Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Saturday, February 13, 2021

लोग कोर्ट जाकर पछताते हैं, न्याय प्रणाली जर्जर है... खुलकर बोले पूर्व CJI गोगोई

नई दिल्लीदेश की न्याय व्यवस्था पर अक्सर उंगलियां उठती रहती हैं। कहा जाता है कि न्याय पाने के लिए इतनी एड़ियां घिसनी होती है कि उसका लक्ष्य ही धूमिल हो जाता है। देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने भी इसी बात पर मुहर लगाते हुए कहा कि हमारी न्याय प्रणाली काफी बोझिल और घिसी पिटी है जो अक्सर वक्त पर न्याय देने में असफल रहती है। कोर्ट जाने के फैसले पर पछताते हैं लोग: गोगोई राज्यसभा सांसद बन चुके गोगोई ने कहा कि भारत की न्याय प्रणाली इस कदर जर्जर हो चुकी है कि लोग अदालत जाकर पछताने लगते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब अदालतें आम आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गई हैं और सिर्फ धनी और कॉर्पोरेट वर्ल्ड के लोग ही कोर्ट का रुख करना चाहते हैं। उन्होंने न्यायपालिका के सदस्यों से हालात बदलने की दिशा में कदम उठाने की अपील करते हुए कहा कि मौजूदा प्रणाली कई कारणों से काम नहीं कर पा रही है, इसलिए जजों की नियुक्ति और उनकी ट्रेनिंग के तरीके में तुरंत बदलाव लाने की जरूरत है। जस्टिस गोगोई ने जजों की नियुक्ति में लेट-लतीफी को भी इस समस्या का एक बड़ा कारण करार दिया। "सिर्फ कॉर्पोरेट वर्ल्ड ही अदालत में लेना चाहता है चांस" जब उनसे पूछा गया कि जो लोग उनको बार-बार निशाना बना रहे हैं और तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं, क्या वो उनके खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे, जस्टिस गोगोई ने कहा, "अगर आप कोर्ट जाएंगे तो यही होगा कि इन तोहमतों पर आपकी कोर्ट में भी खिंचाई होगी, न कि न्याय मिलेगा।" गोगोई यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, "मुझे ऐसा कहने में कोई हिचक नहीं है। कोर्ट कौन जाता है। अगर आप अदालत गए तो पछताएंगे। आप कॉर्पोरेट वर्ल्ड से हैं तो एक मौका तलाशने कोर्ट जाते हैं। अगर जीत गए तो करोड़ों रुपये आ जाएंगे..." मजबूत न्यायपालिका के बिना विदेशी निवेश नहीं: गोगोई जस्टिस गोगोई ने कहा, "हम पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना चाहते हैं लेकिन हमारे पास जर्जर न्यायपालिका है... 2020 में जब न्यायपालिका समेत हरेक संगठन का कामकाज बिल्कुल मंद पड़ गया तो निचली अदालतों में 60 लाख जबकि विभिन्न हाई कोर्ट्स में करीब 3 लाख जबकि सुप्रीम कोर्ट में करीब छह से सात हजार नए केस आ गए। वक्त आ गया है कि हमें एक रोडमैप बनाना ही होगा। न्यायपालिका प्रभावी तौर पर काम करे, इसके लिए यह बहुत जरूरी है जो हो नहीं पा रहा है।" "एक दुरुस्त रोडमैप की सख्त दरकार" उन्होंने कहा कि विदेशी निवेश लाने के लिए देश में मजबूत न्यायपालिका की बहुत जरूरत होती है ताकि कारोबारी विवादों को वक्त पर निपटाया जा सके। गोगोई ने कहा, "सिस्टम ने काम नहीं किया है। अगर आप अर्थव्यवस्था पर दांव लगाना चाहते हैं तो आपके पास कारोबारी विवादों को निपटाने का मजबूत मंच होना चाहिए। अगर आपके पास एक मजबूत तंत्र नहीं है तो कोई भी आपके यहां निवेश नहीं करने वाला। मेकनिजम कहां है? कमर्शल कोर्ट्स ऐक्ट के दायरे में सारे कारोबारी विवादों को लाया गया है, लेकिन यहां सुनवाई कौन कर रहा है? वही जज जो सामान्य कामकाज निपटाता है। मुझे नहीं लगता है कि हमने (सिस्टम सुधारने की दिशा में) शुरुआत की है। मैं जजों से अपील करता हूं कि वो एक रोडमैप बनाने के लिए आगे आएं।" "बढ़ रही है दूसरों की छवि खराब करने की प्रवृत्ति" राज्यसभा सांसद ने नई विकसित हो रही प्रवृत्तियों पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि आज ताकतवर और चीखने-चिल्लाने वाले लोग जजों समेत अन्य दूसरे लोगों की छवि खराब करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से कुछ जज इनका निशाना बनने के बाद टूट जाते हैं। उन्होंने किसान आंदोलन और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) विरोधी आंदोलन पर सवालों के जवाब में कहा कि कुछ राजनीतिक कानूनी समाधान करने होंगे और अदालतों को भी इन मुद्दों को देखना होगा।

