Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Tuesday, January 18, 2022

Scholars Doubt New Theory on Anne Frank’s Betrayal


Books New York TimesBy BY NINA SIEGAL Via NYT To WORLD NEWS

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में कहा- आतंकवाद को अलग-अलग देखना खतरनाक, अलकायदा के रिश्ते लश्कर व जैश से हो रहे मजबूत

नई दिल्ली में भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने मंगलवार को कहा कि अलकायदा के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी समूहों के साथ संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि अफगानिस्तान के हालिया घटनाक्रम से आतंकी समूहों को दोबारा ऊर्जा मिली है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने ग्लोबल काउंटर टेररिज्म काउंसिल द्वारा आयोजित सम्मेलन में कहा कि इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने अपनी रणनीति को बदल दिया है, जिसका ध्यान अब सीरिया और इराक में पैर जमाने पर है और इसके क्षेत्रीय सहयोगी अपने विस्तार को मजबूत कर रहे हैं, खासकर अफ्रीका और एशिया में। तिरुमूर्ति ने कहा कि 2001 में 9/11 का आतंकवादी हमला आतंकवाद के प्रति हमारे दृष्टिकोण को लेकर एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ। भारत ने अपने राजनीतिक, धार्मिक एवं अन्य मकसदों के चलते आतंकवाद का वर्गीकरण करने की संयुक्त राष्ट्र के कई सदस्यों की प्रवृत्ति को मंगलवार को खतरनाक करार दिया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने वैश्विक आतंकवाद रोधी परिषद की ओर से आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2022 में कहा कि अपने राजनीतिक, धार्मिक एवं अन्य मकसदों के चलते संयुक्त राष्ट्र के कई सदस्यों की कट्टरपंथ से प्रेरित हिंसक अतिवादी और दक्षिणपंथी अतिवादी जैसे वर्गों में आतंकवाद का वर्गीकरण करने की प्रवृत्ति खतरनाक है। यह दुनिया को 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका में हुए हमलों से पहले की उस स्थिति में ले जाएगी, जब आपके आतंकवादी और मेरे आतंकवादी के रूप में आतंकवादियों का वर्गीकरण किया जाता था।

What’s All the Hype About the Metaverse?


Technology New York TimesBy BY BRIAN X. CHEN Via NYT To WORLD NEWS

The Nines, an Elegant Supper Club, Opens in the Former Acme Space


Food New York TimesBy BY FLORENCE FABRICANT Via NYT To WORLD NEWS

UP Electoins: यूपी में हम चाहते हैं बिहार मॉडल ऑफ गवर्नेंस लागू हो- केसी त्यागी


जनता दल पार्टी लखनऊ की प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने चुनाव से संबंधित कहा कि उत्तर प्रदेश का वो वर्ग जो वांछित और शोषित है, उनके लिए भी हमारी पार्टी काम करेगी। साथ ही हमारी सरकार ने बिहार में पिछड़ी जाति का मुख्यमंत्री दिया है और अति पिछड़ी महिला उपमुख्यमंत्री दिया है। इससे उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी होना चाहिए। पत्रकारों द्वारा पूछे गए जवाब में उन्होंने ये कहा कि दिल्ली में बैठे हाई कमान से भी अपने प्रत्याशियों को लेकर हमारी पार्टी के लोग जाने वाले हैं।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) का ऐलान चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को किया। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट पड़ेंगे। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे (UP Election results) आएंगे। यूपी में सात चरणों (Seven Phase) के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान (Voting) होगा।

10 फरवरी को पहले चरण (First Phase) में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर, दूसरा चरण (Second Phase) 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण (Third Phase) में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण (Fourth Phase) में मतदान 23 फरवरी को लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर होगा। पांचवे चरण (Fifth Phase) में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें (Seventh Phase) और अंतिम चरण (Last Phase) का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर किया जाएगा। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई तक है।

17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। उस चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन 54 सीटें जीत सका। इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती (Mayawati) की बीएसपी (Bahujan Samaj Party) 19 सीटों पर सिमट गई। इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (Bharatiya Janata Party) के बीच माना जा रहा है। भाजपा योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है।


via WORLD NEWS

Blinken Will Meet With Russia as U.S. Pushes for More Diplomacy


U.S. New York TimesBy BY MICHAEL CROWLEY AND ANTON TROIANOVSKI Via NYT To WORLD NEWS