Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Tuesday, September 14, 2021

WORLD NEWS: New York firefighter reflects on 9/11 20 years later


"New York firefighter reflects on 9/11 20 years later FDNY union President Andrew Ansboro retells what he experienced on 9/11 Terror" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: 5 Afghanistan evacuees who arrived in Virginia have measles


"5 Afghanistan evacuees who arrived in Virginia have measles Five people who recently traveled to Virginia from Afghanistan have been diagnosed with measles, state health officials said Tuesday. U.S. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: NYPD, FBI arrest infamous Colombo crime family bosses and associates: sources


"NYPD, FBI arrest infamous Colombo crime family bosses and associates: sources The boss and underboss of New York City’s infamous Colombo crime family were among more than a dozen people arrested Tuesday morning in connection with allegations of corruption and healthcare fraud, Fox News has learned.  U.S. " Via FOX NEWS To WORLD NEWS

विरोध का ये कैसा तरीका! बीच सड़क दारोगा की डंडे से पिटाई, सड़क जाम कर रहे किसानों को पहुंचे थे समझाने


प्रणय राज, नालंदा
बिहार के नालंदा में बीच सड़क एक दारोगा की डंडे से पिटाई का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। मामला इस्लामपुर थाना इलाके के बाजार का है, जहां खाद की कमी से परेशान किसानों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। सैकड़ों की संख्या में किसानों ने रास्ता बंद कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस प्रदर्शन की वजह से लंबा जाम लग गया।

इस बीच मामले की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई। जिसके बाद दारोगा जलंधर मंडल किसानों को समझाने और जाम खुलवाने के लिए पहुंचे। लेकिन इसी बीच भीड़ के बीच एक युवक ने गुस्से में आकर समझा रहे दारोगा की डंडे से पिटाई शुरू कर दी। जिसमें दारोगा जलंधन मंडल जख्मी हो गए और किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे। हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने मामले को गंभीरता से लिया है। वीडियो के आधार पर दोषी लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।


via WORLD NEWS

WORLD NEWS: David Marcus: California recall result hinges on this key issue


"David Marcus: California recall result hinges on this key issue After spending 7 days in California what I saw was not a state in crisis but one in which a state of crisis seems to hang over certain areas. Opinion" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Alex Trebek family’s sweet tribute on Mike Richards' first ‘Jeopardy!’ episode: 'We dedicated the stage'


"Alex Trebek family’s sweet tribute on Mike Richards' first ‘Jeopardy!’ episode: 'We dedicated the stage' “Jeopardy!” is back for its monumental 38th season with a host that viewers thought they got rid of — and a tear-jerking tribute to its late beloved host, Alex Trebek. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: 'SNL' alum Norm Macdonald dead at 61


"'SNL' alum Norm Macdonald dead at 61 Norm Macdonald, known for his time on "Saturday Night Live," has died, Fox News can confirm. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Donny Osmond says 'reinvention' is key to his longtime success in Hollywood


"Donny Osmond says 'reinvention' is key to his longtime success in Hollywood Osmond began his first-ever solo residency at Harrah's in Las Vegas in August and released his 65th album. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: 'Shark Tank' star Kevin O’Leary's wife found not guilty in boat crash


"'Shark Tank' star Kevin O’Leary's wife found not guilty in boat crash “Shark Tank” star Kevin O'Leary's wife was found not guilty on Tuesday of charges stemming from a 2019 boat crash that left two people dead. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

WORLD NEWS: Jerry Seinfeld working on a new movie for Netflix


"Jerry Seinfeld working on a new movie for Netflix The comedian is directing and starring in a new film for Netflix, titled "Unfrosted," inspired by his own joke about Pop-Tarts. Entertainment" Via FOX NEWS To WORLD NEWS

Apple holds the line on prices for new iPhones, iPads and Apple Watches.


Technology New York TimesBy BY KELLEN BROWNING Via NYT To WORLD NEWS

A Climate Opera Arrives in New York, With 21 Tons of Sand


Arts New York TimesBy BY JOSHUA BARONE Via NYT To WORLD NEWS

‘Absolutely no’: Some California voters see the recall as a waste of time and money.