'प्रयागराज में प्रियंका ने संगम स्नान किया, अच्छी बात है पर अपने दादा जहांगीर के घर क्यों नहीं गईं?'

अमेठी उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस महासचिव वाड्रा यूपी की राजनीति में काफी सक्रिय हो गई हैं। फिर चाहे पश्चिमी यूपी में किसान महापंचायत हो या फिर मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकी लगाना हो। शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के ने प्रियंका गांधी के प्रयागराज यात्रा पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि प्रियंका प्रयागराज गईं, यह अच्छी बात है। लेकिन वहीं उनके दादा जहांगीर का भी घर है और उन्हें वहां भी जाना चाहिए था। 'पाप के प्रायश्चित के लिए कांग्रेस के लोगों को गंगा स्नान करना चाहिए' मंत्री मोहसिन रजा ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रयागराज यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नौका खेने से कुछ होने वाला नहीं है, वैसे कांग्रेस के लोगों को अपने पाप का प्रायश्चित करने के लिए गंगा स्नान करना चाहिए। 'जय श्रीराम के नारे से परहेज करने वाले गंगा में डुबकी लगा रहे' मोहसिन रजा ने अमेठी जिला बीजेपी कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि जिन्हें 'जय श्रीराम' के नारे से परहेज है, आज वह गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। देवी मंदिर की परिक्रमा कर रहे हैं। 'पहले अपने पति से किसानों की जमीन वापस दिलाएं' गौरतलब है कि प्रियंका मौनी अमावस्या पर संगम स्नान के लिए प्रयागराज गई थीं। रजा ने कहा कि प्रियंका किसानों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती हैं उनके प्रति हमदर्दी दिखाती हैं। लेकिन सबसे पहले उन्हें अपने पति रॉबर्ट वाड्रा से किसानों की जमीन वापस दिलानी चाहिए।

किसान आंदोलन में जो मरे, वो घर पर रहते तो भी मरते... हरियाणा के मंत्री के विवादित बोल

चंडीगढ़ विभिन्न विरोध प्रदर्शन स्थलों पर हुई किसानों की मौत पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शनिवार को विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि वे (किसान) घर पर रहते तब भी उनकी मौत हो जाती। कथित तौर पर दो सौ किसानों की मौत के बारे में भिवानी में एक संवाददाता द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दलाल ने यह बात कही। उन्होंने कहा, किसान घर रहते तब भी मर जाते। दलाल के इस बयान के बाद किसान संगठनों ने हरियाणा सरकार से मांग की कि वह उन्हें मंत्रीपद से बर्खास्त करे। मीडिया से बात करते हुए दलाल ने कहा, 'मेरी बात सुनिए, क्या एक से दो लाख लोगों में से छह महीने में दो सौ लोग नहीं मरते?' उन्होंने कहा, 'कोई दिल का दौरा पड़ने से मर रहा है और कोई बीमार पड़ने से।' बयान देने के कुछ घंटों बाद दलाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है। यदि कोई इससे आहत हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं।' कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने की आलोचना कृषि मंत्री ने कहा कि वह किसानों के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दलाल के बयान की आलोचना की और कहा कि ऐसा बयान कोई असंवेदनशील व्यक्ति ही दे सकता है। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने भी दलाल के बयान की आलोचना की। संगठनों ने मांगा इस्तीफा दूसरी ओर किसान संगठनों के कई प्रतिनिधियों ने मंत्री के इस बयान पर अपनी आपत्ति जताई। हरियाणा में जय किसान आंदोलन के सदस्य योगेंद्र यादव ने मंत्री के इस बयान को अमानवीय बताया और कहा कि उन्हें ऐसा कहने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

खुलासा: लाल किले के बाद इंडिया गेट जाने की थी तैयारी, 50 वॉट्सऐप ग्रुप फैला रहे थे अफवाह

नई दिल्ली ट्रैक्टर रैली के दौरान 26 जनवरी को हुई हिंसा के आरोपी को लेकर क्राइम ब्रांच शनिवार को लाल किला पहुंची। लाल किला पर मचे कोहराम की सिल-सिलेवार कड़ी जोड़ने के लिए क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया। दोनों के जरिए उस दिन लाल किला पहुंचने का रूट मैप भी बनाया गया। आरोपी दीप सिद्धू ने खुलासा किया कि उसका इरादा लाल किला के बाद हुड़दंगियों के साथ इंडिया गेट भी जाने का था। लेकिन बवाल ज्यादा होने से आईटीओ समेत कई जगह पर भारी तादाद में फोर्स को बढ़ाने से वह लाल‌ किला से लौट गया। छानबीन के बाद वापस चाणक्यपुरी में लौट गई। किसी के कहने पर आंदोलन से नहीं जुड़ा जांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक दीप सिद्दू और इकबाल से पूछा गया कि वे लाल किला में कैसे घुसे और कितने लोग साथ थे, जो उनका समर्थन कर रहे थे। लाल किला में घुसने के बाद वह प्राचीर तक कैसे पहुंचे। इसकी पूरी मैपिंग की गई। दोनों से मिली जानकारियों का विडियो से मिलान करवाया गया। पूछताछ में दीप ने बताया कि वह किसी कट्टरपंथी संगठन से नहीं जुड़ा है। किसी के कहने पर आंदोलन में हिस्सा नहीं ले रहा है। दीप से कट्टरपंथियों के नाम उगलवाने की कोशिश की गई तो किसी से पहचान होने की बात से मुकर गया। यूथ लोगों के सपोर्ट से आने लगा था मजा पुलिस पूछताछ में उसने बताया है कि लॉकडाउन में काम नहीं था। पंजाब में किसान आंदोलन की शुरुआत हुई तो उससे जुड़ गया। यूथ लोग उसका जमकर सपोर्ट करते थे, जिससे उसे मजा आने लगा था। वह 27 नवंबर को किसानों के जत्थे के साथ दिल्ली आया था, लेकिन फिर लौट गया था। वह दोबारा 26 जनवरी से पहले ही दिल्ली पहुंचा। ट्रैक्टर रैली से लाल किला जाने का फैसला किया। लाल किला कांड में गिरफ्तार तीसरे आरोपी सुखदेव सिंह फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में है। तैयार करवाया लाल किला का रूट इकबाल और दीप लाल किला जिस रूट से पहुंचे थे, उन पर क्राइम ब्रांच की टीम दोनों को ले गई। इसका पूरा रूट तैयार किया गया। पुलिस ने इन इलाकों की सीसीटीवी फुटेज पहले ही कब्जे में ले रखी है। दीप ने खुलासा किया है कि आंदोलन में मौजूद लड़कों से जानकारी जुटाकर पहले ही लाल किला जाने का रूट कर लिया था। उसका दावा है कि हिंसा करने का कोई इरादा नहीं था। क्राइम ब्रांच की टीम ने करीब एक घंटे तक दोनों आरोपियों को लेकर छानबीन करती रही। दोपहर करीब 1:50 बजे क्राइम ब्रांच की टीम दोनों आरोपियों को लाल किला से वापस अपने चाणक्यपुरी स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर ले गई। अफवाह फैलाने वाले 50 वॉट्सऐप ग्रुप्स की पहचान साइबर सेल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि किसानों की ट्रैक्टर परेड से 4-5 दिन पहले ही सैकड़ों की संख्या में मोबाइल नंबर ऐक्टिवेट हुए थे। इन्हीं सिम पर पहले फर्जी विडियो अपलोड हुए और वॉट्सऐप ग्रुप पर शेयर किए गए। ऐसे 50 वॉट्सऐप ग्रुप की पहचान हुई है। इनकी लोकेशन और पतों की पड़ताल की जा रही है। इन वॉट्सऐप ग्रुप के सदस्यों और ऐडमिन पर कार्रवाई हो सकती है।

Jharkhand News : धनबाद में सड़क पर 'द बर्निंग कार', बाल-बाल बचे गाड़ी में सवार लोग


कन्हैया पाण्डेय, धनबाद: शहर के SSP ऑफिस के सामने के सामने शनिवार की देर शाम एक लग्जरी कार में आग लग गई। जिसे देख वहीं से गुजर रहे फायर विभाग के अधिकारी सुरेंद्र यादव रुक गए और आसपास में उपलब्ध बालू और अन्य उपलब्ध संसाधनों से कार में लगी आग पर काबू का प्रयास किया। इसी बीच अग्निशमन विभाग को सूचना दे दी गई। जिसके बाद अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। शहर के बीचों बीच चलती कार में आग लगने के बाद वाहन में सवार लोग बाल-बाल बच गए। गाड़ी मालिक निरंजन झा के मुताबिक परिवार पार्क मार्किट स्थित एक क्लिनिक जा रहा था। इस बीच एसएसपी कार्यालय के पास एटीएम से पैसा निकालने के लिए वो रुके। पैसे निकालकर वापस आकर गाड़ी स्टार्ट करने के दौरान ही गाड़ी में अचानक आग लग गई।


via WORLD NEWS

युवक के पास से मिले 2-2 हजार के नकली नोट, ग्वालियर में खपाने की थी तैयारी, STF ने दबोचा


ग्वालियर
एमपी लगातार नकली नोट सप्लाई करने वाले लोग पकड़े जा रहे हैं। एसटीएफ ने कंपू थाना क्षेत्र के नेहरू पार्क इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस को 2-2 हजार के 175 नोट मिले हैं। कुल राशि साढ़े तीन लाथ है। युवक मूल रूप से भिंड के मौ इलाके का रहने वाला है। आरोपी का पुराना आपराधिक रेकॉर्ड भी है।

विजयवर्गीय का दावा, जय-जय सियाराम के नारे से हारेगी बंगाल की तृणमूल सरकार, ममता के भतीजे के बारे में बोले- 'खिसक गए हैं'

पुलिस के अनुसार पिछले साल भी इस पर नकली नोट चलाने का एक प्रकरण दर्ज हुआ था। इसके अलावे आरोपी पर आठ अन्य मामले भी चल रहे हैं। फिलहाल एसटीएफ आरोपी से पूछताछ कर रही है लेकिन यह पता नहीं चला है कि यह नोट कैसे तैयार किए जाते थे। कलर फोटोकॉपियर से नोटों को निकाला जाता था। इसके साथ ही नेपाल और पाकिस्तान के जरिए आने वाली फेक करंसी से इसका ताल्लुक है।

Indore News: लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुईं कई गाड़ियां, लाखों का नुकसान

एसटीएफ ने इतना जरूर बताया है कि पकड़े गए युवक के साथ कुछ अन्य लोग भी इस रैकेट में शामिल है जिनकी तलाश की जा रही है। एसटीएफ डीएसपी रोशनी ठाकुर ने कहा कि हमारे डीजी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।


