चुनाव आयोग द्वारा प्रचार में एक दिन की कटौती और ADG (CID) और राज्य के प्रधान सचिव (गृह) को हटाए जाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। ममता ने कहा, 'BJP रोडशो से बाहरी लोगों को लेकर आई थी। बंगाल में BJP ने बाहर से गुंडे बुलाए थे। मोदी को क्या लगता है कि वह हिंसा के बल पर बंगाल में जीत जाएंगे? बंगाल में जो भी हिंसा हुई वह भगवाधारी गुंडों ने की। हमने भी आज रैली की, लेकिन हमने एक भी बाहरी आदमी को नहीं बुलाया। चुनाव आयोग अमित शाह से डरा हुआ है और उन्हीं के इशारे पर चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। यह फैसला चुनाव आयोग का नहीं बल्कि मोदी का है। अन्याय अमित शाह ने किया, मगर सजा हमें दी गई। BJP को बंगाल के लोग माफ नहीं करेंगे। हिंसा के दौरान ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी गई, यह बंगाल की जनता का अपमान है। जब UP, बिहार, गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु में चुनाव हुए तो वहां कितनी केंद्रीय फोर्स भेजी गई थी। सिर्फ बंगाल को बदनाम करने के लिए यहां ज्यादा फोर्स भेजी गई।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment