Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Friday, November 26, 2021

United States will place restrictions on travelers from South Africa and 7 other countries.


World New York TimesBy BY ZOLAN KANNO-YOUNGS AND SHERYL GAY STOLBERG Via NYT To WORLD NEWS

Recent thefts cast a pall over Black Friday in San Francisco.


Business New York TimesBy BY ERIN WOO Via NYT To WORLD NEWS

Long lines but not too many deals.


Business New York TimesBy BY SARAH BAHR Via NYT To WORLD NEWS

United States will place travel restrictions on South Africa and 7 other countries.


World New York TimesBy BY ZOLAN KANNO-YOUNGS Via NYT To WORLD NEWS

Merck says its antiviral pill is less effective in a final analysis.


Science New York TimesBy BY REBECCA ROBBINS Via NYT To WORLD NEWS

U.S. officials are consulting with South African scientists on the variant.


U.S. New York TimesBy BY SHERYL GAY STOLBERG Via NYT To WORLD NEWS

Begusarai News : अस्पताल में युवक की मौत के जमकर हंगामा, परिजनों ने तोड़-फोड़ के साथ की आगजनी


एस. कुमार, बेगूसराय
बिहार के बेगूसराय में निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान एक युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा देखने को मिला। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में तोड़फोड़ की। इस दौरान आगजनी भी की गई। पूरी घटना बलिया थाना इलाके के बलिया बाजार स्थित होप हॉस्पिटल की है। बताया जाता है कि पोखरिया निवासी बंसराज यादव के 30 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार को होप हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां शाम उसका ऑपरेशन होना था।

परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के लिए बेहोशी की सुई देने के दौरान ही राजीव कुमार की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद अस्पताल के डॉक्टर और कर्मी मौके से फरार हो गए। हंगामे की सूचना पर बलिया थाना पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद अधिकारियों के समझाने पर लोग शांत हुए।


via WORLD NEWS

कैटरीना के गालों पर बयान के बाद राजेंद्र गुढ़ा ने फिर खोया आपा, बसपा-कांग्रेस साथ अपना 'गेम' बताया, वीडियो वायरल हुआ


झुंझुनूं। राजस्थान की गहलोत सरकर में राज्य मंत्री बनने के बाद राजेंद्र गुढ़ा का एक और बयान चर्चा में है। कैटरीना के गालों जैसी सड़कों वाले बयान के बाद अब उन्होंने अपनी ही कांग्रेस पार्टी को आइना दिखा दिया है। राजेंद्र गुढ़ा ने एक कार्यक्रम में अपने भाषण में कहा कि वह बहुजन समाज पार्टी से चुनाव जीते हैं। और इसके बाद कांग्रेस में आकर मंत्री बने हैं। फिर कांग्रेस को छोड़कर बहन जी से मिल लेते हैं। उन्हें फिर बसपा की टिकट मिल जाती है।
उन्होंने यह भी कहा कि राजेंद्र गुढ़ा के गेम में कोई कमी थोड़ी नजर आ रही है। इस बात को लेकर सामने बैठी भीड़ जोर-जोर से तालियां बजाना शुरू कर देती है। राजेंद्र गुढ़ा जोश में होश खो रहे हैं।

उन्होंने इस बयान में कांग्रेस को पूरी तरह आईना दिखा दिया है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है। चलते-चलते उन्होंने यह भी कहा कि जब कांग्रेस में दरी उठाने का टाइम आता है (कामकाज खत्म होने या पर्दा गिराने का समय) तब वह कांग्रेस को छोड़कर बसपा में चले जाते हैं। राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा का यह बयान काफी चर्चा में है और काफी वायरल हो रहा है।

उन्होंने बीती रात को उदयपुरवाटी विधानसभा के मावता ग्राम पंचायत में आयोजित अभिनंदन समारोह में ये बयान दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।


via WORLD NEWS

How Much Does Your Team’s Manager Matter?


Sports New York TimesBy BY RORY SMITH Via NYT To WORLD NEWS

Love Letter: Salmon, Loss and Motherhood


Style New York TimesBy BY CHARANNA ALEXANDER Via NYT To WORLD NEWS

A slow start the morning after a Saints loss.


Business New York TimesBy BY CHELSEA BRASTED Via NYT To WORLD NEWS

The Wandering Creativity of Sophie Taeuber-Arp


Arts New York TimesBy BY JASON FARAGO Via NYT To WORLD NEWS

In I.O.C.’s ‘Quiet Diplomacy,’ Critics See Whitewash of China’s Actions


Sports New York TimesBy BY TARIQ PANJA AND STEVEN LEE MYERS Via NYT To WORLD NEWS

Jamshedpur News: हाथियों के तांडव से मचा कोहराम, देखिए जमशेदपुर की अहम खबरें


रवि कुमार झा, जमशेदपुर
झारखंड के जमशेदपुर में हाथियों के आतंक (Jamshedpur Big News) से लोग बेहद परेशान हैं। सरायकेला-खरसेवा में रिहायशी इलाके में हाथी आ जाने से अफरातफरी का माहौल हो गया। तुरंत मामले की सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद विभाग ने किसी तरह हाथी को भगाया गया। साकची में मंदिर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में विधायक सरयू राय (Saryu Rai) ने बैठक की। उन्होंने कहा कि साकची के व्यापारी लोग इस मंदिर का निर्माण कराएंगे। जिले के पटमदा स्थित घुसरा गांव के पास शुक्रवार दोपहर मजदूरों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, कई लोग घायल हो गए।देखिए जमशेदपुर की अहम खबरें।


via WORLD NEWS

Italy and Portugal Could Meet for a 2022 World Cup Spot. Only One Can Go.


Sports New York TimesBy BY ANDREW DAS Via NYT To WORLD NEWS

वैक्सीनेशन में आप किसी भी प्रकार का संदेह नहीं कर सकते हैं,टीकाकरण के प्रतिकूल प्रभाव वाली याचिका पर SC की दो टूक

नयी दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण कार्यक्रम पर इस दौर में संदेह व्यक्त नहीं कर सकता और लोगों के टीकाकरण में ढिलाई की बात को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। शीर्ष अदालत ने कहा कि करोड़ों लोगों ने टीका लगवा लिया है और यहां तक कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी इसे मंजूरी दी है तथा पूरी दुनिया टीका लगवा रही है। टीकाकरण पर निगेटिव प्रभाव न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना की पीठ ने याचिकाकर्ता अजय कुमार गुप्ता तथा अन्य को याचिका की प्रति सॉलिसिटर जनरल को उपलब्ध कराने को कहा और उनका जवाब मांगा। सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा, हमारे पास टीकाकरण के बाद किसी भी प्रतिकूल प्रभाव की निगरानी के लिए एक प्रणाली, दिशा-निर्देश मौजूद हैं। हमेशा असहमति व्यक्त करने वाले होंगे, लेकिन उनके अनुसार नीति नहीं बनाई जा सकती।' वैक्सीनेशन पर संदेह नहीं कर सकते- सुप्रीम कोर्ट पीठ ने कहा, 'हमें समग्र रूप से राष्ट्र की भलाई देखनी है। दुनिया ने एक अभूतपूर्व महामारी देखी है, जिसे हमने अपने जीवनकाल में नहीं देखा है। हम इस दौर में टीकाकरण कार्यक्रम पर संदेह नहीं कर सकते हैं। यह सर्वोच्च राष्ट्रीय महत्व की बात है कि लोगों का टीकाकरण हो। लोगों का टीकाकरण न होने संबंधी ढिलाई की कीमत हम स्वीकार नहीं कर सकते।' टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव के कारण हजारों मौत गुप्ता और अन्य द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव के कारण हजारों मौत हुई हैं और केंद्र को इस टीकाकरण को पूरी तरह से स्वैच्छिक बनाने का निर्देश दिया जाना चाहिए। इसमें केंद्र को यह निर्देश दिए जाने का भी आग्रह किया गया है कि यूरोपीय देशों से रिपोर्ट मांगी जाए जहां कोविशील्ड के इस्तेमाल को बंद कर दिया गया या इसका इस्तेमाल सीमित कर दिया गया है। टीकाकरण के बाद हजारों की मौत का दावा पीठ ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में हमेशा 5-10 साल अध्ययन होगा लेकिन वह केवल यह चाहती है कि लोग सुरक्षित रहें और मृत्यु दर कम हो। याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कॉलिन गोंजाल्विस ने कहा कि देश के विभिन्न समाचार पत्रों में खबरें आई हैं कि टीकाकरण के बाद हजारों लोगों की मौत और गंभीर प्रतिकूल प्रभावों के मामले सामने आए हैं। पीठ ने कहा, ‘मौतों को सिर्फ टीकाकरण से नहीं जोड़ा जा सकता, इसके और भी कारण हो सकते हैं।’ गोंजाल्विस ने रखा अपना तर्क गोंजाल्विस ने कहा कि यह संभव है कि मौतों का कारण टीकाकरण नहीं रहा हो लेकिन इन मौतों की जांच की जानी चाहिए कि क्या टीकाकरण के कारण मस्तिष्क या हृदय में थक्का बना, जिसके कारण दिल का दौरा पड़ा या मस्तिष्काघात हुआ। उन्होंने तर्क दिया कि टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव की घटनाओं से संबंधित 2015 के दिशा-निर्देशों के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, जैसे कि आशा और आंगनवाड़ी कर्मियों को टीकाकरण कराने वाले व्यक्ति के पास एक विशिष्ट अवधि के लिए जाना पड़ता था और मृत्यु होने की स्थिति में एक विशिष्ट प्रोटोकॉल के तहत पोस्टमॉर्टम कराने का निर्देश था। टीकाकरण के लाभों को भी देखना होगा- चंद्रचूड़ न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, ‘आप अविश्वसनीय नहीं कह सकते। हमें टीकाकरण के लाभों को भी देखना होगा। हम यह संदेश नहीं भेज सकते हैं कि टीकाकरण में कुछ समस्या है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे मंजूरी दी है और लाखों लोग इसे लगवा रहे हैं। दुनियाभर में टीकाकरण हो रहा है। अमेरिका जैसे विकसित देशों में भी टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है। हम इस पर संदेह नहीं कर सकते।' पीठ ने दिशा-निर्देशों को पढ़ने के बाद कहा कि संशोधित दिशा-निर्देश भी टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव की गंभीर और मामूली घटना पर नज़र रखने के लिए निगरानी प्रदान करते हैं और स्वास्थ्य कर्मचारियों, जिनमें आशा कार्यकर्ता शामिल हैं, से मासिक प्रगति रिपोर्ट मांगी जाती है। पीठ ने कहा कि हमेशा अलग-अलग दृष्टिकोण होंगे लेकिन सवाल यह है कि जब उचित दिशा-निर्देश हैं, तो अदालत को टीकाकरण के इस महत्वपूर्ण चरण में हस्तक्षेप क्यों करना चाहिए। इसने कहा कि याचिका सॉलिसिटर जनरल को दी जानी चाहिए। पीठ ने मामले को दो सप्ताह बाद सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया।

सामने आया गांजे की ऑनलाइन डिलीवरी का खेल, एक ही पते पर रजिस्टर्ड 10 विक्रेताओं ने पहुंचाए 360 पैकेट


भिंड
अमेजन कंपनी के माध्यम से गांजे की तस्करी करने के मामले में एक और नया खुलासा (online hemp delivery case update) हुआ है। अमेजन कंपनी की तरफ से भिंड पुलिस को बताया गया है कि जिस एड्रेस से गांजा तस्करी की जा रही थी, उसी एड्रेस पर 10 सेलर (10 Sellers Online Delivered Hemp) और रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 6 सेलर एक्टिव हैं जिन्होंने 360 पैकेट डिलीवर किए हैं और 47 लाख का लेनदेन हो चुका है।

शुक्रवार को अमेजन कंपनी की लीगल हेड और वकील समेत चार सदस्यीय दल ने भिंड एसपी से मुलाकात (amazon Officials meet bhind SP) की। भिंड के एसपी ने दो दिन पहले ही अमेजन कंपनी पर जंच में सहयोग करने की अपील की थी। अमेजन कंपनी की लीगल हेड स्वाति अग्रवाल और वकील सुमंत नारंग समेत चार सदस्यों के दल ने भिंड पहुंचकर एसपी मनोज कुमार सिंह से मुलाकात की।

