Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Saturday, February 19, 2022

U.S. Lifts Temporary Ban on Avocados From Mexico


Business New York TimesBy BY EDUARDO MEDINA Via NYT To WORLD NEWS

'रूस-यूक्रेन संकट का हल है...' विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया रास्‍ता

Russia-Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच जंग का संकट गहराता जा रहा है। पश्चिमी मुल्‍कों का कहना है कि रूस किसी भी समय यूक्रेन पर धावा बोल सकता है। हालांकि, रूस इस आशंका को नकार रहा है। इन सभी अटकलों और आशंकाओं के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM S Jaishankar) ने इस युद्ध को टालने का रास्‍ता बताया है। उन्‍होंने कहा है कि इस संकट का समाधान कूटनीति है। दोनों पड़ोसियों में तनाव के बीच नए शीत युद्ध (Cold War) जैसी स्थिति के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्री ने कहा कि सुलह के तरीकों को देखना होगा। जयशंकर ने कहा कि हम कहीं ज्‍यादा ग्‍लोबलाइज्‍ड हो चुके हैं। एक-दूसरे पर निर्भरता भी बढ़ गई है। यह स्थिति बहुत अलग तरह के दृष्टिकोण की मांग करती है। जयशंकर का बयान पर अमेरिका की उप राष्‍ट्रपति कमला हैरिस की चेतावनी के बाद आया है। हैरिस ने रूस को चेतावनी दी कि अगर उसने यूक्रेन पर हमला किया तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। हमले की उसे 'अभूतपूर्व' आर्थिक कीमत चुकानी होगी। ऐसे हमले से यूरोपीय देश अमेरिका के और नजदीक आएंगे। हमला होने की स्थिति में अमेरिका अपने सहयोगियों और साझेदारों के साथ मिलकर अभूतपूर्व आर्थिक प्रतिबंध लगाएगा। उपराष्ट्रपति ने जर्मनी में आयोजित वार्षिक म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में यह बयान दिया। इससे एक दिन पहले राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि वह 'आश्वस्त' हैं कि रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करने का निर्णय ले लिया है। हैरिस ने अपने संबोधन के जरिये यह संदेश दिया कि यूक्रेन पर हमले से नाटो की ओर से रूस पर बेहद कड़ी प्रतिक्रिया दी जा सकती है। उन्‍होंने कहा कि बाइडन प्रशासन ने अपने सहयोगी देशों के साथ मिलकर कूटनीतिक समाधान निकालने के लिए मॉस्को से बातचीत करने की कोशिश की थी। लेकिन, क्रेमलिन की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं आई। जयशंकर भी म्‍यूनिख में सुरक्षा सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने पहुंचे हुए हैं। उन्‍होंने यूरोप, एशिया और दुनिया के अन्‍य हिस्‍सों से आए मंत्रियों के साथ बैठक की। म्यूनिख में इंडो-पैसिफिक पर एक पैनल चर्चा में भाग लेते हुए विदेश मंत्री ने आईपीआर में चुनौतियों पर भी बात करते हुए कहा कि वे यूरोप के सामने आने वाली चुनौतियों से अलग हैं।

Russia has been laying groundwork online for a ‘false flag’ operation, misinformation researchers say.


Business New York TimesBy BY DAVEY ALBA Via NYT To WORLD NEWS

Ukraine


World New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

See some of the best photos from the Olympics.


Sports New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

कांग्रेस पार्टी का मोदी सरकार पर आरोप, कहा -ओरओपी को कोश्यारी समिति के अनुसार लागू नहीं किया गया

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress Party) ने नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) पर वन रैंक, वन पेंशन () को सही तरीके से लागू नहीं करने का आरोप लगाया। हुए शनिवार को कहा कि उसे कोश्यारी समिति (Koshyari Committee) की सिफारिश के अनुसार ही ओआरओपी को लागू करना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमारे सशस्त्र बल के जवानों के लिए न्याय, समानता और सम्मान की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार और हम सभी की है। इसी भावना से कोश्यारी समिति का गठन हुआ था। एनडीए सरकार (NDA Government) ने समिति की रिपोर्ट स्वीकार भी की थी। इसकी सिफारिश के अनुसार,ओआरओपी हमारे जवानों को मिलना चाहिए।’’उनके मुताबिक, ओआरओपी को लेकर 17 फरवरी, 2014 को मोदी सरकार के वित्त मंत्री ने अपने अंतरिम बजट भाषण में वचन दिया था एवं रक्षा मंत्री जी ने 26 फरवरी, 2014 को वही बात की थी। गोहिल ने आरोप लगाया, ‘‘खेद की बात है कि इस सरकार ने कोश्यारी समिति की सिफारिश से विपरीत ओआरओपी की व्याख्या को ही बदल दिया और जो हमारे सेवानिवृत फौजी हैं, उनके लिए नीति से उलट व्यवस्था कर दी।’’उन्होंने आगे कहा कि सरकार कोश्यारी समिति की सिफारिश को बदलने की वजह बताए। भाजपा सरकार तुरंत ओआरओपी कोश्यारी समिति की सिफारिश के मुताबिक लागू करे।

Janardan Mishra Video: सफाई नहीं रखने वालों को जीने का हक नहीं, उन्हें फांसी देनी चाहिए- सांसद जनार्दन मिश्रा ने फिर दिया विवादित बयान


रीवाः अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले मध्य प्रदेश के रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा ने फिर विवादित बयान दिया है। शनिवार को उन्होंने कहा कि स्वच्छता में बाधा डालने वालों को जिंदा रहने का हक नहीं है। उन्हें फांसी पर लटका देना चाहिए।मिश्रा, रीवा नगर निगम के प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को मकानों की चाबी वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री आवास वितरित करने के बाद संबोधित करते हुए जनार्दन मिश्रा ने स्वच्छता पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि अकेले नगर निगम में सरकार सांसद या विधायक के भरोसे स्वच्छता नहीं हो सकती है।कुछ दिन पहले डस्टबिन जलाए जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मिश्रा ने कहा कि ऐसे लोगों को जिंदा रहने का अधिकार नहीं है। रीवा के सांसद का विवादित बयानों के साथ पुराना नाता रहा है। कांग्रेस सरकार के दौरान रीवा के तत्कालीन नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव को जमीन के नीचे गाड़ देने जैसे बयान दे चुके हैं।

इतना ही नहीं सरपंचों को 15 लाख रुपये तक का भ्रष्टाचार करने पर शिकायत ना करने की बात भी जमकर मीडिया की सुर्खियां बनी थी। प्रधानमंत्री आवास के बारे उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी से पीएम आवास झड़ते हैं।


via WORLD NEWS