चेन्नई में आरटीओ के अधिकारियों ने 89 स्कूल बसों में से 12 के बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट रद्द कर दिये हैं। इन बसों की जांच 22 मानकों के आधारा पर की गई। जिसमें कई मानक ऐसे थे जिन पर ये बसें फेल हो गईं। अधिकारियों ने इमंरजेंसी एग्ज़िट और फायर एक्सटिंग्विशर न होने पर भी बसों की फिटनेस को रद्द किया है। बसों के ड्राइवरों को इन कमियों को दूर कर एक हफ्ते के अंदर दोबारा जांच करने का निर्देश दिया गया है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment