Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Sunday, August 8, 2021

From France to Thailand, protests against pandemic measures grow.


World New York TimesBy BY ANNA SCHAVERIEN Via NYT To WORLD NEWS

BU Convocation 2021: दीक्षांत समारोह में धर्मेंद्र प्रधान ने बेनेट यूनिवर्सिटी के प्रयासों को सराहा... बोले- शिक्षा क्षेत्र में विश्‍वविद्यालय का समर्पण देख खुशी होती है

नई दिल्‍लीबेनेट यूनिवर्सिटी के तीसरे दीक्षांत समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने उसके प्रयासों की सराहना की। उन्‍होंने एजुकेशन सेक्‍टर में यूनिवर्सिटी के समर्पण और क्वालिटी एजुकेशन के केंद्र के तौर पर खुद को स्थापित करने की कोशिशों पर खुशी जताई। बेनेट यूनिवर्सिटी के तीसरे दीक्षांत समारोह में धर्मेंद्र प्रधान बतौर चीफ गेस्‍ट शामिल हुए। रविवार को आयोजित किया गया। इसमें अलग-अलग प्रोग्राम्स में ग्रेजुएट 400 से ज्यादा स्टूडेंट्स को उनकी डिग्रियां दी गईं। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कई स्टूडेंट्स को गोल्ड और सिल्वर मेडल से भी नवाजा गया। कोविड-19 महामारी के बीच दीक्षांत समारोह का आयोजन ऑनलाइन हुआ। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बेनेट यूनिवर्सिटी के तीसरे दीक्षांत समारोह का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर की। साथ ही ग्रेजुएट होने वाले स्टूडेंट्स को बधाई दी। उनका हौसला बढ़ाया। कहा कि यह उनका दिन है। यह उनकी मेहनत और सच्‍चाई का फल है। प्रधान ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में बेनेट यूनिवर्सिटी के समर्पण को देखकर खुशी होती है। यह खुद को क्वॉलिटी एजुकेशन के सेंटर के तौर पर स्थापित करने की ओर है। आज नॉलेज इकॉनमी के दौर में लीडर बनने के लिए यूनिवर्सिटी और अन्य उच्च शिक्षण संस्थान विश्वस्तरीय रिसर्च और इनोवेशन का अग्रदूत बन रहे हैं। मुझे खुशी है कि बेनेट यूनिवर्सिटी ने रिसर्च और इनोवेशन के कल्चर को धार दी है। 98 रजिस्टर्ड पीएचडी स्टूडेंट्स में से 55 को यूनिवर्सिटी फंड दे रही है। उन्होंने कहा कि हम नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 लेकर आए हैं। मुझे खुशी है कि बेनेट यूनिवर्सिटी ने कई वेबिनार और सेमिनार के जरिये अपने फैकल्टी को नई शिक्षा नीति से अवगत कराया और उसे अपने करिकुलम में शामिल किया है। प्रधान बोले कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जारी होने की पहली सालगिरह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'अकैडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट', मल्टिपल एंट्री-एग्जिट सिस्टम, नेशनल एजुकेशन टेक्नॉलजी फोरम समेत NEP 2020 की कई अहम पहलों को लॉन्च किया। हमें खुशी है कि बेनेट यूनिवर्सिटी ने कई लाइव वेबिनार और सेमिनार करके NEP 2020 के बारे में यूनिवर्सिटी फ्रेटर्निटी को सेंसिटाइज किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सुयोग्य फैकल्टी, जाने-माने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में पब्लिकेशन के मजबूत रेकॉर्ड के साथ बेनेट यूनिवर्सिटी के फैकल्टी और स्टूडेंट्स ने 18 पेटेंट फाइल किए हैं। यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता को देखते हुए यह आंकड़ा निश्चित तौर पर और आगे बढ़ेगा। यूनिवर्सिटी के 412 स्टूडेंट ग्रेजुएट हुए हैं। उन्‍होंने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है। यह उनका दिन है। बेनेट यूनिवर्सिटी के तीसरे दीक्षांत समारोह में धर्मेंद्र प्रधान के साथ देश की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं। बायोकॉन की एग्‍जीक्‍यूटिव चेयरपर्सन डॉ किरण मजूमदार शॉ और नेस्‍ले इंडिया के चेयरमैन व एमडी सुरेश नारायणन कार्यक्रम में 'गेस्‍ट ऑफ ऑनर' के तौर पर मौजूद रहे। वहीं, NASSCOM की प्रेसीडेंट देबजनी घोष ने 'स्‍पेशल गेस्‍ट' के रूप में मौजूदगी दर्ज कराई। यूनिवर्सिटी के चांसलर विनीत जैन ने कार्यक्रम की अध्‍यक्षता की। वही, वाइस चांसलर डॉ प्रभु अग्रवाल ने यूनिवर्सिटी की एनुअल रिपोर्ट प्रजेंट की।

WORLD NEWS: Topps cards pop-up truck tours across America


"Topps cards pop-up truck tours across America Topps Communications Manager Emily Kless says there's been a 'huge rekindled interest' in baseball cards since the pandemic. Sports" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Chicago officer killed during traffic stop: City sees more shootings targeting police


"Chicago officer killed during traffic stop: City sees more shootings targeting police Chicago has seen an increased number of police officers targeted in shootings this year, police Supt. David Brown said Sunday after the most recent incident left one officer dead and another in critical condition “fighting for his life” after someone opened fired on them during a traffic stop. U.S. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Senate in session, working on finalizing infrastructure bill


"Senate in session, working on finalizing infrastructure bill Sen. Bill Cassidy, R-La., discusses where Republicans stand on infrastructure package negotiations Politics" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

बाढ़ से एमपी में भारी तबाही, सीएम शिवराज ने बताया कि पीड़ितों को क्या-क्या देगी सरकार, सुनें


भोपाल
एमपी में बाढ़ से भारी तबाही हुई है। अब पीड़ितों को पुनर्वास की चुनौती है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को आज संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी त्रासदी हाल के दिनों में लोगों ने नहीं देखा है। सीएम ने कहा पानी नीचे उतरने के बाद हजारों लोगों की गृहस्थी उजड़ गई है। उनके घर मलबे में तब्दील हैं।

इटारसी में हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर के घर पर जश्न, जीत मिलते ढोल की थाप पर नाचने लगीं महिलाएं

प्रदेश में बाढ़ से कुछ पुल बह गए। बिजली के सब स्टेशन डूब गए हैं। बाढ़ आते ही हम और हमारी पूरी टीम सक्रिय हो गई। केंद्र की तरफ से भी त्वरित मदद पहुंचाई गई। सभी लोग मिलकर बचाव के कार्य में लग गए। मैं खुद पूरे दिन बचाव कार्य की मॉनटिरिंग करता रहा हूं। नुकसान बहुत हुआ है। हम लोगों की जिंदगी बचाने में सफल हुए हैं। आठ हजार से ज्यादा लोग अलग-अलग जगहों पर फंस गए थे। हमने सभी लोगों को सुरक्षित निकाला है। सीएम ने कहा कि पीड़ितों को त्वरित मदद की जाएगी। उनके घर का निर्माण भी करवाया जाएगा। साथ ही सीएम ने सक्षम लोगों से मदद करने की अपील की है।

बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे सीएम शिवराज, कहा- आपदा में आंसू मत बहाना

उन्होंने कहा कि हमने लोगों की जिंदगी बचाई है, उनके माल नहीं बचा पाए हैं। राहत कार्य के लिए हमने 12 मंत्रियों की टास्क फोर्स बनाई है। उसमें सारे विभागों के सीनियर अधिकारी भी हैं। हमने कोशिश है कि लोगों जरूरत की सारी चीजें तुरंत मिल जाएं। हमने बाढ़ पीड़ित परिवारों को 50 किलो राशि अलग से देने की व्यवस्था की है। छह हजार रुपये तत्काल राहत के रूप में दी जा रही है। सुनें सीएम ने और क्या-क्या कहा।


via WORLD NEWS

Anti-Vax Insanity


Opinion New York TimesBy BY CHARLES M. BLOW Via NYT To WORLD NEWS

Live Music Is Back! (Live Music Is Back?)


Arts New York TimesBy BY JON CARAMANICA Via NYT To WORLD NEWS

Review: ‘The Most Happy Fella,’ Sliced, Diced and None Too Pleased


Theater New York TimesBy BY JESSE GREEN Via NYT To WORLD NEWS

Wildfire Scorches the Greek Island of Evia


World New York TimesBy BY REUTERS AND THE ASSOCIATED PRESS Via NYT To WORLD NEWS

Saudi Aramco Posts $25 Billion Profit


Business New York TimesBy BY REUTERS Via NYT To WORLD NEWS

Markie Post, ‘Night Court’ Actress, Dies at 70


Arts New York TimesBy BY NEIL VIGDOR Via NYT To WORLD NEWS

The fall of Sar-i-Pul threatens a commercial hub in Afghanistan’s north.


World New York TimesBy BY NAJIM RAHIM AND THOMAS GIBBONS-NEFF Via NYT To WORLD NEWS

Dennis ‘Dee Tee’ Thomas, Saxophonist for Kool & the Gang, Dies at 70


Arts New York TimesBy BY ALYSSA LUKPAT Via NYT To WORLD NEWS

वॉट्सऐप पर सेकेंडों में कोविड वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट पा सकते हैं आप, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने बताया तरीका

नई दिल्‍ली कोविड वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट पाना अब बिल्‍कुल आसान हो गया है। सरकार ने इसके लिए तकनीकी का सहारा लिया है। जिन लोगों को कोरोना की वैक्‍सीन लग चुकी है, वे अब सेकेंडों में अपने सर्टिफिकेट पा सकते हैं। कोविड वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट उन्‍हें उनके वॉट्सऐप पर मिलेगा। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने रविवार को इसे पाने का तरीका बताया। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि कोविड वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट हासिल करना अब बेहद आसान है। इसके लिए लोगों को सिर्फ 3 स्‍टेप फॉलो करने होंगे। MyGov Corona Helpdesk के जरिये इसे पाया जा सकता है। मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके बताया कि इसके लिए वैक्‍सीन लगवा चुके लोगों को अपने कॉन्‍टैक्‍ट नंबर में +91 9013151515 सेव करना होगा। फिर इस नंबर पर 'covid certificate' टाइप करके भेजना होगा। उनके नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसे दर्ज कर वैक्‍सीन सर्टिफिकेट हासिल किया जा सकता है। 50 करोड़ से ज्‍यादा को लग चुका है टीका देश में अभी तक कोविड-19 टीके की 50.62 करोड़ से ज्‍यादा डोज लोगों को दी जा चुकी है। यह जानकारी शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी थी। मंत्रालय ने बताया था कि शनिवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 27,55,447 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई। 5,08,616 लोगों को दूसरी खुराक लगाई गई। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत होने के बाद 18 से 44 वर्ष तक के कुल 17,54,73,103 लोगों को टीके की पहली खुराक और 1,18,08,368 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में इस उम्र वर्ग में एक करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है। उच्‍च स्‍तर पर हो रही निगरानी मंत्रालय ने बताया था कि आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 18 से 44 आयु वर्ग में दस लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक, टीकाकरण के 204वें दिन टीके की 50,00,384 खुराक दी गई। इनमें से 36,88,660 लाभार्थियों को पहली खुराक और 13,11,724 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई है। टीकाकरण अभियान की निगरानी उच्चतम स्तर पर लगातार की जा रही है।

गुजरात: पत‍ि ने सायनाइड देकर पत्नी को मार डाला, एक महीने बाद जान पाई पुल‍िस, क‍िया अरेस्‍ट

भरूच (गुजरात) ने हत्‍या की सनसनीखेज वारदात का खुलासा क‍िया है। गुजरात के अंकलेश्वर के एक प्राइवेट अस्पताल में करीब एक महीने पहले एक शख्‍स ने अपनी पत्नी की खौफनाक तरीके से हत्‍या की। आरोपी ने पत्‍नी की ड्रिप बोतल में सायनाइड का घोल डालकर उसकी हत्या कर दी। पुल‍िस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर ल‍िया। अंकलेश्वर सिटी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वैवाहिक कलह के कारण आरोपी ने अपराध को अंजाम दिया। पुल‍िस ने बताया क‍ि उर्मिला वसावा (34) को सीने में दर्द के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आने के बाद हत्‍या की सनसनीखेज वारदात का मामला उजागर हुआ। फॉरेंसिक रिपोर्ट से साबित हुआ कि वसावा की मौत सायनाइड के कारण हुई। अंकलेश्वर में एक कारखाने में काम करने वाले जिग्नेश पटेल ने ही अपनी पत्नी वसावा को इजेक्शन के जरिए जहर दिया। आरोपी पत‍ि गिरफ्तार पुलिस अधिकारी ने बताया कि सायनाइड दिए जाने के तुरंत बाद महिला की मौत हो गई थी और उस वक्त दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया था। महिला को इलाज के लिए आठ जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह घटना उस वक्त हुई थी जब अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद नहीं थे। अधिकारी ने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) से रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने पटेल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

मिर्जापुर: सैलाब आया और बह गए कई मवेशी, लोगों में दहशत


मिर्जापुर जिले में बाढ़ से भयावह स्थिति होती जा रही है। गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु पार कर खतरे के निशान से मात्र आधा मीटर नीचे बह रहा है। इसकी वजह से गंगा के तटवर्ती इलाके के 50 से ज्यादा गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। यही नहीं, भटौली और बरौनी के बीच सैकड़ों मवेशी भी बाढ़ में फंसे हुए हैं। कुछ गांवों के मवेशी बाढ़ में भी बहते हुए नजर आए। यह मामला कछवा थाना क्षेत्र के भटौली बरौनी गांव के बीच का है।


via WORLD NEWS

होशंगाबाद में काली मंदिर में चोरी का सीसीटीवी वीडियो आया सामने, देखें कैसे चोर ने किया हाथ साफ


होशंगाबाद
ग्वालटोली के प्रसिद्ध माता काली के मंदिर में शनिवार रविवार की दरम्यानी रात को चोर घुस गया। सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि जिस वक्त चोर मंदिर में घुसा, उस वक्त अंदर कोई नहीं था। वह आराम से मंदिर के अंदर प्रवेश करता है, इसके बाद दान पेटी में लगे तीन तालों को तोड़ता है। ताले तोड़ने के बाद उसमें रखी राशि को लेकर वह फरार हो जाता है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल में बाढ़ से निपटने के लिए आधी रात को की प्लानिंग, सुनें

घटना का सीसीटीवी वीडियो आ गया है। इसके जरिए चोर की पहचान की जा रही है। मंदिर समिति के सुनील यादव ने बताया कि चोर ने दान पेटी के तीन तालों को तोड़ा है। उसमें से लगभग पचास हजार रुपये चोरी कर लिए। चोर करीब 25 मिनट मंदिर के अंदर दान पेटी से रुपये निकलता रहा है। इसके बाद वह मंदिर से बाहर निकल ही रहा था कि पुजारी ने कपाट खोल दिये। चोर ने पुजारी से राम राम भी की है। पुजारी कुछ समझ पाते उससे पहले चोर फरार हो गया।

