Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Sunday, November 29, 2020

बिहार: दारोगा जी छिप कर प्रेमिका से मिलने गए थे, घरवालों ने पकड़ कर तय कर दी शादी


संजीव तरुण, समस्तीपुर: समस्तीपुर में झारखंड के एक दारोगा को आशिकमिजाजी महंगी पड़ गई। चोरी चुपके प्रेमिका से मिलने गए दारोगा को गांववालों ने बंधक बना लिया। मामला विभूतिपुर थाना इलाके का है जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे दारोगा को लड़की के परिजनों और ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और प्रेमी को बंधक बना लिया। इसके बाद दारोगा प्रेमी से उसके घर फोन कराया गया, फिर जाकर दारोगा के परिजन थाने पहुंचे। घटना शनिवार की रात की बताई जा रही है। लड़की के परिजन और ग्रामीण प्रेमी दरोगा पर शादी का दबाव बना रहे थे। करीब पूरी रात यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। बाद में प्रेमी दारोगा ने जब शादी की रजामंदी वाला बॉन्ड भर दिया तब जाकर उन्हें गांव वालों ने छोड़ा। बताया जा रहा है कि दारोगा और उनकी प्रेमिका के बीच पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था । इस मामले में सामाजिक स्तर पर बनी सहमति के बाद 10 दिसम्बर को शादी की तारीख मुकर्रर की गई है।


via WORLD NEWS

Your Monday Briefing


Briefing New York TimesBy BY NATASHA FROST Via NYT To WORLD NEWS

A New Outbreak Leaves a Broncos Rookie in an Awkward Position: Quarterback


Sports New York TimesBy BY BEN SHPIGEL Via NYT To WORLD NEWS

Biden Fractures Foot Playing With His Dog, Putting Him in a Boot


U.S. New York TimesBy BY ANNIE KARNI Via NYT To WORLD NEWS

क्या लखनऊ पहुंच गई है वैक्सीन की पहली खेप? वॉट्सऐप पर तैर रहे मेसेज का सच जानिए

अनुमेहा चतुर्वेदी, नई दिल्लीकोविड वैक्सीन को लेकर करीब-करीब हर दिन नई-नई खबरें आ रही हैं। इस बीच अफवाहबाजी भी जमकर हो रही है। ऐसी ही एक अफवाह फैली कि की पहली खेप लखनऊ पहुंच चुकी है। वॉट्सऐप पर यहां तक दावा किया जा रहा है कि 15 दिसंबर से लोगों को वैक्सीन लगाने का काम भी शुरू हो जाएगा। एक अन्य दावे में कहा जा रहा है कि रूस का स्पूतनिक V वैक्सीन तो भाररत में लगाया भी जा रहा है। वहीं, एक फेसबुक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ राज्यों को कंप्लीट लॉकडाउन लागू करने की अनुमति दे दी है। वैक्सीन और लॉकडाउन को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्मों के फैक्ट चेक करने वालों ने कहा कि दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की घोषणाओं और देश के कुछ इलाकों में कोरोना के दोबारा सिर उठाने के कारण यात्रा पर नए सिरे से लगाई गई पाबंदियों के साथ ही फर्जी खबरों का अंबार लगने लगा है। उनका अनुमान है कि फर्जी खबरों में वृद्धि होगी क्योंकि भारत और दूसरे देशों ने कोविड वैक्सीन बनाकर उसे वितरित करने पर तेजी से काम कर रहे हैं। लोगों से फर्जी खबरों से बचने की अपील न्यूजमोबाइल.इन के संस्थापक और प्रधान संपादक सौरभ शुक्ला कहते हैं, 'कोविड-19 वैक्सीन को लेकर कई तरह की गलत सूचनाएं और फर्जी खबरें आ रही हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि देशभर में फिर से लॉकडाउन लगने वाला है।' उन्होंने कहा, 'हमने हाल ही में ऐसी कई खबरों की सचाई उजागर की। एक अफवाह उड़ाई गई कि कुछ ट्रैवल एंजेंट्स लोगों को वैक्सीन लगवाने अमेरिका ले जाएंगे। हमने अथॉरिटीज को इस बारे में अलर्ट किया और लोगों को भी आगाह किया कि वो ऐसे फर्जी दावों के चक्कर में न फंसें।' मुंबई की फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट बूम की एमडी जेंसी जैकब को भी लगता है कि वैक्सीन लगाने को लेकर फर्जी खबरें और बढ़ेंगी। उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया पर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को लेकर पोस्ट छा गए। हमने इनका खंडन किया। वैक्सीन को लेकर भी तरह-तरह के कन्फ्यूजन पैदा किए जा रहे हैं।'

उत्तर भारत में इसबार पड़ेगी कड़ाके की ठंड, फरवरी तक के लिए हो जाएं सावधान!

