नई दिल्ली पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें वह उनका पैर छूकर आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं। पीएम ने यह भी याद किया कि कैसे 2014 में प्रधानमंत्री बनने पर वह दिल्ली में जब नए-नए थे तब मुखर्जी का उन्हें भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिला था। दरअसल पीएम मोदी और प्रणब मुखर्जी के रिश्तों में गर्मजोशी ही ऐसी थी। 2017 में तो मोदी तत्कालीन राष्ट्रपति मुखर्जी की तारीफ करते हुए रो दिए थे और उन्हें अपने लिए एक पिता जैसा बताया था। दरअसल, 2017 में मुखर्जी का राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल खत्म होने से चंद दिनों पहले उन पर एक किताब के विमोचन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी उनकी तारीफ करते-करते भावुक हो गए थे। 'प्रेजिडेंट प्रणब मुखर्जी : अ स्टेट्समैन ऐट द राष्ट्रपति भवन' किताब को जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रणब मुखर्जी उनका ऐसे ख्याल रखते हैं जैसे कोई पिता अपनी संतान का रखता है। प्रणब दा से मिले डांट का जिक्र करते हुए तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'अंतर्मन से कह रहा हूं। कोई पिता अपनी संतान की जैसे देखभाल करे। देखो मोदीजी, आधा दिन तो आराम करना ही पड़ेगा। मुझे डांटे थे प्रणब दा जी ने। भाई इतना काहे दौड़ रहे हो। कुछ कार्यक्रम कम करो। तुम तबीयत का संभालो। चुनाव के दिन थे उत्तर प्रदेश में। मुझे कहते थे कि भाई जीत और हार तो चलती रहती है लेकिन शरीर का भी देखोगे कि नहीं देखोगे। ये राष्ट्रपति के दायित्व का हिस्सा नहीं था। लेकिन उनके भीतर का इंसान अपने एक साथी की चिंता। और मैं मानता हूं कि ये व्यक्तित्व, ये सम्मान, ये रूप राष्ट्रजीवन के लिए एक बहुत बड़ा हम जैसे लोगों के लिए एक प्रेरणा देने वाला काम होता है और वो काम प्रणब दा ने किया है। आदरणीय राष्ट्रपति जी ने किया है।' भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजे जा चुके पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्हें 10 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसी दिन मुखर्जी ने ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी थी लेकिन वह उनका आखिरी ट्वीट साबित हुआ।
Featured Post
Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.
Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS
Monday, August 31, 2020
चीन से बढ़े तनाव के बीच पड़ोसियों को कैसे साध रहा भारत, जयशंकर ने दे दिया इशारा
नई दिल्ली लद्दाख में चीन से जारी तनाव के बीच भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ संबंध को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहा है। इसके लिए भारत अपने पड़ोसी देशों में निवेश पर भी जोर दे रहा है। हाल में ही भारत ने मालदीव को महत्वपूर्ण संपर्क परियोजना के लिए 50 करोड़ डॉलर की मदद देने का ऐलान किया है। वहीं, श्रीलंका के विदेश सचिव जयनाथ कोलंबेज ने कहा था कि श्रीलंका अपनी विदेश नीति में पहले भारत दृष्टिकोण को अपनाएगा। भारत की समृद्धि क्षेत्र को आगे बढ़ाने वाली ताकत बनेगी इस बीच सोमवार को अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच पर बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि भारत काफी ज्यादा क्षेत्रीय निवेश कर रहा है लेकिन इसे और बढ़ाए जाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की समृद्धि पूरे क्षेत्र को ऊपर उठाने वाली ताकत बननी चाहिए। उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ बेहतर परिवहन व्यवस्था पर भी जोर दिया। भारत के आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों पर जोर जयशंकर ने आर्थिक विकास बढ़ाने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए आत्मनिर्भर बनने के भारत के प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत की समृद्धि पूरे क्षेत्र को ऊपर उठाने वाली ताकत बननी चाहिए। देश को पड़ोस में निवेश करने और ज्यादा संपर्क परियोजनाएं चलाने की जरुरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम वाकई यह सबकुछ कर रहे हैं। पड़ोसी देशों को बिजली और ईंधन सप्लाई कर रहा भारत जयशंकर ने बताया कि भारत पिछले पांच साल से ज्यादातर पड़ोसी देशों के लिए बिजली आपूर्तिकर्ता बन गया है, कई देशों को ईंधन भी मुहैया कराता है। उन्होंने बताया कि भारत क्षेत्र में जलमार्ग, बंदरगाहों, रेलवे नेटवर्क और अन्य परियोजनाओं से जुड़ा हुआ है।
एक महीने में दूसरी बार भूकंप के झटकों से थर्राया मणिपुर, रिक्टर स्केल पर 5.1 तीव्रता
नई दिल्लीएक महीने में दूसरी बार मणिपुर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पिछले महीने 11 अगस्त को भूकंप आया था, जबकि सोमवार देर रात करीब 2.39 बजे दूसरी बार भूकंप का झटका महसूस किया गया। नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 आंकी गई। भूकंप का केंद्र मणिपुर के 55 किलोमीटर पूर्व में उखरूल में था। हालांकि, इस भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान होने की खबर नहीं है। इससे पहले 11 अगस्त को शाम करीब साढ़े सात बजे मणिपुर के कुछ हिस्सों में भूकंप आया था। अच्छी बात यह है कि इस भूकंप के दौरान भी कोई नुकसान नहीं हुआ था। नैशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र मणिपुर के मोइरंग इलाके से 43 किमी दक्षिण में था। भूकंप की तीव्रता 4.0 बताई गई थी। अधिकारियों का कहना है कि झटकों के कारण कुछ देर तक मोइरंग और इसके आसपास के हिस्सों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। बीते कुछ महीनों में कई बार भूकंप के झटके उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों में पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के तमाम हिस्सो में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। हाल ही में दिल्ली, एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और राजस्थान में भी हल्के भूकंप की घटनाएं बीते कुछ महीनों में रिपोर्ट की जा चुकी हैं।
DNA ANALYSIS: LAC पर भारत के आक्रामक रुख से डरा चीन, सीमा विवाद को लेकर की ये भविष्यवाणी
चीन ने पहली बार भारत पर ये आरोप लगाया है कि भारत की सेना सीमा का उल्लंघन करके उसके इलाके में घुस आई है. चीन की सेना ने मांग की है कि भारत को जल्द से जल्द अपने सैनिकों को वापस बुलाना चाहिए. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News
पैंगोंग सो क्षेत्र में भारत की मजबूती से बौखलाया ड्रैगन, घुसपैठ की साजिश नाकाम होने के बाद दी ये धमकी
भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो के आसपास स्थित सभी ‘रणनीतिक बिंदुओं’ पर सैनिकों और हथियारों की तैनाती महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा दी है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News
नदी पार कर पढ़ने जाते थे प्रणब दा, 13 नंबर से रहा खास कनेक्शन
Pranab Mukherjee Passed away: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का शुरुआत समय काफी संघर्ष भरा रहा। उन्हें पढ़ने के लिए कई किमी चलना पड़ता था और नदी पार करके जाना पड़ता था। आइए जानें उनके बारे में कुछ खास बातें। via WORLD NEWS The Navbharattimes
कोरोना की रेकॉर्ड रफ्तार, जानें किस राज्य में कितने मरीज
Coronavirus Latest News: कोरोना की रेकॉर्डतोड़ रफ्तार ने देश को चिंता में डाल दिया है। सोमवार को एक दिन में दुनिया में सबसे ज्यादा मरीज मिलने के बाद टेंशन और बढ़ी है। देश के कई राज्यों में कोरोना की स्पीड डराने वाली है। via WORLD NEWS The Navbharattimes
Petrol Diesel Price: आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल, जानें अपने शहर के दाम
एक दिन ठहर कर आज फिर पेट्रोल की कीमत (Petrol Expensive) में आग लगी। दिल्ली में बीते 17 दिनों के दौरान 13 किस्तों में पेट्रोल 1.65 रुपये महंगा हो चुका है। सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने आज पेट्रोल के दाम में 5 पैसे की बढ़ोतरी की। हालांकि डीजल की कीमत (Diesel Stable) में कोई तब्दीली नहीं की गई। इन दिनों पेट्रो पदार्थों के अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में भी हल्की बढ़ोतरी का रूख है। via WORLD NEWS The Navbharattimes
Elecciones 2020: el Partido Republicano postula a Trump y el demócrata Biden aún lleva la ventaja
en Español New York TimesBy BY ANNIE KARNI AND ASTEAD W. HERNDON Via NYT To WORLD NEWS
Biden Condemned Violence. Why Won’t Trump?
Opinion New York TimesBy BY MICHELLE GOLDBERG Via NYT To WORLD NEWS
Trump Defends Kyle Rittenhouse
U.S. New York TimesBy BY THE ASSOCIATED PRESS Via NYT To WORLD NEWS
A Long History of Language That Incites and Demonizes
U.S. New York TimesBy BY PETER BAKER Via NYT To WORLD NEWS
‘We Germans,’ Alexander Starritt by the Author: An Excerpt
Books New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS
Unwitting Progressives for Trump
Opinion New York TimesBy BY BRET STEPHENS Via NYT To WORLD NEWS
एक महीने में लगभग 20 लाख भारतीयों को हुआ कोरोना, रेकॉर्डतोड़ परफॉर्मेंस से बढ़ा खौफ
Covid-19 Cases In India Live Updates: भारत में अगस्त महीने के 31 दिनों के दौरान 19,87,705 कोरोना वायरस के मरीज पाए गए। इसके साथ ही अमेरिका में जुलाई महने में दर्ज किए गए 19,04,462 मामलों का रेकॉर्ड टूट गया। भारत के नाम किसी एक महीने में सबसे अधिक केस का अनचाहा रेकॉर्ड दर्ज हो गया है। via WORLD NEWS The Navbharattimes
एक महीने में लगभग 20 लाख भारतीयों को हुआ कोरोना, रेकॉर्डतोड़ परफॉर्मेंस से बढ़ा खौफ
नई दिल्लीमहामारी कोरोना वायरस दुनियाभर में तबाही मचाने के बाद भारत में चरमोत्कर्ष पर है। अगस्त महीने में देश में लगभग 20 लाख लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जो दुनिया के किसी भी देश में एक महीने में मामलों की सबसे बड़ी संख्या है। यही नहीं, इस दौरान 28,859 लोगों की मौत हुई, जो पिछले महीने यानी जलाई की तुलना में 50% अधिक थी। भारत में अगस्त महीने के 31 दिनों के दौरान 19,87,705 कोरोना वायरस के मरीज पाए गए। इसके साथ ही अमेरिका में जुलाई महने में दर्ज किए गए 19,04,462 मामलों का रेकॉर्ड टूट गया। भारत के नाम किसी एक महीने में सबसे अधिक केस का अनचाहा रेकॉर्ड दर्ज हो गया है। मौतों की बात करें तो अमेरिका और ब्राजील अगस्त महीने में कहीं आगे रहे। अमेरिका में 31 हजार की मौत हुई तो ब्राजील में 29,565 की। यहां भारत तीसरे नंबर पर है, लेकिन यह आंकड़ा कहीं से भी पॉजिटिव नहीं दिखाई दे रहा है। कोरोना के केसों में लगाम नहीं लगाया गया तो आने वाले कुछ सप्ताहों में स्थिति और भी भयावह हो सकती है। 36 लाख पार हुए केस ओवरऑल आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो भारत में 36.8 लाख मरीज सामने आए हैं, जबकि सुकून की बात यह है कि इसमें 28.3 लाख लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं। देश में 7.9 लाख ऐक्टिव केस हैं। ऐक्टिव केस की बात करें तो सिर्फ अमेरिका ही आगे है। वहां फिलहाल 25.6 लाख ऐक्टिव केस हैं। जबकि मौतों के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है। अमेरिका में 1.87 लाख, जबकि ब्राजील में अब तक 1.2 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में यह आंकड़ा 65,373 है। सोमवार को मिली कुछ राहतसोमवार को 65,968 नए केस सामने आए, जो पिछले सप्ताह किसी एक दिन दर्ज किए गए सबसे कम केस थे। दूसरी ओर, 24 घंटे में कुल 824 लोगों की मौत हुई, 3 अगस्त के बाद सबसे कम थी। देखा जाए तो रविवार को 80 हजार के करीब केस सामने आए थे। ऐसे में सोमवार को नए केस कम आने से कुछ राहत जरूर मिली है।
Facebook Could Block Sharing of News Stories in Australia
Technology New York TimesBy BY DAISUKE WAKABAYASHI AND MIKE ISAAC Via NYT To WORLD NEWS
Frustrated by Election Boycott, Venezuela’s Leader Pardons 100 Opponents
World New York TimesBy BY ANATOLY KURMANAEV Via NYT To WORLD NEWS
A Teacher and Congresswoman Confronts School Reopenings
U.S. New York TimesBy BY REID J. EPSTEIN Via NYT To WORLD NEWS
Trump Fans Strife as Unrest Roils the U.S.
U.S. New York TimesBy BY PETER BAKER AND MAGGIE HABERMAN Via NYT To WORLD NEWS
A series of primaries in Massachusetts could be a bellwether for the Democratic Party.
U.S. New York TimesBy BY JACEY FORTIN Via NYT To WORLD NEWS
American Intelligence Knows What Russia Is Doing
Opinion New York TimesBy BY THE EDITORIAL BOARD Via NYT To WORLD NEWS
एक महीने में दूसरी बार भूकंप के झटकों से थर्राया मणिपुर, रिक्टर स्केल पर 5.1 तीव्रता
एक महीने में दूसरी बार मणिपुर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पिछले महीने 11 अगस्त को भूकंप आया था, जबकि सोमवार देर रात करीब 2.39 बजे दूसरी बार भूकंप का झटका महसूस किया गया। via WORLD NEWS The Navbharattimes
Subscribe to:
Posts (Atom)