U.S. New York TimesBy BY MIRIAM JORDAN Via NYT To WORLD NEWS

How California’s recall laws could change.


U.S. New York TimesBy BY SOUMYA KARLAMANGLA Via NYT To WORLD NEWS

How Climate Change Is Killing Small Towns


Climate New York TimesBy BY CHRISTOPHER FLAVELLE Via NYT To WORLD NEWS

अमेरिका में 24 सितंबर को आयोजित होगा क्वाड शिखर सम्मेलन, PM मोदी लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 24 सितंबर को व्यक्तिगत उपस्थिति वाले पहले क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन तथा जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा शामिल होंगे। जलवायु संकट से भी निबटने की बात व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने सोमवार को बताया कि चारों नेता मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने और जलवायु संकट से निबटने के बारे में बात करेंगे। वे अपने संबंधों को और प्रगाढ़ करने तथा कोविड-19 एवं अन्य क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग को बढ़ाने के बारे में भी वार्ता करेंगे। इस मौके पर उभरती प्रौद्योगिकियों तथा साइबर स्पेस के बारे में भी बात की जाएगी। क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे साकी ने कहा, ‘राष्ट्रपति जोसफ आर बाइडन जूनियर व्हाइट हाउस में 24 सितंबर को व्यक्तिगत उपस्थिति वाले पहले क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। राष्ट्रपति बाइडन व्हाइट हाउस में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।’ बाइडन प्रशासन के लिए प्राथमिकता साकी ने कहा कि क्वाड को बढ़ावा देना बाइडन प्रशासन के लिए प्राथमिकता है, जो मार्च में क्वाड नेताओं के पहले सम्मेलन में साफ नजर आया था। तब यह सम्मेलन ऑनलाइन आयोजित हुआ था और अब प्रत्यक्ष हो रहा है। ऑनलाइन सम्मेलन की मेजबानी राष्ट्रपति बाइडन ने ही की थी तथा इसमें मुक्त, खुले, समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रयास करने का संकल्प लिया गया था। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘शिखर सम्मेलन, नेताओं के बीच संवाद तथा बातचीत के लिए एक मूल्यवान अवसर प्रदान करेगा, जो एक स्वतंत्र, मुक्त और समावेशी हिंद-प्रशांत को सुनिश्चित करने के उनके साझा दृष्टिकोण पर आधारित है।’ मंत्रालय ने कहा, ‘कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के उनके प्रयासों के तौर पर, वे क्वाड टीकाकरण पहल की समीक्षा करेंगे, जिसकी घोषणा मार्च में की गई थी।’ मंत्रालय के बयान में कहा गया कि चारों नेता महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों, सम्पर्क और बुनियादी ढांचे, साइबर सुरक्षा, समुद्री सुरक्षा, मानवीय सहायता, आपदा राहत, जलवायु परिवर्तन और शिक्षा जैसे समकालीन वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। तोक्यो में, जापान सरकार के प्रवक्ता, मुख्य कैबिनेट सचिव कात्सुनोबू कातो ने संवाददाताओं से कहा कि जापान सरकार को उम्मीद है कि इस क्षेत्र के समक्ष आम मुद्दों पर नेताओं के बीच स्पष्ट चर्चा होगी, जिसमें स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत की अवधारणा को बढ़ावा देना और कोरोना वायरस महामारी से निपटने के विषय शामिल हैं। सुगा ने 29 सितंबर को लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व के चुनाव में हिस्सा नहीं लेने की घोषणा की है जिससे पार्टी के नए नेता के लिए रास्ता साफ हो गया है जो जापान का अगला प्रधानमंत्री भी बनेगा। जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जापान-अमेरिका गठबंधन के महत्व या स्वतंत्र एवं खुले हिंद-प्रशांत के लक्ष्य को हासिल करने पर हमारा रूख एक जैसा है, चाहे कोई भी पार्टी का अगला नेता प्रधानमंत्री बने।’’ कैनबरा, में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन ने कहा कि इस महत्वपूर्ण समूह को फिर से संगठित करना हिंद-प्रशांत, कोविड-19 से निपटने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और हमारे क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए हमारे प्रयासों की पुष्टि करता है। मॉरिसन ने एक बयान में कहा, ‘क्वाड एक हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए साझेदारी में काम कर रहे चार महान लोकतंत्रों का प्रतिनिधित्व करता है जो खुले, समावेशी, लचीला और साझा सिद्धांतों में विश्वास रखते हैं।’ननवंबर 2017 में भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण समुद्री मार्ग को खुला रखने के संबंध में नयी रणनीति विकसित करने के लिए क्वाड के गठन के लंबित प्रस्ताव को आकार दिया था।

आतंकी हमलों की साजिश नाकाम, सामने आया पाक का नाम, क्‍यों बढ़ गई है सुरक्षा चिंता?

नई दिल्‍ली दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र समेत कई जगहों को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम हुई है। इसके तार पाकिस्‍तान से जुड़े हैं। इस साजिश को अंजाम देने के लिए देशभर में जाल फैलाया गया था। पकड़े गए आतंकियों में से 2 ने पाकिस्‍तान में ट्रेनिंग ली है। इनकी उम्र 22 से 43 साल के बीच बताई जा रही है। इस साजिश का भले भंडाफोड़ हो गया है। लेकिन, इसने सुर‍क्षा चिंता बढ़ा दी है। अगर ये अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते तो न जाने कितनी बड़ी तबाही देखने को मिलती। अफगानिस्‍तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद से ही इस बात का अंदेशा था कि पाकिस्‍तान भारत के खिलाफ अपनी गतिविधियों को बढ़ाएगा। भारत भी बार-बार यह चिंता जताता आया है कि अफगानिस्‍तान की जमीन का इस्‍तेमाल भारत के लिए खिलाफ नहीं होना चाहिए। तालिबान की नई सरकार भी अब तक यही भरोसा देती आई है। हालांकि, जिस तरह अफगानिस्‍तान की सरकार को बनवाने में खुलकर पाकिस्‍तान की भूमिका सामने आई थी। उसे देखकर पाकिस्‍तान की खुराफात बढ़ने का पहले ही अंदेशा जताया जाने लगा था। अफगानिस्‍तान की नई सरकार बनने के बाद से लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्‍मद जैसे तमाम आतंकी संगठनों का भी मनोबल बढ़ा हुआ है। वह मानने लगे हैं कि जब सुपरपावर अमेरिका ने तालिबान के सामने हथियार रख दिए तो भला किसी और की क्‍या बात है। फिर पाकिस्‍तान के रूप में उसके ऊपर हाथ रखने के लिए आका तो है ही। आशंका है कि पाकिस्‍तान इन आतंकी समूहों का इस्‍तेमाल भारत के खिलाफ कर सकता है। पाकिस्‍तान बना टेरर फैक्‍ट्री भारत पर आतंकी खतरे की अटकलें तभी लगने लगी थीं जब पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का प्रमुख फैज हामिद सरकार गठन से पहले काबुल पहुंच गया था। उसके इशारों पर ही वहां सरकार का गठन हुआ। आतंकी संगठन हक्‍कानी नेटवर्क के सिराजुद्दीन हक्‍कानी के गृहमंत्री बनने के पीछे उसी का हस्‍तक्षेप माना जाता है। सिराजुद्दीन भारत में वॉन्‍टेंड टेरेरिस्‍ट की लिस्‍ट में है। पाकिस्‍तान में आज भी सैकड़ों टेरर कैंप चल रहे हैं जहां से दुनियाभर में आतंकियों की सप्‍लाई होती है। भारत को सुरक्षा का सबसे ज्‍यादा खतरा कश्‍मीर घाटी में है। अफगानिस्‍तान से लौटते हुए अमेरिकी सैनिक हथियारों का बड़ा जखीरा पीछे छोड़ गए हैं। इनका पाकिस्‍तान के जरिये भारत के खिलाफ इस्‍तेमाल हो सकता है। देशभर में फैलाया था नेटवर्क दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी से उसे भारत के कुछ प्रमुख शहरों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश का इनपुट मिला था। यह बॉर्डर के उस पार से है। देखा गया कि ये कई राज्यों में फैला काफी बड़ा नेटवर्क है। सुबह कई राज्यों में रेड की गई। बताया गया कि सबसे पहले महाराष्ट्र के रहने वाले समीर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसे कोटा में एक ट्रेन से गिरफ्तार किया गया। 2 लोग दिल्ली में गिरफ्तार हुए। यूपी एटीएस के साथ मिलकर वहां से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आतंकियों ने किया बड़ा खुलासा गिरफ्तार आतंकियों ने कहा है कि उनके समूह में 14-15 बांग्ला भाषी लोग भी थे। इन्‍हें शायद इसी तरह के प्रशिक्षण के लिए लिया गया था। पुलिस ने बताया कि ऐसा लगता है कि इस ऑपरेशन को सीमा पार से बारीकी से कॉर्डिनेट किया गया था। दो टीमें थीं। इनमें से एक को दाऊद इब्राहिम का भाई अनीस इब्राहिम कॉर्डिनेट कर रहा था। टीम हवाला के जरिये फंड जुटाने की दिशा में भी काम कर रही थी।

गोद लिया बच्चा जल्द जा सकेगा NRI संग विदेश, भारत में दो साल रहने का बदला नियम

नई दिल्ली अब किसी NRI को बच्चा गोद लेने और उसे विदेश ले जाने में दिक्कत नहीं होगी। हिंदू अडॉप्शन और मेंटेनेंस एक्ट के तहत ऐसी दिक्कतों को दूर करने के लिए महिला और बाल विकास मंत्रालय एक नोटिफिकेशन लाने की तैयारी में है, जो एक-दो दिन में आ सकता है। अब तक देश से बाहर किसी बच्चे के अडॉप्शन में हिंदू अडॉप्शन और मेंटेनेंस एक्ट (HAMA) शामिल नहीं था। दो साल तक भारत में ही रहने का नियम बदला इस एक्ट के तहत हिंदू, बौद्ध, जैन और सिख बच्चा अडॉप्ट कर सकते हैं। यह एक पर्सनल लॉ है। इस एक्ट और हेग कन्वेंशन (जो इंटर कंट्री अडॉप्शन के लिए है) में गैप था। इसलिए अगर हिंदू एक्ट के तहत कोई एनआरआई बच्चा गोद लेता था तो उसे बच्चे को देश से बाहर ले जाने के लिए CARA (सेंटर अडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी) से एनओसी नहीं मिल पाता था। उन्हें कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब महिला और बाल विकास मंत्रालय जो नया नोटिफिकेशन लाने की तैयारी कर रहा है उसके बाद CARA हिंदू अडॉप्शन एक्ट के तहत गोद लिए गए बच्चे के लिए भी जेजे एक्ट में गोद लिए गए केस की तरह एनओसी देगा। एनआरआई बच्चे को गोद लेकर जिस देश में ले जाना चाहते हैं, उसमें भी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया साथ साथ शुरू हो जाएगी। सरकार ने एनआरआई के लिए दो साल तक भारत में ही रहने का नियम भी बदला है ताकि पैरंट्स और बच्चे को गोद लेने की प्रक्रिया में दिक्कत ना हो। दो हफ्ते का नोटिस देकर बच्चे को ले जा सकते हैं विदेश कोई बच्चा गोद लिया जाता है तो उसे दो साल तक मॉनिटर किया जाता है, यह देखने के लिए कि बच्चा उस परिवार में अडजस्ट कर पा रहा है या नहीं। अब तक यह नियम था कि एनआरआई को मॉनिटरिंग के लिए दो साल तक भारत में ही रहना होगा। लेकिन अब इसे बदला गया है। अब एनआरआई अगर बच्चे को गोद लेते हैं तो वह दो हफ्ते का नोटिस देकर कभी भी बच्चे को अपने साथ विदेश ले जा सकते हैं। अब मॉनिटरिंग का काम उन देशों में इंडियन मिशन करेगा। पैरंट्स को डिप्लोमेटिक मिशन को अड्रेस सहित सारी डिटेल देनी होगी। बच्चे की सुरक्षा के लिए वे जो निर्देश देंगे वह मानने होंगे।

PM मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली की अध्यक्षता में मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक हुई जिसमें कई नीतियों को लेकर प्रस्तुति दी गई। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में शासन एवं नीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि बैठक में इसको लेकर भी चर्चा की गई कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किस तरह और प्रभावी ढंग से लोगों तक पहुंचाया जाए। यह बैठक राष्ट्रपति भवन के सभागार में हुई और करीब पांच घंटे तक चली। प्रधानमंत्री मोदी नियमित रूप से मंत्रिपरिषद की बैठकें करते हैं जिनमें मंत्री महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रस्तुति देते हैं। इन बैठकों से मंत्रियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की ताजा जानकारी मिलने में मदद मिलती है।

Vaishali News: 'बचपना कर रहे हैं चिराग', नीतीश को लेकर LJP के विरोध को मंत्री जयंत राज ने बताया बेतुका


चंद्रमणि कुमार, वैशाली
पूर्व केंद्रीय मंत्री और एलजेपी संस्थापक राम विलास पासवान के बरसी कार्यक्रम में नीतीश कुमार के नहीं पहुंचने के बाद चिराग पासवान बेहद नाराज नजर आए। इसकी एक तस्वीर पटना में सोमवार को एलजेपी के कार्यक्रम में भी नजर आई। जब चिराग समर्थकों ने उनके सामने ही 'नीतीश कुमार मुर्दाबाद' के नारे लगाए। एलजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध के इस तरीके पर जेडीयू ने पलटवार किया है। बिहार सरकार में मंत्री जयंत राज ने कहा कि चिराग पासवान बचपना कर रहे हैं।

ग्रामीण विकास मंत्री और जेडीयू नेता जयंत राज ने सीएम नीतीश को लेकर एलजेपी के विरोध को बेतुका बताया है। जयंत राज बाढ़ की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने हाजीपुर पहुंचे थे। इसी दौरान उनसे चिराग पासवान की बैठक में हुए घटनाक्रम को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा, 'सांसद की एक गरिमा होती है। वो बचपना कर रहे हैं। ये एक सांसद के लिए बहुत अच्छी बात नहीं है।'


via WORLD NEWS

MP News: हिंदी दिवस पर एमपी के शिक्षा मंत्री का ऐलान, अब हिंदी में होगी मेडिकल की पढ़ाई


भोपाल
मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि प्रदेश में जल्द ही मेडिकल शिक्षा हिंदी में भी शुरू की जाएगी। हिन्दी दिवस पर सारंग ने यह ऐलान करते हुए बताया कि जल्दी ही एक कमेटी बनाई जाएगी जो एक मॉड्यूल तैयार करेगी। कमेटी के सुझाव के आधार पर ही पूरा पाठ्यक्रम हिन्दी में तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाषा चयन का विकल्प छात्र के पास रहेगा कि वह किस भाषा में अपनी पढ़ाई करना चाहता है।

सारंग ने कहा कि मॉड्यूल तैयार करने के लिए बनाई जाने वाली कमेटी हिन्दी में सिलेबस तैयार करने के साथ-साथ इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी विचार करेगी। कमेटी यह भी देखेगी कि इससे कोई दूसरी व्यावहारिक परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी भाषा में पढ़ाई पहले जैसी चलती रहेगी।

सारंग ने कहा कि अपनी मातृभाषा में पढ़ाई की सुविधा से गरीब, ग्रामीण और आदिवासी पृष्ठभूमि के विद्यार्थि‍यों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई अपनी मातृभाषा में करने के प्रावधान इसीलिए किए गए हैं।


via WORLD NEWS