Featured Post
Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.
Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS
Tuesday, January 18, 2022
Scholars Doubt New Theory on Anne Frank’s Betrayal
भारत ने संयुक्त राष्ट्र में कहा- आतंकवाद को अलग-अलग देखना खतरनाक, अलकायदा के रिश्ते लश्कर व जैश से हो रहे मजबूत
What’s All the Hype About the Metaverse?
The Nines, an Elegant Supper Club, Opens in the Former Acme Space
UP Electoins: यूपी में हम चाहते हैं बिहार मॉडल ऑफ गवर्नेंस लागू हो- केसी त्यागी
जनता दल पार्टी लखनऊ की प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने चुनाव से संबंधित कहा कि उत्तर प्रदेश का वो वर्ग जो वांछित और शोषित है, उनके लिए भी हमारी पार्टी काम करेगी। साथ ही हमारी सरकार ने बिहार में पिछड़ी जाति का मुख्यमंत्री दिया है और अति पिछड़ी महिला उपमुख्यमंत्री दिया है। इससे उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी होना चाहिए। पत्रकारों द्वारा पूछे गए जवाब में उन्होंने ये कहा कि दिल्ली में बैठे हाई कमान से भी अपने प्रत्याशियों को लेकर हमारी पार्टी के लोग जाने वाले हैं।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) का ऐलान चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को किया। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट पड़ेंगे। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे (UP Election results) आएंगे। यूपी में सात चरणों (Seven Phase) के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान (Voting) होगा।
10 फरवरी को पहले चरण (First Phase) में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर, दूसरा चरण (Second Phase) 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण (Third Phase) में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण (Fourth Phase) में मतदान 23 फरवरी को लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर होगा। पांचवे चरण (Fifth Phase) में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें (Seventh Phase) और अंतिम चरण (Last Phase) का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर किया जाएगा। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई तक है।
17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। उस चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन 54 सीटें जीत सका। इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती (Mayawati) की बीएसपी (Bahujan Samaj Party) 19 सीटों पर सिमट गई। इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (Bharatiya Janata Party) के बीच माना जा रहा है। भाजपा योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है।
via WORLD NEWS