नई दिल्ली अगर अभीतक आपने अपनी मोटी रजाई और कंबल बाहर नहीं निकाली है तो निकाल लीजिए। क्योंकि अगर भारतीय मौसम विभाग (IMD) की माने तो दिसंबर से फरवरी तक ठंड सामान्य (Weather News in India Updates) से ज्यादा रहने वाली है। IMD के अनुसार, उत्तर, उत्तरपश्चिम और मध्य भारत के अलावा पूर्वी भारत में आने वाले समय में ठंड ज्यादा पड़ने की संभावना है। यानी इसबार हाड़ कंपा देने वाली ठंड की तैयारी कर लीजिए। दिसंबर से फरवरी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड! मौसम विभाग ने कहा है कि दिसंबर से फरवरी तक के महीने में इस बार सुबह और रात में ठंड सामान्य से ज्यादा पड़ेगी जबकि दिन के तापमान सामान्य से ऊपर रह सकता है। IMD ने तीन महीने के लिए जारी पूर्वानुमान में बताया है कि उत्तरपूर्व भारत और दक्षिण के कुछ तटीय इलाके में इस दौरान सामान्य से ज्यादा तापमान रह सकता है। IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा (Mrutyunjay Mohapatra) ने बताया कि आने वाले समय उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। इसके अलावा कई इलाकों में शीतलहर भी चल सकती है। हालांकि, दक्षिण भारत में केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम हो सकता है। यानी यहां दिन के समय में उतनी गर्मी नहीं होगी। महापात्रा ने बताया कि इसबार सर्दियों के अंत तक यही स्थिति देखने को मिल सकती है। दिल्ली में 10 सालों में सबसे ठंडा नवंबर नवंबर के महीने में राजधानी दिल्ली (Weather News in Delhi) पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा ठंडी रही। इस दौरान राजधानी का न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री के आसपास ही रहा। उत्तरपश्चिम से आने वाली ठंडी हवाएं राजधानीवासियों को कड़ाके की ठंड का अहसास करा रही है। 29 नवंबर तक दिल्ली का औसत न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री रहा है। ला नीना के कारण पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड! इंडोनेशिया और आसपास के देशों में ला नीना (La Nina Effect) के असर से इस बार बारिश औसत से अधिक हुई। जिसका असर नवंबर में देखने को मिलेगा। और दिसंबर में कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे रहने वाले है। IMD महानिदेशक महापात्रा ने एक वेबिनार में कहा था कि यह नहीं समझना चाहिए कि जलवायु परिवर्तन से तापमान में बढ़ोतरी होती है। सच्‍चाई यह है कि तापमान में बढ़ोतरी की वजह से मौसम अनियमित हो जाता है। उन्होंने कहा था कि शीत लहर की स्थिति के लिए ला नीना अनुकूल होता है समझिए क्या होता है ला नीना ला नीना के तहत समुद्र में पानी ठंडा होना शुरू हो जाता है। समुद्री पानी पहले से ही ठंडा होता है, लेकिन इसके कारण उसमें ठंडक बढ़ती है जिसका असर हवाओं पर पड़ता है।

कांग्रेस में यह क्या हो रहा? पार्टी उठा रही सवाल, पर शर्मा कर रहे मोदी का गुणगान

नई दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कोरोना वैक्सीन तैयार कर रही कंपनियों के संयंत्रों का दौरा करने के लिये रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और कहा कि इससे भारतीय वैज्ञानिकों को पहचान मिली है और यह अग्रिम पंक्ति के कोविड योद्धाओं का मनोबल बढ़ाएगा। हालांकि, एक दिन पहले ही कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर निशाना साधा था। बता दें कि वरिष्ठ नेता शर्मा ने रविवार को एक अलग दृष्टिकोण पेश किया। वह पार्टी के प्रवक्ता हैं और कांग्रेस के उन 23 नेताओं के समूह में शामिल हैं, जिन्होंने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को पत्र लिखकर संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव की मांग की थी। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा भारतीय वैज्ञानिकों और कोविड-19 के लिए टीका बनाने के उनके काम की पहचान है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला की यात्रा भारतीय वैज्ञानिकों और कोविड-19 के लिए टीका तैयार करने के उनके काम की पहचान है। यह अग्रिम पंक्ति के कोविड योद्धाओं का मनोबल बढ़ाएगा और राष्ट्र को आश्वस्त करेगा।' पीएम मोदी से की ये अपील आनंद शर्मा ने कहा, 'यह उन संस्थाओं का भी सम्मान है, जिन्हें भारत ने कई दशकों में तैयार किया है, जिनमें भारत को दुनिया का सबसे बड़ा टीका निर्माता बनाने की विशेषज्ञता और क्षमता है। प्रधानमंत्री से आग्रह है कि टीका उपलब्ध होने पर कुशल और न्यायसंगत व्यवस्था सुनिश्चित करें।' सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर लगाया था आरोप प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का दौरा कर कोरोना वायरस के टीके के विकास और निर्माण प्रक्रिया की समीक्षा की थी। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था, 'मोदी जी कंपनियों के दफ़्तर जा फ़ोटो खिंचा रहे हैं और लाखों किसान दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। काश, प्रधानमंत्री जहाज़ की बजाय ज़मीन पर किसान से बात करते।' उन्होंने आरोप लगाया, 'कोरोना का टीका वैज्ञानिक और शोधकर्ता ढूंढेंगे। देश का पेट किसान पालेंगे। लेकिन मोदी जी और भाजपा के नेता कुछ नहीं करके सिर्फ प्रचार पर केंद्रित हैं।'' हाल के दिनों में विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस के नेताओं ने अलग-अलग विचार व्यक्त किए हैं।

फडणवीस के करीबी नेताओं को घेरने में जुटी महाराष्‍ट्र की उद्धव सरकार

मुंबई गैर बीजेपी नेताओं पर केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई के बाद चर्चा है कि राज्य की महा विकास आघाडी सरकार ने भी राज्य में बीजेपी नेताओं, खासकर के करीबी नेताओं को घेरना शुरू कर दिया है। जलगांव की एक को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी के तथाकथित घोटाले के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के राइट हैंड समझे जाने वाले पूर्व मंत्री गिरीश महाजन के करीबी लोगों पर पिछले दिनों महाराष्ट्र पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने छापामारी की है। बीजेपी से एनसीपी में गए राज्य के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे इस तथाकथित घोटाले को लेकर एक-दो दिन में बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं। उन्होंने रविवार को मीडिया से कहा कि अभी इस मामले की जांच ईओडब्ल्यू में चल रही है। एक बार यह प्रक्रिया हो जाए, फिर वह एक-दो दिन में सबूतों के साथ इस पूरे घोटाले का पर्दाफाश करेंगे। यह है मामला भाईचंद हीराचंद रायसोनी (बीएचआर) मल्टिस्टेट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी संस्था में हुई कथित अनियमितताओं को लेकर गिरीश महाजन के करीबी व्यवसायी सुनील झंवर के जलगांव स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई है। बीएचआर से संबंधित पांच ठिकानों पर ईओडब्ल्यू की पुणे टीम के 135 अधिकारियों के दस्ते ने एकसाथ छापामारी की। गिरीश महाजन के साथ परछाई की तरह घूमने वाले सुनील झंवर के फॉर्म हाउस पर भी छापा मारा गया। कहा जा रहा है कि डेढ़ हजार करोड़ रुपये के इस आर्थिक घोटाले में निवेशकों की रकम वापस देने के नाम पर कर्जदारों की संपत्तियों को ओने-पौने दाम पर नेताओं और उनके करीबियों को बेच दिया गया। यह संपत्तियां कुछ चुनिंदा लोगों को ही बेची गईं। उन संपत्तियों को खरीदने में बीजेपी के करीबी सुनील झंवर का नाम सबसे आगे है। फडणवीस सरकार ने रोकी थी जांच: खडसे एनसीपी नेता एकनाथ खडसे का कहना है कि वह 2018 से इस मामले की जांच के लिए 15 से 16 बार शिकायतें कर चुके हैं। उनकी बहू और बीजेपी सांसद रक्षा खडसे भी इस मामले की शिकायत दिल्ली तक कर चुकी हैं। लेकिन तत्कालीन बीजेपी सरकार ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। बता दें कि 2014 से 2019 तक राज्य में बीजेपी की देवेंद्र फडणवीस की सरकार थी। खडसे ने कहा कि सोसायटी कानून 2002 के तहत बीएचआर मल्टीस्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी पर कार्रवाई का अधिकार केंद्र का है और राज्य के सहकारिता आयुक्त इस मामले में कार्यवाही नहीं कर सकते थे, इसलिए उन्होंने जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी थी। बावजूद इसके राज्य सरकार ने इस जांच रिपोर्ट पर कोई कार्यवाही नहीं की। '2 दिन के भीतर बड़े दिग्गजों के नाम सामने आएंगे' खडसे ने आरोप लगाया है कि इस मामले में 2 दिन के भीतर कई बड़े दिग्गजों के नाम सामने आएंगे, जिनमें सांसद विधायक और पूर्व मंत्री भी शामिल हैं। उन्होंने बीएचआर मल्टीस्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी की संपत्ति कौड़ियों के दाम में ली है। उन्होंने कहा कि अगर मैं अभी इन सभी के नाम का खुलासा कर दूंगा, तो यह जांच में हस्तक्षेप होगा।

'कोविशील्ड' वैक्सीन के बड़े दुष्प्रभाव? टीका लगवाने वाले ने मांगा 5 Cr मुआवजा

चेन्नै चेन्नै में परीक्षण के दौरान 'कोविशील्ड' टीका लगवाने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति ने वर्चुअल न्यूरोलॉजिकल ब्रेकडाउन और सोचने-समझने की क्षमता के कमजोर होने की शिकायत करते हुए सीरम इंस्टिट्यूट और अन्य को कानूनी नोटिस भेजकर पांच करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है। साथ ही उसने टीके का परीक्षण रोकने की मांग की है। व्यक्ति ने परीक्षण टीके को असुरक्षित बताते हुए इसकी टेस्टिंग, निर्माण, और वितरण की मंजूरी रद्द करने की भी मांग की और ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। पुणे स्थित भारतीय सीरम संस्थान (एसआईआई) को एक कानूनी नोटिस भेजा गया है, जिसने कोविशील्ड टीका बनाने के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ समझौता कर रखा है। पढ़ें: सीरम इंस्टिट्यूट का आरोपों से इनकार, दी हर्जाने की धमकी उधर सीरम इंस्टिट्यूट ने मरीज के आरोपों को खारिज किया है। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा, 'हमारी मरीज के साथ पूरी सहानुभूति है। मगर वैक्सीन ट्रायल और उसके खराब स्वास्थ्य का आपस में कोई संबंध नहीं है। वह बेवजह अपनी खराब होती सेहत के लिए सीरम इंस्टिट्यूट को जिम्मेदार ठहरा रहा है।' इसके अलावा कंपनी ने गलत आरोप लगाने को लेकर भारी-भरकम जुर्माना वसूलने की भी धमकी दी है। एक अक्टूबर को लगा था टीका एसएसआई के अलावा टीके के स्पॉन्सर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और उस व्यक्ति को टीका लगाने वाले उच्च शिक्षा और अनुसंधान संस्थान को नोटिस भेजा गया है। व्यक्ति ने आरोप लगाया कि टीका लगवाने के बाद उसे तीव्र मस्तिष्क विकृति, मस्तिष्क को प्रभावित करने वाली क्षति या रोग का सामना करना पड़ा है और सभी जांचों से पुष्टि हुई है कि उसकी सेहत को वैक्सीन ट्रायल से नुकसान हुआ है। इस व्यक्ति को एक अक्टूबर को टीका लगाया गया था।

किसानों ने ठुकराया सशर्त बातचीत का प्रस्ताव, दी बंद की चेतावनी, बीजेपी अध्‍यक्ष के घर हुई बड़ी बैठक

नयी दिल्ली/चंडीगढ़ नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्‍ली की सीमाओं पर चार दिन से प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने प्रदर्शनकारियों के बुराड़ी मैदान में जाने के बाद बातचीत शुरू करने के केंद्र के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। किसानों ने रविवार को कहा कि वे कोई सशर्त बातचीत स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि वे राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले सभी पांच प्रवेश मार्गो को बंद कर देंगे। किसानों की इस चेतावनी के बीच बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के घर पर उच्‍चस्‍तरीय बैठक हुई है जिसमें गृह मंत्री अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि यह बैठक करीब दो घंटे तक चली। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि इन कृषि सुधारों ने किसानों को नये अधिकार और अवसर दिये हैं और बहुत कम समय में उनकी परेशानियों को कम करना शुरू कर दिया है। हालांकि इसके बाद भी गतिरोध कम होता नहीं दिखा। गृह मंत्रालय ने भी किसान संगठनों को आश्वासन दिया कि केंद्रीय मंत्रियों का एक उच्चस्तरीय दल प्रदर्शनकारियों के बुराड़ी मैदान पहुंचने के बाद उनसे बातचीत करेगा। किसानों के 30 से अधिक संगठनों की रविवार को हुई बैठक में किसानों के बुराड़ी मैदान पहुंचने पर तीन दिसंबर की तय तारीख से पहले वार्ता की अमित शाह की पेशकश पर बातचीत की गयी, लेकिन हजारों प्रदर्शनकारियों ने इस प्रस्ताव को स्वीकारने से मना कर दिया और सर्दी में एक और रात सिंघु तथा टिकरी बार्डरों पर बिताने की बात कही। किसानों के प्रतिनिधियों ने कहा कि उन्हें शाह की यह शर्त स्वीकार नहीं है कि वे प्रदर्शन स्थल बदल दें। उन्होंने दावा किया कि बुराड़ी मैदान एक ‘खुली जेल’ है। विपक्षी पार्टियों ने भी इस बात पर जोर दिया कि सरकार को किसानों के साथ बिना शर्त बातचीत शुरू करनी चाहिए। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुरजीत एस फूल ने कहा, ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा रखी गई शर्त हमें स्वीकार नहीं है। हम कोई सशर्त बातचीत नहीं करेंगे। हम सरकार के प्रस्ताव को अस्वीकार करते हैं। घेराव खत्म नहीं होगा। हम दिल्ली में प्रवेश के सभी पांच रास्तों को बंद करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘बातचीत के लिए शर्त किसानों का अपमान है। हम कभी बुराड़ी नहीं जाएंगे। वह पार्क नहीं है बल्कि खुली जेल है।’ भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चाधोनी ने कहा, ‘हम उनके (सरकार) प्रस्ताव की शर्त को स्वीकार नहीं करेंगे। हम बातचीत करने को तैयार है लेकिन अभी कोई शर्त नहीं स्वीकार करेंगे।’ उधर, शनिवार को बुराड़ी में निरंकारी समागम मैदान पहुंचे किसानों ने वहां अपना प्रदर्शन जारी रखा। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने शनिवार को 32 किसान संगठनों को भेजे गए पत्र में ठंड के मौसम और कोविड-19 की परिस्थितियों का हवाला देते हुए कहा कि किसानों को बुराड़ी मैदान जाना चाहिए, जहां उनके लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। भल्ला ने कहा, 'मैं आपसे निवेदन करता हूं कि सभी किसानों को लेकर आप दिल्ली की सीमा से बुराड़ी मैदान पहुंचें, जहां उनके लिए सभी सुविधाओं का प्रबंध किया गया है और वे शांतिपूर्वक अपना विरोध-प्रदर्शन करें तथा पुलिस इसकी अनुमति देगी।' भल्‍ला ने कहा कि किसानों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा के लिए केंद्र सरकार ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल को तीन दिसंबर को आमंत्रित किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किसानों से बुराड़ी मैदान में आकर प्रदर्शन करने की अपील की है और कहा कि वे जैसे ही निर्धारित स्थान पर जाएंगे, उसी समय केंद्र वार्ता को तैयार है। शाह ने कहा कि किसानों के प्रतिनिधिमंडल को चर्चा के लिए तीन दिसंबर को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ किसान संगठनों ने तत्काल वार्ता करने की मांग की है और केंद्र बुराड़ी के मैदान में किसानों के स्थानांतरित होते ही वार्ता को तैयार है। प्रधानमंत्री ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में रविवार को कहा, ‘भारत में खेती और उससे जुड़ी चीजों के साथ नए आयाम जुड़ रहे हैं। बीते दिनों हुए कृषि सुधारों ने किसानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार भी खोले हैं।’ उन्होंने कहा, ‘किसानों की वर्षों से कुछ मांगें थीं और उन्हें पूरा करने के लिए हर राजनीतिक दल ने कभी न कभी वादा किया था, लेकिन वे कभी पूरी नहीं हुईं।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘संसद ने काफी विचार-विमर्श के बाद कृषि सुधारों को कानूनी स्वरूप दिया। इन सुधारों से न सिर्फ किसानों के अनेक बंधन समाप्त हुए हैं, बल्कि उन्हें नए अधिकार और अवसर भी मिले हैं। इन अधिकारों ने बहुत कम समय में किसानों की परेशानियों को कम करना शुरू कर दिया है।’ प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी क्षेत्र में लोगों के लिए ‘सही जानकारी रखना और अफवाहों तथा किसी भी प्रकार के संशय से दूर रहना’ एक बड़ी ताकत होती है। उन्होंने खेती के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग कर रहे कुछ किसानों के उदाहरण भी प्रस्तुत किए। हालांकि किसान नेताओं ने दावा किया कि हरियाणा और पंजाब से और अधिक प्रदर्शनकारी इसमें शामिल होंगे। हरियाणा के दादरी से निर्दलीय विधायक तथा ‘सांगवान खाप’ के प्रमुख सोमबीर सांगवान ने फोन पर कहा कि हरियाणा की अनेक खापों ने किसानों के प्रदर्शन को समर्थन दिया है और वे राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च करेंगे। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बीच किसान दिल्ली की सीमाओं पर सरकार के खिलाफ नारे लगा कर अपना विरोध जता रहे हैं। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (डीएसजीएमसी) प्रदर्शन कर रहे किसानों को भोजन मुहैया करा रही है। प्रदर्शनकारी किसानों के दिल्ली की तरफ बढ़ने को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच आरोप-प्रत्यारोप सुनने को मिले। सिंह और उनकी कांग्रेस पार्टी ने का समर्थन किया है और खट्टर सरकार की आलोचना की जिसने बीजेपी शासित हरियाणा से प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली की ओर बढ़ने से रोकने का प्रयास किया। खट्टर ने रविवार को कहा कि अगर किसानों के दिल्ली के साथ लगी राज्य की सीमाओं पर एकत्रित होने से कोविड-19 महामारी के हालात बिगड़ते हैं तो वह अमरिंदर सिंह को जिम्मेदार को ठहराएंगे। खट्टर ने आरोप लगाया कि पूरा प्रदर्शन कांग्रेस और पंजाब सरकार द्वारा प्रायोजित है। कृषि कानूनों पर सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ‘सत्ता के नशे में चूर’ है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के प्रदर्शन के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया, ‘वादा था किसानों की आय दोगुनी करने का, मोदी सरकार ने आय तो कई गुना बढ़ा दी लेकिन अडानी-अंबानी की!’ उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, ‘जो काले कृषि कानूनों को अब तक सही बता रहे हैं, वो क्या ख़ाक किसानों के पक्ष में हल निकालेंगे? अब होगी किसान की बात।' कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘भारत के 62 करोड़ किसानों और खेतिहर श्रमिकों के मुद्दों पर प्रधानमंत्री की जिद, अहंकार और अड़ियल रवैया आज के ‘मन की बात’ में उनके इस बयान में स्पष्ट दिखा कि संसद द्वारा गैरकानूनी और असंवैधानिक तरीके से पारित तीनों किसान-विरोधी, कृषि विरोधी कानून सही हैं।’ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों से केंद्र को तत्काल और बिना शर्त बातचीत करनी चाहिए। सरकार की पूर्व सहयोगी शिवसेना ने कहा कि केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ ‘आतंकवादियों’ की तरह बर्ताव किया जा रहा है।

Madhya Pradesh : 50 लाख के साथ रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गई युवती, एक हुई फरार


जबलपुर
आरपीएफ ने रविवार की रात रेलवे स्टेशन से एक युवती के पास से हवाला के 50 लाख रुपए बरामद किए हैं। हवाला का ये रुपया महानगरी एक्सप्रेस से मुंबई ले जाया जा रहा था। आरपीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रविवार की रात महानगरी एक्सप्रेस से दो युवतियां हवाला का 50 लाख रुपया लेकर मुंबई जा रही है। आरपीएफ ने जबलपुर स्टेशन पर महानगरी एक्सप्रेस के पहुंचते ही दो युवतियों को संदिग्ध अवस्था में देखा था।

रात में जवानों ने रोकी मंत्री जी की गाड़ी, अगले दिन वह फूल-माला लेकर पहुंच गए इनाम देने

युवतियों के पास जब आरपीएफ पहुंची तो एक युवती भागने में सफल हो गई जबकि दूसरी युवती को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती की जब तलाशी ली गई तो आरपीएफ भी हैरान रह गई। बैग में तकरीबन 50 लाख रुपया भरा हुआ था जो कि रेलवे मार्ग से मुंबई ले जाया जा रहा था।

Madhya Pradesh : शिवराज ने अफसरों को किया टाइट, कहा- अपराधियों को दफन करो

वहीं, आरपीएफ ने कहा कि ट्रेन की चेकिंग के दौरान युवती संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी तो उसे पकड़ा है। उसकी तलाशी के दौरान बैग से 50 लाख रुपए बरामद किए गए। पकड़ी गयी युवती से रुपए के बारे में और भी जानकारी एकत्रित की जा रही है। 10 लाख रुपए से ज्यादा की राशि होने पर आरपीएफ पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को भी सूचित कर दिया है। इनकम टैक्स के अधिकारी भी मौके पहुंचकर युवती से पूछताछ कर रहे हैं।

18 महीने से हर दिन खा रहा है खाना, 1 दिन भी शौच नहीं गया यह लड़का, डॉक्टर भी हैं दंग

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि जबलपुर के करमचंद चौक से रोजाना हवाला का ये रुपया मुंबई ले जाया जा रहा है। युवती के पकड़े जाने के बाद अब आरपीएफ और जानकारी प्राप्त करने में लगी हुई है। हालांकि आरपीएफ ने युवती की पहचान को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया है।


via WORLD NEWS

The King of Trump TV Thinks You’re Dumb Enough to Buy It


Business New York TimesBy BY BEN SMITH Via NYT To WORLD NEWS

What We Learned From Week 12 of the N.F.L. Season


Sports New York TimesBy BY BENJAMIN HOFFMAN Via NYT To WORLD NEWS

For Trump, Past Is Prologue


Opinion New York TimesBy BY CHARLES M. BLOW Via NYT To WORLD NEWS

Ransomware Attack Closes Baltimore County Public Schools


U.S. New York TimesBy BY AZI PAYBARAH Via NYT To WORLD NEWS

Coronavirus


World New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Biden’s doctor says president-elect has hairline fracture after twisting his ankle playing with dog.


U.S. New York TimesBy BY ANNIE KARNI Via NYT To WORLD NEWS

Biden team wants to tackle child care, elder care, preschool in one overarching plan.


U.S. New York TimesBy BY PAULA SPAN Via NYT To WORLD NEWS

Biden names all-female communications team with Jen Psaki as press secretary.


U.S. New York TimesBy BY ANNIE KARNI Via NYT To WORLD NEWS

Jennifer Psaki to Be Press Secretary as Biden Names All-Female Communications Team


U.S. New York TimesBy BY ANNIE KARNI Via NYT To WORLD NEWS

Republicans and Democrats Need to Work Together. Earmarks Can Help.


Opinion New York TimesBy BY THE EDITORIAL BOARD Via NYT To WORLD NEWS

The ‘R’ of R.B.G.


Crosswords & Games New York TimesBy BY DEB AMLEN Via NYT To WORLD NEWS

What’s Going On in This Picture? | Nov. 30, 2020


The Learning Network New York TimesBy BY THE LEARNING NETWORK Via NYT To WORLD NEWS