Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Tuesday, May 28, 2019

जहरीली शराब से बाराबंकी में कई मौतें


यूपी में जहरीली शराब ने फिर कहर मचाया है। बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने देशी शराब के ठेके से शराब लेकर पी थी, लेकिन ठेकेवाले ने उन्हें मिलावटी शराब दे दी। शराब पीने के बाद अचानक इन लोगों को दिखना बंद हो गया और इनमें से 12 की मंगलवार सुबह तक जान चली गई। इस दर्दनाक घटना से कई घरों में तो लाशों को कंधा देने वाला भी कोई नहीं बचा।


via WORLD NEWS

ताबूत के जुलूस में घुसे बेकाबू सांड का तांडव


हजरत अली (अ.स) की शहादत पर सोमवार सुबह निकले ताबूत के जुलूस में अचानक सांड़ के घुसने से भगदड़ मच गई। सआदतगंज में छोटे साहब आलम रोड पर जुलूस में घुसा सांड़ 200 मीटर दूरी तक भीड़ के बीच बेकाबू होकर दौड़ता रहा। इस दौरान उसकी चपेट में आने से कुछ बच्चे घायल हो गए, जबकि उसे काबू करने में एक दर्जन युवा भी जख्मी हुए। गनीमत रही कि ताबूत तक पहुंचने से पहले सांड़ को एक गली में खदेड़ दिया गया, वरना कई और लोग चोटिल हो सकते थे।


via WORLD NEWS

सपा के पूर्व सांसद कमलेश वाल्मीकि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


सपा के पूर्व सांसद कमलेश वाल्मीकि की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उनका शव सोमवार शाम अपने घर के अंदर वाले कमरे में फोल्डिग पर पड़ा मिला। चेहरा नीला पड़ा था लेकिन शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला। मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


via WORLD NEWS

भाजपा में शामिल हो सकते हैं अल्पेश ठाकोर


लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बागी हुए युवा कांग्रेस नेता और ठाकोर सेना प्रमुख अल्पेश ठाकोर ने बीजेपी जॉइन करने के अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। आम चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस के सभी पदों को छोड़ चुके ठाकोर ने सोमवार को गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह से मुलाकात की। अगर बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी पर यकीन किया जाए, तो अगले एक महीने में ठाकोर बीजेपी जॉइन कर लेंगे और पार्टी उन्हें सरकार में कोई मंत्रीपद भी देगी।


via WORLD NEWS

अमित शाह सरकार में मंत्री बने तो कौन होगा भाजपा का अध्यक्ष?


बीजेपी में अब इस बात की चर्चाएं तेज हो गई हैं कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मोदी सरकार में क्या भूमिका होगी? माना जा रहा है कि शाह को प्रधानमंत्री मोदी के नए मंत्रिमंडल में कोई अहम जिम्मेदारी मिलनी तय है। अगर शाह मोदी कैबिनेट में जिम्मेदारी संभालते हैं तो फिर यह भी तय है कि पार्टी उनसे संगठन के अध्यक्ष पद को छोड़ने के लिए कहेगी। ऐसे में ये चर्चाएं भी जोरों पर चल रही हैं कि अगर शाह मंत्रिमंडल में आते हैं तो फिर जेपी नड्डा या धर्मेंद्र प्रधान में से किसी एक को बीजेपी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है।


via WORLD NEWS

23 मई को मनाया जाए मोदी दिवस: बाबा रामदेव


योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि 23 मई का दिन भारतीय राजनीति के लिहाज से हमेशा याद किया जाए। ऐसे में उनकी मांग है कि इस दिन को मोदी दिवस या लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाए। एक गरीब के घर में, अति पिछड़े परिवार में, चाय बेचने वाले के घर में पैदा हुआ नरेंद्र पूरे देश में सबलोगों का समर्थन पाता है। मोदी अपने बूते पर 300 से ज्यादा सीटें जीतते हैं। यह लोकतंत्र में लोगों के विश्वास की पराकाष्ठा का दिन है।'


via WORLD NEWS

कर्नाटक: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस उम्मीदवार को दी धमकी


पुलिस ने दक्षिण कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार मिथुन एम राय के अंग काटने की धमकी देने वाले एक हिंदू संगठन के सदस्यों के भड़काऊ विजय उत्सव के विडियो का संज्ञान लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म - व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे इस विडियो पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने बजरंग दल के 3 सदस्यों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक BM लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि यह 30-सेकंड का वीडियो बंटवाल ग्रामीण इलाके का है। मिथुन के खिलाफ तुलू भाषा में भगवा झंडे पकड़े इन युवाओं के समूह ने विडियो में चेतावनी दी कि अगर उन्होंने कभी बजरंग दल पर सवाल उठाया, तो संगठन न केवल हथियार से उनके अंग बल्कि आवश्यकता पड़ने पर उनका सिर भी कलम कर देगा। मिथुन राय ने लोकसभा चुनाव से पहले कहा था कि अगर वह दक्षिण कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए, तो वे बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा देंगे।


via WORLD NEWS

सेक्टर 91 में इकोटूरिज्म जोन में 'पशु पास' पुल बनाएगा नोएडा प्राधिकरण


नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 91 में इकोटूरिज्म जोन में एक 'पशु पास' पुल बनाएगा। नाले पर बनने वाला यह 'पशु पास' पुल ग्रीन बेल्ट और बायोडाइवर्सिटी पार्क को जोड़ने का काम करेगा। पुल पर घास और देशी पौधों की प्रजातियां लगाई जाएंगी, ताकि यह जानवरों को आकर्षित करे।


via WORLD NEWS

बेंगलुरू: भारी बारिश और तूफान से पेड़ों को नुकसान


बेंगलुरू में तेज आंधी और भारी बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ गिर गए। यहां पर भारी बारिश के साथ ओला-वृष्टि भी हुई। मौसम विभाग ने पहले ही इस संबंध में चेतावनी दी थी कि राज्य में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है।


via WORLD NEWS

लोकसभा चुनाव में हार के बाद 13 कांग्रेस नेताओं ने की इस्तीफे की पेशकश


लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में खलबली मच गई है और एक-एक करके कई पार्टी नेताओं ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है। सबसे पहले लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की और अब राज्य प्रदेश प्रभारी भी इस्तीफा ऑफर कर रहे हैं। अब तक असम से लेकर पंजाब और मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक के दिग्गज कांग्रेस नेता अपने पद से इस्तीफ़ा देने की बात कर चुके हैं। विभिन्न प्रदेशों के 13 वरिष्ठ नेताओं ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष के पास भेज दिया है।


via WORLD NEWS

MP: BSP MLA ने लगाया आरोप, 'BJP दे रही मंत्री पद, 50 करोड़ का लालच'


मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रही बहुजन समाज पार्टी (BSP) की विधायक रमाबाई ने कहा, 'BJP सभी को ऑफर दे रही है। जो बेवकूफ होगा, वही उनके झांसे में आएगा। मेरे पास भी फोन आते हैं और मुझे मंत्री पद के साथ-साथ 50-60 करोड़ रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। वे (BJP) ऐसे ऑफर सभी को दे रहे हैं।' र्व मुख्यमंत्री और BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'BJP किसी प्रकार की तोड़फोड़ और खरीद-फरोख्त में विश्वास नहीं रखती है। हम ऐसा नहीं करेंगे, लेकिन कांग्रेस के अंतर्विरोध और जिन्होंने उनको समर्थन दिया है, उन्हीं के कुछ कारणों से कुछ भी हो सकता है।'


via WORLD NEWS

अमेठी में BJP कार्यकर्ता की हत्या, 3 संदिग्ध गिरफ्तार


पुलिस ने नवनिर्वाचित अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के करीबी की हत्या मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) OP सिंह ने अमेठी में संवाददाताओं से कहा, 'हमने सुरेन्द्र सिंह हत्या मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो संदिग्ध अभी भी फरार हैं।' सात लोगों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की गई, इनमें तीन ऐसे थे जो घटना से जुड़े थे। हाल ही में अमेठी जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर, बरौलिया गाँव के पूर्व प्रमुख 50 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह को शनिवार को लगभग 11.30 बजे गोली मार दी गई थी। सिंह को लखनऊ के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होनें दम तोड़ दिया।


