Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Saturday, February 26, 2022

Chirag Paswan News : 'इतनी जल्दी भगवान बदलना ठीक नहीं', चिराग का चाचा पारस पर तंज, सीएम नीतीश को भी घेरा


चंद्रमणि कुमार, हाजीपुर : जमुई से सांसद और एलजेपी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अपने चाचा पशुपति पारस (Pashupati Paras) पर तंज कसा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को भगवान कहने वाले चाचा के बयान पर चिराग पासवान ने फिरकी ली है। उन्होंने कहा कि इतनी जल्दी भगवान बदलना ठीक नहीं है। कुछ दिन पहले मेरे पिताजी, उनके भगवान थे। तो फिर इतनी जल्दी जल्दी अपने भगवान को बदलने से विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। चाचा परिवार के साथ तो नहीं रहे, NDA के साथ वायदा निभायेंगे ये देखना होगा। चिराग पासवान हाजीपुर में JDU नेता के घर निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। सीएम नीतीश पर भी उन्होंने निशाना साधा।


via WORLD NEWS

Stranded Soccer Stars, Frantic Phone Calls and a Race to Flee Kyiv


Sports New York TimesBy BY TARIQ PANJA Via NYT To WORLD NEWS

रवि किशन मंच से जब बोलने लगे डॉयलाग तो मुस्कुराने लगे योगी, वीडियो में देखिए क्या बोला


अनुराग पाण्डेय, गोरखपुर: गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की जनसभा में अभिनेता एवं सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने कहा कि जली को आग कहते हैं, बुझी को राख कहते हैं, उत्तर प्रदेश की मई जून के गर्मी में जो शिमला जैसा बर्फ जमा दे, उसे योगी आदित्यनाथ जी महाराज कहते हैं। जब ये डॉयलाग रवि किशन पढ़ रहे थे, उस समय मंच पर योगी आदित्यनाथ मौजूद थे और ये सुनकर योगी मुस्कुरा रहे थे। बता दें कि यूपी के पूर्वांचल में छठे चरण में वोटिंग हैं। इसको लेकर सभी दल चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। 3 मार्च को छठे चरण का मतदान पूर्वांचल में होना है। (UP Chunav 2022 Voting Phase on 6 March)


via WORLD NEWS

Combate en Kiev: la resistencia ucraniana retrasa la invasión rusa


en Español New York TimesBy BY THE NEW YORK TIMES Via NYT To WORLD NEWS

Indian Students in Ukraine: अलार्म बजते ही एक्शन में आ जाते हैं यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र, वहां से लौटे युवक ने बताया कारण


रीवाः रूस के साथ युद्ध शुरू होने के चलते यूक्रेन में करीब 20 हजार भारतीय फंस गए हैं। इनमें से अधिकांश छात्र हैं जो पढ़ाई के लिए वहां गए हैं। ये सभी छात्र अपने हॉस्टल या बंकरों में रखे गए हैं। शनिवार को यूक्रेन से रीवा लौटे प्रज्जवल तिवारी ने वहां की हालत की जानकारी दी।

प्रज्जवल ने बताया कि जो छात्र अभी भी यूक्रेन में हैं, वे चौबीसों घंटे अलार्म का ध्यान रखते हैं। छात्रों से कहा गया है कि यदि अलार्म थोड़ी देर के लिए बजे तो इसका मतलब है कि उन्हें तत्काल अपने कमरे से निकलकर बंकर में जाना है। यदि अलार्म पांच से दस मिनट तक बजता रहे तो यह इशारा होता है कि छात्र अपने कमरों में लौट सकते हैं।

प्रज्जवल दोपहर बाद ट्रेन से अपने गांव डभौरा पहुंचे। उनकी सुरक्षित वापसी से खुश परिवार के लोगों ने स्टेशन पर मिठाई खिलाकर स्वागत किया। मीडिया से बात करते हुए प्रज्ज्वल ने बताया कि वहां के हालात बेहद खराब हैं। सकुशल स्वदेश वापसी के लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वे जब तक यूक्रेन में थे, तब हालात ठीक नजर आ रहे थे। उनके यूक्रेन से निकलने के कुछ घंटे बाद ही हमले शुरू हो गए। अब हालत बेहद गंभीर है।


via WORLD NEWS