
U.S. New York TimesBy BY ALAN RAPPEPORT Via NYT To WORLD NEWS
Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS



मोरबी: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) सिर पर हैं। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन की टीम प्रदेश में पहुंची हुई है। इसी दौरान हम गुजरात के मोरबी भी पहुंचे। यहां हाल ही में केबल ब्रिज टूटकर गिरने से बड़ा हादसा (Morbi Bridge Collapse) हुआ था, जिसमें कम से कम 140 लोगों की जान चली गई। हादसे की रात कुछ पुलिसकर्मियों ने गजब का साहस और सूझ-बूझ दिखाते हुए पानी में तैर-तैरकर लोगों की जान बचाई थी। ऐसे बहादुर पुलिसकर्मियों विजयभाई चावड़ा, प्रदीप झाला और अजय झाला ने हमसे अपने अनुभव साझा किए। कहा कि हादसे को याद करके रात की नींद उड़ जाती है।