via WORLD NEWS

पुलिस द्वारा एक महिला की पिटाई का विडियो हुआ वायरल, 2 निलंबित


हरियाणा पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है और तीन एसपीओ को बर्खास्त कर दिया है। इन लोगों ने एक महिला को थाने के अंदर लाकर उसकी बेल्ट से पिटाई की थी। महिला को कथित तौर पर एक पार्क से पकड़ा गया था और उस पर आरोप था कि पार्क में वह एक पुरुष के साथ संदिग्ध हरकत कर रही थी। बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने पर महिला के साथ बैठा शख्स भाग गया था। किसी महिला को शाम में थाने ले जाना नियमों के खिलाफ है। इसके साथ ही महिला से पूछताछ के समय किसीमहिला पुलिस का होना अनिवार्य है। पूछताछ के दौरान पुलिसवालों ने महिला की बेल्ट से पिटाई भी की थी।


via WORLD NEWS

UP: रामपुर में मूक-बधिर लड़की से गैंगरेप का विडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में 3 लोगों ने एक 17 वर्षीय मूक-बधिर लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया। यह घटना 23 मई को हुई। अपराधियों ने इस कृत्य का वीडियो भी बनाया। आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप अपलोड कर दी थी, जिसके बाद यह मामला सामने आया। वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वे तीसरे आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है। तीनों आरोपी रामपुर के एक ही गांव के थे।


via WORLD NEWS

देखें: कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में छात्र और पुलिसकर्मी के बीच हुई हाथापाई


कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में गौरीबिदनूर पुलिस स्टेशन में एक पुलिस कांस्टेबल और छात्र के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है। पुलिसकर्मी और छात्रावास में रह रहे एक छात्र के बीच हुई इस हाथापाई की पूरी घटना कैमरे में क़ैद हो गयी।


via WORLD NEWS

दिल्ली-एनसीआर में गर्मियों में दिखीं चिड़ियों की 177 प्रजातियां


इस साल बर्ड वॉचर्स ने दिल्ली-एनसीआर में चिड़ियों की 177 प्रजातियां देखी हैं। पिछले साल यह संख्या 175 थी। माना जा रहा है कि इसके लिए ज्यादा बारिश होना एक कारण है। इस साल चिड़ियों की ज्यादातर प्रजातियां यमुना डूब क्षेत्र, ओखला अभ्यारण्य, नजफगढ़ ड्रेन, बसई वेटलैंड्स और सुलतानपुर में देखी गई हैं। दिल्ली रिज के वनक्षेत्रों, जैसे कि असोला, संजय वन, दिल्ली कैंटोनमेंट, राजोकरी, मंगर, दमदमा और भोन्डसी में भी पक्षी देखे गए।


via WORLD NEWS

तेलंगाना: टीआरएस कार्यकर्ता की हार्ट अटैक से मौत, कविता राव की हार से था सदमे में


तेलंगाना राष्ट्र समिति के एक कार्यकर्ता किशोर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। दरअसल वह राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी कविता राव की निज़ामाबाद लोकसभा सीट से हुई हार से सदमे में था। उसकी मौत की खबर मिलने के बाद कविता पार्टी नेताओं के साथ उसके परिवार वालों से मिलने गई। टीआरएस की उम्मीदवार कविता को बीजेपी के उम्मीदवार डी अरविंद ने हराया और मज़ेदार बात यह है कि डी अरविंद टीआरएस के राज्यसभा सांसद डी श्रीनिवास के बेटे हैं। किशोर के परिवार वालों को कविता ने भरोसा दिया है कि उनकी देखभाल की जाएगी।


via WORLD NEWS

बीएसपी सांसद पर संसद से पहले जेल जाने की तलवार


उत्तर प्रदेश की घोसी लोकसभा सीट से फरार चल रहे नवनिर्वाचित सांसद अतुल राय को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। बलात्कार के आरोपी अतुल राय ने गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग करते हुए याचिका दाखिल की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर खारिज कर दिया है। बता दें कि यूपी कॉलेज की एक पूर्व छात्रा ने उनपर केस दर्ज करवाया था। इसके बाद न्यायिक मैजिस्ट्रेट ने उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। इसके बाद से ही अतुल राय फरार चल रहे हैं।


via WORLD NEWS

पटियाला: दो सिख समूहों में झड़प, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल


पटियाला के नरारू गांव में स्थानीय गुरुद्वारा कमेटी को लेकर सिखों के दो समूहों में झड़प हो गई। एक गुट प्रदर्शन कर रहा था जिससे रास्ता बंद हो गया था। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया। प्रदर्शनकारियों ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला किया जिससे 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए। बाद में पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया ताकि भीड़ को काबू में किया जा सके। कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया।


via WORLD NEWS

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राजस्थान के 2 मंत्रियों का गहलोत पर हमला


