याशी बोले
दमोह
विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी 17 हजार वोटों से हार गए हैं। दमोह उपचुनाव में यह बीजेपी के लिए बड़ा झटका है। इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी थी। सीएम से लेकर कैबिनेट मंत्री दमोह में कैंप कर रहे थे। उसके बावजूद दमोह सीट बीजेपी के हाथ से फिसल गई। प्रत्याशी राहुल लोधी ने पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया और उनके परिवार पर हार का ठीकरा फोड़ा है।
मिसाल: एक चिट्ठी और लाखों की नौकरी छोड़ कोरोना मरीजों का इलाज करने अपने शहर पहुंच गए डॉक्टर
हार के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल लोधी ने कहा कि दमोह की जनता को धन्यवाद। मैं बीजेपी में दमोह में मेडिकल कॉलेज खुलवाने के मकसद से आया था, वो पूरा हो गया है। चुनाव में हार-जीत चलता रहता है। मैं दमोह की लोगों की सेवा करता रहूंगा। लोधी ने कहा कि चुनाव हारने का बहुत ही स्पष्ट कारण है कि भीतरघात हुआ है। जिनके पास शहर की जिम्मेदारी थी, वह अपने खुद का वार्ड हार गए।
via WORLD NEWS