कांग्रेस के असंतुष्ट नेता आनंद शर्मा ने एक बार फिर बीजेपी में शामिल होने की बात का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा उनके लिए सिर्फ बीजेपी अध्यक्ष नहीं है बल्कि दोनों एक ही राज्य से आते हैं। उन्होंने कहा कि वह वैचारिक विरोधियों को दुश्मन नहीं बनाते।
एआईयूडीएफ चीफ बदरुद्दीन अजमल ने दावा किया कि उनके पूर्वज हिंदू थे। उन्होंने बताया कि हिंदुओं के एक छोटे समूह के अत्याचारों के कारण, मेरे पूर्वजों को खुद को इस्लाम में परिवर्तित करना पड़ा।
फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ कुछ राज्यों में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के केस दर्ज हुए हैं। उनकी फिल्म 'काली' के पोस्टर पर विवाद हुआ है। पोस्टर में मां काली के वेश में एक महिला को दिखाया गया है जो सिगरेट पी रही है और जिसके हाथ में एलजीबीटी समुदाय का झंडा है।