Featured Post
Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.
Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS
Wednesday, September 14, 2022
Melvin Sokolsky, Surrealist Fashion Photographer, Dies at 88
In Dramatic Shift, Right-Wing Bloc Wins Slim Majority in Sweden
UP Lakhimpur Kheri:मां को लात मार कर दो सगी बहनों को उठा ले गए युवक, गांव के बाहर पेड़ से लटकाते मिले शव
लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी के निघासन थाना इलाके में शाम दो सगी दलित नाबालिग बहनों की संदिगध अवस्था में लाश एक ही पेड़ पर लटकी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक युवतियों की मां का आरोप है कि तीन युवक बाइक से आए और उसकी बेटियों को खींच ले गए थे। परिवार का आरोप है कि उन्हीं लोगों ने बेटियों की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया। घटना के बाद निघासन में भारी तनाव का माहौल है। लोगों ने चौराहा जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की घटनास्थल पर पहुचे एसपी संजीव सुमन से कहासुनी भी हो गई। उधर घटना की सूचना पर लखनऊ से आईजी लक्ष्मी सिंह भी गांव पहुंच गईं। जानकारी के मुताबिक निघासन कोतवाली क्षेत्र के गांव तमोलिनपुरवा के बाहर एक दलित परिवार रहता है। घर पर दो बेटियां और उनकी बीमार मां थी। शाम करीब पांच बजे गांव से करीब पौन किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में लगे एक खैर के पेड़ से दो सगी नाबालिग बहनों के शव लटकते मिले। दोनों के शव एक ही दुपट्टे से एक ही पेड़ से लटक रहे थे। एक किशोरी के पैर भी जमीन पर लग रहे थे। शव देखकर गांव वालों ने हंगामा शुरू कर दिया।
बाइक से आए थे तीन आरोपी, मां को भी मारा
इन किशोरियों की मां ने गांव वालों को बताया कि कुछ देर पहले एक बाइक से आए तीन युवक उसकी दो बेटियों को जबरदस्ती खींचकर गन्ने के खेत में ले गए थे। मां ने विरोध किया तो उसे लात मारकर गिरा दिया। मां का आरोप है कि उसकी बेटियों को अगवा कर उनकी हत्या की गई है।
आईजी ने कहा, जल्द करेंगे मामले का खुलासा
घटनास्थल पर पहुंची आईजी लक्ष्मी सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया और घटना के खुलासे से संबंधित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मीडिया से बात करते बताया कि गांव के बाहर दो बच्चियों के शव पेड़ से लटके हुए मिले थे। मामले की छानबीन की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।रिपोर्ट - गोपाल गिरि
via WORLD NEWS
E.U. Calls for Taxes to Battle Rising Energy Prices
'पूरे सम्मान के साथ वोटिंग प्रक्रिया में बढ़ेगी भागीदारी', दिव्यांग और ट्रांसजेंडर के समर्थन में बोले चीफ इलेक्शन कमिश्नर
Modi Vs Kejriwal: मोदी ने लाल किले से लिया था पंच प्रण, केजरीवाल ने जवाब में किया 5 गारंटी का वादा!
गुजरात पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने लोगों से पांच वादे किए। 1- गारंटी देते हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो भ्रष्टाचार मुक्त और भयमुक्त शासन देंगे। हम किसी को नहीं बख्शेंगे। हमारा सीएम, मंत्री या विधायक भी अगर दोषी होगा तो छोड़ा नहीं जाएगा। दूसरी पार्टियों के लोगों को भी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नहीं बख्शेंगे।
2- सरकारी दफ्तर में पैसे के बिना काम नहीं होता है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद किसी काम के लिए आपको दलाल के पास जाने की जरूरत नहीं है। कोई काम कराना है कि ऐसी व्यवस्था करेंगे कि सरकार से कोई कर्मचारी या अफसर आपके पास आएगा। बिना रिश्वत के आपकी फाइलों का निपटारा होगा।
3- गुजरात में जितने भी नेताओं के या मंत्रियों के काले धंधे चल रहे हैं। सारे काले धंधे बंद किए जाएंगे।
4- पेपर लीक का सिलसिला बंद करेंगे। पिछले 10 साल के दौरान जो भी पेपर लीक के मामले हुए हैं, उसमें सभी को पकड़कर जेल में डालेंगे।
5- जितने भी घोटाले इस सरकार के कार्यकाल में हुए हैं, उनकी जांच कराई जाएगी और जेल भेजा जाएगा। पैसा रिकवर करेंगे। ये पैसा किसका था ये पैसा गुजरात की जनता का था। जितना पैसा लूटा है एक-एक पैसा रिकवर किया जाएगा और उस पैसे से आपके स्कूल, आपका अस्पताल, आपकी बिजली, पानी, सड़कें सारा बनाएंगे।
via WORLD NEWS