राजस्थान में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के अंदर बगावत के सुर सुनाई देने लगे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ राज्य के 2 मंत्रियों ने मोर्चा खोल दिया है और उन्होंने गहलोत से हार की जिम्मेदारी लेने की बात कही है। बता दें की इस चुनाव में गहलोत के बेटे को भी टिकट दिया गया था और ऐसा कहा जा रहा है की गहलोत ने सारा ध्यान सिर्फ अपने बेटे के चुनाव पर ही लगे था।


via WORLD NEWS

कमलनाथ अलर्ट, सरकार गिरने की अटकलों के बीच विधायकों को दी सलाह


लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद मध्य प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है। सरकार गिरने की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी मंत्रियों को सावधान रहने के निर्देश दिए हैं। कमलनाथ ने सभी मंत्रियों को दो टूक कहा कि हमें विपक्ष की साजिशों को नाकाम करना है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के बिखराव की बातों का सब मिलकर खंडन करें और सभी एकजुटता दिखाएं, यह विपक्ष को भी नजर आना चाहिए।


via WORLD NEWS

खौफनाक! प्रेमी संग मिल मां ने की 3 साल की बच्ची की हत्या


तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक तीन साल की बच्ची का लावारिस शव मिलने से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के मुताबिक बच्ची को उसी की मां ने अपने प्रेमी तमिल सेलवन के साछ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्ची को बेरहमी से पीट-पीट कर उसकी हत्या की गई। आला अधिकारियों ने बताया कि तीन साल की श्री देवी की मां का सेलवन के साथ अवैध संबंध था। दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।


via WORLD NEWS

VIDEO: बेटी की शादी से पहले संगीत पर झूम रहे पिता की स्टेज पर मौत


केरल के कोल्लम में हुई एक दुखद घटना से खुशियां मातम में बदल गई। कोल्लम पुलिस में तैनात एक 5 साल के पुलिसकर्मी की अपनी बेटी के शादी के संगीत में झूमते वक्त मौत हो गई। घटना के वक्त घर पर आयोजित संगीत समारोह में पी विष्णुप्रसाद दक्षिण भारतीय फिल्म का बहुचर्चित गाना गा रहे थे। और देखते ही देखती वे स्टेज से नीचे गिर गए। शादी में रुकावट नहीं आए इसके लिए परिजनों ने बेटी अर्चा से पिता की मौत की खबर छिपा ली। पुलिसकर्मी की जान जाने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


via WORLD NEWS

Spicejet ने शामिल किया बोईंग 737 विमान, फ्लीट में हुए कुल 100 विमान


बजट विमानन कम्पनी स्पाइसजेट ने अपने फ्लीट में एक नया बोईंग 737 विमान जोड़ लिया, इसके साथ उसके फ्लीट में कुल विमानों की संख्या 100 हो गई है। एअर इंडिया, इंडिगो और जेट एअरवेज (अभी सेवाएं बंद हैं) के बाद 100 या उससे अधिक विमानों की फ्लीट वाली स्पाइसजेट चौथी भारतीय कम्पनी है। इसके फ्लीट में 68 बोईंग 737, 30 बॉम्बाडियर क्यू-400, दो बोईंग 737 फ्रीटर विमान शामिल हैं। विमान कम्पनी 53 घरेलू और नौ विदेशी गंतव्यों सहित कुल 62 गंतव्यों पर औसतन 575 उड़ानें संचालित करती है। एअरलाइन का कहना है कि उसने बीते एक महीने में अपने फ्लीट में 23 विमान जोड़े हैं और साथ ही 100 से अधिक उड़ानें संचालित करनी शुरू की हैं।


via WORLD NEWS

आपकी मेहनत की वजह से मैं चुनाव में बिलकुल निश्चिन्त था, कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी


लोकसभा चुनाव 2019 में महाविजय के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशीवासियों का धन्यवाद करने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की आराधना की और उनका रुद्राभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने दीनदयाल हस्तकला संकुल में मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की यह आपकी मेहनत है जिसकी वजह से पूरे चुनाव में मैं निश्चिन्त था।


via WORLD NEWS