Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Saturday, January 2, 2021

कोविशील्ड और कोवैक्सीन के इमर्जेंसी इस्तेमाल को मंजूरी, PM मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली नए साल की शुरुआत से ही कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार खुशखबरी मिल रही है। एक्सपर्ट कमिटी की सिफारिश के बाद ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को भारत में इमर्जेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। इसके अलावा जायडस कैडिला की वैक्सीन 'जाइकोव-डी' को तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के लिए मंजूरी मिल गई है। पीएम मोदी ने कहा- भारतीयों के लिए गर्व का दिन दोनों वैक्सीन के इमर्जेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिलने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा- 'DCGI ने सीरम इंस्टिट्यूट के कोविशील्ड और भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है। भारत को बधाई। हमारे सभी मेहनती वैज्ञानिकों और इनोवेटर्स को बधाई।' पीएम मोदी ने किया आत्मनिर्भर भारत का जिक्र पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन को आत्मनिर्भर भारत के साथ जोड़ते हुए कहा, 'देश के नागरिकों के लिए गर्व की बात है कि जिन दोनों वैक्सीन के इमर्जेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिली है उनका निर्माण भारत में ही हुआ है। यह दिखाता है कि आत्मनिर्भर भारत बनाने की मुहिम में हमारे देश के वैज्ञानिक कितनी मेहनत कर रहे हैं।' WHO ने भी किया स्वागत भारत में कोरोना वैक्सीन के इमर्जेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिलने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इसका स्वागत किया है। WHO के साउथ ईस्ट एशिया रीजन की रीजनल डायरेक्टर डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा- विश्व स्वास्थ्य संगठन कोविड-19 वैक्सीन्स के इमर्जेंसी इस्तेमाल को मंजूरी देने के भारत के निर्णय का स्वागत करता है। अदार पूनावाला ने कहा- नया साल मुबारक हो सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे के सीईओ अदार पूनावाला ने भी इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया- सभी को नया साल मुबारक हो। कोविशील्ड, भारत के पहले COVID-19 वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है। सुरक्षित और प्रभावी यह वैक्सीन आने वाले हफ्तों में रोल-आउट के लिए तैयार है। अगर थोड़ा भी संशय होता तो नहीं देते मंजूरी DCGI निदेशक वीजी सोमानी ने कहा- 'यदि सुरक्षा से जुड़ा थोड़ा भी संशय होता तो हम ऐसे किसी भी चीज को मंजूरी नहीं देते। ये वैक्सीन 100 फीसदी सुरक्षित हैं। हल्के बुखार, दर्द और एलर्जी जैसे कुछ दुष्प्रभाव हर वैक्सीन के लिए आम हैं। वैक्सीन से लोग नपुंसक हो सकते हैं, यह दावा पूरी तरह से बकवास है।'

COVID-19: कोरोना वायरस के 18,177 नए मामले, अब तक करीब 1.5 लाख लोगों की मौत

नई दिल्लीदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18,177 नए मामले सामने आए। इसके बाद अब तक इस घातक वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,03,23,965 हो गई, जिनमें से 99,27,310 लोग उबर चुके हैं। देश में संक्रमण से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 96.15 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 217 और लोगों की मौत होने के बाद देश में संक्रमण से अब तक मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 1,49,435 हो गई है। कोविड-19 के कारण देश में मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 2,47,220 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है। आईसीएमआर के अनुसार, देश में दो जनवरी तक 17,48,99,783 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 9,58,125 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।

रतलाम
एमपी के रतलाम जिले से सड़क हादसे का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक नई क्रेटा गाड़ी एक्टिवा सवार महिला और युवती को टक्कर मार दी है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए। घायल महिला और युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वहीं, गाड़ी बिलकुल नई है। उस पर अभी नंबर भी नहीं है। भीड़ भाड़ वाले इलाके में युवक गाड़ी इतनी तेज चला रहा था कि वह नियंत्रण खो बैठा और समाने से आ रही एक्टिवा को उड़ा दिया। उसके बाद स्थानीय लोगों की वहां पर भीड़ जमा हो गई।

MP : बर्थडे पार्टी में आतिशबाजी, फायरिंग और तलवार, वीडियो वायरल होने के बाद सब पहुंचे जेल

पुलिस ने घटना के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में 5 से ज्यादा बाइक क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिस के अनुसार घटना शनिवार शाम 4 बजे की है। गनीमत यह रही है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है। पुलिस ने युवक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।


via WORLD NEWS

Coronavirus


World New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

Take Your Family on a Treasure Hunt With Geocaching


At Home New York TimesBy BY A.C. SHILTON Via NYT To WORLD NEWS

Spend Less, and Smarter, in 2021


At Home New York TimesBy BY TAYLOR TEPPER Via NYT To WORLD NEWS

Quotation of the Day: Afghans Living in Fear as More Become Targets


Today’s Paper New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS

किसानों के सब्र का इम्तिहान, कड़ाके की ठंड के बीच पड़ रही बारिश की मार

नई दिल्ली नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर पर डटे किसान किसी भी कीमत पर पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं। कड़ाके की ठंड के बीच अब बारिश भी उनके सब्र का इम्तिहान ले रही है। लगातार दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। हालांकि इन सबके बावजूद उनका डिगा नहीं है और किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को अल्टिमेटम भी दे दिया है। बारिश ले रही किसानों के सब्र का इम्तिहान दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर डटे किसानों के लिए उस समय समस्या खड़ी हो गई जब आज सुबह बारिश फिर से होने लगी। बारिश से खुद को बचाने के लिए कुछ किसान भागकर टेंट के नीचे पहुंचे तो कुछ ट्रॉली के नीचे छिप गए। कड़ाके की ठंड के बीच हुई बारिश ने ठिठुरन और ज्यादा बढ़ा दी है। कुछ किसानों ने बारिश में भीगते हुए सरकार से कानूनों को वापस लेने की मांग की। एक प्रदर्शनकारी किसान ने बताया कि तिरपाल और जो कुछ भी हम लेकर आए हैं उसी से ठंड और बारिश से अपना बचाव कर रहे हैं। किसानों को उम्मीद सरकार कल मांग मान लेगी किसानों के विरोध प्रदर्शन का आज 38वां दिन है। बारिश की वजह से किसानों के सोने के लिए बनाए गए टेंट, कपड़े, ट्रॉली पर बने अस्थाई रैन बसेरे सब भीग चुके हैं। बारिश और ठंड के बीच गाजीपुर (दिल्ली-यूपी बॉर्डर) पर किसानों ने धरना जारी है। एक प्रदर्शनकारी किसान ने कहा कि हम अपने परिवार से दूर ऐसे कठोर मौसम में सड़कों पर रह रहे हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार कल हमारी मांगों को मान लेगी। 26 जनवरी को 'किसान गणतंत्र परेड' निकालने की चेतावनी शनिवार को किसान संगठनों ने सरकार को एक और अल्टिमेटम देते हुए कहा कि अगर 4 तारीख की बातचीत से कोई हल नहीं निकलता या किसानों के पक्ष में सरकार का झुकाव नहीं होता है तो वे 5 तारीख को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार केएमपी एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर ट्रॉलियों की रैली निकालेंगे। इसके अलावा 26 तारीख को गणतंत्र दिवस परेड की जगह पर वह अपनी ट्रैक्टर ट्रॉलियों और दूसरी गाड़ियों की परेड निकालेंगे। 13 जनवरी को लोहड़ी/ संक्रांति के अवसर पर देशभर में 'किसान संकल्प दिवस' के रूप में मनाएंगे। उसी दिन तीनों कृषि कानून की कॉपियां जलाई जाएंगी। 'शहीद' घोषित करने की मांग किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलनकारी सीमाओं पर 38 दिनों से बैठे हुए हैं। इस दौरान 50 से अधिक किसानों की शहादत हुई है, लेकिन सरकार उन्हें शहीद घोषित नहीं कर रही और ना ही उसे शहीद मानने को तैयार है। हम शांतिपूर्ण तरीके से अपना धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे ऊपर कई तरह के आरोप भी लगाए गए, कभी नक्सलवाद तो कभी खालिस्तानी और विदेशी फंडिंग तक का आरोप हमारे ऊपर सरकार ने लगाया।

दिल्ली से अयोध्या, उत्तराखंड के लिए शुरू हो सकती है सी प्लेन सेवा, तैयारियों में जुटी सरकार

