Featured Post
Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.
Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS
Saturday, December 4, 2021
CNN Fires Chris Cuomo After New Details on Help He Gave His Brother
Pappu Yadav News : किसानों को हो रही खाद की किल्लत पर भड़के पप्पू यादव, दी आंदोलन की धमकी
दिनकर, पटना
बिहार में किसानों को खाद की समस्या (Fertilizer Crisis in bihar) और हंगामे को लेकर पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu yadav) ने सरकार पर निशाना साधा। जन अधिकार पार्टी के मुखिया ने कहा कि प्रदेश के किसानों को 62 लाख टन खाद की जरूरत है जबकि मात्र 24 लाख टन ही उपलब्ध है। 10 लाख टन यूरिया और 10 लाख डीएपी चाहिए जबकि 7 -7 लाख टन ही उपलब्ध कराया गया है। पूर्व सांसद ने कहा किसान देश की आत्मा हैं। खाद की किल्लत है और किसानों को परेशानी हो रही है। राज्य में लगातार स्थिति भयावह है। 9 तारीख तक बिहार के किसानों को क्वॉलिटी और क्वांटिटी के साथ खाद नहीं उपलब्ध कराया गया तो पटना में 10 तारीख से आंदोलन होगा।
via WORLD NEWS
Jamshedpur News : झारखंड में लॉकडाउन की झूठी अफवाह, देखिए जमशेदपुर की 5 बड़ी खबरें
रवि झा, जमशेदपुर
जमशेदपुर जिले की 5 बड़ी खबरों का रुख करें तो सबसे अहम मामला कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron In Jharkhand) को लेकर है। शनिवार को अचानक ही जमशेदपुर और इसके आस पास के इलाकों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्विटर का स्क्रिन शॉट वायरल हो रहा था। जिसमें झारखंड में लॉकडाउन की झूठी अफवाह (Jharkhand Lockdown Fake Post) उड़ाई गई थी। इस मामले में जनसंर्पक विभाग ने स्पष्ट कर दिया यह पूरी तरह से फेक न्यूज है। मुख्यमंत्री ने इस तरह किसी भी बातों को सोशल मीडिया में शेयर नहीं किया है। दूसरी खबर चक्रवाती तूफान Jawad को लेकर है, जिसका असर जमशेदपुर में दिखने लगा है। जमशेदपुर में सुबह से बारिश हुई है। हालांकि आम जनजीवन पर इसका खास असर नहीं पड़ा। ट्रेन जानिए जिले की 5 बड़ी खबरें।
via WORLD NEWS
Palestinian Who Stabs Israeli in East Jerusalem Is Killed by Police
Britain, a leader in genomic testing, has detected around 160 Omicron cases and tightens restrictions.
Merkel makes a final appeal for Germans to get vaccinated, citing the bitterness of avoidable deaths.
Yes, It’s Snowing in Hawaii. No, It’s Not That Weird.
Who Will Hold Prosecutors Accountable?
Friends who went to an anime convention with a man who tested positive for Omicron also got sick, he says.
छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार करती है केंद्र सरकार, सीएम भूपेश बघेल का बड़ा आरोप
रायपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप (Bhupesh Baghel blames Centre) लगाया है। बघेल ने कहा है कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार करती है। उन्होंने कहा कि खाद हो या बारदाना, केंद्र सरकार राज्य के साथ बराबरी का व्यवहार नहीं करती।
बघेल शनिवार को दिल्ली और उत्तर प्रदेश के दौरे से वापस रायपुर लौटे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बघेल ने उसना चावल और बारदाना को लेकर कहा कि पिछले साल भी केंद्र सरकार आवश्यकतानुसार बारदाना उपलब्ध नहीं करा पाई थी। इस साल भी बारदाना नहीं के बराबर मिला है। उसना चावल के लिए कई बार पत्र लिखा गया, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।
उन्होंने कहा कि जानबूझकर छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इस साल कोरोना काल में उद्योग ज्यादा बंद नहीं रहा, फिर भी बारदाना उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। बघेल ने बताया कि दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस के कई नेताओं के साथ मुलाकात हुई। #Chhattisgarh, #Bhupeshbaghel
via WORLD NEWS
Biden Can Do Better on Covid
More than 40,000 march in Vienna against Austria’s strict coronavirus measures.
Spy Tool Was Deployed in State-Sponsored Hack of Ugandans
Black Man Wins New Trial Over Confederate Memorabilia in Jury Room
संयुक्त किसान मोर्चा ने बनाई 5 सदस्यीय समिति, केंद्र से करेगी बात
भारतीय किसान संघ के नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 'संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने भारत सरकार से बात करने के लिए 5 सदस्यीय समिति बनाई है। यह सरकार से बात करने के लिए अधिकृत निकाय होगा। कमेटी में बलबीर सिंह राजेवाल, शिव कुमार कक्का, गुरनाम सिंह चारुनी, युद्धवीर सिंह और अशोक धवले होंगे। एसकेएम की अगली बैठक 07 दिसंबर को होगी।
via WORLD NEWS
मुंबई: परमबीर सिंह के खिलाफ 400 पन्नों का चार्जशीट दाखिल
Nalanda Latest News : ट्रैफिक लाइट सिस्टम की शुरुआत, देखिए नालंदा की 5 बड़ी खबरें
प्रणय राज, नालंदा
बिहार के नालंदा जिले की 5 बड़ी खबरों (Nalanda News) का रुख करें तो लंबे अरसे बाद स्मार्ट सिटी के तहत यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक लाइट सिस्टम (Traffic Light System in Nalanda) की शुरुआत की गयी, इसके अलावा बिहारशरीफ के टाउन हॉल में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जिले के 160 शहरी गरीबों को घरों की चाबी सौंपी। देखिए नालंदा की 5 अहम खबरें।
via WORLD NEWS
कोरोना: साउथ अफ्रीका से चंडीगढ़ पहुंची महिला पर FIR दर्ज
चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने आज सूचित किया- 'कोरोनोवायरस के ओमाइक्रोन संस्करण पर बढ़ती चिंताओं के बीच चंडीगढ़ में उतरने वाली दक्षिण अफ्रीका की एक यात्री को घरेलू संगरोध प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया है। वह 1 दिसंबर को लौटी थी, उसकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव थी। 2 दिसंबर को, उसने होम क्वारंटाइन प्रोटोकॉल तोड़ा और एक होटल में चेक इन किया। उसकी दोबारा सैंपलिंग 8 दिसंबर को होनी है। स्थानीय प्रशासन को होटलों को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के 15 दिनों की ट्रेवल के बारे में पूछने के लिए निर्देशित करने के लिए कहा गया है।'
via WORLD NEWS
Friends who went to an anime convention with a man who tested positive for Omicron also got sick, he says.
राजस्थान बीजेपी नेता का बयान - नींबू के दो बूंद से भागेगा कोरोना
जोधपुर
एक ओर जहां कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर दहशत बनी हुई है। वहीं इसी बीच राजस्थान बीजेपी के दिग्गज नेता देवी सिंह भाटी ने कोरोना को लेकर अजीबोगरीब बयानबाजी की है। भाटी ने कहना है कि कोरोना को दूर करने के लिए नींबू की दो बूंद काफी है।
आपको बता दें कि जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए देवी सिंह भाटी ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में रैली को लेकर रोक लगाई जा रही है, तो क्यों सरकार क्यों राजस्थान में लोगों की मारने पर तूली है।
via WORLD NEWS
सिरोही में आया 'बहरूपिया', बताया सिनेमा ने कितनी बदल दी उनकी दुनिया
सिरोही
आइए मिलते हैं आज ऐसे आम शख्स है , जो सिर्फ लोगों को हंसाने और आईना दिखाने का काम करते हैं। दरअसल हम आए दिन राजनेता, ब्यूरॉकेट्स या फिर बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटी के इंटरव्यू देखते हैं और उन्हें कवर भी करते हैं, मगर एक इंसानियत का ऐसा कुनबा भी हमारे बीच मौजूद है, जिन्हें लोग दिन-ब-दिन भूलते जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं बहरूपिया की। बहरूपिया कला आज से कई दशकों पहले लोगों के मनोरंजन का एक मात्र साधन हुआ करता था। मगर 21वीं सदी के साथ बढ़ते आधुनिकरण के कारण लोगों ने मनोरंजन के तरीके बदल दिए। अब तो बच्चे इंटरनेट की दुनिया के जाल में इस कदर फंसते जा रहे हैं कि उन्हें वास्तविक हंसने हंसाने या खेलना ही भूल रहे है। आज बच्चे बहरूपिया के बारे में शायद ही जानते होंगे।
आजीविका के लिए मुखड़ा पहनते....
वैसे कोरोना की मार ने हर किसी को आर्थिक रूप से जख जोड़ दिया है। इन लोगों की भी हालत बद से बदतर हो गई है। फिर भी ये लोग मनोरंजन की दुनिया में दुनिया को हंसाने का काम कर रहे है। इन बहरूपिया का कहना है कि हम तो आजीविका के लिए मुखड़ा पहनते हैं, मगर इस दुनिया में तो हर कोई बहरूपिया की तरह है। इस कला के जरिए वह संदेश दे रहे हैं कि एक रूप में सरल जीवन जीना चाहिए। बैहरूपिया जीवन जीना कितना मुश्किल होता है यह बात हमसे ज्यादा कोई नहीं जानता। आइए सुनते है क्या कुछ कह इस बहरूपिया सीकर के अनिल ने हमारे संवाददाता शरद टाक से।
via WORLD NEWS
Ranchi Latest News : झारखंड में चक्रवाती तूफान जवाद का असर, तीन ट्रेनें रद्द, देखिए रांची की 5 बड़ी खबरें
रवि सिन्हा, रांची
झारखंड की राजधानी रांची की 5 प्रमुख घटनाएं इस तरह रहीं। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (Hemant Soren) से शनिवार को रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में केंद्रीय खान मंत्रालय के अपर सचिव एम. नागराजू ने मुलाकात की। उन्होंने झारखंड राज्य में स्थित 29 कोल ब्लॉक को शुरू करने के संबंध में बैठक की। इधर, कभी योग शिक्षा को बढ़ा लेने के लिए चर्चित रही राफिया नाज (Rafia Naaz) ने आज रांची में औपचारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। अगली खबर का रुख करें तो राज्यपाल रमेश बैस ने इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स, झारखंड चैप्टर आई.सी.सी. माइनिंग कॉनक्लेव को संबोधित किया। वहीं चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ (Cyclone Jawad) का असर झारखंड में भी दिखने लगा है। रांची समेत राज्य के अलग-अलग जिलों में कल शाम से ही आसमान में बादल छाए हैं। इस बीच रांची रेल मंडल की तीन ट्रेनों का परिचालन आज भी रद्द किया गया। इसमें धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस, हटिया-पुरी एक्सप्रेस और पुरी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस शामिल हैं।
via WORLD NEWS
राजस्थान: इस समाज में बदली रवायत! पहली बार ऊंट पर निकली बिंदौरी, लोगों ने ली सेल्फी
शरद टांक, सिरोही
राजस्थान के सिरोही जिले के स्वरूपगंज कस्बे में रेबारी समाज में शादी के समय दूल्हे द्वारा ऊंट पर बैठकर ससुराल के तोरण द्वार पहुंचने की प्रथा है। लेकिन स्वरूपगंज कस्बे में रेबारी (देवासी) समाज के युवाओं ने दूल्हे को ऊंट पर बिठाकर गाजे बाजे के साथ बंदौरी निकाल कर एक नवाचार किया है, जो कस्बेवासियों के लिए काफी आकर्षण का केंद्र बना रहा।
एक दिसंबर को हुआ विवाह
स्वरूपगंज कस्बे के रबारीवास में रहने वाले दीपाराम पुत्र मगाराम रेबारी के पुत्र कैलाश कुमार तका एक दिसंबर को विवाह था। उससे पूर्व परिवार रेबारी समाज के युवा मंडल की मांग पर कैलाश कुमार को ऊंट पर बैठा कर पूरे सरूपगंज कस्बे में बंदोली निकाली गई। देवासी समाज की ओर से सरूपगंज कस्बे में यह बंदोली पहली बार निकाली गई है। बंदौरी के साथ परंपरागत ढंग से सजाई गई छाताओ में रंग बिरंगी लाइट और डीजे पर बज रही देसी धुन देसी अंदाज में नाचते वह गुजर रही है। बंदौरी कस्बे वासियों के लिए एक अलग अंदाज में विशेष साबित हुई। इस बंदौरी को देखने के लिए काफी लोग गांव से बाहर आए।
via WORLD NEWS