पिछले दिनों भिंड पुलिस ने अमेजन कंपनी के माध्यम से ऑनलाइन गांजे की डिलीवरी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया था। इस मामले में भिंड और ग्वालियर समेत विशाखापट्टनम में भी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। बाबू टैक्स नाम से कंपनी रजिस्टर्ड कराकर उसके माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सो में गांजा सप्लाई किया जा रहा था। #Onlinehempdelivery, #BhindNews, #Bhindpolice


via WORLD NEWS

लेडी इंस्पेक्टर की करतूतों से फिर दागदार हुई खाकी, 10 लाख रुपये के चक्कर में 4 पुलिसवाले बर्खास्त


सिरोही
राजस्थान के सिरोही जिले में नशे के सौदागरों से सांठ-गांठ के बाद आरोपों से घिरी लेडी इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ पर शुक्रवार को गाज गिरी है। बरलूट पुलिस स्टेशन की थानेदार सीमा को राजस्थान पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया है। आईजी नवज्योति गोगोई ने मामले की गंभीरता को देखते हुए SI सीमा जाखड़ की बर्खास्तगी के आदेश जारी कर दिए हैं।

बता दें कि एक दिन पहले ही इस मामले में आरोपी 3 कांस्टेबल बर्खास्त हो चुके हैं। सिरोही एसपी धर्मेंद्र सिंह ने उन्हें पहले ही बर्खास्त कर दिया है। एसआई सीमा और इन कांस्टेबल पर आरोप था कि पैसे लेकर उन्होंने तस्करों को भगाया है। इसके एवज में तस्करों से 10 लाख रुपये लिए गए।

बता दें कि कुछ समय पहले ही नशे की तस्करी में तत्कालीन एसपी हिम्मत अभिलाष टाक की मिलीभगत सामने बाई थी। तब भी राजस्थान पुलिस की वर्दी बदनाम हुई थी। और अब इस मामले में फिर खाकी दागदार हुई है।

एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि थानाधिकारी सीमा जाखड़ और तीन कांस्टेबल नशे के कारोबारियों से सौदेबाजी में लिप्त पाए गए हैं। डोडा पोस्त की तस्करी में पुलिस की संलिप्तता का यह खुलासा पुलिस की जांच पड़ताल में हुआ है।

10 दिन बाद होनी थी शादी
सिरोही एसपी धर्मेंद्र सिंह ने इस मामले में बरलूट थानाप्रभारी सीमा जाखड़ के साथ तीन कांस्टेबल ओमप्रकाश, सुरेश कुमार और हनुमान को निलंबित कर दिया था। इस करतूत के चलते सस्पेंड हुई सीमा जाखड़ की दस दिन बाद ही शादी होनी थी।

सीसीटीवी में कैद हुई करतूत, 10 लाख लेकर भगाया था तस्कर को
सीमा जाखड़ और तीन कांस्टेबलों पर आरोप था कि उन्होंने 10 लाख की डील कर डोडा पोस्ट तस्करों को छोड़ दिया था। 141 किलो डोडा पोस्ट ले जा रहे यह तस्कर गत 14 नवंबर को नाकेबंदी के दौरान फंस गए थे। उनकी कार पंचर होने पर वो गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गए थे। लेकिन भ्रष्ट पुलिसवालों ने इन तस्करों से संपर्क साधा और वापस बुलाया। उनसे डील की गई। मुखबिर की सूचना पर एसपी ने पड़ताल की तो एक होटल से तस्कर के आसपास घूमते पुलिसकर्मियों के फुटेज मिल गए।

सूत्रों के मुताबिक फुटेज में पुलिस टीम 2 संदिग्ध आरोपियों के साथ घूमते हुए दिख रही है। अभी इन तस्करों की पहचान नहीं हो पाई है। एसपी ने प्रारंभिक जांच में एसएचओ और तीनों कांस्टेबल की भूमिका संदिग्ध मानते हुए निलंबन के बाद आगे की जांच सिरोही सीओ मदन सिंह को सौंपी थी। अब राजस्थान पुलिस से चारों को बर्खास्त कर दिया गया है। (रिपोर्ट- शरद टाक)


via WORLD NEWS

Begusarai News : 'पाकिस्तान हमेशा पीठ में छुरा घोंपने का काम करता है', विभाजन पर मोहन भागवत के बयान को लेकर देखिए क्या बोले लोग


एस. कुमार, बेगूसराय
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chef Mohan Bhagwat) के विभाजन को पीड़ादायक और इसे दूर करने के लिए विभाजन (Mohan Bhagwat on Partition) को निरस्त करने के बयान पर सियासत गरमाई हुई है। इस मुद्दे पर बेगूसराय के लोगों ने मिली-जुली बात कही है। अधिकतर लोगों ने कहा कि 'मोहन भागवत का यह बयान सही नहीं है। हालांकि, बंटवारा पीड़ादायक होता है लेकिन अब पाकिस्तान को साथ करना सही नहीं है। पाकिस्तान आतंकवादी देश हो गया है, वह हमेशा पीठ में छुरा घोंपने का काम करता है। ऐसे में मोहन भागवत का यह बयान कहीं से सही नहीं है।' वहीं कुछ लोगों ने उनके बयान को सही जरूर बताया लेकिन अधिकतर लोगों ने उनके इस बयान का विरोध ही किया है।


via WORLD NEWS

Kota News: राजस्थान के कोटा में मगरमच्छ का आतंक, देखें- मोहल्ले में रेस्क्यू ऑपरेशन का लाइव


कोटा। राजस्थान के कोटा शहर में एक बार फिर मगरमच्छ ने आतंक मचाया है। शुक्रवार की सुबह कोटा शहर के परकोटा इलाके के रेतवाली आवासीय क्षेत्र में मगरमच्छ आ धमका। सुबह-सुबह मोहल्ले में मगरमच्छ देख लोगों के होश उड़ गए। लोगों में चर्चा रही आखिर मगरमच्छ कैसे कहां से रेत वाली में पहुंचा।

मगरमच्छ की लंबाई 3 फीट से ज्यादा बताई गई। लोगों ने मगरमच्छ को पकड़ने की कई कोशिशें की लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। बाद में वन विभाग में सूचना दी गई और वनकर्मी रेट वाली इलाके में पहुंचे लोगों की मदद से वनकर्मियों ने इलाके में मगरमच्छ को रेस्क्यू करते हुए पकड़ा। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

लोगों का कयास है कि यह मगरमच्छ चंबल नदी से निकलकर नदी में गिरने वाले नालों के सहारे रेतवाली इलाके में पहुंचा है। क्योंकि रेतवाली इलाके की चंबल नदी से 1 किलोमीटर की दूरी है।


via WORLD NEWS

Muzaffarpur News: बोचहां विधायक मुसाफिर पासवान पंचतत्व में विलीन, देखिए मुजफ्फरपुर की 3 बड़ी खबरें


संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur Latest News) जिले में आज दिनभर जो खबरें सुर्खियों में रहीं वो इस प्रकार हैं। बोचहां विधायक मुसाफिर पासवान आज पंचतत्व में विलीन (Bochahan MLA Musafir Paswan Funeral) हो गए। गुरुवार को उनके निधन के बाद आज उनके बड़े पुत्र अमर पासवान ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए VIP प्रमुख मुकेश सहनी भी पहुंचे।

दूसरी खबर की बात करें नगर निगम की ओर से जिले को जाम से मुक्ति के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। हालांकि, निगम कर्मियों के जाने के बाद फिर से अतिक्रमण हो गया है। इसके अलावा बात करें ग्रामीण इलाकों की तो यहां नीलगायों के आतंक से किसान परेशान हैं। नीलगाय लोगों पर हमले भी कर रहे, जिसकी शिकायत लोगों ने हमसे बातचीत में भी की। देखिए मुजफ्फरपुर जिले की अहम खबरें।


via WORLD NEWS