2023 के चुनाव में बीजेपी का चेहरा कौन होगा- ‘मैं भी तो हूं’ कह कर रमन सिंह ने फिर जता दी दावेदारी

चोरी की यह पूरी घटना मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुजारी भी चोर को सही तरीके से नहीं पहचान पाए हैं। मंदिर समिति की तरफ से चोरी की घटना को लेकर पुलिस को जानकारी दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।


via WORLD NEWS

बाढ़ से बेहाल जालौन, सीएम योगी के आदेश से जागे प्रभारी मंत्री और डीएम


उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से गुजरने वाली यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कुठौंद और रामपुरा के इलाकों के दर्जनों गांव बाढ़ से ग्रस्त हो गए हैं। वहीं दर्जनों गांव टापू बन चुके हैं। सेना की टुकड़ी और एनडीआरएफ की ओर से बचाव कार्य जारी है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद जिले की प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार और डीएम प्रियंका निरंजन ने हेलिकॉप्टर से हवाई सर्वे किया और जो गांव बाढ़ की चपेट में हैं उनमें फंसे लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई।


via WORLD NEWS

अमित शाह से मुलाकात करेंगे बदरुद्दीन अजमल, क्या होगी बात?


आल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंड के नेता और असम से सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा है कि वे असम और मिजोरम के मुद्दे पर रविवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने जा रहे हैं। बदरुद्दीन ने कहा कि असम के सभी पड़ोसी राज्यों ने असम की जमीन पर कब्जा किया हुआ है।


via WORLD NEWS

दिल्ली में अब कोई नहीं रहेगा भूखा, केजरीवाल का बड़ा ऐलान


दिल्ली के रैन बसेरों में रह रहे बेघर लोगों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार यानी आज से भोजन वितरण अभियान की शुरुआत की है। इस काम में एनजीओ अक्षय पात्र फांउडेशन भी दिल्ली सरकार को मदद करेगा।


via WORLD NEWS

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देखा तबाही का मंजर, कहा- पिछले 40 साल में नहीं देखी है ऐसी त्रासदी


ग्वालियर
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने हेलीकॉप्टर से एरियल सर्वे भी किया है। साथ ही जमीनी स्तर पर जाकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की है। सिंधिया ने इस दौरान जगह-जगह पर अधिकारियों के साथ मीटिंग की और कई दिशा-निर्देश दिए हैं।

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के नाम बदले जाने पर सीएम भूपेश बघेल बोले, यह छुद्र मानसिकता का परिचय

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर-चंबल में बीते 40 साल में ऐसी त्रासदी नहीं आई है। उन्होंने कहा कि मैं रात दो बजे तक सीएम से यहां के हालात को लेकर बात करता रहा हूं। पीएम मोदी और गृह मंत्री ने एमपी की मदद की है। उन्होंने कहा कि मैंने प्रशासन से कहा है कि एक निगरानी प्रणाली होनी चाहिए, जिससे पता लगे कि कहां मौसम खराब होने वाला है और वहां बांधों की क्या स्थिति है। बाढ़ राहत शिविरों में खान-पान और अनाज पहुंचाने की शुरुआत जल्द होनी चाहिए। मैंने 10 ट्रक रवाना किए हैं।

इंदौर में गार्ड की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज

इसके साथ ही उन्होंने राहत शिविरों को जाकर भी देखा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बाढ़ग्रस्त कई गांवों में हैंडपंप से दूषित पानी आ रहा है, प्रशासन ऐसे सभी हैंडपंपों को चिह्नित कर उनको सुधारने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करें, जिससे इन क्षेत्र के नागरिकों को शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध हो सके।


via WORLD NEWS

WORLD NEWS: Taliban says it captured third provincial capital in Afghanistan


"Taliban says it captured third provincial capital in Afghanistan The Liechtenstein Institute's Christopher Cox on the impact of U.S. troop withdrawal from Afghanistan as conflict in the region continues Regions" Via FOX NEWS To WORLD NEWS