via WORLD NEWS

How Democrats Could Have Made Republicans Squirm


Opinion New York TimesBy BY MICHAEL W. MCCONNELL Via NYT To WORLD NEWS

14 फरवरी : जब आतंकी हमले से देश का सीना हुआ छलनी

नई दिल्ली 14 फरवरी का दिन इतिहास में जम्मू कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। दाे बरस बीते, लेकिन उस घटना के जख्म आज तक हरे हैं, जब आतंकवादियों ने इस दिन को देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमले के लिए चुना। राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से CRPF जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गये और कई गंभीर रूप से घायल हुए। यह दिन इतिहास में एक और वजह से भी दर्ज है। दरअसल 14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे के तौर पर मनाया जाता है। इसे इस रूप में मनाने की भी अपनी एक कहानी है। कहते हैं कि तीसरी शताब्दी में रोम के एक क्रूर सम्राट ने प्रेम करने वालों पर जुल्म ढाए तो पादरी वैलेंटाइन ने सम्राट के आदेशों की अवहेलना कर प्रेम का संदेश दिया, लिहाजा उन्हें जेल में डाल दिया गया और 14 फरवरी 270 को फांसी पर लटका दिया गया। प्रेम के लिए बलिदान देने वाले इस संत की याद में हर वर्ष 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने का चलन शुरू हुआ। हालांकि इस दिन को मनाने को लेकर कुछ लोगों को एतराज है। देश दुनिया के इतिहास में 14 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है-
  • 1537 - गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह की पुर्तगालियों से बचकर भागने के दौरान डूबने से मौत हुई।
  • 1556 - पंजाब के गुरुदासपुर जिले के कलानौर में मात्र 13 वर्ष की आयु में अकबर को मुगल सम्राट बनाया गया।
  • 1876 : अलैक्जैंडर ग्राहम बेल ने टेलीफोन के पेटेंट के लिए आवेदन किया।
  • 1939 : बम्बई (अब मुंबई) के तत्कालीन प्रशासन ने शहर में शराबबंदी का प्रस्ताव रखा।
  • 1952 : सुषमा स्वराज का जन्म। वह भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और नरेन्द्र मोदी सरकार में विदेश मंत्री रहीं।
  • 1974 : रूसी लेखक अलैक्जैंडर सोल्जेंत्सिन को देश निकाले के एक दिन बाद उनपर देशद्रोह का आरोप लगाया गया।
  • 1989 : ईरान के धार्मिक नेता आयतुल्लाह खुमैनी ने भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक सलमान रूश्दी की किताब ‘सेटेनिक वर्सेज’ को ईशनिंदा करार देते हुए रूश्दी के खिलाफ फतवा जारी किया और उनकी जान लेने वाले को इनाम देने का ऐलान किया।
  • 1990 : इंडियन एयरलाइंस का एक विमान बेंगलूर में एक गोल्फ कोर्स पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पायलट को विमान का रनवे पहचानने में भूल हुई। विमान में सवार 146 लोगों में से 97 की मौत।
  • 2005 : स्टीव चेन, चाड हर्ली और जावेद करीम ने वीडियो साझा करने के लिए ‘यू ट्यूब’ नाम की वेब साइट को पंजीकृत कराया और इसकी लोकप्रियता का आज यह आलम है कि हर महीने तकरीबन एक अरब लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।
  • 2005 : नेपाल में लोकतंत्र खतरे में पड़ने के बाद ब्रिटेन और फ्रांस ने वहां से अपने राजदूतों को वापस बुलाया।
  • 2005 : लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफीक हरीरी की बेरूत में एक कार बम विस्फोट में मौत।
  • 2019 : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाकर्मियों की बस पर बम हमले में 39 सुरक्षाकर्मियों की मौत और बहुत से घायल।

White House Press Aide Resigns Over Call to Reporter


U.S. New York TimesBy BY MICHAEL D. SHEAR Via NYT To WORLD NEWS

For Trump, an Escape, Not an Exoneration


U.S. New York TimesBy BY PETER BAKER Via NYT To WORLD NEWS

Storms Bring Punishing Cold, Snow and Ice From Coast to Coast


U.S. New York TimesBy BY MICHAEL LEVENSON AND CHRISTINA MORALES Via NYT To WORLD NEWS

McConnell, Denouncing Trump After Voting to Acquit, Says His Hands Were Tied


U.S. New York TimesBy BY CARL HULSE AND NICHOLAS FANDOS Via NYT To WORLD NEWS

After the Speech: What Trump Did as the Capitol Was Attacked


U.S. New York TimesBy BY MAGGIE HABERMAN AND JONATHAN MARTIN Via NYT To WORLD NEWS

After acquitting Trump, the Republican Party faces a defining moment.


U.S. New York TimesBy BY ALEXANDER BURNS Via NYT To WORLD NEWS

Chris Harrison to Step Away From ‘The Bachelor’ After ‘Harmful’ Comments


Arts New York TimesBy BY MATT STEVENS Via NYT To WORLD NEWS

2 Americans Tied to Carlos Ghosn’s Escape to Be Extradited to Japan


Business New York TimesBy BY BEN DOOLEY Via NYT To WORLD NEWS

How a ‘Hard Quarantine’ Benefited a Player at the Australian Open


Sports New York TimesBy BY BEN ROTHENBERG Via NYT To WORLD NEWS

Impeachment Briefing: The Senate Acquits Trump


U.S. New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Takeaways From Day 5 of Trump’s Impeachment Trial


U.S. New York TimesBy BY EILEEN SULLIVAN Via NYT To WORLD NEWS

Here are the seven Republicans who voted to convict Trump.


U.S. New York TimesBy BY LUKE BROADWATER Via NYT To WORLD NEWS

McConnell, After Voting to Acquit, Says Trump Provoked Capitol Riot


U.S. New York TimesBy BY THE NEW YORK TIMES Via NYT To WORLD NEWS

The Televangelist Frederick K.C. Price has died at 89 of complications from Covid-19.


World New York TimesBy BY BRYAN PIETSCH Via NYT To WORLD NEWS

The ‘Disgraceful Acquittal’ of Donald Trump


Opinion New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS