आकाश कुमार, औरंगाबाद : एलजेपी (रामविलास) के मुखिया और जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag paswan) ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री और विधानसभाध्यक्ष विजय सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) के बीच हुई तीखी नोक-झोंक बेहद निंदनीय है। यह घटना बिहार के इतिहास में काला दिन और अध्याय के रूप में दर्ज हो गई है। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। उन्होंने कहा कि आखिर सीएम नीतीश क्या छुपा रहे...क्या डर है।
चिराग पासवान ने पार्टी के जिलाध्यक्ष अनूप ठाकुर को विधान परिषद चुनाव में औरंगाबाद सीट से उम्मीदवार घोषित करते हुए कहा कि धनबल के खेल के बीच हो रहे इस चुनाव में उन्होंने गरीब के बेटे और पार्टी के समर्पित सिपाही को उम्मीदवार बनाया है। बिहार में धनबल का खेल हो रहा है। राज्य के हर क्षेत्र में हाहाकार मचा है और इससे किसी तरह का मतलब नहीं रखते हुए मुख्यमंत्री विधानसभा में सीधे स्पीकर को ही धमकाने में लगे हैं।
जमुई सांसद ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के साथ सीएम का इस तरह का व्यवहार बेहद निंदनीय है और इतिहास के लिए काला दिन है। इस घटना के यह भी संकेत हैं कि जदयू-बीजेपी गठबंधन के बीच अंदरूनी तौर पर कुछ भी ठीक नही और राज्य में मध्यावधि चुनाव होना तय है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की ओर से उनकी पार्टी को वोटकटवा कहे जाने पर कहा कि वे मुझसे काफी बड़े हैं। हमारे अभिभावक हैं। अभिभावक को बोलने दीजिए। मैं अभी उनके कद का नही हूं। मुझे उनसे अभी बहुत कुछ सीखना है।
via WORLD NEWS