नई दिल्ली/मुंबई पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश की पहली सी प्लेन सेवा की शुरुआत की थी। यह सेवा साबरमती रिवर फ्रंट से केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक है। अब जल्द ही आप दिल्ली से अयोध्या तक या फिर मुंबई से शिरडी तक भी सी प्लेन सेवा का लुत्फ उठा पाएंगे। जहाजरानी और जल मंत्रालय के तहत आने वाले सागरमाला डिवेलपमेंट कंपनी लिमिटेड (SDCL) ने इसके लिए इच्छुक कंपनियों को आमंत्रित किया है। रामनगरी अयोध्या के लिए सी प्लेन सेवा का प्रस्ताव इसके अलावा लोनावाला और गणपतिपुले के लिए भी सीप्लेन में उड़ान भरना संभव हो पाएगा। आने वाले समय में देश के कई अन्य रूटों पर भी शुरू हो सकती है। जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय ने सागरमाला सीप्लेन सेवा (एसएसपीएस) के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) आमंत्रित किया है। इसमें दिल्ली के युमना रिवर फ्रंट से प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या के लिए भी सीप्लेन चलाने का जिक्र है। इन जगहों के लिए भी सी प्लेन सेवा का विचार मंत्रालय ने सेवा प्रदाता कंपनियों से दिल्ली की यमुना रिवरफ्रंट से अयोध्या, टिहरी, श्रीनगर (उत्तराखंड) और चंडीगढ़, मुंबई से शिरडी, लोनावाला और गणपतिपुले, सूरत से द्वारका, मांडवी और कांडला के अलावा अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप समूह के लिए ईओआई (ईओआई) मांगा है। 22 जनवरी तक मांगी गई प्रतिक्रिया सागरमाला सीप्लेन सेवा के संयुक्त विकास और संचालन के लिए मंत्रालय सागरमाला डिवेलपमेंट कंपनी लिमिटेड (एसडीसीएल) के साथ एक विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) बनाना चाहती है। इसके लिए इच्छुक परिचालकों से 22 जनवरी, 2021 तक महत्वाकांक्षी परियोजना पर प्रतिक्रिया मांगी गई है।

किसानों का सरकार को अल्टीमेटम, कहा- ... तो 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर परेड

राजेश पोद्दार, नई दिल्ली नए कृषि कानून पर सरकार और किसानों के बीच चल रहा गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। सरकार के साथ बातचीत के लिए एक और बैठक से ठीक 48 घंटे पहले किसान संगठनों की सात सदस्य राष्ट्रीय समन्वय समिति ने दिल्ली प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस करीब एक घंटे तक चली। समिति के सदस्यों ने कहा कि वह अपनी बात राष्ट्रीय मीडिया तक पहुंचाना चाहते थे, लिहाजा उन्हें प्रेस क्लब का रुख करना पड़ा। सरकार पर आरोपों की बौछार किसान संगठन के सदस्यों ने फिर से सरकार पर आरोपों की बौछार लगाते हुए कहा कि सरकार का रवैया बात करने के अनुकूल नहीं है, वह लगातार कृषि कानूनों पर झूठ बोल रही है। सरकार अपने अहंकार पर अड़ी हुई है। लेकिन, हमने भी यह साफ कर दिया है कि जब तक कानून वापस नहीं होता, हम पीछे नहीं हटेंगे। यह आंदोलन पिछले चार महीनों से चला आ रहा है, आगे भी चलता रहेगा। एक्सप्रेसवे पर निकालेंगे ट्रैक्टर रैली इतना ही नहीं, किसान संगठनों ने सरकार को एक और अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 4 तारीख की बातचीत से कोई हल नहीं निकलता या किसानों के पक्ष में सरकार का झुकाव नहीं होता है तो वे 5 तारीख को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार केएमपी एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर ट्रॉलियों की रैली निकालेंगे। इसके अलावा 26 तारीख को गणतंत्र दिवस परेड की जगह पर वह अपनी ट्रैक्टर ट्रॉलियों और दूसरी गाड़ियों की परेड निकालेंगे। सरकार पर झूठ बोलने का आरोप प्रेस क्लब में सात सदस्यीय कमिटी में बलबीर सिंह राजेवाल, दर्शन पाल, गुरनाम सिंह चढ़ूनी, जगजीत सिंह डल्लेवाल और स्वराज इंडिया के संयोजक योगेंद्र यादव सहित अशोक धवले, अभिमन्यु कोहाड़ उपस्थित थे। योगेंद्र यादव ने कहा कि सरकार झूठ बोल रही है कि उसने हमारी 50% बातें मान ली हैं, 30 दिसंबर की बैठक में पूंछ निकली है, हाथी निकलना अभी बाकी है, ऐसे हालात बने हुए हैं। सरकार एमएसपी पर संवैधानिक रूप से बात करने तक को तैयार नहीं है, क्योंकि जिन बातों पर सहमति बनी है उसका भी अभी तक कोई कागजात किसानों को नहीं दिया गया है। 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली का ऐलान किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि 26 तारीख को दिल्ली के सभी बॉर्डरों से किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियां लेकर दिल्ली में किसान परेड निकालेंगे। इसके अलावा पूरे हफ्ते तक चलने वाले कार्यक्रम भी किसानों ने तैयार कर लिया है। 4 जनवरी को सरकार के साथ और 5 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में किसानों के फेवर में फैसला ना आने पर 6 जनवरी को किसान केएमपी एक्सप्रेस-वे पर मार्च निकालेंगे। शाहजहांपुर पर मोर्चा लगाए किसान दिल्ली की तरफ कूच करेंगे। लोहड़ी से मनेगा किसान संकल्प दिवस 13 जनवरी को लोहड़ी/ संक्रांति के अवसर पर देशभर में 'किसान संकल्प दिवस' के रूप में मनाएंगे। उसी दिन तीनों कृषि कानून की कॉपियां जलाई जाएंगी। 18 जनवरी को 'महिला किसान दिवस' के रूप में मनाया जाएगा जिसका उद्देश्य देश की खेती में महिलाओं के योगदान को रेखांकित करना होगा। जबकि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में 'आजाद हिंद किसान दिवस' मनाकर सभी राज्यों की राजधानियों में राज्यपाल के निवास के बाहर किसान डेरा डालेंगे। 'शहीद' घोषित करने की मांग किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलनकारी सीमाओं पर 38 दिनों से बैठे हुए हैं। इस दौरान 50 से अधिक किसानों की शहादत हुई है, लेकिन सरकार उन्हें शहीद घोषित नहीं कर रही और ना ही उसे शहीद मानने को तैयार है। हम शांतिपूर्ण तरीके से अपना धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे ऊपर कई तरह के आरोप भी लगाए गए, कभी नक्सलवाद तो कभी खालिस्तानी और विदेशी फंडिंग तक का आरोप हमारे ऊपर सरकार ने लगाया। एमएसपी गारंटी कानून पर अड़े किसान किसानों ने एक बार फिर से मांग रखी कि एमएसपी की गारंटी के लिए कानून बनाया जाए। उन्होंने कहा कि देशभर में कई फसलों पर एमएसपी घोषित है, लेकिन उस पर सरकार खरीदारी नहीं करती है। इससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

कोरोना के नए स्ट्रेन को आइसोलेट करने में भारत कामयाब, बना दुनिया का पहला देश

नई दिल्ली भारत ने ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह दुनिया का अकेला देश बन गया है जहां इन नए स्ट्रेन को अलग करने में सफलता मिली है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। आईसीएमआर ने ट्वीट कर कहा कि ब्रिटेन में सामने आए कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) का भारत ने सफलतापूर्वक ‘कल्चर’ किया है। ‘कल्चर’ एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके तहत कोशिकाओं को नियंत्रित परिस्थितियों के तहत उगाया जाता है और आमतौर पर उनके प्राकृतिक वातावरण के बाहर ऐसा किया जाता है। ICMR ने कहा- दुनिया में सिर्फ भारत के नाम यह उपलब्धि आईसीएमआर ने एक ट्वीट में दावा किया कि किसी भी देश ने ब्रिटेन में पाए गए सार्स-कोव-2 के नए प्रकार को अब तक सफलतापूर्वक पृथक या ‘कल्चर’ नहीं किया है। आईसीएमआर ने कहा कि वायरस के ब्रिटेन में सामने आए नए प्रकार को सभी स्वरूपों के साथ राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (NIV) में अब सफलतापूर्वक पृथक यानी अलग और कल्चर कर दिया गया है। इसके लिए नमूने ब्रिटेन से लौटे लोगों से एकत्र किए गए थे। भारत में नए कोरोना वायरस से 29 लोग संक्रमित ध्यान रहे कि ब्रिटेन ने हाल ही में घोषणा की थी कि वहां लोगों में वायरस का एक नया प्रकार पाया गया है, जो 70 प्रतिशत तक अधिक संक्रामक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि सार्स-कोव-2 के इस नए ‘स्ट्रेन’ से भारत में अब तक कुल 29 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

MP : बर्थडे पार्टी में आतिशबाजी, फायरिंग और तलवार, वीडियो वायरल होने के बाद सब पहुंचे जेल


होशंगाबाद
जिले के कोरी घाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जन्मदिन मनाते कुछ युवक हाथ में तलवार, आतिशबाजी और गन फायर करते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस जांच में जुट गई है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने युवकों की पहचान कर ली है। उसके बाद सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

तस्वीरों में देखिए कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन, जानें MP में कब से लगेगा टीका

कोतवाली पुलिस टीआई संतोषी चौहान ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए महज 2 घंटे के भीतर छह युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की है। टीआई ने बताया कि युवकों ने वीडियो 2 दिन पुराना है। सभी युवक आदित्य मौर्य नामक युवक का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों आदित्य मौर्य, लकी खान, अमन खान, आयुष मेहरा, अरमान अंसारी और फैज पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है, जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

राम मंदिर के लिए रैली, MP में कई जगहों पर हिंसा, मुस्लिमों ने BJP सरकार पर लगाए पक्षपात करने के आरोप

वहीं पुलिस ने आरोपियों से खिलौना पिस्टल और तलवार भी बरामद कर ली है। युवकों ने धौंस जमाने के लिए बर्थडे पार्टी पर ऐसा किया था। साथ ही उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाला था। लेकिन ये सब करना युवकों को भारी पड़ गया है।


via WORLD NEWS

बिहार: सीसीटीवी में पकड़ा गया चोर लेकिन पुलिस के हाथ से दूर


संदीप कुमार, बेगूसराय: बेगूसराय में इन दिनों बाइक चोरी की घटना के साथ-साथ साइकिल चोरी की घटना भी बढ़ गई है। शहर के लोहिया नगर मोहल्ले में स्थित एक कोचिंग संस्थान से अज्ञात चोर ने छात्रा की एक साइकिल चोरी कर ली लेकिन ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल छात्रा ने अज्ञात चोर के खिलाफ थाने में शिकायत की है। चोरी की बढ़ती घटनाओं से खासकर पढ़ाई लिखाई करने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्यूशन पढ़ने आने वाले छात्र जिस जगह पर अपनी साइकिल खड़ी करने के बाद पढ़ाई करने जाते हैं चोर पूर्व से ही घात लगाकर वहां बैठे रहते हैं और मौका मिलते ही हाथ साफ कर देते हैं।


via WORLD NEWS

बिहार: भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए छोड़ी विदेश की नौकरी, जेल तक गया लेकिन नहीं हुई कार्रवाई


अमित गिरी, छपरा: एक शख्स ने अपने गांव में सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए अपनी विदेश की नौकरी तक छोड़ दी और आरटीआई के जरिए गांव में 15 करोड़ के भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया। 4 साल बाद भी प्रशासन इस मामले में कार्रवाई को लेकर चुप बैठा है। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ एक मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई लेकिन इस प्राथमिकी के बाद उल्टे इस युवक को ही जेल की हवा खिला दी गई।

दीपक के साथ नाइंसाफी!
जिले के तरैया प्रखंड के डुमरी पंचायत में मनरेगा के जरिए बनाई गई सड़क का हाल यह है कि यह सड़क सिर्फ हाथों के हल्के जोर से उखड़ जा रही है। इसी का वीडियो वायरल कर दीपक ने सवाल पूछा कि इस पर गाड़ियां कैसे चलेंगी। विदेश में नौकरी करने वाला दीपक जब 2016 में अपने गांव डूमरी पहुंचा उसने गांव में सरकारी योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार देखा। दीपक ने फैसला लिया कि इस भ्रष्टाचार को उजागर करके रहेगा। उसने एक के बाद एक कई आरटीआई डाली जिसके बाद सामने आया 15 करोड़ का घोटाला। दीपक ने लगातार इस घोटाले को सामने लाने के लिए संघर्ष किया लेकिन अभी तक सिर्फ एक मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई।

भ्रष्टाचार उजागर करने वाले को ही जेल
इसी बीच प्रशासन ने दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दीपक का आरोप है कि उसे प्रशासनिक लापरवाही को भी उजागर करने की सजा मिली। इधर दीपक के खुलासों के बाद डीएम कहते हैं कि सभी मामलों में कार्रवाई की जाएगी। हालांकि यह कार्रवाई कब होगी, यह एक बड़ा सवाल है क्योंकि तमाम फाइलें ठंडे बस्ते में पड़ी हुई हैं।


via WORLD NEWS

Icy Podcasts to Warm Your Cold, Cold Heart


At Home New York TimesBy BY PHOEBE LETT Via NYT To WORLD NEWS

To Keep Moving, Download Some Ambition


At Home New York TimesBy BY TALYA MINSBERG Via NYT To WORLD NEWS

Draw the Year Ahead


At Home New York TimesBy BY JULIA ROTHMAN Via NYT To WORLD NEWS

The Los Angeles area is hit with a Christmas coronavirus surge.


World New York TimesBy BY BRYAN PIETSCH Via NYT To WORLD NEWS

Canada will require incoming international air passengers to test negative before boarding, and other news from around the world.


World New York TimesBy BY KAREN SCHWARTZ Via NYT To WORLD NEWS

कोरोना वैक्सीनेशन: सरकार की महातैयारी, 20 मंत्रालय, 23 विभाग निभाएंगे अहम भूमिका

नई दिल्ली देश में बेसब्री से कोरोना वैक्सीन का इंतजार हो रहा है। लोगों तक सुविधाजनक तरीके से इसे पहुंचाने के लिए सरकार ने भी कमर कस ली है। नक्सल प्रभावित इलाकों में कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता से लेकर टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ को संभालने तक और निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। देशभर में कोरोना वैक्सीन के रोल-आउट में स्वास्थ्य मंत्रालय के अलावा करीब 20 मंत्रालय और 23 विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ब्लॉक स्तर तक गाइडलाइंस तय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोविड- 19 के लिए नैशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन ऐडमिनिस्ट्रेशन (NEGVA) के मार्गदर्शन में कई मंत्रालय और विभाग टीकाकरण अभियान में मदद के लिए जुटे हुए हैं। टीकाकरण को लेकर जारी एसओपी में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोऑर्डिनेशन मैकेनिज्म को राष्ट्रीय, राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर ऑलरेडी तय कर लिया गया है। वैक्सीनेशन के लिए चुनाव प्रक्रिया की तरह तैयारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि हमें वैक्सीनेशन के लिए चुनाव प्रक्रिया के आधार पर बूथ स्तर तक के लिए तैयारी की है। 719 जिलों के करीब 57,000 प्रतिभागियों ने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली है। अबतक कुल 96,000 वैक्सिनेटर्स को प्रशिक्षित किया जा चुका है। भारत में 28,900 से ज्यादा कोल्ड चेन पॉइंट्स एक अधिकारी के मुताबिक, पूरे भारत में करीब 82 लाख साइट्स हैं लेकिन सभी कोविड वैक्सीनेश के लिए उपयुक्त नहीं हैं। इसकी वजह सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता है। यूनिवर्सल इम्युनाइजेशन प्रोग्राम (UIP) के तहत जिन भी साइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है, किया जाएगा। UIP के तहत भारत के पास 28,900 से ज्यादा कोल्ड चेन पॉइंट्स हैं और 85,000 से ज्यादा उपकरण हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय इस नेटवर्क को बढ़ाने की आवश्यकता को लगातार दोहरा रहा है, जिसके लिए अब पशुपालन और खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग को भी इसमें शामिल कर लिया गया है। कोरोना वैक्सीन पर आज बड़ा ऐलान संभव सरकार की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर DCGI रविवार यानी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुबह 11 बजे बड़ा ऐलान कर सकता है। आपको बता दें कि भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने स्वदेशी कोरोना टीका 'कोवैक्सीन' के कुछ शर्तों के साथ आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने की शनिवार को सिफारिश की है। इससे पहले शुक्रवार को ऑक्सफर्ड की कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी की सिफारिश की गई थी। ऐसे में यह माना जा रहा है कि शायद आज इन वैक्सीन को DCGI की तरफ से भी अप्रूवल मिल जाए। (एजेंसिंयों के इनपुट्स के साथ)

Paige Rense, Trendsetting Editor of Architectural Digest, Dies at 91


Style New York TimesBy BY GLENN RIFKIN Via NYT To WORLD NEWS

As a public vaccination clinic opens in Houston, a flood of calls shuts down the health department’s phone system.


World New York TimesBy BY ALLYSON WALLER Via NYT To WORLD NEWS

9 Killed in Head-On Crash in Fresno County, Calif., Police Say


U.S. New York TimesBy BY MICHAEL LEVENSON Via NYT To WORLD NEWS