Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Tuesday, April 9, 2019

आर्टिकल 370: महबूबा बोलीं-कश्मीर ही नहीं, देश जल उठेगा


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में संविधान से अनुच्छेद 370 को हटाने का वादा किया है। इसपर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि अगर ऐसा हुआ तो सिर्फ कश्मीर ही नहीं बल्कि पूरा देश जल उठेगा। महबूबा ने आगे कहा कि इसलिए मैं बीजेपी से अपील करना चाहती हूं कि वह आग से खेलना बंद कर दे।


via WORLD NEWS

आर्टिकल 370: फारूक अब्दुल्ला बोले- हम तो आजाद ही हो जाएंगे


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार वादा कर रही है कि वह सत्ता में आई तो संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक पार्टियां नैशनल कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी (पीडीपी) लगातार इस कदम का विरोध कर रही हैं। अब नैशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि 370 खत्म करके दिखाएं हम भी देखते हैं। फारूक ने यह भी कहा कि अल्लाह को यही मंजूर होगा कि हम इनसे आजाद ही हो जाएंगे।


via WORLD NEWS

आजमगढ़: मस्जिद पहुंचे 'निरहुआ', फिर किया 'हवन'


भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने बीजेपी जॉइन की और अब आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। आजमगढ़ से बीजेपी का टिकट मिलने के बाद सोमवार को गाजीपुर जिले में निरहुआ के पैतृक गांव से कुलदेवी की पूजा करके रोडशो का शुभारंभ हुआ। गाजीपुर जिले से आजमगढ़ में प्रवेश करने के साथ यह रोडशो तीन विधानासभा क्षेत्रों से होकर गुजरा। रोडशो के बीच में निरहुआ सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए मंदिर और मस्जिद दोनों जगहों पर मत्था टेकने पहुंचे।


via WORLD NEWS

अहमदाबाद कोर्ट ने राहुल गांधी को दिया नोटिस


गुजरात में अहमदाबाद मेट्रो कोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को अहमदाबाद जिला सहकारी (एडीसी) बैंक द्वारा दाखिल मानहानि के मामले में 27 मई को अदालत में उपस्थित रहने के लिए नोटिस जारी किया है। एडीसी बैंक के चैयरमैन अजय पटेल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था।


via WORLD NEWS

लोकसभा चुनाव 2019: टाइम्स नाउ-VMR के सर्वे में दक्षिण भारतीय राज्यों में UPA को बढ़त


टाइम्स नाउ-वीएमआर के ऑपिनियन पोल के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2019 में कर्नाटक की 28 सीटों में से NDA को 16 सीटें और UPA को 12 सीटें मिलेंगी। ऑपिनियन पोल के मुताबिक इस बार के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु मे कांग्रेस+ को 33 सीटें और बीजेपी+ को 6 सीटें मिल सकती हैं। केरल में भी UDF को 20 में से 17 सीटें मिलने का अनुमान है।


via WORLD NEWS

श्रीनगर की रजिया सुल्तान बनी तलवारबाजी की पहली महिला कोच


कश्मीर में श्रीनगर की रजिया सुल्तान इस समय घाटी की सैंकड़ों लड़कियों के लिए मिसाल साबित हो रही हैं। रजिया वहां की पहली तलवारबाजी की कोच बनी हैं। जानकारी के मुताबित रजिया इस वक्त श्रीनगर स्थित सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर लड़कियों को तलवारबाजी की ट्रेनिंग दे रही हैं।


via WORLD NEWS

भारतीय जेट ने मार गिराया था पाक का एक एफ-16 लड़ाकू विमान: IAF


भारतीय वायुसेना ने साफ किया है कि पाकिस्तान की एयरफोर्स ने 27 फरवरी को एफ-16 का इस्तेमाल किया था और IAF के मिग 21 बायसन ने एक F-16 को मार गिराया था। IAF ने यह भी कहा की उसके पास इस बात के पक्के सबूत हैं। सोमवार को मीडिया के सामने आकर एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को बेनकाब करते हुए सबूतों को सामने रखा। IAF ने AWACS (एयरबॉर्न वॉर्निंग ऐंड कंट्रोल सिस्टम) रेडार की तस्वीरें भी जारी की हैं।


via WORLD NEWS

पलानीस्वामी का आरोप, स्टालिन ने करूणानिधि को घर में बंद कर रखा था


तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करूणानिधि से जुड़ा एक सनसनीखेज खुलासा मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने किया है। मुख्यमंत्री ने खुलासा किया है की स्टालिन ने दो सालों तक करूणानिधि को घर में बंद कर रखा था। इस दौरान करूणानिधि से किसी के भी मिलने पर पाबन्दी थी।


via WORLD NEWS

उर्मिला मातोंडकर ने उत्तर मुंबई सीट से भरा नामांकन कहा- सफर बहुत लंबा होगा, उम्मीद है अच्छा होगा


बॉलिवुड अभिनेत्री और कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने उत्तर मुंबई सीट से नामांकन भर दिया है। नामांकन के बाद उन्होंने रोड शो भी किया। इस दौरान उर्मिला सिर पर मराठी साफा बांधे नजर आईं। उन्होंने कहा, 'सफर बहुत लंबा होगा और मुझे पूरी उम्मीद है अच्छा होगा। मुझे खुद पर यकीन है। मैं लोगों का समर्थन महसूस कर सकती हूं।'


via WORLD NEWS

मायावती ने किया कांशीराम, आंबेडकर का अपमान: योगी आदित्यनाथ


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होंने आंबेडकर और कांशीराम का अपमान किया है। सीएम योगी ने मायावती के देवबंद में दिए उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने सीधे मुसलमानों को संबोधित करते हुए वोट की अपील की है। 'मायावती जी के द्वारा इस प्रकार का संबोधन, कांशीराम जी और आंबेडकर जी का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता है। अगर उन्हें केवल मुस्लिम वोट ही चाहिए तो स्वाभाविक रूप से दूसरा वोट भी तय कर लेगा कि कहां जाना है, सीएम योगी ने मायावती के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा।


via WORLD NEWS

देखें: मीट खरीदने के लिए बेंगलुरु के एक स्टॉल पर लगी 300 लोगों की कतार


बेंगलुरु में स्थित एक मटन शॉप का विडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि मीट खरीदने के लिए 300 लोग लाइन में खड़े हैं। इस मीट शॉप ने एक दिन में ही बेची 600 किलो मीट बेची। दरअसल, 7 अप्रैल को कर्नाटक में 'होसा तोडाकू' के रूप में मनाया गया। यह पर्व हिन्दू नववर्ष के एक दिन बाद मनाया जाता है और इस दिन नॉन-वेज खाने की परंपरा है। चूंकि इस दुकान में लोग मटन के पसंद का हिस्सा खरीद सकते हैं, लिहाजा यहां खरीददारों की भीड़ लगी रहती है।


via WORLD NEWS

दिल्ली: 200 करोड़ मूल्य की 50 किलो हेरोइन बरामद, 4 गिरफ्तार


दिल्ली में ड्रग्स तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास से 50 किलो हेरोइन बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि चारों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। ये लोग कहां-कहां ड्रग्स की सप्लाई करते थे इसकी जानकारी के बाद इससे संबंधित और लोगों को भी गिरफ्तार करने की कोशिश करेगी।


via WORLD NEWS

जब कप्तान धोनी ने दीपक चहर को दो नो बॉल फेंकने पर लगाई फटकार


कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी हमेशा अपने शांत स्वाभाव के लिए लिए जाने जाते हैं। कम ही ऐसे मौके आते हैं जब धोनी अपने साथी खिलाड़ियों पर भड़कते हैं। इन सबके बावजूद अगर साथी खिलाड़ी कभी गलती कर दें तो फिर उन्हें धोनी के गुस्से का सामना भी करना पड़ता है। अब हाल की ही बात की जाए तो शनिवार को पंजाब के खिलाफ मुकाबले में कप्तान धोनी अपने गेंदबाज के खिलाफ नाराज दिखे और फिल्ड में ही फटकार लगा दी, जिसका वीडियो देखते-देखते वायरल हो गया।


via WORLD NEWS

35 साल बाद मारुति सुज़ुकी ने ओमनी वैन को कहा अलविदा


1984 में लॉन्च किया गया ओमनी वैन देश की सबसे सस्ती MPV थी। यह अब भी देश के आम लोगों में खासकर वैन ड्राइवर्स के बीच काफी लोकप्रिय है, लेकिन नए सुरक्षा और एमिशन मान कों पर खरा नहीं उतर पाने के कारण कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला किया है। ओमनी का इस्तेमाल निजि और कमर्शियल वाहन के रूप में होता है। ओमनी की जगह लेगी नई ईको जो एबीएस और एयरबैग्स से लैस है। ईको BSVI मानक पर भी खरा उतरता है।


via WORLD NEWS

भाजपा के घोषणापत्र को कांग्रेस ने बताया 'झांसापत्र'


भाजपा द्वारा 2019 लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी होते ही कांग्रेस ने जमकर हमला बोला है। कांग्रेस ने इसे 'झांसापत्र' और झूठ का गुब्बारा करार दिया है। कांग्रेस ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे अच्छा होता कि बीजेपी माफीनामा जारी कर लेती। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पिछले 5 साल में बीजेपी ने कुछ नहीं किया।


via WORLD NEWS

घरेलू मांग की बदौलत भारत की आर्थिक वृद्धि तेज, 7.5% हो सकती है जीडीपी


हाल के वर्षों में घरेलू मांग के चलते भारत की आर्थिक वृद्धि ‘ बहुत अधिक ’ रही। इस दौरान , भारत निर्यात के मोर्चे पर थोड़ा कमजोर रहा और उसने अपनी क्षमता का सिर्फ एक तिहाई निर्यात किया। विश्वबैंक के एक अधिकारी ने यह बात कही। अधिकारी ने जोर दिया कि अगली सरकार को निर्यात आधारित वृद्धि पर ध्यान देने की जरूरत है।


via WORLD NEWS

ममता बनर्जी ने रैली में पीएम मोदी पर बोला हमला, ISIS से की गौरक्षकों की तुलना


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है की पीएम कभी अपने वाडे पूरे नहीं करते और अगर झूठ बोलने की कोई प्रतियोगिता हो तो वो इसमें प्रथम आएँगे। ममता यहीं नहीं रुकीं और उन्होंने पिछले पांच सालों में गाय के नाम पर भी भाजपा को घेरा। उन्होंने गौरक्षकों की तुलना ISIS के आतंकवादियों से कर डाली।


via WORLD NEWS

विजय माल्या को लंदन कोर्ट से बड़ा झटका, प्रत्यर्पण के खिलाफ खारिज


विजय माल्या को लंदन की अदालत से सोमावार को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदालत ने माल्या के प्रत्यर्पण के खिलाफ दी गई अर्जी को खारिज कर दिया है। इससे पहले माल्या ने अपने प्रत्यर्पण को ब्रिटिश गृह मंत्री साजिद जाविद द्वारा दी गई मंजूरी के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी। बता दें कि कोर्ट ने माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी देते हुए अपने फैसले में कहा था कि उनके खिलाफ कर्ज धोखाधड़ी के पर्याप्त सुबूत हैं।


via WORLD NEWS

अभिनेता से नेता बने नंदमुरी बालाकृष्णा ने आपा खोया, प्रचार के दौरान समर्थक को पीटा


किसी नेता के आपा खो देने की एक और घटना सामने आई है। लेकिन इस बार कोई और नहीं बल्कि उसके अपने कार्यकर्ता उसके गुस्से का शिकार हुए हैं। अभिनेता से नेता बने नंदमुरी बालाकृष्णा ने छिपुरापल्ली में एक टीडीपी के कार्यकर्ता की पिटाई कर दी। बालाकृष्णा विवाद खड़ा करने के लिये जाने जाते हैं। इस बार एक प्रशंसक उनके फोटो खीचने के चक्कर में उनके काफी करीब आ गया। जिससे वह नाराज़ हो गए और उसकी पिटाई कर दी। पार्टी नेताओं ने उन्हें शांत भी कराया।


via WORLD NEWS

LIVE: भोपाल में छापों को लेकर मोदी का कांग्रेस पर निशाना


लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बीजेपी ने सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। कांग्रेस समेत कई अन्य क्षेत्रियों पार्टियां भी अपना घोषणापत्र जारी कर चुकी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के चित्रदुर्ग और मैसूरे में रैली करेंगे, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की असम और ओडिशा में रैली होने वाली है। आज पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन हैं, 11 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होनी है। जानिए लोकसभा चुनाव से जुड़ा हर अपडेट यहां via WORLD NEWS The Navbharattimes

दिग्विजय vs प्रज्ञा? हर ऐंगल से सोच रही BJP


जेल से रिहा होने के बाद साध्वी प्रज्ञा को हिंदुत्व के चेहरे तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि उन्हें दिग्विजय सिंह के सामने अच्छा उम्मीदवार माना जा रहा है। दिग्विजय सिंह पर 'हिंदू आतंकवाद' शब्द को जन्म देने और दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी बताने का आरोप है। via WORLD NEWS The Navbharattimes

चांद पर पड़े मल से भरे 96 बैग लाएगा नासा


वैज्ञानिक चांद पर वापस जाकर दशकों पुराने मानव अपशिष्ट को वापस लाना चाहते हैं, ताकि वहां जीवन की खोज को और आगे बढ़ाया जा सके। लगभग 50 साल पहले वैज्ञानिक अपने मल-मूत्र के 96 बैग छोड़कर आए थे। via WORLD NEWS The Navbharattimes

MP: तीसरे दिन छापे, कक्कड़ के करीबी घेरे में


मध्य प्रदेश में इनकम टैक्स की रेड तीसरे दिन भी जारी है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के यहां छापेमारी के बाद अब उनके सहयोगियों पर भी आयकर विभाग का शिकंजा कसता दिख रहा है। via WORLD NEWS The Navbharattimes

BSP की नई लिस्ट जारी, सीतापुर से नकुल दुबे


बहुजन समाज पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। ताजा लिस्ट में कैसरगंज, मोहनलालगंज, सीतापुर, फतेहपुर और धौरहरा के लिए नाम घोषित किए गए हैं। via WORLD NEWS The Navbharattimes

IT रेड: मोदी ने कमलनाथ को कहा 'भ्रष्टनाथ'


भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चारा घोटाला और नैशनल हेरल्ड जैसे घोटाले कांग्रेस सरकार में हुए हैं। पीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार ने ऐसे घोटालों का पर्दाफाश किया है। via WORLD NEWS The Navbharattimes

UP फर्स्ट फेज: सबसे अमीर प्रत्याशी से मिलिए


पहले चरण में वेस्ट यूपी की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को वोटिंग है। 2014 के लोकसभा चुनाव में इन सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। via WORLD NEWS The Navbharattimes

फेक न्यूज: ऐसा चल रहा फेसबुक 'वॉर रूम'


फेसबुक कैलिफोर्निया हेडक्वॉर्टर्स में बनाए गए इलेक्शंस ऑपरेशन सेंटर के 30 वर्कस्टेशंस फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम के कंटेंट पर नजर रखेंगे। खासकर भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक बड़ा इलेक्शन मॉनिटरिंग सिस्टम फेसबुक की ओर से तैयार किया गया है। via WORLD NEWS The Navbharattimes

राहुल संग महिला, जानें 'तीसरे हाथ' का रहस्य


लोकसभा चुनाव में फोटोशॉप के जरिए तस्‍वीरों को बदलकर सोशल मीडिया में शेयर करने का काम तेज हो गया है। ताजा घटना को राहुल गांधी की एक महिला के साथ तस्‍वीर वायरल हो गई है। via WORLD NEWS The Navbharattimes

IPL से विराट को परखना गलत: वेंगसरकर


पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने विराट कोहली को सपॉर्ट किया है। विराट की टीम आरसीबी लगातार 6 मैच हारी है और ऐसे में उनकी आलोचना हो रही है लेकिन वेंगसरकर इससे अलग राय रखते हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल में प्रदर्शन किसी भी खिलाड़ी के बारे में राय बनाने के लिए सही नहीं हो सकता। via WORLD NEWS The Navbharattimes

WORLD NEWS: CNBC video on tipping slammed as unfair to waiters


"CNBC video on tipping slammed as unfair to waiters CNBC is receiving plenty of blowback for a video offering advice on how to save money when dining out at restaurants -- by tipping waiters a little less. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Justin Bieber pens poem to 'soulmate' Hailey Baldwin: 'I think about you, Gods greatest creation'


"Justin Bieber pens poem to 'soulmate' Hailey Baldwin: 'I think about you, Gods greatest creation' Justin Bieber is head over heels for wife Hailey Baldwin.  Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS